उत्तर प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण स्मरणीय तथ्य, उत्तर प्रदेश का इतिहास, उत्तर प्रदेश की स्थापना कब हुई, उत्तर प्रदेश का प्राचीन नाम, उत्तर प्रदेश का सामान्य ज्ञान

More Important Article

उत्तर प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण स्मरणीय तथ्य

  • उत्तर प्रदेश की भौगोलिक स्थिति 23० 52० उत्तरी अक्षांश से 30० 28० उत्तरी अक्षांश तक तथा 77० 30 पूर्वी देशांतर से 83० 39 पूर्वी देशांतर के मध्य है.
  • उत्तर प्रदेश के उत्तर में शिवालिक पर्वत श्रेणी का विस्तार है.
  • उत्तर प्रदेश के दक्षिण में विन्ध्य पर्वत श्रेणी का विस्तार है.
  • उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पठारी प्रदेश का निर्माण विन्ध्यक्रम की शैली में हुआ है.
  • उत्तर प्रदेश में प्राचीनतम गोंडवानालैंड के अवशेष पाए जाते हैं.
  • उत्तर प्रदेश में तराई क्षेत्र की भूमि समतल नम एवं दलदली है.
  • कैमूर श्रेणी का निर्माण विंध्यल शैल के द्वारा हुआ है.
  • बुंदेलखंड नीस का निर्माण आध्यकल्प में हुआ है.
  • उत्तर प्रदेश में स्थित तराई, भाव्र, बांगर, एवं खादर में क्वार्टरनरी शैल समूह पाए जाते हैं.
  • उत्तर प्रदेश की सीमा 8 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश (दिल्ली) से लगती है.
  • मैदानी प्रदेश उत्तर में शिवालिक और दक्षिण में पठारी भाग में स्थित है.
  • मैदानी पठारी प्रदेश में बुंदेलखंड और बधेलखंड के भू-भाग आते हैं.
  • मैदानी प्रदशों को तीन भागों में बांटा जा सकता है- गंगा का उपरी मैदान प्रदेश, गंगा का मध्य मैदानी प्रदेश, गंगा का पूर्वी मैदानी प्रदेश.
  • बीहड़ों का निर्माण चंबल एवं यमुना नदियों के किनारे पर होता है.
  • उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल फ्रांस का आधा, पुर्तगाल से 3 गुना, आयरलैंड से 4 गुना, स्विट्जरलैंड से 7 गुना तथा बेल्जियम से 10 गुना है.
  • उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र जिला की सीमा चार राज्यों (बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश) को स्पर्श करती है.
  • गंगा जमुना मैदान के निर्माण की प्रक्रिया प्लीस्टोसीन काल में प्रारंभ हुई है.
  • बांगर क्षेत्र का निर्माण पुरानी जलोढ़ मिट्टी द्वारा  तथा खादर क्षेत्र का निर्माण नई दिल्ली द्वारा हुआ है.
  • बुंदेलखंड पठार की सर्वोच्च चोटी सोनाकर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *