आज मतलब 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है और आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ रोचक तथ्य बताएंगे जो कि जनसंख्या के बारे में है.

विश्व जनसंख्या के कुछ रोचक तथ्य

  • 2017 के साल में अभी तक 7.6 बिलियन पूरे विश्व की जनसंख्या है.
  • पिछले 12 वर्षों में 1 बिलियन से ज्यादा बच्चों का जन्म हुआ है.
  • गरीबी और भुखमरी की वजह से मरने वालों की संख्या ज्यादा होने पर भी पूरे विश्व की जनसंख्या बढ़ती ही जा रही है.
  • हर साल लगभग 1.10 प्रतिशत पूरे विश्व की जनसंख्या में वृद्धि होती है और हर साल लगभग 30 मिलियन लोग इस जनसंख्या में जुड़ जाते हैं.
  • सूत्रों के अनुसार 2030 में यह जनसंख्या 8.6 बिलियन को पार कर देगी और 2050 में 9.8 बिलियन को और 2100 के वर्ष में 11.2 बिलियन का आंकड़ा पार हो जाएगा.
  • पूरी दुनिया में जनसंख्या का 50.4% पुरुष और 49.6% महिलाओं का Ratio है.
  • पूरी दुनिया में लगभग 50% लोग 30 साल की औसत आयु के है.
  • 2017 से लेकर 2050 तक सूत्रों के अनुसार दुनिया के 9 देश जिसमे से इंडिया, नाइजीरिया, कांगो, पाकिस्तान, Tanzania, Ethiopia अमेरिका, युगांडा और इंडोनेशिया इन सभी की जनसंख्या पूरी दुनिया की आधी जनसंख्या के बराबर होगी.
  • पूरी दुनिया की जनसंख्या का एक तिहाई भाग अफ्रीका और एशिया में रहता है.
  • पूरी दुनिया के 26% जनसंख्या 2050 तक अफ्रीका की होगी और यह बढ़कर 40% जनसंख्या 2100 तक सिर्फ अफ्रीका की हो जाएगी.
  • सूत्रों के अनुसार हर 20 मिनट में लगभग 3000 बच्चे पैदा होते हैं.
  • चाइना की जनसंख्या 1.41 बिलियन है और यह 2024 तक पूरी दुनिया का 19 परसेंट जनसंख्या होगी.
  • दूसरे स्थान पर इंडिया जिसमें 1.34 बिलियन की जनसंख्या है और यह पूरी दुनिया का 18 प्रतिशत जनसंख्या है.
  • पूरी दुनिया में 60 वर्ष की आयु और इसके ऊपर आयु की जनसंख्या हर साल 3% बढ़ जाती है.
  • पूरी दुनिया में 80 साल और इससे ऊपर आयु के अभी तक 137 मिलियन लोग है और यह 2050 तक 425 मिलियन तक चली जाएगी और सूत्रों के अनुसार यह जनसंख्या 2100 तक 909 मिलियन होने की संभावना है.
  • अभी 2017 में 5 साल से कम बच्चों की जनसंख्या पूरे विश्व की जनसंख्या का 9 प्रतिशत है.

More Important Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *