इस आर्टिकल में हम आपको UP Police Constable 27 Jan Evening Shift Solved Paper दे रहे है जिसकी मदद से आप अपने आंसर का सही मिलान करके चेक कर सकते है.

UP Police Constable 27 Jan Morning Shift Solved Paper

Contents show

UP Police Constable 27 Jan Evening Shift Solved Paper

सवाल न. 1 – किस देश की महिला टीम ने दक्षिण कोरिया में 2018 में संपन्न हुआ कैरम विश्व कप जीता?

(A) जापान
(B) भारत
(C) चीन
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

सवाल न. 2 –  विश्व बैंक की उद्योग सहजता सूचकांक 2018 की सूची में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 50 वॉ
(B) 150 वॉ
(C) 200 वॉ
(D) 100 वाँ

सवाल न. 3 – ईस्ट अफ्रीकन कैम्पेन में भारतीय सैनिकों के बलिदान के सम्मान में एनडीए के प्रशासनिक मुख्यालय को _____ ब्लॉक, नाम दिया गया

(A) केन्या
(B) तंजानिया
(C) सूडान
(D) युगाण्डा

सवाल न. 4 – T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 51 गेंदों में 103 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थीं?

(A) अंजलि भागवत
(B) हरमनप्रीत कौर
(C) अंजू बॉबी जॉर्ज
(D) अनुराधा बिस्वाल

सवाल न. 5 –  निम्नलिखित में से कौन सा अंग अप्रयुक्त या क्षतिग्रस्त बिम्बाणु को हटाने में सक्षम है?

(A) अवटु ग्रंथि
(B) अग्न्याशय
(C) तिल्ली
(D) अस्थि मज्जा

सवाल न. 6 – मिश्र धातु सोने के अलावा अन्य कौन-सा धातु शामिल है?

(A) प्लैटिनम
(B) चाँदी
(C) क्रोमियम
(D) तांबा

सवाल न. 7 – मोनोमर कैप्रोलैक्टम का किस बहुलक को प्राप्त करने के लिए बहुलीकरण किया जाता है?

(A) टेफ्लान
(B) नायलॉन 6
(C) बैकेलाइट
(D) केवलर

सवाल न. 8 – शक्ति की भौतिक मात्रा की विमा ____ है

(A) M1L2T-2
(B) M1L2T
(C) M1L3T2
(D) M1L3T-3

सवाल न. 9 – Cas4.2H2O _ _का रासायनिक है।

(A) एप्सम नमक
(B) जिप्सम
(C) गंधक
(D) क्वार्ट्ज

सवाल न. 10 – मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय _____ में स्थित है।

(A) गोरखपुर
(B) हस्तिनापुर
(C) आज़मगढ़
(D) मऊ

सवाल न. 11 – उत्तर प्रदेश पुलिस के चिन्ह में कौन से जानवर का चित्र है?

(A) मछली
(B) गरुड़
(C) मोर
(D) गैण्डा

सवाल न. 12 – उत्तर प्रदेश लोक सभा में _____ सीटों का योगदान करता है।

(A) 60
(B) 70
(C) 80
(D) 90

सवाल न. 13 – माघ मेला _____ के दिन शुरू होता है।

(A) मकर संक्रांति
(B) वसंत पंचमी
(C) महा शिवरात्रि
(D) अक्षय तृतीया

सवाल न. 14 – कवि संत कबीर का जन्म और पालन पोषण किस शहर में हुआ था?

(A) कानपुर
(B) मथुरा
(C) वाराणसी
(D) अयोध्या

सवाल न. 15 – लखनऊ घराने की नींव उस्ताद ______ द्वारा रखी गई थी।

(A) बड़े गुलाम अली ख़ान
(B) बक्सू ख़ान
(C) बिस्मिल्ला खान
(D) अमजद अली खान

सवाल न. 16 – उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारिक ध्वज में दो रंग होते है, लाल और _____ ।

(A) हरा
(B) नीला
(C) पीला
(D) नारंगी

सवाल न. 17 – अमीर खुसरो द्वारा रचित कविता, ‘छाप तिलक सब छीनी’ किस भाषा में है?

(A) भोजपुरी
(B) खड़ीबोली
(C) ब्रजभाषा
(D) उर्दू

सवाल न. 18 – वर्ष 2015 में स्वामी रामभद्राचार्य को ______ से सम्मानित किया गया था।

(A) भारत रत्न
(B) पद्मश्री
(C) पद्म भूषण
(D) पद्म विभूषण

सवाल न. 19 – जी.एस.टी. में निम्नलिखित में से किस कर (राज्य कर) को शामिल किया गया था?

(A) चुंगी
(B) संपत्ति कर
(C) आयकर
(D) स्टाम्प शुल्क

सवाल न. 20 – विश्व स्वास्थ्य दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 17 जनवरी
(B) 7 अप्रैल
(C) 1 अगस्त
(D) 21 सितंबर

सवाल न. 21 – ‘निऑन लैम्प’ का आविष्कार ______ द्वारा किया गया था।

(A) जॉर्जेस क्लाउड
(B) सैमुअल कोल्ट
(C) मार्टिन कूपर
(D) विलियम कुलेन

सवाल न. 22 –  _____ एक ऐसी छवि है, जो प्रायः फोरम और सामाजिक नेटवर्क में ऑनलाइन व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।

(A) बायो
(B) सेल्फी
(C) अवतार
(D) मुखौटा

सवाल न. 23 – अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह पर स्थित इंदिरा प्वाइंट निम्नलिखित देशों में से किसके निकटतम हैं?

(A) बांग्लादेश
(B) मलेशिया
(C) इंडोनेशिया
(D) नेपाल

सवाल न. 24 – व्यूनस आयर्स किस देश की राजधानी है?

(A) बोलिविया
(B) वेनेजुएला
(C) अर्जेण्टीना
(D) ब्राज़ील

सवाल न. 25 – _______ राष्ट्रीय उद्यान में सबसे अधिक एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं।

(A) जिम कॉर्वेट
(B) रणथंभौर
(C) काजीरंगा
(D) बन्दीपुर

सवाल न. 26 – इम्फाल किस भारतीय राज्य की राजधानी है?

(A) मणिपुर
(B) त्रिपुरा
(C) नागालैण्ड
(D) सिक्किम

सवाल न. 27 – भारत में निम्नलिखित में से कौन सा शहर कर्क रेखा से सबसे दूर हैं?

(A) गाँधीनगर
(B) राँची
(C) अगरतला
(D) भुवनेश्वर

सवाल न. 28 – ‘हॉर्नबिल महोत्सव’ निम्न में से किस राज्य में मनाया जाता है?

(A) नागालैंड
(B) पश्चिम बंगाल
(C) सिक्किम
(D) बिहार

सवाल न. 29 – निर्माण के पश्चात आजाद हिन्द फौज अग्रेजी भारतीय सेना के विरुद्ध _____ क्षेत्र में कार्यवाही कर रही थी।

(A) बलूचिस्तान
(B) सियाचिन
(C) सिक्किम
(D) इम्फाल-कोहिमा

सवाल न. 30 – महाराष्ट्र के पोला त्योहार में किस जानवर का पूजा की जाती है?

(A) सिंह
(B) वृषभ
(C) हाथी
(D) साँप

सवाल न. 31 – भारत का संविधान भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति का अधिकार _____ को देता है

(A) प्रधानमन्त्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्य सभा

सवाल न. 32 – ______ की राइसटेक कंपनी ने 1900 के दशक में बासमती चावल पर एकस्व अधिकार प्राप्त करने का प्रयास किया था।

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) कनाडा
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

सवाल न. 33 – भारत का मूलरूप संविधान ______ द्वारा हाथ से लिखा गया था।

(A) रफी अहमद किदवाई
(B) कैलाश नाथ काटजू
(C) प्रेम बेहरी नारायण रायजादा
(D) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी

सवाल न. 34 – जब महात्मा गांधी को रेल गाड़ी से जबरन उतारा गया तब वे दक्षिण अफ्रीका में कहाँ जा रहे थे?

(A) प्रिटोरिया
(B) जोहान्सबर्ग
(C) केपटाउन
(D) डरबन

सवाल न. 35 – निम्नलिखित में से नृत्य का कौन सा प्रकार असम से संबंधित है?

(A) नौटंकी
(B) कथकली
(C) बिहू
(D) गरबा

सवाल न. 36 –  ______ योजना के तहत खोले गए सभी बैंक खातों में 15,000 रूपये ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा दी गई है।

(A) प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
(B) स्वर्णभारत योजना
(C) प्रधानमंत्री जन धन योजना
(D) अटल पेंशन योजना

सवाल न. 37 – मौर्य राजवंश की स्थापना मगध में हुई थी जो वर्तमान में _____ के नाम से जाना जाता है।

(A) पश्चिम बंगाल
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) आन्ध्र प्रदेश

सवाल न. 38 – भारत निम्न में से किस संगठन का सदस्य नहीं है?

(A) दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन
(B) राष्ट्रकुल
(C) जी-20
(D) दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन

सवाल न. 39 – कुछ वस्तुओं को उनके लागत मूल्य से 25% पर अंकित किया गया था। इरा तरह की वस्तुओं में से एक को अंकित मूल्य पर 20% लाभ लेकर बेचा गया और एक दूसरी वस्तु को अंकित मूल्य पर 10% की हानि लेकर बेचा गया। कुल प्रतिशत लाभ ज्ञात करें।

(A) 27.75%
(B) 28.25%
(C) 29.75%
(D) 31.25%

सवाल न. 40 – 30% और 10% की दो अनुक्रमित छूट देने के बाद, एक वस्तु ₹945 में बेची गई। वस्तु की लागत मूल्य ज्ञात करें।

(A) ₹1,350
(B) ₹1,500
(C) ₹1,600
(D) ₹1,750

सवाल न. 41 – 10% व्याज पर 2 वर्ष की अवधि के लिए एक निश्चित मूलधन पर साधारण व्याज चक्रवृद्धि व्याज से ₹ 1 कम है। मूलधन ज्ञात करें।

(A) ₹ 100
(B) ₹ 110
(C) ₹ 95
(D) ₹ 90

सवाल न. 42 –  10% वार्षिक व्याजदर पर 3 वर्ष के लिए ₹ 2,000 के मूलधन पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण व्याज के बीच का अंतर ज्ञात करें।

(A) ₹ 60
(B) ₹ 62
(C) ₹ 64
(D) ₹ 66

सवाल न. 43 – तीन साझेदार X, Y और Z ने लाभ साझा किया। यदि कुल लाभ ₹ 3,000 था, X का हिस्सा Z की तुलना में ₹ 400 कम है और Y का हिरसा Z की तुलना में ₹ 200 कम है, तो X:Y:Z का लाभ साझा करने का अनुपात ज्ञात करें।

(A) 2 : 3 : 4
(B) 3 : 4 : 5
(C) 4 : 5 : 6
(D) 5 : 6 : 7

सवाल न. 44 – एक परिवार में माता-पिता और तीन बच्चे हैं। यदि माता-पिता की औसत आयु 36 वर्ष और बच्चों की औसत आयु 10 वर्ष है, तो परिवार की औसत आयु (वर्ष में) ज्ञात करें।

(A) 20
(B) 20.4
(C) 20.8
(D) 21

सवाल न. 45 – 18 वरतुएँ ₹ 15 की औसत की औसत कीमत पर बेची गई? 12 वस्तुओं की लागत कीमत प्रति वस्तु ₹ 16 थी। शेष 6 वरतुओं में से प्रत्येक का लागत मूल्य ज्ञात करें, यदि इस लेनदेन में कोई भी लाभ/ हानि नहीं हुई हो।

(A) ₹ 12
(B) ₹ 12.5
(C) ₹ 13
(D) ₹ 13.5

सवाल न. 46 – A, 8 दिनों में एक काम कर सकता है, जबकि B उसे 12 दिनों में पूरा कर सकता है C वह काम कितने दिनों में पूरा कर सकता है यदि वे तीनों मिलकर यह काम 3 दिनों में पूरा कर सकते हैं?

(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14

सवाल न. 47 – यात्रा पर गया एक आदमी पहले 120 km,60 km/h की गति से और अगले 120 km,80 km/h की गति से तय करता है। यात्रा की औसत गति क्या है?

(A) 70 km/h
(B) 68.57 km/h
(C) 71.11 km/h
(D) 69.23 km/h

सवाल न. 48 – दो कारों की गति का अनुपात 10:11 है। यदि पहली कार 10 घंटों में 500 km की दरी तय करती है, तो दूसरी कार की गति क्या है?

(A) 44 km/h
(B) 55 km/h
(C) 66 km/h
(D) 77 km/h

सवाल न. 49 –  9 cm त्रिज्या वाला एक गोला 3 cm त्रिज्या वाले सिलेंडर के रूप में ढाला जाता है। सिलेंडर की ऊंचाई ज्ञात करें।

(A) 54 cm
(B) 108 cm
(C) 162 cm
(D) 216 cm

सवाल न. 50 – 6 से विभाजित सबसे छोटी 4 अंकों वालें संख्या के अंकों के योग और 11 से विभाजित सबसे छोटी 5 अंकों वाली संख्या के योग का गुणनफत ज्ञात करें।

(A) 4.
(B) 5
(C) 6
(D) 7

सवाल न. 51 – सबसे बड़ी 5 अंकों की संख्या और सबसे छोटी 4 अंकों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कर।

(A) 99,899
(B) 99,989
(C) 98,999
(D) 89,999

सवाल न. 52. किसी कक्षा के बच्चों, के बीच मुफ्त नोटबुक सामान रूप से बाटे गए। प्रत्येक बच्चे को मिली नोटबुक की संख्या बच्चों की संख्या का ⅛ थी। यदि बच्चों की संख्या आधी होती तो प्रत्येक बच्चे को 16 नोटबुक मिलती। कुल कितनी नोटबुक बांटी गई?

(A) 62
(B) 126
(C) 254
(D) 512

सवाल न. 53. X, इमारत के बीच 11 वें मंजिल पर लिफ्ट में जाता है और 57 मंजिल प्रति मिनट की दर से ऊपर जाता है। उसी समय, Y उसी इमारत के 51वीं मंजिल पर लिफ्ट में जाता है और 63 मंजिल प्रति मिनट की दर से नीचे उतरता है। यदि वे इन गतियों से यात्रा करना जारी रखते हैं, तो किस मंजिल पर उनकी लिफ्ट एक दूसरे को पार होंगी?

(A) 29
(B) 30
(C) 31
(D) 32

सवाल न.54. X के पास बैंक खाते में ₹ 100.82 का शेष है, ₹ 74.35 जमा करने और ₹50.17 निकालने के बाद वह अपने बैंक बैलेंस के साथ ₹ 5 के कितने चॉकलेट खरीद सकता है?

(A) 23
(B) 24
(C) 25
(D) 26

सवाल न.55. वह छोटी से छोटी संख्या कौन सी है जो 12, 20 और 24 द्वारा विभाजित किये जाने पर प्रत्येक दशा में शेष 8 ही बचता है? –

(A) 118
(B) 128
(C) 168
(D) 208

सवाल न.56. यदि (2x+3) : (5x +4), 3 : 4 का तीन गुना अनुपात है, तो x का वर्ग ज्ञात करें।

(A) 100
(B) 121
(C) 144
(D) 169

सवाल न.57 एक परीक्षा में एक छात्र ने 85% अंक प्राप्त किये। चार विषयों में उसके अंक क्रमशः 79, 81, 88 और 94 थे। पांचवें विषय में अर्जित उसके अंक ज्ञात करें।

(A) 83
(B) 84
(C) 85
(D) 86

सवाल न.58. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष, I और II दिए गए हैं। आपको इस कथन को सत्य मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौनसा/से निष्कर्ष, यदि कोई है, दिए गए कथन का अनुसरण करता/करते है।
कथन 1: गुणवत्ता का मूल्य होता है। भाउ शिक्षा के लिए बहुत सारी निधि आवंटित कर रहा है।
निष्कर्ष I: भारत में शिक्षा की गुणवत्ता जल्द ही सुधर जाएगी।
निष्कर्ष II: अकेले वित्त पोषण शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि कर सकता है।

(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।

सवाल न.59. प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो तर्क, 1 और 2 दिए गए हैं। आपको इस कथन को सत्य मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए तर्कों में से कौनसा/से तर्क, यदि कोई है, दिए गए कथनों का समर्थन करता/करते है/ हैं।
कथन : क्या राज्य द्वारा संचालित लॉटरी को बंद करना चाहिए?
तर्क 1: नहीं, सरकार को राजस्व प्राप्त नही होगा।
तर्क 2: हां, सरकार को जुए को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।’

(A) केवल तर्क 1 मजबूत है।
(B) केवल तर्क 2 मजबूत है ।
(C) तर्क 1 और 2 दोनों मजबूत हैं।
(D) न तो तर्क 1 और न ही तर्क 2 मजबूत है।

सवाल न.60. प्रश्न में दो कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष, I, II और III दिए गए हैं। आपको इस कथनों को सत्य मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात राथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए निकष में से कौनसा/से निष्कर्ष, यदि कोई है, दिए गए कथनों का अनुसरण करता/करते है/है।
कथन 1: X द्वारा लिखी गई सभी पुरतकें पाठयपुरत हैं।
कथन 2: उनकी कुछ पुरतके ABC पब्लिशिंग कंपनी द्वारा प्रकाशित की गई हैं।
निष्कर्ष I: ABC प्रकाशन कंपनी केवल पाठयपुस्तकों को प्रकाशित करती है।
निष्कर्ष II:X द्वारा लिखी गई कुछ पाठ्यपुस्तकों को ABC पब्लिशिंग कंपनी के अलावा अन्य प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित किया गया है।
निष्कर्ष III: ABC पब्लिशिंग कंपनी X द्वारा लिखे गए कुछ महत्वपूर्ण सिद्धांतो को प्रकाशित करती है।

(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।
(D) तीनों में से कोई भी अनुसरण नहीं करता

सवाल न. 61 – निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द के अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला क्रमानुसार है?

(A) Believe
(B) Cease
(C) Beefy
(D) Aerious

सवाल न. 62 – “NIGHTINGALE” शब्द के अक्षरों द्वारा । कौन से शब्द का गठन नहीं किया जा सकता

(A) Light
(B) Thing
(C) Angle
(D) Eagle

सवाल न. 63 – उस विकल्प का चयन करें जो ,तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
दर्जन : बारह :: स्कोर : ?

(A) बीस
(B) पचास
(C) पच्चीस
(D) दस

सवाल न. 64 – निम्नलिखित विकल्पों में से प्रत्येक में शब्द जोडियों दी गई हैं। प्रश्न में दी गई जो साथ मेल करने के लिए सबसे अच्छी चुनें।
ठेकेदार : इमारत

(A) गाय : अस्तबल
(B) वकील : किताबें
(C) कुम्हार : रंग
(D) मोची : जूता

सवाल न. 65 – उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद के उसी तरह संबंधित है जिस तरह दूसरा पर पहले पद से संबंधित है।
AB : DIl:: DE : ?

(A) PU
(B) PT
(C) QT
(D) QU

सवाल न. 66 – उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी तरह, संबंधित है जिस तरह दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
MAGIC : NCJMH :: WITCH : ?

(A) XKWGM
(B) XKXGN
(C) YKWGN
(D) YKWGM

सवाल न. 67 – लुप्त संख्या ज्ञात करें
11, 14, 19, 26, 35, ?

(A) 44
(B) 46
(C) 48
(D) 50

सवाल न. 68 – श्रृंखला में लुप्त संख्याएं (X और Y) ज्ञात करें और Y-X का मान ज्ञात करें।
10, 30, 20, X, 50, 150, Y

(A) 70
(B) 80
(C) 90
(D) 100

सवाल न. 69 – संख्याओं की वह जोडी ज्ञात करें, जो इस पैटर्न में उपयुक्त होगी।
15 28, 17 25, 1922, 21 19, ?

(A) 23 17
(B) 24 16
(C) 23 16
(D) 24 17

सवाल न. 70 – दिए गए विकल्पों में से कौन सी श्रृंखला का तर्क निग्न श्रृंखला के तर्क के सामान हैं?
D, C, A, X, T

(A) H, G, E, D, A
(B) O, N, L, J, F
(C) S, Q, N, K, H
(D) W, V, T, Q, M

सवाल न. 71 – इस श्रृंखला में लुप्त गान ज्ञात करें
IBDF, H3JL, NPSR, ?

(A) SVX7
(B) SVY9
(C) TVX7
(D) TVY9

सवाल न. 72 – विकल्पों में कौनसा युग्म निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करेगाः
S, T, R, U, __, __

(A) P, W
(B) O, W
(C) P, V
(D) Q, V

सवाल न. 73 – अपने घर से X उत्तर दिशा में 15 km चला। फिर वह पूर्व की ओर मुड़ गया और आगे 10 km गया। फिर वह दक्षिण की ओर मुड गया और आगे 5 km गया। अंत में पश्चिम की ओर मुड़ते हुए, वह आगे 10 km गया। अब वह अपने घर के संदर्भ में किस दिशा में है?

(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

सवाल न. 74 – 4 km चलने के बाद, X दाहिनी ओर मुड़ गया और आगे 3 km चला। उसके बाद वह बाई ओर मुड़ा और आगे 5 kin चला। अंत में, वह उत्तर की ओर बढ़ रहा था। उसने किस दिशा से यात्रा शुरू की?

(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

सवाल न. 75 – A घर से निकलकर 10 km उत्तर की ओर गया, फिर दाहिने मुड़कर 5 km गया और फिर दाहिने मुड़कर 10 km गया। उसके बाद वह बाएं मुड़कर 10 km गया। सीधे घर पहुँचने के लिए उसे किस दिशा में कितने किलोमीटर चलना होगा?

(A) 10 km पूर्व
(B) 15 km पश्चिम
(C) 5 km पूर्व
(D) 5 km पश्चिम

सवाल न. 76 – रात के 9 बजे घंटे का काँटा उत्तर की ओर होता है। सुबह के 6:30 बजे मिनिट का काँटा किस दिशा की ओर होगा?

(A) उत्तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण

सवाल न. 77 – रेखा आरेख पिछले 6 वर्षों में पासपोर्ट कार्यालय द्वारा जारी किए गए पासपोर्टों की संख्या को दर्शाता है। कितने वर्षों में जारी किए गए पासपोर्टों की संख्या उनके अग्रगामी वर्षों में जारी किए गए पासपोर्टों की तुलना में थी?

(A) 2
(B) 4
(C) 1
(D) 3

सवाल न. 78 – बार आरेख 6 देशों का जनसंख्या घनत्व दिखाता है। जनसंख्या घनत्व को प्रति वर्ग किलोमीटर में रहने वाले लोगों की संख्या के रूप में मापा गया है। देश A से देश F के जनसंख्या घनत्व का अनुपात क्या है?

(A) 3 : 1
(B) 1 : 5
(C) 5 : 1
(D) 1: 3

सवाल न. 79 – पाई चार्ट (1) किसी व्यवसाय में चार भागीदारों द्वारा किए गए निरोग को लाख रुपये में दिखाता है। पाई चार्ट (2) प्रत्येक साझेदार द्वारा व्यवसाय के लिए किए गए कार्य घटों की संख्या को दिखाता है। इस कारोबार ने रूपये 24 लाख का लाभ अर्जित किया। इस लाभ का आधा काम हिस्सा निवेशकों के अनुपात में 4 भागीदारों के बीच वितरित किया जाना है और बाकी आधा काम किए गए घंटों के अनुपात में | D को कितना प्राप्त होगा? (लाख रुपये में)

(A) 4.44
(B) 3.66
(C) 4
(D) 4.8

सवाल न. 80 – कौन सा शब्द अन्य शब्दों से अलग है?

(A) पेंसिल
(B) पेपर
(C) पेन
(D) क्रेयॉन

सवाल न. 81. दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर समूह चुनें।

(A) ECA
(B) QOM
(C) GIK
(D) VTR

सवाल न. 82. उस आकृति को चुनें जो बाकी आकृतियों से अलग है।

PDF Check Kare

सवाल न. 83. उस आकृति को चुनें जो बाकी आकृतियों से अलग है।

PDF Check Kare

सवाल न. 84. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
नींबू : खट्टा :: आइस-क्रीम : ?

(A) ठंडा
(B) मीठा
(C) वैनिला
(D) दूध

सवाल न. 85. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
3125 : 0.00032 :: 32 : ?

(A) 0.003125
(B) 0.3125
(C) 0.03125.
(D) 0.0003125

सवाल न. 86. दी गई उत्तर आकृतियों में से, उस एक का चयन करें जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।

PDF Check Kare

Q87. कौन सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति में दी गयी पैटर्न को पूरा करेगी?

PDF Check Kare

सवाल न. 88. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर आकृति के पैटर्न को प्रश्न आकृति बनाने के लिए जोड़ा जा सकता है?

PDF Check Kare

सवाल न. 89. उतर आकृति में किस धन को प्रश्न आकृति में फैले हुए धन के आधार पर नहीं बनाया जा सकता हैै?

PDF Check Kare

निम्नलिखित जानकारी को पढ़े और दिए (Q90 से Q92) प्रश्नों के उत्तर दें।

आवंटन के समय किसी परिवार को आवास भूखंडों के आवंटन की शर्ते निम्नलिखित है।
A) परिवार में कम से कम चार रादय होने चाहिए जिसमें से केवल एक विवाहित जोडा होना चाहिए।
B) परिवार की मासिक संयुक्त आय ₹ 25,000 प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए।
C) परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ आपराधिक मामला नहीं होना चाहिए।
D) परिवार के किसी भी सदय को अन्य किसी योजना का लाभ न मिलता हो।
E) परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर कोई आवासीय संपत्ति न हो।
हालांकि, अगर कोई परिवार इसे छोड़कर अन्य सभी गानदंडों को पूरा करता है:

1) B उपरोक्त, और यदि संयुक्त आय में पेंशन शामिल है, तो पेंशन राशि कटौती योग्य है।
2) C उपरोक्त, और यदि कोई सदस्य कारावास से रिहा हुआ हो, तो मामला केन्द्रीय पुलिस स्टेशन को जाता है।
3) E उपरोक्त, और यदि उसी किराये के घर में 7 वर्षों से अधिक समय तक रह रहे है तो इसे स्वामित्व की आवासीय संपत्ति माना जाएगा।
4) उपरोक्त मानदंडों और नीचे दिए गए जानकारी आधार पर प्रत्येक मामले में कार्यवाही का निर्णय ले। आप कुछ भी अपने आप से मान नहीं सकते।

सवाल न.  90. परिवार A में पिता, माता, दादा और दो बच्चे है। 3 वर्ष पहले पिता को दंगों में 2 साल की जेल हुई। पिता प्रतिमाह ₹ 20,000 कमाता है। और दादा को प्रतिमाह ₹ 7,000 की पेंशन मिलती है। परिवार के अन्य किसी सदस्य की कोई कमाई नहीं है । परिवार को अन्य कोई छूट नहीं मिलती और उनकी न ही स्वयं के स्वामित्व की कोई संपत्ति है तथा वे पिछले 5 वर्ष से उसी घर में किराए से रह रहे हैं।

(A) भूखंड आवंटित किया जाए।
(B) भूखंड रद्द किया जाए
(C) सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन को भेजा जाए
(D) ऑकड़े अपर्याप्त है।

सवाल न. 91. परिवार B में दादा, उनकी पत्नी, उनका पुत्र और उनकी बहू तथा उनका नाती है। परिवार का कोई भी सदस्य कमाता नहीं है। परिवार दादा की प्रतिमाह ₹ 30,000 की पेंशन से चलता है। परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है, न ही उनके पारा आवासीय संपत्ति है तथा उन्हें अन्य कोई छूट भी नहीं मिलती। किराए के घर में 30 वर्ष से रह रहे हैं जब दादा की शादी हुई थी।

(A) भूखंड आवंटित किया जाए
(B) भूखंड रद्द किया जाए,
(C) सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन को भेजा जाए
(D) ऑकड़े अपर्याप्त है।

सवाल न. 92. परिवार C की कुल मासिक आय ₹ 26,000 है। जिसमें विधवा दादी को मिलने वाली ₹ 3,000 की पेंशन भी शामिल है। शादीशुदा जोड़े का एक 3 वर्षीय पुत्र भी है। परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ आपराधिक मामला नहीं है, न ही इन पास आवासीय संपत्ति है तथा इन्हें अन्य कोई छूट भी नहीं मिलती। वे पिछले 6 सालों से किराये के घर में रह रहे हैं।

(A) भूखंड आवंटित किया जाए,
(B) भूखंड रद्द किया जाए
(C) सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन को भेजा जाए
(D) ऑकड़े अपर्याप्त है।

सवाल न. 93. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर आकृति का पैटर्न प्रश्न आकृति में दी गई श्रृंखला को पूरा कर सकता है?

PDF Check Kare

Q94. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर आकृति का पैटर्न प्रश्न आकृति में दी गई श्रृंखला को पूरा कर सकता है?

PDF Check Kare

सवाल न. 95. दी गई छवि बनाने के लिए न्यूनतम कितनी रेखाओं की जरूरत है?
PDF Check Kare

(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15

सवाल न. 96. यदि एक दर्पण को रेखा MN पर रखा गया है, तो कौन सी उत्तर ति दी गई आकृति की सही छवि है?

PDF Check Kare

सवाल न. 97. नीचे दिखाए प्रश्न आकृति के अनुसार पेपर के टुकड़े को फोल्ड और पंच किया गया है। दी गई उत्तर आकृतियों से, इंगित करें कि इसे खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा।

PDF Check Kare

सवाल न. 98. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के क्रमानुसार रखें और उस शब्द को चुनें जो सबसे पहले आएगा।
pocket; podium; plutonic; poacher

(A) plutonic
(B) pocket
(C) podium
(D) poacher

सवाल न. 99. दी गयी श्रेणी में एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकला चुनिए जो ये को पूर्ण करता हो।
Random, Omelette, Telephone, Nectar. ?

(A) Omega
(B) Artery
(C) Allergy
(D) Lunatic

सवाल न. 100. दी गई श्रेणी में एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में रो उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
DFE, IIJI, LNM, PRQ, ?

(A) TUV
(B) UVT
(C) VUT
(D) TVU

सवाल न. 101 दी गई श्रेणी में एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो। WWWWWWM, WWWWWMM, WWWWMMM, WWWMMMM, WWMMMMM,

(A) MMMMMMM
(B) WMMMMMM
(C) WMMMMMW
(D) MMMMMWW

सवाल न. 102 दी गई श्रेणी में एक संख्या लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
-4.5, -3.1, -1.7, -0.3, ?

(A) 1.3
(B) 0.9
(C) 1.14
(D) 1.5

सवाल न. 103 यदि किसी महीने का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्नलिखित में से कौन सा दिन उसी महीने के 21 वें दिन के पहले का चौथा दिन होगा?

(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) रविवार
(D) बुधवार

सवाल न. 104 एक श्रेणी दी गई है, जिसमें एक शब्द अनुपस्थित है। दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनें जो उस श्रृंखला को पूरा करे।
Y9Q0, U6PI, R4RI, P3O2, ?

(A) P2S3
(B) O3S3
(C) O3R2
(D) P2R2

सवाल न. 105 किसी कूट भाषा में 319 का अर्थ है ‘ice is cold’,431 का अर्थ है ‘winter is cold’, 294 का अर्थ है ‘ice in winter’, ‘in’ के लिए कूट ज्ञात करें।

(A) 9
(B) 4
(C) 1
(D) 2

सवाल न. 106 किसी विशेष कूट में, PLUS को 6275 लिखा जाता है और ATOM को 4813 लिखा जाता है। इस कूट में PALM कैसे लिखा जाएगा?

(A) 6423
(B) 8817
(C) 3548
(D) 5708

सवाल न. 107 किसी विशेष कूट भाषा में ‘+’, ‘×’ को प्रस्तुत करता है, ‘-‘, ‘+’ को प्रस्तुत करता है, ‘×’, ‘÷’ को प्रस्तुत करता है और ‘÷’, ‘-‘ को प्रस्तुत करता है। तो निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर ज्ञात करें।
4+2-9×3÷6=?

