आज इस आर्टिकल में हम आपको विधान परिषद से जुड़े तथ्य बताने जा रहे है.
- वर्तमान समय में विधान परिषद भारतीय संघ के केवल 7 राज्यों , उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में है. विधान परिषद एक स्थाई सदन है.
- प्रत्येक 2 वर्ष पर एक- तिहाई सदस्य के लिए मनोनीत किया जाते हैं और उनके स्थान पर नए सदस्यों का निर्वाचन होता है.
- विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है.
- संविधान में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य के विधान परिषद में सदस्यों की संख्या उस राज्य के विधानसभा सदस्यों की संख्या के एक- तिहाई से अधिक नहीं होगी, किंतु साथ ही यह संख्या 40 से कम नहीं हो सकती.
- विधान परिषद के गठन के लिए पांच आधारों का सहारा लिया जाता है-
- 1\3 सदस्य राज्य की स्थानीय संस्थाओं द्वारा चुने जाते हैं.
- 1\3 सदस्य राज्य की विधान सभा द्वारा निर्वाचित होते हैं.
- 1\12 सदस्य राज्य के पंजीकृत छात्रों द्वारा निर्वाचित होते हैं.
- 1\12 सदस्य राज्य के ऐसे अध्यापकों द्वारा निर्वाचित होते हैं जो माध्यमिक पाठशाला या इससे उच्च शिक्षण संस्था में कम- से कम 3 वर्ष से अध्ययन कार्य कर रहे हो.
- 1\6 सदस्य राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाते हैं.
- राज्यपाल द्वारा मनोनयन उन व्यक्तियों में से किया जाता है जिनका साहित्य, विज्ञान, कला, सहकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान हो.
[amazon_link asins=’B077PWBC7J,B0784D7NFX,B0756Z43QS,B0784BZ5VY,B01DDP7D6W,B071HWTHPH,B078BNQ313,B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’kkhicher1-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9675a288-a941-11e8-8242-3d8d171d819f’]