C-फ्लैम्प के जबड़ों के बीच अधिकतम दूरी कितनी है?
5-30 सेमी
V- ब्लॉक से किस धातु का बना होता है?
नर्म इस्पात
V- ब्लॉक से किस सेक्शन पर मार्किंग करते हैं?
बेलनाकार
अच्छे गोगल (लेसों) का रंग कैसा होता है?
हरा
गैस वेल्डिंग करते समय आंखों की रक्षा के लिए क्या प्रयोग करते हैं?
रंगहीन गोगल्स
एप्रन किस पदार्थ का बना होता है?
क्रोम चमड़ा
दस्ताने किस पदार्थ के बने होते हैं?
क्रोम चमड़ा
हाई प्रेशर गैस सिलेंडर में कितने सिलेंडर प्रयोग होते हैं?
दो
ऐसीटिलीन सिलेंडर पर किस रंग का पेंट होता है?
लाल
ऐसीटिलीन सिलेंडर के ऊपर कनेक्शन के लिए कैसी चूड़िया बनी होती है?
बाए हाथ की मोटी चूड़ियां
ऑक्सीजन सिलेंडर में किस रंग का पेंट होता है?
काला
ऑक्सीजन सिलेंडर में गैस का दाब कितना होता है?
120 से 140 बार
ऐसीटिलीन सिलेंडर का दूसरा नाम है-
डी.ए. सिलेंडर
ऐसीटिलीन जनरेटर के कितने प्रकार हैं ?
निम्न दाब जनरेटर
ऑक्सीजन सिलेंडर का रेगुलेटर किस रंग का होता है?
काला
ऐसीटिलीन सिलेंडर का रेगुलेटर किस रंग का होता है?
लाल
ब्लो पाइप का दूसरा नाम क्या है?
गैस पाइप
ऐसीटिलीन की सप्लाई के आधार पर ब्लो पाइप के कितने प्रकार है?
लो प्रेशर ब्लो पाइप, हाई प्रेशर ब्लो पाइप, ऑटोमैटिक ब्लो पाइप
टिपों के आधार पर ब्लो पाईप में कितने प्रकार हैं?
एक टिप वाली
ऑक्सीजन गैस के लिए रबर होज का रंग कैसा होता है?
काला
ऐसीटिलीन गैस के लिए रबर होज का रंग होता है-
लाल
ऐसीटिलीन सिलेंडर के लिए होज कनेक्शन के किस प्रकार के थ्रेड होते है?
लेफ्ट हैंड
गैस लाइटर के कितने प्रकार है?
टॉर्च लाइटर, स्पार्क लाइट
वेल्डिंग शॉप में मापने वाले उपकरण कौन से हैं?
स्टील रूल
छेनी धातु की बनी होती है-
उच्च कार्बन इस्पात
छेनी का कर्तन कोण है-
60० से 70०
स्टील रूल द्वारा कम से कम माप मीट्रिक प्रणाली में कितने मिमी लिया जाता है?
1
आउटसाइड के कैलिपर किस प्रकार का औजार है?
अप्रत्यक्ष
साधारण कैलिपर्स किस धातु का बना होता है?
माइल्ड स्टील
ट्राई स्क्वायर का ब्लेड तथा स्टॉक आपस में कितने कोण पर फिट होते हैं?
90०
जेनी कैलिपर्स ज्ञात करने के लिए प्रयोग किया जाता है-
बेलनाकार कार्य का केंद्र
हेक्सा का कार्य काटने के लिए प्रयोग किया जाता है-
धातुओं को
हेक्सा की मानक लंबाई मिमी है-
250
हेक्सा के महीन दांतों वाली ब्लेड में दांते प्रति 25 मिमी में बने होते हैं-
22-32
स्क्राइबर किस धातु का बना होता है?
कठोर इस्पात
स्क्राइबर के सिरे कितने डिग्री पर घिसकर नुकीले किए जाते हैं?
15०
साहुल (प्लाम्बबॉब) किस धातु का बना होता है?
इस्पात
वेल्ड गेज किस धातु का बनाया जाता है?
क्रोमियम इस्पात
छोटे हथौड़े के प्रकार है-
बाल पनीर हैमर, क्रास पीन हैमर
छोटे हथौड़े का वजन होता है–
1 किग्रा
घन का वजन होता है-
3 किग्रा
बाल पीन हैमर का उपयोग होता है-
गोलकार सतहों के लिए
शक्ति घन के प्रकार हैं-
यांत्रिक घन, भाप घन
बेंच वाइस की बॉडी किस धातु की बनी होती है?
ढलवा
बेंच वाइस की जबड़ा प्लेट किस धातु की बनी होती है?
नर्म इस्पात
बेंच वाइस की गाइड नट किस धातु की बनी होती है?
बंदूक धातू
हैंड वाइस का प्रयोग ………. पकड़ने के लिए करते हैं-
पेंच
संडासी का प्रयोग …….. को पकड़ने के लिए करते हैं-
गर्म कार्य
संडासियों की लंबाई कितनी होती है?
40-70 सेमी
टांग्स (संडासी) के जबड़ों का फैलाव कितना होता है?
0.5 से 6 सेमी
चपटी संडासी का प्रयोग …….. सेक्शन वाले कार्य को पकड़ने में होता है-
आयताकार
नालीदार संडासी से ………. सेक्शन वाले कार्य को पकड़ते हैं-
बेलनाकार
C- कलैम्प का मुख्य बॉडी किस धातु की बनी होती है?
कास्ट आयरन
फ़ोर्ज वेल्डिंग किस वेल्डिंग का प्रकार है?
प्रेशर वेल्डिंग
परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग में प्रयोग किए गए इलेक्ट्रोडों की धातु का नाम है-
आयरन
ट्राई स्क्वायर का ब्लेड तथा स्टॉक आपस में कितने कोण पर फिट होते हैं?
90०
चपटी संडासी का प्रयोग ……… सेक्शन वाले कार्य को पकड़ने में होता है-
आयताकार
ऐसीटिलीन सिलेंडर के लिए होज कनेक्शन के यूनियन पर किस प्रकार के थ्रेड होते हैं?
लेफ्ट हैंड
गैस लाइटर को क्या कहते हैं?
टॉर्च लाइटर, स्पार्क लाइटर
हीलियम गैस का उबलनांक बिंदु है-
452०F
वायु मुख्य रूप से किन दो गैसों का मिश्रण है?
नाइट्रोजन, ऑक्सीजन
एसीटिलीन गैस किस रंग की होती है?
रंगहीन
ऑक्सीजन सिलेंडर में किस तरह की चूड़ियां होती है?
दाएं हाथ की
ज्वाला में भीतरी कोन का तापमान है-
1360०F
गैस की फ्लेम लगातार समान रूप से नहीं जलती है। यह कौनसा दोष है?
फ्लेम का कांपना
माइल्ड स्टील की वेल्डिंग के लिए प्रयोग होने वाली वेल्डिंग राड का नाम है-
लो-कार्बन स्टील
सोल्ड से बने जोड़ के लिए तापक्रम होता है-
400०C से कम
चांदी की सोल्डरिंग के लिए प्रयुक्त सोल्डर में टिन और लेड का अनुपात है-
67 : 33
कटिंग प्रारंभ करने से पूर्व प्री-हीटिंग तापमान किडलिंग तापमान कितना होता है?
1000 से 1200०C
उपयोगिता के आधार पर कटिंग टॉर्च का नाम है?
पर्सनल टॉर्च
द्रव्यमान के अनुसार इलेक्ट्रॉन, प्रोटोन से कितने गुना कम भारी होता है?
1840
वह यंत्र जो यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है, वह कहलाता है-
जेनरेटर
आर्क वेल्डिंग में प्रयोग होने वाले उपकरण है-
वेल्डिंग सेट, इलेक्ट्रोड होल्डर, वेल्डिंग बूथ
ए.सी. आर्क वेल्डिंग की दक्षता कितनी होती है?
85%
वेल्डिंग इलेक्ट्रोड की टिप तथा कार्यखंड के धरातल के बीच की दूरी को क्या कहते हैं?
आर्क की लंबाई
आर्क बनाने की कौन सी विधि है?
क्षणी स्पर्स द्वारा, उच्च वोल्ट चार्ज द्वारा, इस्पात की ऊन द्वारा
आर्क की लंबाई घटने पर कौन सा वोल्टेज घट जाती है?
आर्क
इलेक्ट्रोड के कोटेड भाग की लंबाई कितनी मिमी होती है?
350-450 मिमी
इलेक्ट्रोड की लाइट कोटिंग में कोटिंग व्यास तथा कोर वायर के व्यास का अनुपात क्या होता है?
1.2 से 1.3
वेल्डिंग में कौन सी पावर प्रयोग होती है?
DC, AC
TIG वेल्डिंग इनर्ट गैस के रूप में कौन सी गैस प्रयोग करते हैं?
आर्गन, हिलियम
कार्बन स्टील में कार्बन की प्रतिशतता कितनी होती है?
0.10 से 1.5%
लो-कार्बन स्टील की वेल्डिंग के लिए कौन सी विधि सबसे अधिक प्रयोग की जाती है?
फ्लक्स शील्डेड मेंटल आर्क वेल्डिंग, ऑक्सी-ऐसीटिलीन गैस वेल्डिंग
मीडियम कार्बन स्टील की वेल्डिंग में क्रैक होने से बचाने के लिए किस इलेक्ट्रोड का प्रयोग करना चाहिए?
लो-हाइड्रोजन
ब्रैस्ट टाईट स्पॉट वेल्डिंग मशीन में इलेक्ट्रोड चलाने के लिए किस प्रकार का सिलेंडर प्रयोग किया जाता है-
हाइड्रोलिक
वेल्डिंग के बाह्य दोष कौनसे है?
क्रैक, स्पैटर्स,क्रैटर्स
वेल्डिंग करते समय पिंघले हुए बेस मेटल तथा फिलर मेंटल की आपस में न मिलने के कारण कौन सा दोष होता है?
लेक ऑफ फ्यूजन
निर्देशित नमन परीक्षण में नमूने को किन स्थितियों में परीक्षण किया जाता है?
अनुप्रस्थ नमन परीक्षण, अनुदैर्ध्य परीक्षण, पार्श्व नमन परीक्षण
बनाने के तरीके के अनुसार पाइप का कौन सा प्रकार है?
ड्रिल पाइप, वेल्डेड पाइप, वोल्ड रोल्ड पाइप।
सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग विधि से किस धातु की हार्ड सरफेसिंग की जाती है?
लॉ-एलोय स्टील, लो कार्बन स्टील, स्टेनलेस स्टील
जिंग और फिक्सचर का प्रकार है?
C-अलार्म पर, Y ब्लॉक, रोटेटिंग फिक्सचर
फिलेट वेल्ड को टो से टों तक की दूरी कहलाती है?
सोल्डर
वेल्ड की गई दिशा में वर्ल्ड की खुली सतह कहलाती है-
फेस
जोड़ का नाप लेने के लिए प्रयोग होने वाला औजार कहलाता है-
स्टील रूल
समकोणता मापने के लिए प्रयोग होने वाला औजार है-
ट्राई स्क्वायर
इलेक्ट्रोड तथा कार्यखंड के बीच कितने मिमी तक के रिक्त स्थान में आर्क उत्पन्न की जाती है?
1 से 10
लंबी आर्क में कितने मिमी से अधिक लंबाई होने पर आर्क बुझ जाती है?
6 मिमी
स्ट्रेट पोलैरिटी में इलेक्ट्रोड को किस सिरे पर रखते हैं?
ऋणात्मक
हैवी कोटिंग इलेक्ट्रोड में कोटिंग व्यास तथा कोर वायर के व्यास का अनुपात क्या होता है?
1.4 से 1.5
नीले इलेक्ट्रोड का प्रयोग कहां होता है?
निकिल सीट वेल्डिंग, क्रोमियम सीट वेल्डिंग
वेल्डिंग में कितने करेंट प्रयोग की जाती है?
5 से 650 एंपियर
MIG तथा MAG वेल्डिंग कैसी विधि है?
सेमी ऑटोमैटिक
GTAW को कहते हैं-
गैस टंगस्टन आर्क वेल्डिंग
हाई कार्बन स्टील में कार्बन की प्रतिशतता कितनी है?
0.50 से 1.5%
एल्युमीनियम गलनांक का तापक्रम होता है-
659०C
तांबे की वेल्डिंग के लिए कौनसी वेल्डिंग विधि प्रयोग की जाती है?
टंगस्टन इनर्ट गैस वेल्डिंग, मेंटल इनर्ट गैस वेल्डिंग, ऑक्सी-एसीटिलीन गैस वेल्डिंग
सीम वेल्डिंग का प्रयोग कहां किया जाता है?
जलरोधी टैंक
कठोरता परीक्षण के लिए कौनसी परीक्षण विधि अपनाई जाती है?
ब्रिनेल कठोरता विधि, राकवेल कठोरता विधि, विकर कठोरता विधि
बीड के प्रकार है-
समतल, उत्तल, अवतल
जल वेल्डिंग बीड तेजी से ठंडी होती है तो जोड़ में कौनसा दोष होता है?
कठोर तथा भंगर जोड़
भजनात्मक परीक्षण का अन्य नाम क्या है?
विनाशकारी परीक्षण
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
- सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी