इस आर्टिकल में हम आपको UP Police Constable 27 Jan Morning Shift Solved Paper दे रहे है जिसकी मदद से आप अपने आंसर का सही मिलान करके चेक कर सकते है.
UP Police Constable 27 Jan Evening Shift Solved Paper
UP Police Constable 27 Jan Morning Shift Solved Paper
वैदिक सभ्यता ______ नदी के तट पर विकसित हुई?
सरस्वती
जुलाई 1944 में संयुक्त राष्ट्र ब्रेटन वुड्स सम्मेलन में किस अन्तराष्ट्रीय संगठन की कल्पना की गयी?
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
भारत की पहली इंजन-विरहित स्पीड ट्रेन, ट्रेन-18 ____________ इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा विकसित की गयी?
चेन्नई
रूस
सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एस.वी.पी.एन.पी.ए) के पास स्थित है?
हैदराबाद
जम्मू कश्मीर
महाधमनी ________के शीर्ष पर शुरू होती है?
बायाँ निलय
गैल्वनाइजेसन का मतलब इस्पात को ______ की पतली परत के साथ आवरण करना है?
जस्ता
C60 एक अणु है जिसमे ________ के रूप में व्यवस्थित 60 कार्बन परमाणु होते है?
12 पंचभुज 20 षटभुज
पीट
__________को छोड़कर निम्नलिखित सभी सघनन बहुलक है.
Update Soon
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर, ने _____ में एक कार्यालय बनाया है, जहाँ पूर्व छात्र संजीव खोसला को संस्थान का विदेशी ब्राण्ड दूत नियुक्त किया गया है।
Update Soon
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कॉन्स्टेबल सिविल पुलिस की नियुक्ति मे शारीरिक क्षमता परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को ______ दौड़ने की जरूरत होती है।
Update Soon
22 जुलाई, 2014 को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ग्रहण की थी?
Update Soon
उत्तर प्रदेश के किस जिले ‘पीतल नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है?
मुरादाबाद
1658 में बहादुरपुर के युद्ध में, शाहजहाँ के दूसरे बेटे शाह शुजा को शाहजहाँ के पोते ___ ने हराया था।
Update Soon
फ़िरोज़ाबाद में 200 वर्षों से भी अधिक समय से _____ का उत्पादन किया जा रहा है।
Update Soon
कौनसा कत्थक घराना उस नृत्यशौली के आध्यात्मिक पहलुओं पर अधिक ध्यान देता है?
Update Soon
हिन्दु पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाकाव्य रामायण में भगवान श्री राम अयोध्या के शासक थे, जो _____ की राजधानी थी।
कोशल
किस भारतीय ने अर्थशास्त्र में नोबेल मेमोरियल पुरस्कार जीता है?
अमर्त्य सेन
भारतीय मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम द्वारा लिखित आत्मकथा का शीर्षक क्या है?
अनब्रेकेबल
65 वीं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ट लोकप्रिय फिल्म पुरस्कार जीता?
बाहुबली 2 : द कॉन्क्लूजन
अर्थ शास्त्र विज्ञान के लिए वर्ष 2018 का नोबेल पुरस्कार विलियम डी नॉर्डहॉस और पॉल एम रोमर को दिया गया था ये दोनों______ कहाँ के निवासी है?
सयुंक्त राज्य अमेरिका
__________ निजी और सन्वेदनशील जानकारी जैसे की क्रेडिट कार्ड, व्यक्तिगत पहचान और खाता उपयोगिताकर्ता नाम और पास्वोर्ड प्रपात करने का धोखाधडी कार्य है?
फिशिंग
चित्रकोट जलप्रपात भारत के किस राज्य में स्थित है?
छत्तीसगढ़
वेनेजूएला की राजधानी _______ है?
काराकास
भारत में निम्नलिखित में से किस रेडीओधर्मी धातु का विश्व का सबसे बड़ा भंडार मौजूद है?
थोरियम
ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र द्वीपीय राज्य का नाम बताएं?
Update Soon
निम्नलिखित में से कौन सा शहर गोदावरी नदी के किनारे स्थित नहीं है?
नासिक
नीलम संजीव रेड्डी के कार्यकाल के बाद भारत के राष्ट्रपति कौन बने?
ज्ञानी जैल सिंह
चन्द्रगुप्त के पुत्र का नाम बताये जिन्होंने 298-272 ईसा पूर्व के बीच शासन किया था और सम्पूर्ण भारत में साम्राज्य को बढाया था?