(A) 5
(B) 29
(C) 7
(D) 17

सवाल न. 108 यदि NAUGHTY को MZFTSGB ऐसे कूट बद्ध किया जाता है तो LIE को कैसे कूट बद्ध किया जाएगा?

(A) AEI
(B) JNR
(C) SWA
(D) ORV

सवाल न. 109 यदि A @ B का अर्थ है कि A, B का पुत्र है, A # B का अर्थ है कि A, B का भाई है और यदि A * B का अर्थ है कि A, B की मां है तो P @ Q * R # S का क्या अर्थ है?

(A) P, S का भाई है।
(B) P, S की बहन है।
(C) P, S का पिता है।
(D) P, S का पुत्र है।

सवाल न. 110 P%Q का अर्थ है कि P, Q का भाई है, P!Q का अर्थ है कि P, Q का पिता है और P * Q का अर्थ है कि P, Q का पुत्र है। निम्नलिखित में से क्या दर्शाता है कि P, S का भाई है?

(A) P*Q!R%S
(B) P!Q*R%S
(C) P*Q%R!S
(D) P!Q%R*S

सवाल न. 111 A ने B से कहा, “तुम मेरी पत्नी के दामाद की बेटी हो।” B, A से किस तरह संबंधित है?

(A) B, A की पोती है।
(B) B, A की दादी/नानी है।
(C) B, A की मां है।
(D) B, A की पुत्री हैं।

सवाल न. 112 निम्नलिखित आकृति में, चतुर्भुज चित्रकारों को दर्शाता है, त्रिभुज पुरुषों को दर्शाता है, वृत्त लेखाकारों को दर्शाता है और आयताकार अमेरिकियों को दर्शाता है। अक्षरों का कौन सा सेट उन अमेरिकियों को दर्शाता है जो पुरुष नहीं है?

(A) CDE
(B) AIGD
(C) JBKC
(D) HIGF

सवाल न. 113 निम्नलिखित में से कौन सा वेन आरेख पिताओं, महिलाओं और डॉक्टरों के बीच के संबंध को सबसे अच्छा दर्शाता है?

PDF Check Kare

सवाल न. 114 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के विपरित अर्थ वाला विकल्प चुनिए
बंधन

(A) बांधना
(C) छोड़ना
(B) रिश्ता
(D) मुक्त

नीचे दिए गए गद्यांश के बाद(Q 115 से Q119) दिए गए हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े और चार विकल्पों में से प्रत्येक प्रश्न का सर्वोत्तम उत्तर चुनें।

व्यवसायीकरण की आंधी से खेलों की दुनिया भी नहीं बची रह सकी । आज खेलों का अपना एक अलग अर्थशास्त्र है। पिछले दिनों भारत में आयोजित इंडियन प्रीमयर लीग यानी आईपीएल ने यह साबित कर दिया कि खेलों का बाजारीकरण किस हद तक किया जा सकता है और यह कितने भारी लाभ का सौदा है। हालांकि, पहले से ही क्रिकेट में पैसों की भरमार रही है लेकिन आईपीएल ने इस खेल की अर्थव्यवस्था को ऐसा विरतार दिया है कि इसका असर लंबे समय तक बना रहेगा। एक अनुमान के मुताबिक भारत में खेल उद्योग का आकार दस हजार करोड़ रूपए सालाना तक पहुंच गया है। खेलों ने उत्सव का रूप धारण कर लिया है। यह हमारे दिन-प्रतिदिन के जीवन को प्रभावित करते हैं। बाजार ने खेलों को एक ऐसे उद्योग में तब्दील कर दिया है कि इससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ने लगा है। मैच के हिसाब से लोग अपनी दिनचर्या तय करने लगे हैं। क्रिकेट के अलावा अगर देखें तो भारत में भी अन्य खेलों में पैसों का दखल बढ़ा है। 2008 बीजिंग में सम्पन्न ओलंपिक ने भी यह साबित कर दिया कि खेलों की अपनी एक अलग अर्थव्यवथा है और भूमंडलीकरण के इस दौर में इसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती है।
बहरहाल, अब हालत ऐसे हो गए है कि खेल प्रतिरपर्धाएं कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बजट पर असर डालने लगी हैं। इस बात में किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए कि खेलों ने एक उद्योग का स्वरूप ले लिया है। बहरहाल, इस बार के बीजिंग ओलपिंक के बारह मुख्य प्रायोजक थे। इसमें कोडक जैसी कंपनी भी शामिल रही, जिसने आधुनिक खेलों का साथ 1896 से ही दिया है। इसके अलावा ओलंपिक के बड़े प्रायोजकों में कोका कोला भी थी, जो 1928 से ओलंपिक के साथ जुड़ी हुई है। इन बारह मुख्य प्रायोजकों से आयोजकों की संयुक्त आमदनी 866 मिलियन डोलर तक पहुंच गई

सवाल न. 115 खेलों की दुनिया किसकी चपेट में आ गई है?

(A) भूमंडलीकरण
(B) समाजीकरण
(C) व्यवसायीकरण
(D) ओलम्पिक

सवाल न. 116 खेल की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा किससे मिला?

(A) खेल उत्सव
(B) आईपीएल
(C) कोडक कंपनी
(D) उद्योग

सवाल न. 117 बाजार का खेलों पर होनेवाले प्रभाव का असर और किसपर दिखाई दे रहा है?

(A) अर्थव्यवस्था
(B) व्यवसाय
(C) आम लोगों पर
(D) पर्यटन पर

सवाल न. 118 खेल प्रतिस्पर्धाओं का किसके बजट पर असर हो रहा हैं?

