आज इस आर्टिकल में हम आपको विज्ञान के कुछ ऐसे अद्भुत बाते बताए रहे है जिनके बारे में आपने नही सुना होगा.
Contents
show
विज्ञान के 50 अनोखे और अद्भुत तथ्य
- उल्लू अपनी गर्दन को लगभग चारो तरफ घुमा सकता है.
- मगरमच्छ चाहे तो पानी से सीधे ऊपर की ओर उछलकर किसी उपर उड़ते हुए पक्षी को अपने मुंह से पकड़ सकता है.
- सांप अपनी जीभ से सूंघते हैं.
- सूर्य के केंद्र का तापमान 1.59 करोड डिग्री सेल्सियस होता है.
- हाइड्रोजन दुनिया में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है.
- चंद्रमा पृथ्वी से धीरे-धीरे दूर जा रहा है और हर 200 साल में यह लगभग 2 इंच पृथ्वी से दूर हो जाता हैं.
- छोटे मेंढक छलांग लगाते हैं और टॉड उछलते है.
- कई सांप अंडे देते हैं और कुछ जिंदा बच्चों को भी जनम देते हैं.
- चमगादड़ एक रात में अपने वजन के आधे भार तक कीड़े खा जाता है.
- सारी दुनिया में सबसे ज्यादा बवंडर अमेरिका में आते है.
- 1556 में आए भूकंप के दौरान चीन में 8,30,000 के करीबन लोग मारे गए थे.
- बारिश की बूंदों का प्रकार आटे के लोई जैसा होता है.
- जिराफ एक बार में कभी भी 1 घंटे से ज्यादा नहीं सो सकता.
- जिराफ की जीभ काले रंग की और लगभग 18 इंच लंबी होती है.
- हाथी का शरीर उसके जीवन में निरंतर बढ़ता रहता है इसी वजह से हाथी की टोली में सबसे बड़ा शरीर उसके सबसे बूढ़े सदस्य होता है.
- एक ऊंट 10 मिनट के अंदर 135 लीटर पानी पी सकता है.
- वैज्ञानिकों के अनुसार जेबरा के चमड़ी काले रंग की होती है और उसमे सफ़ेद धारियां होती है, ना की सफेद चमड़ी पर काली धारियां.
- एक हाथी का बच्चा 5 वर्ष की आयु तक अपनी मां का दूध पीता है.
- खीर, कद्दू और टमाटर सब्जी नहीं है, यह फल है.
- दीमक अपना घर बनाने के लिए मिट्टी की एक लंबी बाम्बी बनाते हैं और यह 30 फीट तक ऊँची हो सकती है.
- तितली मादा तितली को कई मील दूर से सूंघ लेती है.
- पिस्सू को एक साल तक बर्फ में जमाकर रखा जा सकता है और बर्फ पिंघलने के बाद में पिस्सू दोबारा जीवित हो जाता है.
- पिस्सू अपने शरीर की लंबाई का 200 गुना ज्यादा दुरी तक छलांग लगा सकता है.
- मच्छर आदमियों की तुलना में औरतों को ज्यादा काटते हैं.
- लड़कों के बाल लड़कियों की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं.
- हर रात सोते समय हम करीब 2 घंटे सपने देखते हैं.
- मनुष्य के मस्तिक का भार सिर्फ 1 किलो 300 ग्राम होता है लेकिन यह पूरे शरीर की ऊर्जा का 20% भाग इस्तेमाल करता है.
- इंसान के शरीर पर करीबन 50 लाख बाल होते है.
- छोटे बच्चों के रोते समय आंसू नहीं आते, कुछ हफ्तों के बाद में उनके आंसू बनने शुरू होते है.
- मनुष्य के शरीर की रक्त कोशिका लगभग 60,000 मील लंबी है.
- मनुष्य का दायाँ फेफड़ा बाए फफडे की तुलना से ज्यादा बड़ा और भारी होता है.
- एक स्वस्थ मनुष्य का हृदय दिन में करीब एक लाख बार धड़कता है.
- कंगारू दुनिया के सबसे अच्छे तैराक हैं.
- अगर आप खाना पीना छोड़ कर सिर्फ गाजर खाने लगेंगे तो आपका रंग नारंगी हो जाएगा.
- छुछुदर चूहे जैसे होते हैं उनको हर समय खाना चाहिए होता है, अगर वह कुछ घंटे तक ना खाए और उन्हें खाना ना मिले तो वह मर जाते हैं.
- जब कभी लकडवग्घे शिकार के लिए जाते हैं तो लकडवग्घे पागलों के हँसने जैसी आवाज निकालते है.
- दक्षिण अफ्रीका में एक ऐसा अंजीर का पेड पाया गया जिसकी जड़ें 400 फीट गहरी थी.
- ब्रॉकली के जिस भाग को हम खाते हैं वो असल में पौधे का फूल होता है.
- खुमानी और आलूबुखारे और इस प्रकार के फल जिनके अंदर गुठली होती है उनको डूप कहते हैं.
- तितलियाँ दिन में सक्रिय रहती हैं और पतंगे रात में.
- जब किसी मधुमक्खी को भोजन मिलता है तब वह छत्ते में वापिस जाकर दूसरी मधुमक्खियों को यह बात एक नाच के जरिए बताती है. इसके बाद बाकी मधुमक्खियों को भोजन की दूरी और दिशा का पता चल जाता है.
- पृथ्वी के सबसे पहले जीव बैक्टीरिया और शैवाल थे। पृथ्वी पर उनका जन्म 350 करोड़ साल पहले हुआ था.
- पुराने टाइम में अमरीका का प्रसिद्ध शहर टैक्सस एक वीरान दलदल था और उसमें लगभग 50 फीट लंबे मगरमच्छ रहते थे.
- अब तक की सबसे भारी चिड़िया का नाम ड़ोंमोरनिस स्टिरटोनी था और इसका भार आधा टन से ज्यादा था.
- इतिहास में उत्तरी अमरीका में हाथी की एक प्रजाति रहती थी जिसका मुँह एक बडे बेलचे के समान था और उस बेलचे के आखिर में दो बडे दाँत थे.
- पोटोरू एक प्रकार के छोटे केगारू होते हैं और यह खरगोश जितने बड़े होते हैं.
- बैंडीकूट भी एक चूहे जैसा छोटा और नुकीले चेहरे वाला मारसूपियल होता है.
- लाखों वर्ष पहले उत्तरी अमरीका में एपीगौलस प्रजाति के चूहे रहते थे और इन चूहों की नाक पर दो छोटे सींग होते थे जिनसे शायद वे अपना बिल खोदते थे.
- मनुष्य के बच्चों के फेफड़े जन्म के समय गुलाबी रंग के होते हैं और जैसे जैसे बच्चे बडे होते है तो प्रदूषित हवा की साँस लेने से उनके, फेफड़े गहरे रंग के हो जाते हैं.
- पुल्सर एक ऐसा तारा हैं जो बहुत तेजी से 1000 चक्कर प्रति सेकंड की गति से घूमते हैं.
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
No Comments