बिन्दुसार
मेखेला चादर, यह ___ राज्य की महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला पारम्परिक वस्त्र है?
असम
रवीन्द्रनाथ टैगौर ने निम्नलिखित में से किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा था?
बांग्लादेश
वर्गीज कुरियन को ________ द्वारा राष्टीय डेरी विकास बोर्ड (NDDB) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था?
लाल बहादुर शास्त्री
वर्तमान में भारतीय सविधान के कितने भाग है?
Update Soon
मुग़ल सम्राट जहाँगीर ने________ में शालीमार बाग़ का निर्माण किया?
कश्मीर
वार्षिक भारतीय शास्त्रीय संगीत समारोह ‘सवाई गंधर्व भीमसेन महोत्सव’ ___________ में आयोजित किया जाता है?
पुणे
निम्नलिखित में से कौन सा बैंक भारत का सबसे पुराना सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है?
बैंक ऑफ़ बड़ोदा
यदि (10x +5): (42x + 8), 5:8 का तिगुना अनुपात है, तो x ज्ञात करें।
Update Soon
40 के वर्ग के 40% का चौथाई भाग ज्ञात करें?
Update Soon
यदि बिक्री मूल्य तीन गुना किया जाये, तो लाभ 5 गुना हो जाता है। लाभ ज्ञात करें।
Update Soon
X, ₹42,000 में एक स्कूटर खरीदता है। वह मरम्मत पर ₹6,000 खर्च करता है और स्कूटर को ₹54,000 में बेचता है। उसका लाभ क्या है?
Update Soon
₹110 लागत वाली एक वस्तु ₹104.5 में बेची गई। कितनी छूट की पेशकश की गई थी?
update Soon’
चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किए गए धन की राशि 2 वर्षों में ₹1,600,और 3 वर्षों में ₹1,680 हो गई है ब्याजदर ज्ञात करें।
Update Soon
चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेशित ₹25,000 की राशि 1 वर्ष में अर्द्धवार्षिक 4% प्रति वर्ष की दर से बढ़कर कितनी हो जाएगी? (₹ में)
Update Soon
A ने ₹75,000 के साथ एक कारोबार शुरू किया। B कुछ समय के बाद ₹37,000 के साथ उसमें शामिल हुआ। यदि वर्ष के अंत में 3:1 के अनुपात में लाभ साझा किया जाता है, तो B कितने महीने बाद शामिल हुआ था?
Update Soon
एक छात्र के अंक 68 के बजाय 88 के रूप में दर्ज किए गए थे। इस कारण, कक्षा के औसत अंक 0.5 से बढ़ गए। कक्षा में छात्रों की संख्या क्या है?
Update Soon
A, B से दुगुना कुशल है, और B,C से तिगुना कुशल है। यदि अकेले C कोई काम 30 दिनों में पूरा कर सकता है, तो वे एक साथ मिलकर उस काम को कितने दिनों में पूरा कर सकते है?
Update Soon
एक हवाई जहाज 250 km/h की गति से 4 घंटे में एक निश्चित दूरी तय करता है। 1 घंटे 40 मिनट में उसी दूरी को तय करने के लिए उसकी गति क्या होनी चाहिए?
Update Soon
यदि एक बस किसी भी स्थान पर न रूके, तो वृह 1 घंटे में 45 km तय कर पाती है और यदि वह सभी स्थानों पर रूके तो वह 1 घंटे में 36 km तय कर पाती है। एक घंटे में बस कितने मिनट रूकती है?
Update Soon
किसी आयत की लंबाई तथा चौडाई का अनुपात 5 : 6 है तथा इसका क्षेत्रफल 6,750 cm2 है। आयत की लंबाई तथा क्षेत्रफल का अनुपात ज्ञात करें।
Update Soon
11 से विभाजित होने वाली सबसे छोटी 4 अंकों वाली संख्या के अंकों के योग और 13 से विभाजित होने वाली सबसे छोटी 4 अंकों वाले संख्या के अंकों के योग का गुणनफल ज्ञात करें।
Update Soon
13 से विभाजित होने वाली सबसे छोटी 3-अंकीय संख्या को 16 से विभाजित किया गया है। शेषफल ज्ञात करें।
Update Soon
6,561 के वर्गमूल को ज्ञात करके इस संख्या को अपने वर्गमूल से विभाजित किया जाता है। परिणाम ज्ञात करें।
Update Soon
किसी वृत्त के व्यास को दुगुना किया गया। उसका क्षेत्रफल कितना बढ़ जाएगा?
