Answer Key

UPSEE Paper-I Solved Question Paper 2019

आज इस आर्टिकल में हम आपको UPSEE Paper-I Solved Question Paper 2019 के बारे में बताने जा रहे है.

Contents show
1 UPSEE Paper-I Solved Question Paper 2019

UPSEE Paper-I Solved Question Paper 2019

Updating………

एक तार का द्रव्यमान (0.1+0.001) ग्राम, त्रिज्या (0.5 + 0.005) मिमी तथा लम्बाई (10+0.1) सेमी है उसके घनत्व मापन में अधिकतम प्रतिशत त्रुटी है:

  • 1%
  • 2%
  • 3%
  • 4%

एक वस्तु एक घर्षणरहित नत समतल पर प्राम्भिक विरामवस्था से नीचे की और सरकती है. यदि Sn और Sn+1 क्रमश: वस्तु द्वारा n वें और (n+1) वें सेकंड में चली गई दूरियां हो तो Sn+1/Sn अनुपात है.

  • 2n-1/2n+1
  • 2n/2n+1
  • 2n+1/2n-1
  • 2n/2n-1

उर्ध्वाधर ताल में एक प्रक्षेप्य का वक्रपथ y= ax-Bx2 है जहाँ a और B नियतांक है तथा x और y क्रमश: प्रक्षेप्य की प्रक्षेप्य-बिंदु से क्षैतिज और उर्ध्वाधर दूरियां है. प्रक्षेप्य द्वारा प्राप्त अधिकतम ऊंचाई है:

  • a/B
  • a/2B
  • B/a
  • B/2a

नगण्य द्रव्यमान की एक रस्सी m द्रव्यमान की बंधी हुई घिरनी के ऊपर से गुजरते हुए चित्रानुसार M द्रव्यमान की एक वस्तु को साधती है. क्लैम्प द्वारा घिरनी पर कार्यकारी बल है:

  • √(M+m)2 + M2 g
  • √(M+m)2 +m2 g
  • √2Mg
  • √2mg

X-Y तल में एक बल के अंतर्गत गतिशील एक कर्ण का संवेग निम्न है:
p(t) = A(i cos bt – j sin bt) जहाँ A और b स्थिरांक है. बल तथा संवेग के मध्य कोण है:

  • 0 Degree
  • 45 Degree
  • 60 Degree
  • 90 Degree

केप्लर के द्वितीय नियम के अनुसार, किसी गढ़ को सूर्य से मिलाने वाला रेखा समान समयांतराल में समान क्षेत्रफल तय करती है. यह आधार है संरक्षण सिद्धांत पर

  • रेखीय संवेग
  • उर्जा
  • कोणीय संवेग
  • उपरोक्त सभी

एक सरलरेखा में गतिशील किसी कण का मंडान उसके विस्थापन के समानुपाती है. किसी विस्थापन x के लिए उसकी गतिजउर्जा में क्षय समानुपाती है:

  • 1/x
  • x
  • x2
  • ex

M द्रव्यमान और R त्रिज्या की एक चक्रती w कोणीय वेग से चित्रानुसार एक क्षैतिज तल पर लुढ़कती है. केंद्र O के सापेक्ष चकती के कोणीय संवेग का परिमाण है.

  • 1/2 MR2w
  • 3/2 MR2w
  • MR2w
  • 2MR2w

एक सरल लोलक का आवर्तकाल T है. यदि इसके निलम्बन बिंदु को सम्बन्ध y=λt2 के अनुसार, जहाँ λ एक नियतांक है, ऊपर गति कराये तो इसका नया आवर्तकाल T1

  • T के समान होगा
  • T के अधिक होगा
  • T के कम होगा
  • अनंत होगा

ताप बढाने पर, किसी द्रव का पृष्ठ तनाव

  • बढता है.
  • घटता है.
  • अपरिवर्तित रहता है.
  • पहले बढ़ता है, और फिर घटता है.

रेनोल्ड संख्या का विमीय सूत्र समान है

  • श्यानता गुणांक के
  • घर्षण गुणांक के
  • सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक के
  • प्रकाश के वेग के

200 मीटर गहरी एक झील की तली में 0.1% आयतन में कमी हो जाती है. गेंद के पदार्थ का आयतन प्रत्यास्थता गुणांक है:

  • 1.96×109 N/m2
  • 1.96 x 1011 N/m2
  • 1.96 x 10-9 N/m2
  • 1.96 x 10-7 N/m2

एक मोल एक परमाणुक गैस (ϒ=5/3) को एक मोल द्विपरमाणुक गैस (ϒ=7/5) से मिलाया जाता है. इस मिश्रण के लिए ϒ का मान है:

  • 1.40
  • 1.50
  • 1.53
  • 3.0

एक आदर्श एक परमाणुक गैस को दाब-आयतन चित्र में प्रदर्शित चक्र ABCDA के परित: ली जाया जाता है. P-V चक्र के दौरान कृत कार्य है:

  • PV
  • 2PV
  • PV/2
  • 0

दो तारे क्रमश: तरंगदैध्यों 4000A० और 6000A० पर अधिकतम विकिरण उत्सर्जित करते है. उनके तापों का अनुपात है:

  • 1:2
  • 2:1
  • 2:3
  • 3:2

एक कार्नो इंजन स्त्रोत से 500K पर 300 कैलोरी ऊष्मा लेता है तथा 150 कैलोरी ऊष्मा सिंक को दे देता है. सिंक का ताप है:

  • 1000 K
  • 750 K
  • 500 K
  • 250 K

ऊष्मा पारगमन की दर अधिकतम होती है.

  • चालन में
  • संवहन में
  • विकिरण में
  • उपरोक्त कोई नहीं

बर्फ की गुप्त ऊष्मा 80 कैलोरी/ग्राम है. 0०c की 10 ग्राम बर्फ को उसी ताप के पानी में परिवर्तित करने के लिए एंट्रापी में परिवर्तन है:

  • 0.293 कैलोरी/K
  • 2.93 कैलोरी/K
  • 80 कैलोरी/K
  • 8 कैलोरी/K

20 मी./से. एक समान वेग से गतिशील एक पुलिस कार जिसके साइरन की आवृति 8 किलोहर्ट्ज है, एक ऊँची इमारत की ओर अग्रसर है तथा यह ध्वनि तरंगों को परिवर्तित कर देती है. यदि वायु में ध्वनि का वेग 320 मी./से. हो तो कार चालक को श्रव्य साइरन की आवृति है:

  • 7.1 किलोहर्ट्ज
  • 8.5 किलोहर्ट्ज
  • 9.1 किलोहर्ट्ज
  • 10.1 किलोहर्ट्ज

दो तरंगों x1 = A sin(wt+π/6) और x2 = A cos wt के मध्य कलांतर है:

  • π/2
  • π/3
  • π/6
  • π

किसी माध्यम में ध्वनि तरंगों की चाल निर्भर नहीं करती है.

  • ताप पर
  • दाब पर
  • आर्द्रता पर
  • हवा की दिशा पर

समान तीव्रताओ तथा आवृतिओं 300, 301 तथा 302 हर्ट्ज वाले तीन ध्वनि स्त्रोतों द्वारा प्रति सेकंड श्रब्य विस्पन्दों की संख्या है.

  • 4
  • 3
  • 2
  • 1

एक समान अनुप्रस्थ परिच्छेद वाले घात्विक चालक से एक स्थिरधारा प्रवाहित होती है. चालक की लम्बाई के परित:

  • केवल धारा नियत है.
  • केवल अनुगमन चाल नियत है.
  • दोनों धारा तथा अनुगमन चाल नियत है.
  • न धारा और न अनुगमन चाल नियत है.

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

2 weeks ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

7 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

7 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

7 months ago