Study Material

टर्नर ट्रेड थ्योरी से जुड़े प्रश्न और उत्तर

Contents show

गोलाई में बने रूट और क्रेस्ट वाली थ्रेड का नाम है-

नक्कल थ्रेड

लेथ के लीड स्क्रू पर कितने स्टार्ट की चूड़ियां बनी होती है-

सिंगल स्टार्ट

ड्रिल जिग प्रयोग किए जाने वाले किस ब्रुश में विभिन्न व्यासों के कटिंग टूल्स का प्रयोग किया जा सकता है?

रिन्यूवेबल बुशेज (स्लिप)

स्टील में कार्बन की मात्रा बढ़ाने से-

हार्ड्नेस बढ़ती है

लेथ टूल पर रेंक एंगल किस लिए दिया जाता है-

चिप्स को निकालते समय गाइड करने के लिए

फोर्स पिच वाली आई. एस. ओ. मिट्रिक थ्रेड को जब काटा जाता है तब कंपाउंड रेस्ट को स्विवल करना चाहिए-

30

आउटसाइड माइक्रोमीटर में फिक्स्ड मेजरिंग फेस कौनसा है?

एंवील

सिंगल पॉइंट कटिंग टूल का प्रयोग करते हुए लेथ पर थ्रेड काटते समय टूल द्वारा चले गए रास्ते को कहते हैं-

हेलिक्स

होंल बेसिस सिस्टम के अंतर्गत कौन सा क्लीयरेंस फिट है-

20H7/g11  

डिवाइडर का साइज लिया जाता है-

पिवेंट पिन से पॉइंट तक की दूरी

मीट्रिक आउटसाइड माइक्रोमीटर के किस भाग पर 0.01 मिमी. की ग्रेजुएशनें बनी होती है।

थिंबल

ड्रिल का कटिंग एंगल निर्भर करता है-

जॉब की धातु पर

पैरेलल ब्लॉकों का प्रयोग कहां पर किया जाता है-

जॉब को हॉरिजॉन्टल सेट करने के लिए

सभी परिस्थितियों में वी ब्लॉक के बी-ग्रूव का कोण होता है-

90

ग्रेड- बी वाले वी ब्लॉक की धातु होती है-

क्लोज्ड ग्रेन कास्ट आयरन

स्टैंडर्ड मैट्रिक पेपर पिनें ……..  की रेंज में पाई जाती है।

1.5 मिमी. से 50 मिमी. तक

ग्राइडिंग मशीन के स्पीण्डल पर ग्राइडिंग व्हील को माउंट करने के लिए कौनसी सावधानी सही है?

यह सुनिश्चित करना चाहिए कि व्हील पर दोनों ओर होल के चारों और पेपर की पैकिंग लगी है।

शाफ्ट के सिरों पर सेंटर ड्रिलिंग क्यों की जाती है-

शाफ्ट को लेथ पर सेंटरों के मध्य आश्रय देने के लिए

फाइल पर कनवेक्सिटी देने का उद्देश्य है-

अधिक क्षेत्र पर कोर्स को बांटा जा सकता है

आयरन और कार्बन के मिश्रण को कहते हैं-

स्टील

एनीलिंग करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

मशीनिंग गुणों में सुधार लाना

ड्राइविंग प्लेट को प्रयोग करने का मुख्य उद्देश्य है-

सेंटरो के मध्य शाफ्ट को मूव करने के लिए

लेथ पर अनियमित आकार के जॉब की फेसिंग करने के लिए उसे पकड़ा जाता है-

फेस प्लेट पर

सेमी-परमानेंट फास्टनर्स को-

हल्का ताप देकर अलग किया जा सकता है।

कास्टिंग, वेल्डिंग, ब्रेजिंग, और सोल्डरिंग विधि में धातु के लिए कौन सा गुण अत्यावश्यक है?

फ़्यूसीबिलिटी

स्टील में कार्बन की प्रतिशत मात्रा बढ़ाने से क्या प्रभाव पड़ता है?

हार्डनेस बढ़ जाती है

माइक्रोमीटर के किस भाग पर डेटम लाइन और ग्रेजुएशन बनी होती है?

स्लीव

माइक्रोमीटर के किस भाग पर डेटलाइन और ग्रेजुएशन बनी होती है?

थिंबल

यदि माइक्रोमीटर के मेजरिंग फोर्स आपस में संपर्क में हो और थिंबल का डेट ऑनलाइन की सीधी में हो तो कौन सी त्रुटि होगी?

कोई त्रुटि नहीं

डायल टेस्ट इंडिकेटर के कोंटेक्ट प्लंजर को किस आकार में बनाया जाता है?

गोलकार

वर्नियर केलियर के किस भाग पर मेन स्केल डिवीजन बने होते है?

डायल

फाइल की हार्डनेस होती है-

60 HRC

डेड सेंटर का प्वाइंट एंगल होता है-

60

किसी सुराख में वॉल्ट\ सटड के टूटने के कारण-

  1. सटड को करते समय अधिक ताकत लगाना,
  2. थ्रेड्स पर जंग आदि लगा होना।
  3. परस्पर मिलने वाली थ्रेड्स  की बनावट सही न होना

ड्रिल मशीन के स्पीण्डल  सीडड्रिल चक या टेंपल शैंक  ड्रिल को बाहर निकालने के लिए किस साधन का प्रयोग किया जाता है-

 ड्रिल ड्रीफ्ट

रीलोकेट का प्रयोग कब किया जाता है जब मशीन के टेपर  बोर की अपेक्षा एड्रिल की टेपर शैंक –

बड़ी होती है

एक वर्नियर कैलिपर का लिस्ट काउंट 0.05 मिमी  है तो उसके वर्नियर स्केल पेमेंट स्केल डिवीजन होंगे-

20 वर्नियर स्केल और 14 (14 मिमी) मेन स्केल डिवीजन

स्प्रिट लिवर का प्रयोग किस रूप साधन को किस पोजीशन में चेक में सेट करने के लिए करते हैं?

हारजीटोल

वायर टाइप  बेल्ट फास्टनर्स का प्रयोग किया जाता है-

लाइट ड्यूटी मशीनों पर

कास्ट आयरन की चिंपिग करते समय कटिंग एंगल होता है-

60 डिग्री

पतले सेक्शन ओं की कटिंग के लिए सुनिश्चित करना चाहिए कि-

ब्लेड के दो या तीन दाते जॉब के संपर्क में रहे

हाई स्पीड स्टील में कार्बन की मात्रा होती है-

0.6 से 0.75

हाई स्पीड स्टील में बने ट्र्निंग टूल का प्रयोग किया जाता है-

हाई स्पीड स्टील रूल की अपेक्षा कम कटिंग स्पीड पर

रिफ्रेश टियर्स की परी शुद्धता होती है –

0.001 मिमी

प्लग गेज की गो साइड का व्यास होता है –

जोब  के न्यूनतम साइज के बराबर

टूल और ग्रेडिंग व्हील  के फेस के बीच न्यूनतम क्लीयरेंस होना चाहिए-

जहां तक संभव हो कम

लेद टूल के अत्यधिक  ओवर हैंग होने से –

चेट्रिग होने लगती है

नट के नीचे स्प्रिंग वॉशर लगाने का क्या कारण है –

कंपन के कारण नट को ढीला होने से बचाने के लिए

रिमिंग के लिए कटिंग स्पीड होनी चाहिए-

ड्रिलिंग स्पीड का एक तिहाई

हैड टेप सेट में प्राय तीन टेप होती है। इसके तीसरे टेप की शीघ्रता से पहचान कैसे करेंगे-

इसकी शेक  पर तीन रिंग बने होते हैं

लेथ पर कार्य करते समय कट की गहराई ली जाती है-

क्रॉस स्लाइड द्वारा

लैपटॉप टूल के कटिंग एज प्लेट डालने की सामान्य विधि –

हाई प्रेशर जेट के साथ है

एक पेरेलल हैड रीमर को सुराख में गाइड किया जाता है-

उसकी लंबी टैपर लीड द्वारा

सोफ्ट सोलडरिंग की जाती है –

4500 डिग्री सेल्सियस

ब्रेजिंग की जाती है –

450 डिग्री सेल्सियस से अधिक पर

लेथ पर बैक गियर की व्यवस्था से –

लेथ  को कम स्पीड पर सेट किया जा सकता है।

किसी मशीन पर कुलेट का प्रयोग करने से-

अधिक कटिंग स्पीड का प्रयोग किया जा सकता  है

सैटरडे लिंग करते समय पर आए अधिक स्पीण्डल स्पीड का प्रयोग किया जाता है। इसके साथ फीड दर होनी चाहिए-

कम

गैस कार्ब्यूराइजिंग के लिए किसे प्रयोग किया जाता है –

ऐसीटेलिंन

ग्रेडिंग व्हील  के ग्रेन साइज को नंबरों में प्रकट किया जाता है। कौन सी रेंज के ग्रेन साइज मीडियम होते हैं-

30 ……… 60

बेसिक साइज होता है-

जिस पर विचलने दी जाती है

काउंटर स्कीइंग के लिए स्पीड होनी चाहिए-

ड्रिलिंग स्पीड का एक तिहाई

टेंपिग के लिए ड्रिल का साइज होना चाहिए-

टेप के साइज से कम

किसी लाइन में कितनी लिमिटस होती है –

दो

टेलीस्कोपिक गैस का प्रयोग किस रेंज में सूराखों को मापने के लिए किया जाता है-

12.7 Sसे 152.4 मिमी

सेंटर लेथ के एप्रेन में लगाए गए ड्राम वर्म का क्या कार्य है?

पावर फीड को संलग्न\ अलग करता है

8 मिमी. पिच वाली एक सिंगल स्टार्ट स्क्वायर थ्रेड़ को काटना है। इसके लिए कटिंग एज की उपयुक्त चौड़ाई होती है-

4 -05 – 0.7

स्टील को उसके उच्च क्रिटिकल तापमान पर गर्म करने के बाद कमरे के तापमान में धीरे-धीरे ठंडा करने को कहते हैं-

नार्मलाइजिंग

स्टील में फाइन ग्रैंड स्ट्रक्चर बनाने वाली विधि को कहते हैं-

नार्मलाइजिंग

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

7 days ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

7 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

7 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

7 months ago