Update Soon
X के बैंक खाते में ₹86.54 का शेष है; ₹55.31 जमा करने और ₹84.33 की निकासी के बाद शेष राशि क्या होगी?
Update Soon
एक संख्या को 3,003 से गुणा किया गया और उसके बाद उसे 7, 11 और 13 के लघुत्तम समापवर्त्य द्वारा विभाजित किया गया और फिर स्वयं से विभाजित किया गया। परिणाम ज्ञात करें।
Update Soon
यदि (10x +5): (42x + 8), 5:8 का तिगुना अनुपात है, तो x ज्ञात करें।
Update Soon
“FLAMBOYANT” शब्द के अक्षरों द्वारा से शब्द का गठन नहीं किया जा सकता है?
Update Soon
निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द के अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला क्रमानुसार हैं?
Update Soon
दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द चुनिए।
हिरण : मृग छोना :: घोड़ा : ?
Update Soon
निम्नलिखित विकल्पों में से प्रत्येक में शब्दों के जोड़े दिए गए हैं। प्रश्न में दिए गए जोड़े के साथ मेल करने के लिए सबसे अच्छा जोड़ चुनें।
भागना : चलना
Update Soon
दिए गए विकल्पों से से संबंधित अक्षरों के चयन करें।
EH : VS :: MJ : ?
Update Soon
उस विकल्प को ज्ञात करें जो दिए गए समूह/वर्ग का सदस्य हो।
ताला, रोक, कसा हुआ
Update Soon
लुप्त संख्या ज्ञात करें:
1, 4, 27,256, ____
Update Soon
श्रृंखला में लुप्त संख्याएं (X और Y) ज्ञात करें। और Y+X का मान ज्ञात करें।
20, 22, 24, 26, X, 32, 36,Y
Update Soon
संख्याओं की वह जोडी ज्ञात करें जो पैटर्न में उपयुक्त होगीः
11, 121,13 31, 146 41,?
Update Soon
दिए गए विकल्पों में से कौन सी श्रृंखला का तर्क निम्न श्रृंखला के तर्क के सामान है?
G, I, K, M, O
Update Soon
इस श्रृंखला में लुप्त मान ज्ञात करें:
A1C, E4H, I9M, M16R, ______
Update Soon
इन विकल्पों में कौनसा युग्म निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करे?
A, F, K, _____, U, ____
Update Soon
चार दोस्त एक इलाके में रहते हैं। A का घर B के पश्चिम में है, B का घर C के दक्षिण में और C का घर D के पूर्व में है। D से B का घर किस दिशा में है?
Update Soon
Y, 6 m पश्चिममें चला, दाएं मुड़ा और आगे 8 m चला। अपने शुरुआती बिंदु पर वापस जाने के लिए उसकी यात्रा करने की सबसे छोटी दूरी क्या हैं?
Update Soon
गांव A, गांव B के पश्चिम में है, जो गांव C के दक्षिण में है, जो गांव D के पश्चिम में है। D के पश्चिम गांव A किस दिशा में है?
Update Soon
X, 15 km दक्षिण में चला, बाएं मुड़ा और 15 m चला और बाएं मुड़ा और आगे 15 m चला। वह शुरुआती स्थिति से कितनी दूर और किस दिशा में है?
Update Soon
प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। आपको इस कथन को सत्य मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौनसा निष्कर्ष, यदि कोई है, दिए गए कथन का अनुसरण करता है।
कथन 1: कोई देश इन दिनों पूरी तरह से आत्मनिर्भर नहीं है।
निष्कर्ष I: उन सभी बातों को विकसित करना और उत्पादन करना असंभव है, जिनकी देश को आवश्यकता होती है।
निष्कर्ष II: आम तौर पर देशवासी आलसी हो गए हैं।
Update Soon
प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो तर्क 1 और 2 दिए गए हैं। आपको इस कथन को सत्य मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए तर्कों में से कौनसा तर्क, यदि कोई है, दिए गए कथन का अनुसरण करता है।
कथन : क्या दिल्ली में नए बड़े उद्योग शुरू किए जाने चाहिए?
तर्क 1: नहीं, इससे शहर के प्रदूषण में इजाफा होगा।
तर्क 2 : हां, यह रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
Update Soon
प्रश्न में दो कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष, I, II और III दिए गए हैं। आपको इस कथन को सत्य मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौनसा निष्कर्ष, यदि कोई है, दिए गए कथन का अनुसरण करता हैं।
कथन 1: कई व्यावसायिक कार्यालय 2से 8 मंजिल वाले भवनों में स्थित हैं।
कथन 2: यदि किसी भवन में 3 मंजिलें हैं, तो इसमें लिफ्ट होती है।
निष्कर्ष I : सभी मंजिलों पर लिफ्टों द्वारा पहुंचा जा सकता है।
निष्कर्ष II : केवल तीसरी मंजिलों के ऊपर वाली मंजिलों में लिफ्ट हैं।
निष्कर्ष III :7 वीं मंजिलों में लिफ्ट हैं।
Update Soon
निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के क्रमानुसार रखें और उस शब्द को चुनें जो सबसे पहले आएगा।
refocus; refinery; reflexes; reflector
Update Soon
दी गयी श्रेणी में एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी
को पूर्ण करता हो।
Terrain, Intuitive, Venture, Rearrange, ?
Update Soon
दी गई श्रेणी में एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी
को पूर्ण करता हो।
ZBA, YDC, XFE, WHG, VIJ, ?
Update Soon
दी गई श्रेणी में एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी
को पूर्ण करता हो।
EEEEEFFFFF, FEEEEFFFFE, FFEEEFFFEE, FFFEEFFEEE FFFFEFEEEE,?
Update Soon
दी गई श्रेणी में एक संख्या लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी
को पूर्ण करता हो।
-4.5, -2.6, -0.7, ?, 3.1
Update Soon
यदि किसी महीने का चौथा दिन रविवार है, तो निम्नलिखित में कौन सा दिन उसी महीने के तीसवें दिन के पहले का छठा दिन होगा?
Update Soon
एक श्रेणी दी गई है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनकर
श्रेणी को पूर्ण करें।
A1Z1, X3C3, E3V4, T9G7, ?
Update Soon
किसी कूट भाषा में 817 का अर्थ है ‘cotton makes thread’, 827 का अर्थ है ‘thread makes cloth’ और 213 का अर्थ है “soft cotton cloth’. ‘soft’ के लिए कूट ज्ञात करें।
Update Soon
किसी विशेष कूट में, SLOB को 4379 लिखा जाता है और FATE को 2685 लिखा जाता है। इस कूट में LOFT कैसे लिखा जाएगा?
Update Soon
किसी विशेष कूट भाषा में ‘+’, ‘×’ को प्रस्तुत करता है, ‘-‘, ‘+’ को प्रस्तुत करता है, ‘×’, ‘÷’ को प्रस्तुत करता है और ‘÷’, ‘-‘ को प्रस्तुत करता है। निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर ज्ञात करें।
16 ÷ 8 × 4 – 2 + 1 = ?
Update Soon
यदि HOLIDAY को ELIFAXV के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो SUM को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?
Update Soon
यदि A @B का अर्थ है कि A, B का बेटा है, A # B का अर्थ है कि A, B का भाई है और यदि A* B का अर्थ है कि A, B की मां है, तो X#[email protected]* W का क्या अर्थ है यदि Z के 2 बेटे और एक बेटी है?
Update Soon
P % Q का अर्थ है कि P, Q का पिता है; P, Q का अर्थ है कि P, Q की बहन है। P * Q का अर्थ है कि P, Q की पुत्री है। निम्नलिखित में से क्या दर्शाता है कि P,S की बहन का पति है?
Update Soon
K ने L से कहा कि, “तुम मेरे पति के दामाद की बेटी हो।” L, K से किस तरह संबंधित है?
Update Soon
कौन सा शब्द अन्य शब्दों से अलग है?
(A) दौड़ना
(B) सोना
(C) जॉग
(D) चलना
Update Soon
दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर चुनें।
(A) LKM
(B) EDC
(C) IHG
(D) SRQ
Update Soon
दिए गए विकल्पों से संबंधित शब्द का चयन करें।
बन्दूक : गोली :: टार्च : ?
Update Soon
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
- सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी
2 replies on “UP Police Constable 27 Jan Morning Shift Solved Paper”
[email protected]
Your content is so valuable. I am very happy after read this article. In this article, all information is really useful. thanks