Study MaterialTechnical

वेल्डिंग विधियों के वर्गीकरण से जुड़े सवाल

Contents show

आर्क वेल्डिंग में बने आर्क का तापमान होता है-

3600 डिग्री सेल्सियस

कोयले या गैसों को जलाने से प्राप्त ऊष्मा इस विधि के अंतर्गत आती है-

रासायनिक

कास्ट आयरन तांबा एलमुनियम आदि को किस विधि से जोड़ा जाता है?

कार्बन आर्क वेल्डिंग

किस विधि द्वारा फैरस तथा नॉन फैरस धातुओं को आसानी से वैल्ड किया जा सकता है?

मेंटल इनर्ट गैस वेल्डिंग

इस विधि में DC करंट का प्रयोग किया जाता है ?

मेंटल इनर्ट गैस वेल्डिंग

MIG वेल्डिंग में प्रयुक्त इनर्ट गैस का नाम है-

CO2

मेटल इनर्ट गैस वेल्डिंग विधि है-

सेमी आटोमेटिक

परमाणु हाइड्रोजन वेल्डिंग में प्रयोग किए गए इलेक्ट्रोड की धातु का नाम है-

टंगस्टन

इलेक्ट्रॉन बीम वेल्डिंग में जोड़ी जाने वाली सितारों के बीच दूरी मिमी  है-

0.050 – 0.075

प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग की विधियों के नाम है-

नॉन ट्रांसफर प्लाज्मा आर्क प्रोसेस, ट्रांसफर प्लाज्मा आर्क प्रोसेस

टैंक आदि बनाने के लिए किस वेल्डिंग विधि का प्रयोग किया जाता है ?

इलेक्ट्रोड-स्लाग वेल्डिंग

स्टड को किसी प्लेट में जोड़ने के लिए प्रयुक्त वेल्डिंग विधि का नाम है-

स्टड वेल्डिंग

यह विधि मुख्य रूप से फ्यूजन बिल्डिंग का प्रकार है-

थर्मीट वेल्डिंग

थर्मिट वेल्डिंग में एल्यूमीनियम ऑक्साइड तथा आयरन ऑक्साइड को अनुपात में मिलाया जाता है-

1:2

किस वेल्डिंग में धातु के किनारे पिघलाए नहीं जाते हैं-

प्रतिरोध वेल्डिंग

दो सजातीय धातुओं के टुकड़ों को उसी पुरक धातु द्वारा जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है-

ऑटोजिनीयस वेल्डिंग

दो विजातिय धातुओं के टुकड़ों को किसी विजातिय धातु की पूरक धातु द्वारा जोड़ना या दों सजातीय धातुओं के टुकड़ों को किसी विजातीय धातु की पूरक धातु द्वारा जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है-

प्रेशर वेल्डिंग

बेस मेटल या पूरक धातु को एक साथ पिंगलाने की क्रिया कहलाती है-

फ्यूजन

लोहे के टुकड़ों को पीतल की पूरक धातु द्वारा जोड़ना इस वेल्डिंग के अंतर्गत आता है-

हेट्रोजिनियस

धातु की सतह पर कठोर धातु की परत चढ़ाने को कहते हैं-

हार्ड फेसिंग

ऑक्सी एसिटिलीन वेल्डिंग प्रक्रिया में किस प्रकार का ताप स्रोत प्रयोग करते हैं?

गैस

सीम वेल्डिंग प्रक्रिया में किस प्रकार का ताप स्रोत प्रयोग करते हैं?

विद्युत प्रतिरोध

इनर्ट गैस वेल्डिंग में किस प्रकार का ताप स्रोत प्रयोग किया जाता है?

विद्युत आर्क

पानी में नीचे की जाने वाली वेल्डिंग प्रक्रिया को कहते हैं-

हाइपर बारीक वेल्डिंग

TIG वेल्डिंग में किस प्रकार का इलेक्ट्रोड प्रयोग करते हैं?

टंगस्टन

फोर्ज वेल्डिंग किस प्रकार की वेल्डिंग है-

प्रेशर वेल्डिंग

फोर्ज वेल्डिंग के प्रकार हैं-

हैमर वेल्डिंग, डाई वेल्डिंग, रोल वेल्डिंग

किसी प्रक्रिया में फिलर मेटल की आवश्यकता नहीं पड़ती?

प्लास्टिक वेल्डिंग

ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए किस रंग का हौज पाइप लगाया जाता है?

हरा

ऑक्सी-एसिटिलीन ज्वाला का अधिकतम ताप क्रम होता है-

3100-3300 डिग्री सेल्सियस

कार्बुराइजिंग फ्लेम का दूसरा नाम है-

रिड्युसिंग फ्लेम

ज्वाला से पिट-पिट की आवाज आना, कौन-सा दोष है?

पोपिंग

बेस मेटल अधिक गल जाने से दोष होता है-

अंडर कट

बेस मेटल व वैल्ड मेटल में असमानता होना कौन-सा दोष होता है?

धातु का कम पिघलना

रिवेटन तथा झालन के जोड़ किस प्रकार के जोड़ हैं?

अस्थायी

लोहे के टुकड़ों को पीतल की पूरक धातु द्वारा जोड़ना किस वेल्डिंग के अंतर्गत आता है?

प्रेशर

किस विधि द्वारा फैरस तथा नॉन-फैरस धातुओं को आसानी से वैल्ड किया जा सकता है?

मेंटल इनर्ट गैस वेल्डिंग

प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग की विधि का नाम है-

नॉन ट्रांसफर प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग, ट्रांसफर प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग

हेक्सा की मानक लंबाई मिमी होती है-

250

छोटे हथौड़े का वजन होता है-

एक किलोग्राम

बाल पिन हैमर का उपयोग होता है-

गोलाकार सतहों के लिए

V- ब्लॉक किस धातु का बना होता है?

नर्म इस्पात

पानी में ऑक्सीजन की मात्रा भार के आधार पर है-

90%

उच्च दाब वेल्डिंग में गैस का दाम किलोग्राम\सेंटीमीटर होता है-

15

प्रेशर रेगुलेटर में हाई प्रेशर गेज ………  किलोग्राम\सेंटीमीटर तक पढ़ने में सक्षम होता है?

300

जवाला के भाग है-

तीन

ज्वाला के मध्य भाग में टिप पर तापक्रम होता है-

3480 डिग्री सेल्सियस

वेल्ड मेंटल में छिद्र बनाना, दोष कहलाता है –

वेल्डिंग बीड में छिद्र हो जाना

फिलर रॉड का समान गति से न पिघलना दोष का कारण होता है-

बीड में समानता न होना

कास्ट आयरन के लिए किस फ्लक्स के रूप में प्रयोग करते हैं?

सुहागा (बोरेकस)

जिंक के लिए प्रयुक्त सोल्डर का गलनांक है-

202 डिग्री सेल्सियस

ज्वलनशील गैस के द्वारा पर कटिंग टॉर्च का प्रकार है-

ऑक्सी एसिटिलीन कटिंग टॉर्च, ऑक्सी हाइड्रोजन कटिंग टॉर्च, ऑक्सी मेथेन कटिंग टॉर्च।

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close