(A) बहुराष्ट्रीय कंपनियों
(B) राष्ट्रीय कंपनियों
(C) आम जनजीवन
(D) राजनितिक लोगों पर

सवाल न. 119 विभिन्न प्रायोजकों से किसकी संयुक्त आमदनी में इजाफा हुआ है?

(A) आयोजकों
(B) जनता
(C) लोगों की
(D) सरकार की

सवाल न. 120 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद्य के उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है
तरनि तनुजा तट – तमाल तरुवर बहु छाये

(A) अनुप्रास अलंकार
(B) यमक अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) उपमा अलंकार

सवाल न. 121 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो रेखांकित शब्दों का सही अव्यय का भेद होः
आज दिनभर वर्षा होती रही।

(A) क्रिया विशेषण अव्यय
(B) सम्बन्ध बोधक अव्यय
(C) समुच्चय बोधक अव्यय
(D) विस्मयादिबोधक अव्यय

सवाल न. 122 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो अशुद्ध वाक्य के शुद्ध रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
आप नानी के घर जाओ।

(A) आप नानी के घर जाइये
(B) आप नानी घर जाओ
(C) आप ने नानी के घर जाना है
(D) आप नानी के घर जावो

सवाल न. 123 एक छंद में कितने चरण होते हैं?

(A) चार
(B) छह
(C) आठ
(D) दस

सवाल न. 124 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के सही अर्थ वाला विकल्प है।
गीदड़ भभकी

(A) कोरी धमकी
(B) विरोध करना
(C) धूर्त व्यक्ति
(D) आरोप लगाना

सवाल न. 125 रस का सम्बन्ध किस धातु से माना जाता है?

(A) सृ
(B) कृ
(C) पृ
(D) मृ

सवाल न. 126 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प है।
हाथी ने केला खाया। (कर्मवाच्य)

(A) हाथी केला खाता हैं
(B) हाथी केला खा लिया
(C) हाथी द्वारा केला खाया गया
(D) हाथी केला खाया

सवाल न. 127 इनमे से किस चिन्ह का अर्थ है आधा रुकना?

(A) ,
(B) ;
(C) ।
(D) !

सवाल न. 128 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के सही समास वाला विकल्प पहचानिये।
दशानन

(A) दस है आनन जिसके
(B) सौ है आनन जिसके
(C) दस है आँगन जिसके
(D) दस है नान जिसके

सवाल न. 129 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो शब्द/वाक्य का सबसे अच्छा ‘एक शब्द’ विकल्प है।
जो किसी भी स्थिति में टाला न जा सके।

(A) असंभव
(B) संभव
(C) अनिवार्य
(D) आजीवन

सवाल न. 130 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से एक शब्द दिए गए अनेकार्थी शब्द
का एक अर्थ है। उस शब्द को चुनें।
अरुण

(A) सूर्य
(C) सोना
(B) आकाश
(D) गोद

सवाल न. 131 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, अधिकरण कारक की विभक्ति पहचानिये।

(A) रा, रे
(B) से, के
(C) हे, अरे
(D) में, पर

सवाल न. 132 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है। कि –
कौन सा पुरुषवाचक सर्वनाम का भेद नहीं है।

(A) अन्य पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अतिउत्तम पुरुष
(D) उत्तम पुरुष

सवाल न. 133 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है। कि –
क्रिया भूतकाल से शुरू होकर अभी-अभी समाप्त हुई हो।

(A) सामान्य भूतकाल
(B) आसन्न भूतकाल
(C) अपूर्ण भूतकाल
(D) पूर्ण भूतकाल

सवाल न. 134 निम्नलिखित प्रश्न में, वाक्य के संरचना के आधार पर उसका भेद बताइये।
अनु ने देखकर निबंध लिखा।

(A) कृदंत किया
(B) पूर्वकालिक क्रिया
(C) नामधातु
(D) संयुक्त क्रिया

सवाल न. 135 निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही स्त्रीलिंग शब्द है।
प्रबंधकर्ता

(A) प्रबन्धकारती
(B) प्रबंधकीन
(C) प्रबन्धक
(D) प्रबन्धकारती

सवाल न. 136 नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए।
नेता

(A) नेते
(B) नेतों
(C) नेताओं
(D) नेता

सवाल न. 137 नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए।
ऋतु

(A) ऋतुएँ
(B) ऋतुओं
(C) ऋतुयों
(D) ऋतुएं

सवाल न. 138 स्वर रहित व्यंजन जब स्वर सहित व्यंजन से मिलता है तब क्या कहलाता है?

(A) संयुक्ताक्षर
(B) दवित्व
(C) तालव्य
(D) स्वरतंत्रीय

सवाल न. 139 कौन सा व्यंजन नासिका द्वारा उच्चरित होते है?

(A) ण
(B) ज
(C) ड
(D) द

सवाल न. 140 निम्न वाक्य विशेषण की किस अवरथा से है।
यह करेला कड़वा है।

(A) उत्तरावस्था
(B) मूलावस्था
(C) उत्तमावस्था
(D) अधिकावस्था

Update Soon….. Stay Updated…..

More Important Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 replies on “UP Police Constable 27 Jan Evening Shift Solved Paper”

  • Riya sharma
    January 28, 2019 at 10:37 pm

    …Blood k samuh ki khoj…karl landstiner n ki thi

    • Vikash Sharma
      January 30, 2019 at 5:21 pm

      Landstin Karl

  • Ankush
    March 24, 2019 at 3:10 am