G.KStudy Material

सुकमा जिले से जुडी जानकारी

Contents show

सुकमा का संभाग कहां पर स्थित है?

बस्तर संभाग है

सुकमा जिले का उपनाम क्या है?

पुलिस जिला

सुकमा का क्षेत्रफल कितने वर्ग किलोमीटर है?

5635.79 वर्ग किलोमीटर

सुकमा में कितनी तहसीलें हैं?

3, छिंदगढ़, सुकमा ,कोटा।

सुकमा में कुल गांव की संख्या कितनी है?

379

सुकमा में जनपद पंचायत कितनी है?

03

सुकमा में ग्राम पंचायत कितनी है?

135

सुकमा में नगर निगम कितने हैं?
0

सुकमा में नगर पालिका कितनी है?

01

सुकमा में नगर पंचायत कितनी है?

02

सुकमा में कुल जनसंख्या 2011 में कितनी थी?

2,50,159

सुकमा में कुल जनसंख्या में पुरुष की जनसंख्या कितनी थी?

1,24,048

सुकमा में कुल जनसंख्या में महिला की जनसंख्या कितनी है?

1,26,111

सुकमा में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या 2011 में कितनी थी?

36,259

सुकमा में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या में पुरुष की जनसंख्या कितनी है?

18,157

सुकमा में 0-6 आयु वर्ग की कुल जनसंख्या में महिला की जनसंख्या कितनी है?

18,102

सुकमा में दशकीय वृद्धि दर (1991- 2001) में कितने प्रतिशत था?

15.56 प्रतिशत

सुकमा में जनघनत्व 2011 में कितना था?

44

सुकमा में साक्षरता में रैंक 2011 में कितना था?

27

सुकमा में साक्षरता दर 2011 में कितना था?

34.81 प्रतिशत

सुकमा में कुल साक्षरता दर में पुरुष साक्षरता दर कितना था?

44.06

सुकमा में कुल साक्षरता दर में महिला साक्षरता दर कितना था?

25.74

सुकमा में लिंगानुपात 2011 में कितना था?

1000:1017

  • दक्षिण बस्तर के सुकमा को नए पुलिस जिला के रूप में गठन 1 जनवरी, 2012 को किया गया है। गृह मंत्रालय के पास पिछले 2 वर्ष से इसे पुलिस जिला बनाए जाने का प्रस्ताव था। इससे नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सल विरोधी ऑपरेशन की ओर कारगर रणनीति बनाने में मदद मिल सकेगी। सुकमा को पुलिस जिला बनाए जाने की स्थिति में इसमें 15 थाने शामिल किए गए है

प्रसिद्ध स्थल

इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान ( प्रोजेक्ट टाइगर)

इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान जगदलपुर से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर सुकमा जिले में इसकी उत्तर-पश्चिम सीमा में स्थित है. लगभग 1258 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला पहला यह अभ्यारण्य दक्षिण-पश्चिम में बीजापुर, भैरमगढ़, विकास खंडों में फैला है। सन 1981 में गठित अभयारण्य में बाघों के लिए 1982-83 से केंद्र शासन की मंजूरी से प्रोजेक्ट टाइगर चल रहा है।

रानीदरहा जलप्रपात

जगदलपुर-कोटा मार्ग पर सुकमा जिले के कोटा तहसील के विकास खंडों छिनदगढ़ से 30 किलोमीटर दूर शबरी का जल अत्यधिक गहराई के कारण ठहरा-सा प्रतीत होता है स्थान के रानीदरहा नामकरण के विषय के ताल्नगर ग्रामवासी बताते है की युद्धकाल में पद्मावती नामक रानी ने पीछा करते हुए दुश्मनों के हाथों में पकडे के बजाय, इसी स्थान से शबरी में कूदकर प्राणोत्सर्ग कर लिया था इसलिए इसे रानीदरहा कहा जाता है इस क्षेत्र का यह शबरी का सबसे खुबसूरत घात क्षेत्र है

मल्गेर इंदुल

बैलाडीला पहाड़ियों से उद्गमित शंखिनी-डंकिनी नदियों के अतिरिक्त म्लगेर भी एक प्रमुख नदी है, जिसका प्रवाह दक्षिण पूर्व की ओर है और जो कोटा तहसील के ग्राम करलापात के निकट सबरी में मिल जाती है। इसी नदी को मनोरम पर्वतीय प्रपात को मल्गेर प्रपात कहा जाता है।

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close