Study Material

रसायन विज्ञान से जुड़े प्रश्न

आज इस आर्टिकल में हम आपको रसायन विज्ञान से जुड़े प्रश्न के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

रसायन विज्ञान से जुड़े प्रश्न
रसायन विज्ञान से जुड़े प्रश्न

Q. पदार्थ का ‘परमाणु सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था ?

(A) ऐवोगेद्रो
(B) डाल्टन
(C) न्यूटन
(D) पास्कल

Q. कौन से दो आधारभूत बल दो न्यूट्रॉनों के बीच आकर्षक उपलब्ध करा सकते हैं ?

(A) गुरुत्वीय और स्थिर वैद्युत
(B) कुछअन्य बल
(C) गुरुत्वीय और नाभिकीय
(D) स्थिर वैद्युत और नाभिकीय

Q. जब दो परमाणुओं के बीच आबंध बनता है तो प्रणाली की ऊर्जा –

(A) वर्धित होती है
(B) घटती है
(C) वैसी ही रहती है
(D) बढ़ती या घटती रहती है

Q. परमाणु तत्त्व सं.29 किससे संबंधित है ?

(A) s- ब्लॉक
(B) d- ब्लॉक
(C) p- ब्लॉक
(D) f- ब्लॉक

Q. कैथोड किरण होती है –

(A) a-कणों की स्ट्रीम
(B) इलेक्ट्रॉन की स्ट्रीम
(C) विद्युत चुंबकीय तरंग
(D) विकिरण

Q. निम्न में से कौन सा तत्त्व ‘सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक’ है ?

(A) सोडियम
(B) फ्लुओरीन
(C) क्लोरीन
(D) ऑक्सीजन

Q. किसी तत्वों के रासायनिक गुण निम्न में से कौन तय करता है ?

(A) प्रोटोनों की संख्या
(B) इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(C) न्यूट्रोनों की संख्या
(D) उपर्युक्त सभी

Q. किसी तत्व के तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है ?

(A) वाष्प घनत्व
(B) सापेक्ष ताप
(C) परमाणु भार
(D) अणु भार

Q. आण्विक कक्षा का अभिन्यास किस से नियंत्रित होता है ?

(A) मुख्य क्वांटम संख्या
(B) चुंबकीय क्वांटम संख्या
(C) प्रचक्रण क्वांटम संख्या
(D) दिगंदी क्वांटम संख्या

Q. किसी तत्त्व के परमाणु का परमाणु क्रमांक 17 है और द्रव्यमान 36 है| उसके न्यूक्लिअस में न्यूट्रॉनों की संख्या है –

(A) 17
(B) 19
(C) 36
(D) 53

Q. द्रव्यमान संख्या किस का योग है ?

(A) केवल प्रोटॉन
(B) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(D) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन

Q. निम्न में से अधिकतम द्रव्यमान किसका है ?

(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) हाइड्रोजन न्यूक्लियस

Q. प्रोटोन की समान संख्या किंतु न्यूट्रॉन की भिन्न-भिन्न संख्या परमाणुओं को क्या कहते हैं ?

(A) धनायन
(B) ऋणायन
(C) समस्थानिक
(D) हिग्स बोसान

Q. समान परमाणु संख्या वाले न्यूक्लिएड को क्या कहते हैं ?

(A) समपरासारी
(B) समस्थानिक
(C) समावयव
(D) समदाब/ समभार

Q. निम्नलिखित में कौन सा एक न्यूक्लिऑन नहीं है ?

(A) प्रोटॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) पॉजिट्रॉन

Q. किसी परमाणु का रासायनिक व्यवहार निर्भर करता है, उसके –

(A) न्यूक्लियस में प्रोटॉनों की संख्या पर
(B) न्यूक्लियस में न्यूट्रॉनों की संख्या पर
(C) न्यूक्लियस के इर्द-गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर
(D) न्यूक्लियस में न्यूक्लिऑननों की संख्या पर

Q. परमाणु न्यूक्लियस बने होते हैं –

(A) प्रोटॉनों और इलेक्ट्रॉनों से
(B) प्रोटॉनों और आइसोटॉनों से
(C) इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों से
(D) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों से

Q. परमाणु का संघटन करने वाले तीन मौलिक कण हैं –

(A)  प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और मेसॉन
(B) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और फोटॉन
(C) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
(D) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन

Q. एक परमाणु के आधारभूत अवयव कौन से हैं ?

(A) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा आयन
(B) प्रोटोन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन
(C) प्रोटियम, ड्यूटीरियम तथा ट्राइटियम
(D) प्रोटॉन, न्यूट्रिनोस तथा आयन

Q. परमाणु क्रमांक ’20’ वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है –

(A) 2,8,10
(B) 2,6,8,4
(C) 2,8,8,2
(D) 2,10,8

Q. 106 तत्त्व की खोज किसने की थी ?

(A) रदरफोर्ड
(B) सीबॉर्ग
(C) लॉरेंस
(D) कुर्शटोव

Q. उस योगिक को चिह्नित कीजिए, जिसमें आयनी, सह संयोजक तथा उपसहसंयोजक आबंध है ?

(A) NH4 CI
(B) SO
(C) SO
(D) H2 O

Q. अमोनिया का एक गुण कौन सा है –

(A) यह जल में अविलेय होता है
(B) यह गंध रहित गैस है
(C) यह पीत गैस होती है
(D) इसके जलीय विलियन में लाल लिटमस को नीला हो जाता है

Q. पुरानी किताबों का कागज भूरा किस कारण होता है ?

(A) लगातार उपयोग से
(B) संवातन की कमी से
(C) धूल जम जाने से
(D) सेलूलोस के ऑक्सीकरण से 

Q. निम्नलिखित में सबसे प्रबल ऑक्सीकारक एजेंट क्या है ?

(A) ऑक्सीजन
(B) फ्लूओरीन
(C) क्लोरीन
(D) आयोडीन

Q. ऑक्सीजन की (+) ऑक्सीकरण संख्या होती है केवल –

(A) OF2 में
(B) CI2 O में
(C) H2 O में
(D) N2 O में

Q. K4 में निकल का ऑक्सीकरण नं. क्या है ?

(A) शून्य
(B) +4
(C) -4
(D) +8

Q. यदि MgCI2 में एक मिलियन Mg2+ आयन है तो उसमें क्लोराइड आयन कितने हैं ?

(A) दस मिलियन
(B) आधा मिलियन
(C) दो मिलियन
(D) एक मिलियन

Q. हीलियम परमाणु जब इलेक्ट्रॉनिक खोता है तब वह यह बनता है –

(A) प्रोटॉन
(B) धनात्मक हीलियम आयन
(C) ऋणात्मक हीलियम आयन
(D) अल्फा कण

Q. न्यूक्लियस की द्रव्यमान संख्या –

(A) सदा उसके परमाणु क्रमांक से कम होती है
(B) सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है
(C) सदा उसके परमाणु क्रमांक के बराबर होती है
(D) कभी उसके परमाणु क्रमांक से अधिक और कभी उसके बराबर होती है

Q. निम्नलिखित किन कणों में कणीय तरंग की द्विप्रकृति पाई जाती है ?

(A) मीजॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) प्रोटॉन

Q. विद्युत तापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए, जिस मिश्र धातु का प्रयोग किया जाता है, वह कौन सी है ?

(A) सोल्डर
(B) मिश्र धातु इस्पात
(C) नाइक्रोम
(D) जर्मन सिल्वर

भारत में मच्छर से होने वाले रोग

Q. अयस्क के ताप उपचार के प्रयोग को जिसमें गलाना और पकाना शामिल है, क्या कहते हैं ?

(A) पायरोमेटालर्जी
(B) हाइड्रोमेटालर्जी
(C) इलेक्ट्रोमेटालर्जी
(D) क्रायो मेटालर्जी

निम्नलिखित में से किसमें सिल्वर नहीं होता है ?

(A) जर्मन सिल्वर
(B) हॉर्न सिल्वर
(C) रूबी सिल्वर
(D) लूनर कॉस्टिक

Q. एल्युमिनियम किस से प्राप्त किया जाता है ?

(A) माइका (अभ्रक)
(B) कॉपर (तांबा)
(C) मैग्नीज
(D) बॉक्साइट

Q. एल्युमिनियम का अयस्क है –

(A) फ्लोओस्पार
(B) बॉक्साइट
(C) कैलको पायरायटीज
(D) हैमाटाइट

Q. पीतल में क्या होता है ?

(A) तांबा और जिंक
(B) तांबा और टीन
(C) तांबा और चांदी
(D) तांबा और निकेल

Q. पीतल किससे बनता है ?

(A) तांबा और टीन
(B) टीन और सीसा
(C) तांबा और जिंक
(D) तांबा, टीन और जिंक

Q. पेय जल में कॉपर का अधिकतम अनुमत सांद्रण mg/L में है –

(A) 0.01
(B) 0.05
(C) 1.0
(D) 2.0

Q. पीतल किस की मौजूदगी में निरंतर रहने से वायु में रंगहीनन हो जाता है ?

(A) एल्युमिनियम फास्फाइड
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) हाइड्रोजन वेफ़र
(D) एल्यूमीनियम सल्फाइड

Q. कांच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के कांच का प्रयोग किया जाता है ?

(A) पाइरेक्स कांच
(B) फ्लिंट कांच
(C) क्वाट्र्ज कांच
(D) रेशा कांच

Q. तांबा किसके द्वारा शुद्ध होता है ?

(A) तपाने से
(B) ऑक्सीकरण से
(C) विद्युत अपघटन से
(D) मंडल परिष्करण से

Q. तरल अवस्था में पाई जाने वाली अधातु है –

(A) ब्रोमीन
(B) नाइट्रोजन
(C) फ्लुओरीन
(D) क्लोरीन

Q. धातुओं के पृष्ठ पर एक उपयुक्त तरंगधैर्य का प्रकाश पड़ने पर इलेक्ट्रॉनों के उत्क्षेपण की परिघटना को कहते हैं –

(A) विद्युत अपघटन
(B) आयनन
(C) प्रकाश-वैद्युत प्रभाव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. मुद्रणालय में प्रयुक्त टाइप धातु किसके ऐलॉय है ?

(A) सीसा और तांबा
(B) सीसा और एन्टिमनी
(C) सीसा और बिस्मथ
(D) सीसा और जिंक

Q. तीव्र सीसा विषाक्तन को. . . .  भी कहते हैं –

(A) इटाई-इटाई
(B) प्लंबिज्म
(C) न्यूरेल्जिया
(D) बाइसिनोसिस

Q. निम्नलिखित में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?

(A) स्वर्ण
(B) चांदी
(C) पारद 
(D) तांबा

Q. अमलगम मिश्र धातु है, जिसमें आधार धातु है –

(A) एल्युमीनियम
(B) पारा
(C) तांबा
(D) जिंक

Q. बेयर का अभिकर्मक क्या होता है ?

(A) क्षारीय पोटैशियम परमैग्नेट
(B) अम्लीय पोटैशियम परमैग्नेट
(C) हाइड्रोजन पैरॉक्साइड
(D) ब्रोमीन जल

Q. किसी विद्युत अपघट्य की असंलग्नता का स्तर किस पर निर्भर है ?

(A) तनुता
(B) अशुद्धता
(C) वायुमंडलीय दाब
(D) विलियन की विधि

Q. लोहे को जंग लगता है –

(A) ऑक्सीकरण के कारण
(B) कार्बोनेटीकरण के कारण
(C) अपशल्कन के कारण
(D) संक्षारण के कारण

Q. लौह धातु में जंग लगने के लिए वायु में इन दोनों की आवश्यकता होती है –

(A) ऑक्सीजन और ग्रीज
(B) ऑक्सीजन और नमी
(C) कार्बन डाइऑक्साइड और नमी
(D) जल और पेंट

Q. लोहे में जंग लगने के लिए किस की आवश्यकता है ?

(A) ऑक्सीजन तथा कार्बन डाइऑक्साइड
(B) ऑक्सीजन तथा जल
(C) मात्र कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मात्र ऑक्सीजन

Q. लोहे में बहुत शीघ्र जंग कहां लगती है ?

(A) वर्षा के जल में
(B) समुद्र के जल में
(C) आसुत जल में
(D) नदी के जल में

Q. जब लोहे में जंग लगती है, तो उसका भार –

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) उतना ही रहता है
(D) अननुमेय

Q. लोहे में जंग लगना क्या है ?

(A) भौतिक परिवर्तन
(B) विद्युत रसायन परिवर्तन
(C) विद्युत परिवर्तन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. निम्नलिखित में से क्या रासायनिक अभिक्रिया नहीं है ?

(A) कागज का जलना
(B) भोजन का पचना
(C) पानी का भाप में बदलना
(D) कोयले का जलना

Q. आयरन को जंग लगने से रोकने के लिए कौन सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है ?

(A) अनीलन 
(B) ग्रीज लगाना
(C) जस्ता चढ़ाना
(D) पेंट करना

Q. जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर दस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं ?

(A) जस्ते की परत चढ़ाना
(B) मिश्र धातु बनाना
(C) वल्कनीकरण
(D) यशदीकरण

Q. यशद लेपन में लोहे पर किसकी परत चढ़ाई जाती है ?

(A) तांबा
(B) जस्ता 
(C) टीन
(D) निकेल

Q. जिंक का लेप लगा देने से लोहे में जंग नहीं लगती| इस प्रक्रिया को कहते हैं –

(A) जस्ता चढ़ाना
(B) संक्षारण
(C) ऊधर्वपातन
(D) अपचयन

हरियाणा में मंदिर और शास्त्रीय नृत्य से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

Q. यदि किसी व्यक्ति को बंदूक की गोली लगने पर उसके शरीर से सभी गोलियां नहीं निकाली जाती तो निम्नलिखित में से किसके कारण उसके शरीर में जहर फैल जाएगा ?

(A) पारा
(B) सीसा
(C) आर्सेनिक
(D) लोहा

Q. स्वर्ण की शुद्धता कैरट में व्यक्त की जाती है| स्वर्ण का शुद्धतम रूप होता है –

(A) 24 कैरेट
(B) 99.6 कैरेट
(C) 91.6 कैरेट
(D) 22 कैरेट

Q. ‘धातुओं का राजा’ क्या है ?

(A) चांदी
(B) लोहा
(C) एल्युमीनियम
(D) सोना

Q. बाजार में बिकने वाला मानक 18 कैरेट सोना होता है ?

(A) 82 भाग सोना और 18 भाग अन्य धातु
(B) 18 भाग सोना और 82 भाग अन्य धातु
(C) 18 भाग 16 और 65 भाग अन्य धातु 9
(D) 9 भाग सोना और 15 भाग अन्य धातु

Q. बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक मिश्र धातु है –

(A) कॉपर, सिल्वर, निकेल का
(B) कॉपर, जिंक, निकेल का
(C) कॉपर, जिंक, एल्यूमीनियम का
(D) कॉपर, निकेल, एल्यूमीनियम का

Q. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित में से कौन सा नहीं होता ?

(A) कॉपर,
(B) सिल्वर
(C) निकेल
(D) जिंक

Q. धातुओं का पराशुद्धीकरण किसके द्वारा किया जाता है –

(A) लीचिंग
(B) जॉन मेल्टिंग
(C) स्लैजिंग
(D) स्मैल्टिंग

Q. कांच होता है –

(A) अति तप्त ठोस
(B) अतिशीतित द्रव
(C) अतिशीतित गैस
(D) अति तप्त द्रव

Q. कांच क्या है ?

(A) बहुलक मिश्रण
(B) जेल
(C) अतिशीतित तरल 
(D) सूक्ष्म-क्रिस्टली ठोस

Q. शीशा है एक –

(A) शुद्ध ठोस पदार्थ
(B) अतिशीतित द्रव पदार्थ
(C) जेल
(D) बहुलक

Q. निम्न में से किस में सीसे की मात्रा अधिक पाई जाती है ?

(A) कोयला
(B) खाना पकाने की गैस
(C) उच्च ऑक्टेन वाला ईंधन
(D) निम्न ऑक्टेन वाला ईंधन

Q. पाइरेक्स कांच के अधिक सामर्थ्य के लिए निम्न में से क्या उत्तरदायी है ?

(A) पोटेशियम कार्बोनेट
(B) लेड ऑक्साइड
(C) बोरेक्स
(D) फेरिक ऑक्साइड

Q. निम्नलिखित में कौन सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन पैदा नहीं करती ?

(A) पोटैशियम
(B) कैडेमियम
(C) सोडियम
(D) लिथियम

Q. सोडियम वाष्प लैंप पीले रंग के साथ जलते हैं| इसका कारण है –

(A) सोडियम की न्यून आयनन ऊर्जा
(B) पीले के अतिरिक्त अन्य सभी रंगों को अवशोषित करने की उसकी क्षमता
(C) पीला रंग उत्सर्जित करने के लिए सोडियम का ऊधर्वपातन 
(D) सोडियम परमाणुओं द्वारा अवशोषित अतिरिक्त उर्जा का स्पेक्ट्रम के पीले क्षेत्र में उत्सर्जन

Q. वह तत्व जो प्रकृति में नहीं होता लेकिन कृत्रिम रूप से उत्पन्न किया जा सकता है, क्या है ?

(A) थोरियम
(B) रेडियम
(C) प्लूटोनियम
(D) यूरेनियम

Q. कौन सा एलिमेंट धात्विक और अधात्विक दोनों रूप में रसायनिक व्यवहार करता है ?

(A) जीनॉन
(B) बोरॉन
(C) ऑर्गन
(D) कार्बन

Q. निम्नलिखित में से अधिक विद्युत चालकता वाली धातु कौन सी है ?

(A) तांबा
(B) एल्यूमीनियम
(C) चांदी
(D) सीसा

Q. धातुओं की द्युति का कारण होता है –

(A) परमाणुओं की धनी पैकिंग के कारण उच्च घनत्व
(B) उच्च पॉलिसी
(C) मुक्त इलेक्ट्रॉनों की मौजूदगी के कारण प्रकाश का परावर्तन
(D) कोटरों की मौजूदगी के कारण प्रकाश का अवशोषण

Q. भारी धातुओं का नाम इसलिए यह पड़ा क्योंकि इनमें अन्य परमाणुओं की तुलना में यह होता है –

(A) उच्च परमाणुयीय संख्या
(B) उच्च परमाणुयीय पुंज
(C) उच्च घनत्व 
(D) उच्च परमाणुयीय त्रिज्या

Q. निम्नलिखित धातुओं में से सर्वाधिक हीन चालक कौन सा है ?

(A) लोहा
(B) सीसा
(C) सिल्वर
(D) स्वर्ण

Q. कांसा निम्नलिखित में से किसकी मिश्र धातु है ?

(A) तांबा और जस्ता
(B) टीन और जस्ता
(C) तांबा और टीन 
(D) लोहा और जस्ता

Q. स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है –

(A) 0.1 से 1.5
(B) 1.5 से 3.0
(C) 3.0 से 4.0
(D) 4.0 से 6.0

Q. ‘धक्का-सह’ प्राय: स्टील के बनाए जाते हैं क्योंकि –

(A) वह भंगूर नहीं होता
(B) उसकी प्रत्यास्थता कम होती है
(C) उसकी प्रत्यास्थता अधिक होती है
(D) उसमें कोई तन्य गुण नहीं होता

Q. वह धातु पहचानिए जो निराविषी प्रकार की है –

(A) क्रोमियम
(B) स्वर्ण
(C) कैडमियम
(D) कोबाल्ट

Q. निम्नलिखित में से कौन सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पाई जाती है ?

(A) एल्यूमीनियम
(B) सोना
(C) लोहा
(D) सीसा

Q. सीसा का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क है –

(A) गैलेना
(B) मैग्नेटाइट
(C) पायरोलुसाइट
(D) सिडेराइट

Q. लोहे का सबसे शुद्ध वाणिज्यिक रूप क्या है ?

(A) कच्चा लोहा
(B) इस्पात
(C) जंग रोधी इस्पात
(D) पिटवां लोहा

Q. लोहे का शुद्धतम रूप कौन सा है ?

(A) स्टील
(B) ढलवां लोहा
(C) कच्चा लोहा
(D) पिटवां लोहा

Q. ढलवां लोहे में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है ?

(A) 0.5 से 1.5
(B) 6 से 8
(C) 3 से 5
(D) 0.1 से 0.25

Q. निम्न में से किस को ‘भूरा कोयला‘ कहा जाता है ?

(A) एंथ्रासाइट
(B) बिटुमिनस
(C) कोक
(D) लिग्नाइट

Q. निम्नलिखित में से कौन सी किस्म कोयले की किस्म नहीं है ?

(A) बिटुमनी
(B) लिग्नाइट
(C) पीट
(D) डोलोमाइट

Q. किस लौह अयस्क में 72 प्रतिशत लोहा होता है ?

(A) मैग्नेटाइट
(B) लिमोनाइट
(C) हेमाटाइट
(D) सिडराइट

Q. निम्न में से कौन सा लौह अयस्क है ?

(A) बॉक्साइट
(B) मैग्नेटाइट
(C) लिग्नाइट
(D) नाइट्राइट

Q. निम्नलिखित में से किस खनिज में ऑक्सीजन नहीं होती ?

(A) हेमाटाइट
(B) बॉक्साइट
(C) क्रायोलाइट
(D) कैल्साइट

Q. वह धातु कौन सी है जो अपने ही ऑक्साइड की परत से सुरक्षित हो जाती है ?

(A) गोल्ड
(B) आयरन
(C) एल्यूमीनियम
(D) सिल्वर

Q. वे कौन सी दो धातुएं है जो सिल्वर रंग की नहीं होती ?

(A) सोडियम और मैग्नीशियम
(B) पैलेडिनम और प्लेटिनम
(C) तांबा और सोना
(D) निकल और जिंक

Q. सिडेराइट किसका अयस्क है ?

(A) कॉपर
(B) टीन
(C) एल्यूमीनियम
(D) आयरन

Q. जो मृदु सिल्वरी धात्विक तत्व गर्म होने पर या प्रकाश में खुला रहने पर सहजता से आयनीकृत हो जाता है, वह क्या है ?

(A) कैल्शियम
(B) सीरियम
(C) केलिफोर्नियम
(D) सीजियम

Q. लौह-अयस्क से लौह के विनिर्यास में कौन सी प्रक्रिया सम्मिलित होती है ?

(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) प्रभाजी आसवन
(D) विद्युत अपघटन

Q. निम्नलिखित में से वह धातु कौन सी है जिसका प्रयोग विद्युत चुंबक के रूप में नहीं किया जाता है ?

(A) लोहा
(B) तांबा
(C) निकेल
(D) कोबाल्ट

Q. क्वाट्र्ज एक रूप है –

(A) सिलिकॉन डाइऑक्साइड का
(B) सोडियम सिलीकेट का
(C) एल्यूमीनियम ऑक्साइड का
(D) मैग्निशियम कार्बोनेट का

Q. कांच के निर्माण के लिए प्रयुक्त कच्ची सामग्रियाँ हैं ?

(A) बालू, सोडा, चूना पत्थर
(B) बालू, चारकोल, सोडा
(C) चूना पत्थर, चार कोल, सल्फर
(D) बालू, सल्फर, सोडा

Q. माणिक्य और नीलम किस के ऑक्साइड है ?

(A) कॉपर
(B) टीन
(C) आयरन
(D) एल्युमीनियम

Q. लोहे की रेलों के टूटे हुए टुकड़ों और मशीन के भागों की वेल्डिंग में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) एल्यूमीनियम सल्फेट
(B) सोल्डर
(C) एल्युमिनियम पाउडर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. स्टेनलेस स्टील में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व नहीं होता ?

(A) आयरन
(B) टंगस्टन
(C) क्रोमियम
(D) निकेल

Q. स्टेनलेस स्टील किसकी मिश्र धातु है ?

(A) क्रोमियम और कार्बन
(B) क्रोमियम, कार्बन और आयरन
(C) क्रोमियम औरआयरन
(D) कार्बन और आयरन

Q. कठोर स्टीलमें होता है –

(A) 2 से 5 प्रतिशत कार्बन
(B) 0.5 से 1.5 प्रतिशत कार्बन
(C) 0.1से 0.4 प्रतिशत कार्बन
(D) 0.01से 0.04 प्रतिशत कार्बन

Q. पोर्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने से मदद मिलती है –

(A) सीमेंट का सामर्थ्य बढ़ाने में
(B) सीमेंट के शीघ्र जमने में
(C) सीमेंट को शीघ्र जमने से रोकने में
(D) सीमेंट की लागत कम करने में

Q. सीमेंट की खोज किसने की ?

(A) अगासिट
(B) एल्बट्र्स मैघनस
(C) जोसेफ आस्पदिन 
(D) जैनसीन

Q. फ्लाइ ऐश वातावरणीय प्रदूषक है जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है –

(A) उर्वरक संयंत्र
(B) सीमेंट उद्योग
(C) थर्मल पावर प्लांट (संयंत्र)
(D) आटा मिल

Q. सीमेंट बनाने के लिए किस के मिश्रण को खूब तप्त किया जाता है ?

(A) चूना पत्थर और ग्रेफाइट
(B) चूना पत्थर और मृत्तिका
(C) चाक और ग्रेफाइट
(D) मृत्तिका और ग्रेफाइट

Q. सीमेंट सामान्यतः किसका मिश्रण होता है ?

(A) कैलशियम सिलीकेट और कैलशियम एलुमिनेट
(B) कैलशियम सिलीकेट और कैल्शियम फेरेट
(C) कैल्शियम एलुमिनेट और कैल्शियम फेरेट
(D) चूना पत्थर और सिलिकॉन डाइऑक्साइड

Q. निम्न में कौन, किसी वात्या-भट्टी में धातु मल के रूप में प्राप्त किया जाता है

(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) कैल्शियम सल्फेट
(C) कैल्शियम क्लोराइड
(D) कैल्शियम सिलीकेट

Q. किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?

(A) तांबा
(B) टंगस्टन
(C) नाइक्रोम
(D) जस्ता

Q. निम्न में कौन सा सबसे सशक्त स्कंदक है ?

(A) मैग्निशियम सल्फेट
(B) जिंक क्लोराइड
(C) एल्युमिनियम क्लोराइड
(D) बेरियम क्लोराइड

Q. प्रति अम्ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक होता है –

(A) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
(B) बेरियम हाइड्रोक्साइड
(C) मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड
(D) सिल्वर हाइड्रोक्साइड

Q. निम्नलिखित में से कौन सी धातु मुक्त अवस्था में पाई जाती है ?

(A) तांबा
(B) लोहा
(C) जस्ता
(d) सीसा

Q. निम्नलिखित में से किस को पेंसिलों में प्रयुक्त किया जाता है ?

(A) चारकोल
(B) ग्रेफाइट
(C) गंधक
(D) फॉस्फोरस

Q. ग्रेफाइट में परतों को एक दूसरे से मिला कर रखा जाता है –

(A) वान्डर वाल्स बलों द्वारा
(B) धात्विक आबंध द्वारा
(C) आयनी आबंध द्वारा
(D) सह संयोजी आबंध द्वारा

Q. निम्न में कौन सा एक ठोस स्नेहक है

(A) इंडियम
(B) जर्मेनियम
(C) गंधक
(D) ग्रेफाइट

Q. हीरे का एक कैरेट के बराबर है ?

(A) 100 mg
(B) 150 mg
(C) 200 mg
(D) 250 mg

Q. अधातुओं में निम्न में से कौन सा गुण धर्म सामान्यतः पाया जाता है ?

(A) भंगुरता
(B) चालकता
(C) तन्यता
(D) आघातवर्धयता

Q. काष्ठ स्पिरिट क्या होती है ?

(A) मेथिल एल्कोहल
(B) एथिल एल्कोहल
(C) ब्यूटिल एल्कोहल
(D) प्रोपिल एल्कोहल

Q. ‘ अग्निशमन वस्त्र’ किससे बनाए जाते हैं ?

(A) अभ्रक
(B) एस्बेस्टोस
(C) टैल्क
(D) स्टीटाइट

भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित प्रश्न

Q. किसी औद्योगिक क्षेत्र में अम्लीय वर्षा किस गैस के कारण होती है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(d) मेथेन

Q. अम्ल वर्षा वायु में किसके अधिक सांद्रण के कारण होती है ?

(A) CO और CO
(B) SO2 और NO2
(C) ओजोन और धूल
(D) H2 O और CO

Q. उत्कृष्ट धातु को घोलने के लिए निम्नलिखित में से एक का प्रयोग किया जाता है –

(A) नाइट्रिक एसिड
(B) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(C) सल्फ्यूरिक एसिड
(D) एक्वा रेजिया

Q. सल्फ्यूरिक अम्ल है –

(A) एकक्षारकी
(B) द्विक्षारकी
(C) त्रिक्षारकी
(D) चतु:क्षारकी

Q. फुलेरीन एक नया खोजा गया क्रिस्टली कार्बन अपररूप है| इसके हैं –

(A) 100 C परमाणु
(B) 80 C परमाणु
(C) 60 C परमाणु
(D) 40 C परमाणु

Q. उत्प्रेरक कनवर्टर सामान्यतया किससे बनाए जाते हैं ?

(A) संक्रांत धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन

Q. एक्वा रेजिया आयतन में1:3 के अनुपात में निम्नलिखित में से किसका मिश्रण है ?

(A) सांद्र HNO3 और सांद्र HCI
(B) सांद्र HNO3 और सांद्र H2 SO4
(C) तनु HCI और सांद्र HNO
(D) सांद्र HCI और सांद्र HNO

आज इस आर्टिकल में हमने आपको रसायन विज्ञान से जुड़े प्रश्न के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close