Study Material

संचार प्रणालियां से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Contents show

किसी लक्ष्य की दूरी, रेडियो तरंगों के लक्ष्य तक पहुंचने और उससे परावर्तित होकर राडार ऐंटेना तक लौटने में लगे समय तथा चाल के गुणनफल-

की आधी होती है

राडार प्रणाली में रेडियो पल्सेज की चाल होती है-

3 X 10-8मी/से

रेडियो तरंगों का अंतरिक्ष में फैलाना कहलाता है-

संचरण

अंतरिक्ष की ओर प्रेषित रेडियो तरंगों को परावर्तित करने वाली हल्की एवं आयनिकृत हवाओं का घेरा कहलाता है-

आयनमंडल

उच्च आवृत्ति की रेडियो तरंगों को परावर्तित करने वाली वायुमंडल की प्रभावी परत का नाम-

परावर्तक परत

पृथ्वी की वक्रता से समांतर संचरित होने वाली रेडियो तरंगों के द्वारा रेडियो संचार स्थापित कर सकने की अधिकतम दूरी-

400 किमी

जो रेडियो तरंग आयनमंडल से परावर्तित नहीं हो पाती और सीधे अंतरिक्ष चली जाती है वह कहलाती है-

सीधी तरंगे

300 KHz  से 3000 kHz  आवृत्ति परास के MW बैंड में किसी प्रकार का प्रेषी एंटीना का प्रयोग किया जाता है?

मार्कोनी एंटीना

रेडियो संचार का परास निर्भर करता है-

प्रेषित आवृत्ति पर, प्रेषी की आउटपुट शक्ति पर, एंटीना की संरचना

3000 MHZ  से 30,000 MHZ  आवृत्ति परास में प्रति 20- 30 मिनट किलोमीटर दूरी पर स्थापित ट्रांसमिटिंग तथा रिसीविंग डिश एंटीना युग्मो का संजाल कहलाता है-

माइक्रोवेव लिंक

संग्रहण, प्रवर्धन और पुन: प्रसारण व्यवस्था कहलाती है-

ट्रांसपोंडर

संदेशों के आदान-प्रदान के लिए प्रयुक्त कूट-भाषा का प्रचलित नाम है-

मोर्स कोड

रडार प्रणाली में प्रयुक्त तीव्र गति पर कार्य करने वाली युक्ति जो रडार एंटेना को संकेत के तुरंत बाद प्रणाली के रिसीवर से संयोजित कर देती है कहलाती है-

ट्रांसमीट/रिसीव स्विच

टेलेक्स संचार प्रणाली के द्वारा-

टाइप-राइटर से छापते हुए संदेश प्रेषित किए जाते हैं

टेलीफोन संचार प्रणाली के अविष्कारक है-

ग्राहम बेल

फेसीमाइल संचार प्रणाली का उपयोग-

अचल चित्र प्रेषण के लिए किया जाता है

FAX संचार प्रणाली के द्वारा-

छपा हुआ या हस्तलिखित मैटर तथा अचल चित्र प्रेषित किया जाता है

सचल चित्र, अचल चित्र एवं ध्वनि संकेत प्रेषण तथा संग्रहण की प्रणाली कहलाती है-

टेलीविजन

राडार (RADAR) शब्द का पूर्णरूप है-

Radio Detection and Ranging

रडार प्रणाली में परावर्तन के पश्चात वापिस आने वाली पल्सेज कहलाती है-

इको

शत्रु विमानों की पूर्व सूचना देने वाला राडार कहलाता है-

DEW

RB या राडार बीकन होता है –

उड़ान काल में वायुयानों को दिशा, दूरी व स्थिति बताने वाला भूतल स्थिति रडार

किसी राडार की वह प्रदर्शन प्रणाली जो किसी लक्ष्य की दिशा एवं दूरी दर्शाती है, कहलाती है-

PPI

जब टेलीविजन यंत्र का हैंडसेट,  हुक- स्विच पर रखा हुआ होता है तो रिंगर किस स्थिति में होता है?

ऑन

वह कौन सा चीज है जो वैद्युतिक संकेतों को दो में से किसी एक दिशा में आगे जाने देता है?

DPDT

टेलीविजन संचार प्रणाली में प्रति सेकेंड परिवर्तन संख्या अथवा प्रति सेकंड स्विचिंग संख्या कहलाती है-

Band

यदि टेलीफोन यंत्र का हैंडसेट, हुक स्विच पर ठीक से नहीं टिका हुआ हो और हैंडसेट ऑफ-हुक अवस्था में हो तो टेलीफोन-एक्सचेंज जो संकेत प्रेषित करता है वह कहलाता है-

एलर्ट टोन

TTL से क्या अभिप्राय है?

ट्रांजिस्टर ट्रांजिस्टर लॉजिक

टेलीफोन प्रणाली में HS किसका संक्षिप्त रूप है?

हुक स्विच

आईटी आई टेलीफोन यंत्र में कुल कितने पुश-बटन होते हैं (हुक- स्विच सहित)?

14

ध्वनि विस्तारक घंटी प्रयोग करने का क्या उद्देश्य है?

रिंग ध्वनि को कार्यशाला के शोर में भी सुनाना

टेलीफोन-यंत्र के रिंगर की कड़क ध्वनि को सुमधुर ध्वनि में कैसे परिवर्तित करती है, कहलाती है?

रिंगर के स्थान पर बजर प्रयोग करके

यदि इनकमिंग कॉल के लिए रिंगर की ध्वनि धीमी है तो संभावित दोष-

उपरोक्त में से कोई भी अथवा सभी

वह युक्ति जो बाइनरी कोडेड संकेतों को दाशमिक अंक संकेतों में परिवर्तित करती है, कहलाती है–

BCD एनकोडर

DAC का अर्थ है-

डिजिटल- टू-एनलोंग कन्वर्टर

इनकमिंग कॉल आने पर कभी रिंग बजना, कभी नहीं बजना के लिए संभावित है-

हुक-स्विच गंदा है, हुक स्विच के संयोजन ढीले है

यदि डायल टोन लगातार सुनाई देती है और डायलिंग नहीं होती तो सम्भावित दोष है-

डायलर आई सी दोष युक्त  है

टेलीफोन संचार प्रणाली के संदर्भ में सेल का अर्थ है-

वायरलैस प्रणाली में संदेशों का आदान-प्रदान करने वाला सब स्टेशन

टेलीफोन लाइन के माध्यम से छिपे/लिखे संदेशों का आदान-प्रदान करने वाला यंत्र कहलाता है-

फैक्स

ऐसा टेलीफोन- यंत्र जिसमें हैंडसेट, बेस यूनिट से किसी तार द्वारा संयोजित नहीं होता कहलाता है-

कॉडलेस फोन

टेलीफोन यंत्र के की पैड में आमतौर पर कितने पुश बटन होते हैं?

12

टेलीफोन लाइन में सामान्यत: कितनी वोल्टता कि डी सी उपलब्ध रहती है?

48v

टेलीफोन यंत्र का हैंडसेट उठाते ही डी.सी. वोल्टता का मान घटकर रह जाता है-

9v या 12v

टेलीफोन नंबर में पहला अंक दर्शाता है-

सेवा प्रदाता कंपनी का कोड

टेलीफोन नंबर में दूसरा तथा, तीसरा अंक दर्शाता है-

टेलीफोन एक्सचेंज क्षेत्र का कोड

किसी दूसरे शहर (अपने देश) के टेलीफोन नंबर को डायल करने के लिए सर्वप्रथम कौनसा आया कौनसे अंक डायल करने होते हैं?

0

एक देश से दूसरे देश का नंबर डायल करने के लिए सर्वप्रथम क्या अंक डायल करने होते हैं?

00

टेलीफोन प्रणाली में इनकमिंग कॉल की सूचना देने वाली घंटी की प्रचलित करने वाली संकेत की आवृत्ति होती है-

20 Hz

फ्लैश पुश बटन का उपयोग किया जाता है-

इनकमिंग कॉल को किसी दूसरे टेलीफोन यंत्र पर स्थानांतरित करने के लिए

की-पैड के पुश-बटन का विशेष क्रम में संयोजन कहलाता है-

की-नैट

टेलीफोन यंत्र के ध्रुवता-सुरक्षा खंड में संयोजित डायोडस की संख्या होती है-

4

DTMF का अर्थ है-

ड्यूअल टोन मल्टी फ्रीक्वेंसी  

EPABX नामक उपकरण का उपयोग किया जाता है-

कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में एक टेलीफोन संयोजन का उपयोग अनेक कक्षों में से अवस्थित यंत्रों में से किसी एक को जोड़ने के लिए-

टेलीफोन यंत्र में वह कौन सा फल है जो इनकमिंग तथा आउटगोइंग ऑडियो फ्रीक्वेंसी तरंगों का प्रवर्द्दन होता है-

स्पीच एंपलीफायर

टेलीफोन यंत्र में रिंगर खंड का कार्य है-

इनकमिंग कॉल की सूचना देना

टेलीफोन यंत्र में ब्रिज रेक्टिफायर परिपथ का कार्य है-

डी.सी. की ध्रुवता को वांछीत क्रम में रखना

टेलीफोन यंत्र के की पैड से जुड़ा खंड होता है-

डायलर

ब्रिज रेक्टिफायर परिपथ की आउटपुट ध्रुवता इनपुट ध्रुवता परिवर्तन के साथ-

परिवर्तित नहीं होती है

अधिक वोल्टता सुरक्षा परिपथ में प्रयुक्त मुख्य पूर्जा होता है-

जीनर डायोड

की-पैड में पुश बटन को लगाने की व्यवस्था होती है-

चार लाइने, तीन कॉलम में

रिंगर परिपथ में ध्वनि पैदा करने के लिए प्रयुक्त होती है-

विद्युत-चुंबकीय

टेलीफोन प्रणाली के संदर्भ में रिंगिग का अर्थ है –

इनकमिंग कॉल की सूचना देना

टेलीफोन प्रणाली में डार्लिंग की प्रयुक्त विधि है-

प्लस डायलिंग, टोन डायलिंग, DTMF डायलिंग

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

2 days ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago