Technical

वेल्डिंग विधियों का वर्गीकरण

वेल्डिंग का निम्न प्रकार वर्गीकृत किया जाता है

  • फ्यूजन वेल्डिंग
  • विद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग
  • प्रेशर या ठोस अवस्था वेल्डिंग
  • ब्रेज़ वेल्डिंग
  • ब्रेजिंग
Contents show
9 शब्दावली

फ्यूजन वेल्डिंग

यह  विधियां निम्न प्रकार की होती ह:

  • आर्क  वेल्डिंग
  • गैस वेल्डिंग
  • थर्मिट वेल्डिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्लैग वेल्डिंग
  • लेजन वेल्डिंग

आर्क वेल्डिंग

यह निम्न प्रकार की होती है:

  • मेंटल आर्क वेल्डिंग
  • कार्बन आर्क  वेल्डिंग
  • आर्क स्टड वेल्डिंग
  • स्टेमिक हाइड्रोजन वेल्डिंग
  • इलेक्ट्रोड गैस वेल्डिंग
  • प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग

मेंटल आर्क वेल्डिंग

जब वेल्डिंग आर्क कार्यखंड तथा फिलर रॉड रूपी इलेक्ट्रोड के मध्य बनाई जाती है तो उसे मेंटल आर्क वेल्डिंग कहते हैं। यह विधियाँ निम्न प्रकार की है

  • मैनुअल मेंटल आर्क वेल्डिंग
  • सबमर्ज्ड आर्क वेल्डिंग
  • MIG वेल्डिंग
  • MAG वेल्डिंग

विद्युत प्रतिरोध वेल्डिंग यह विधियाँ निम्न प्रकार की होती है-

  • प्रतिरोध बट वेल्डिंग
  • फ्लैश बट वेल्डिंग
  • स्पॉट वेल्डिंग
  • सीम वेल्डिंग
  • प्रोजेक्शन वेल्डिंग
  • परफ्यूशन वेल्डिंग
  • हाई  फ्रिकवेंसी रेजिस्टेंस वेल्डिंग

सॉलि़ड फेज या रजिस्टेंस वेल्डिंग विधि निम्न प्रकार की होती है-

  • फोर्ज वेल्डिंग
    मेटल आर्क वेल्डिंग
    कार्बन आर्क वेल्डिंग
    टिग वेल्डिंग
  • गैस प्रेशर
  • हाई फ्रिकवेंसी प्रेशर
  • कोंल्ड
  • डिफ्यूजन बेंड़ीग
  • एक्सप्लोसिव (विस्फोटक)
  • फ्रिक्शन (घर्षण)
  • अल्ट्रासोनिक

ब्रेज़ वेल्डिंग या ब्रेजिंग

इसमें धातुओं को जोड़ने के लिए ब्रास या ब्रोंज को फिलर मेंटल के रूप में प्रयोग किया जाता है। यह विधि ऐसी धातुओं को जोड़ने के लिए प्रयोग में लाई जाती है जिनका गलनांक बिंदु फ़िलर मेंटल से अधिक हो। ब्रेजिंग को प्राय दो  विजातिय धातुओं को जोड़ने के लिए किया जाता है। जैसे तांबा कों स्टील के साथ जोड़ना आदि।

ब्रेजिंग विधियाँ निम्न प्रकार की होती है

  • रेजिस्टेंस डीप
  • फ्लेम
  • फर्नेस
  • इंडक्शन
  • साल्ट बाथ
  • डिफ्यूजन

गैस वेल्डिंग विधियाँ

  • फ्लैट पोजीशन में वेल्डिंग
  • ओवरहेड बिल्डिंग
  • वर्टिकल वेल्डिंग
  • लिंडे वेल्डिंग

फ्लैट पोजीशन में वेल्डिंग

फ्लैट पोजीशन में वेल्डिंग बाएं से दाएं दाएं से बाएं बनाई जा सकती है।

यह दो प्रकार से की जा सकती है।

  • फोरहेड बिल्डिंग या लेफ्ट वर्ड बिल्डिंग।
  • बैंक हेड बिल्डिंग या राइट वर्ड बिल्डिंग

विशेष प्रकार की वेल्डिंग विधियां

थर्मिट वेल्डिंग

इस विधि में रसायनिक क्रिया द्वारा उत्पन्न किया जाता है यह एक फ्यूजन वेल्डिंग है।। इसमें थर्मीट पाउडर का प्रयोग किया जाता है। यह क्रिया निम्नलिखित प्रकार की होती है

8AL + 3Fe3O4 – 4Al2O3 + 9Fe + उष्मा

थर्मिट बिल्डिंग के लिए निम्नलिखित क्रिया विधि अपनाई जाती है।

  • लाइनिंग ऑफ
  • सफाई करना
  • मोम का पैटर्न बनाना
  • रेत का मॉल्ड बनाना
  • थर्मिट मिश्रण को जलाना
  • पोरिंग

फिक्शन वेल्डिंग

इस विधि में वेल्ड किए जाने वाले भागो को एक विशेष प्रकार की युक्ति से बनता जाता है, जिसमें एक भाग स्थिर तथा दूसरा मूवेविल होता है। घर्षण द्वारा वेल्डिंग तापमान एक दोनों सतहों को गर्म किया जाता है तथा जब वह प्लास्टिक अवस्था में आ जाती है तो मूवेबिल भाग को रोककर प्रेशर द्वारा वेल्डिंग की जाती है, इस विधि से अधिकतर गोल भागों को जोड़ा जाता है। यह विधि छोटे छोटे भागों को जोड़ने में अधिक उपयोगी है।

स्टड वेल्डिंग

यह आधुनिक वेल्डिंग तकनीक है। इस विधि से स्टड को किसी प्लेट में बिना किसी पेंचींग द्वारा जोड़ा जाता है। इस विधि में पावर वेल्डिंग ट्रांसफार्मर से प्राप्त होती है।

हाइपरबारीक वेल्डिंग

पानी के नीचे वेल्डिंग करने की तकनीक को हाइपरवेल्डिंग कहते हैं। इस विधि से गैस के उच्च दाब द्वारा जोड़ वाले स्थान को चारों तरफ से पानी रहित किया जाता है। इस विधि से जोड़ की वेल्डिंग तीन प्रकार की की जाती है।

  • गैस टंगस्टन आर्क वेल्डिंग
  • गैस मेंटल आर्क वेल्डिंग
  • शीडेड मैटेल आर्क वेल्डिंग

विस्फोटक वेल्डिंग

इस विधि में वेल्ड होने वाले दोनों भागों में विस्फोटक वेल्डिंग से एक भाग को स्थिर रखा जाता है तथा दूसरे भाग को विस्फोटक द्वारा स्थिर भाग पर तिरछा कराया जाता है तो बहुत अधिक वेग से टकराने के कारण मेंटल इंटरफ़ेस एक दूसरे में फंस जाते हैं तथा एक प्रकार से वेल्ड जोड़ बनाते हैं।

अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग

इस विधि में वेल्डिंग किए जाने वाले हैं एक साथ बलपूर्व कलैंप कर दिए जाते हैं। फिर इन अवयवों को एक ट्रांसड्यूसर द्वारा अल्ट्रासोनिक फ्रीक्वेंसी पर ओसीलेटिंग शियर स्ट्रेस दिया जाता है। इस प्रकार दोनों अवयवों की मेंटल बिना पिघले ही आपस में जुड़ जाती है तथा एक ठोस वेल्डिंग रोड बन जाता है।

ऑटोजिनीयस वेल्डिंग

एक समान धातुओं को उसी धातु की फिलर रोड से जोड़ना ऑटोजिनीयस वेल्डिंग कहलाता है।

हाइट्रोजिनियस वेल्डिंग

अलग-अलग प्रकार की धातुओं को भी जाती है, धातु की फिलर रोड से जोड़ना हाइट्रोजिनियस वेल्डिंग कहलाता है।

वेल्डिंग क्रियाओं का वर्गीकरण

दाब के आधार पर

फ्यूजन या नॉन प्रेशर वेल्डिंग: इस विधि में जोड़े जाने वाले पार्ट्स के किनारों को गलनांक तापमान पर गर्म किया जाता है। जब किनारों पर धातु पिघलने लगती है तो जोड़ को रिक्त जगह में फिलर धातु भरी जाती है। जो वेल्डिंग रोड से प्राप्त होती है। फ्यूजन वेल्डिंग में निम्नलिखित विधियों से वेल्डिंग की जाती है-

  • गैस वेल्डिंग
  • आर्क वेल्डिंग
  • थर्मीट वेल्डिंग
  • इलेक्ट्रिक आर्क वेल्डिंग

प्लास्टिक व प्रेशर वेल्डिंग इस विधि में जोड़े जाने वाले पार्ट्स के किनारों को गलनांक तापमान तक गर्म किया जाता है फिर दाब देकर उन्हें जोड़ा जाता है। इस विधि में फिलर धातु की आवश्यकता नहीं होती। प्रेशन वेल्डिंग करने की निम्नलिखित विधियां हैं-

  • फौर्ज वेल्डिंग
  • रजिस्टेंस वेल्डिंग

उष्मा के स्रोत के आधार पर

रासायनिक विधि इस विधि में ऊष्मा हमें मुख्य रूप से कोयले या गैसों के जलने से प्राप्त होती है। उसका एक अन्य स्रोत आयरन ऑक्साइड और एलुमिनियम पाउडर भी है जिसकी परस्पर क्रिया से उष्मा उपजाति है। इसके अंतर्गत निम्न प्रकार की वेल्डिंग आती है

  • फ़ोर्ज वेल्डिंग
  • गैस वेल्डिंग
  • थर्मिट वेल्डिंग

विद्युत विधि से उपजी ऊष्मा

विधि विधि द्वारा तीन प्रकार से ऊष्मा उपजाति है.

विद्युत आर्क

उत्पन ऊष्मा = वोल्टता x  धारा x समय

H (जुल) =  V (वॉल्ट) x I (एंपियर) x T ( सेकंड)

रजिस्टेंस

उत्पन ऊष्मा -= ( धारा)2 x  रजिस्टेंस x समय

H (जुल) = (I)2 एंपियर x R ओह्रा x T ( सेकंड)

इंडक्शन

इस विधि में हाई फ्रिकवेंसी करंट की आवश्यकता होती है।

शब्दावली

कार्बन आर्क

दो कार्बन के राडो में उत्पन्न बिजली की रोड।

कार्बोनाइजिंग फ्लेम

यह लाट जिसमें ऑक्सीजन की तुलना में एसिटीलीन की मात्रा अधिक होती है।

कास्ट आयरन

पिग आयरन को पुनः ढालकर तैयार किया गया लोहा इसकी किंतु शक्ति कम होती है, परंतु दबाव सहने की शक्ति काफी अच्छी होती है।  इसमें आसानी से ढाला जा सकता है।

कैथोड़े

यह बिजली के स्रोत कारण ध्रुव है।

क्रोमियम

एलॉय स्टील में मिलाए जाने वाली एक विशेष धातु है।

चैन इंटरमिटेंटवैल्ड

यह वेल्ड जो टी जोड़ के दोनों और जगह छोड़कर छोटे-छोटे आमने-सामने भागों को वेल्ड करके पूरा किया जाए।

क्लॉज्ड इलेक्ट्रोड

वह जोड़ जिसकी जड़ में अंतर न रखा जाए।

कोटीड इलेक्ट्रोड

वह वेल्डिंग रॉड जिस पर फ्लक्स की परत चढ़ी हो।

कोहेजन

एक ही प्रकार के कणों में आपसी खिंच। बेस तथा किल्लर धातु को पूरी तरह मिल जाने की स्थिति।

कॉलर

जोड़ को अधिक शक्ति देने के लिए उपयुक्त भाग। धातु के साथ छोड़ा गया अथवा उभरा हुआ धातु का भाग।

कोण

टार्च की टिप के पास बना लौट का कोनिकल भाग।

कोनकेव वेल्ड

वह वेल्ड जिसका ऊपरी तल समतल से नीचे हो।

कॉनकरंट हिटिंग

वेल्डिंग करते समय धातु को दिया जाने वाला अतिरिक्त ताप है।

कांटेक्ट जॉ

रेजिस्टेंस वेल्डिंग मशीन के तांबे के बने जबड़े जो काम के संपर्क में आकर करंट सप्लाई करते हैं।

कंटिन्यूअस वैल्ड

वह वेल्ड जो जोड़ की पूरी लंबाई में समान रूप से लगा हो।

कंट्रक्शन

धातु को ठंडा होकर सिकुड़ने की मात्रा।

कन्वैक्स वेल्ड

वह वर्ल्ड जिसका तल कूबड़ा हो।

कूलाम

यह बिजली शक्ति की मात्रा की इकाई है। यह बिजली की वह मात्रा है जो कंडक्टर में से 1 एंपियर की मात्रा में 1 सेकंड के समय में गुजरती है.

कवर ग्लास

वह सफेद शीशा जो रंगदार शीशे की सुरक्षा के लिए प्रयोग किया जाता है।

क्रेटर

आर्क की शक्ति के कारण बना धातु में गहरा स्थान। यह जोड़ पूरा होने पर अंत में दिखाई देता रहता है।

क्रिटिकल टेंपरेचर

वह तापमान जिसके ऊपर धातुओं की संरचना में परिवर्तन आता है।

सिलेंडर

स्टील की मजबूत बोतल जिसमें गैस को स्टोर किया जाता है।

डेंसनेस

संकीर्ण घन व पदार्थ है जिसमें छिद्र अवस्था रिक्त स्थान में हो।

डीऑक्सेडाइजिंग एजेंट

ऑक्सीजन हटाने अथवा दूर करने वाला तत्व।

डिपॉजिटीड मेटल

वेल्डिंग के साथ जोड़ में भरी गई धातु।

डेप्थ ऑफ फ्यूजन

गहराई जिस धातु तक पिंघल जाती है।

डीप ब्रेजिंग

इस विधि द्वारा पिंघली हुई ब्रेजीग धातु में डुबोकर टाका लगाया जाता है।

डायरेक्ट करंट

वह करंट जो दिशा नहीं बदलता तथा एक ही ओर बढ़ता है।

डीसी वेल्डिंग

वह वैल्डिंग जिसमें आर्क उत्पन्न करने के लिए डायरेक्ट करंट का प्रयोग किया जाता है।

इलास्टिक लिमिट

स्ट्रेस कि वह मात्रा जिसमें स्ट्रेस दूर करने पर वह वस्तु अपने पूर्व रूप में आ जाती है।

इलास्टिसिटी

धातु का वह गुण जिसके कारण वह डाला गया बाहर हटाने से पुन: अपने पूर्व रूप में आने का प्रयत्न करती है।

इलेक्ट्रिक ब्रेजिग

टांका लगाने की वे विधियां जिसमें स्पैल्टर पिघलाने के लिए ताप बिजली की सहायता से उत्पन्न किया जाता है।

इलेक्ट्रोड टिप

यह इलेक्ट्रोड का अगला सिरा है, जो अलग होने वाले रूप में भी हो सकता है।

इंचिंग

किसी तेज़ाब अथवा रासायनिक पदार्थ की सहायता से धातु और क्षरित करने अथवा हटाने की क्रिया।

एक्सपेंशन

ताप के कारण धातुओं के फैलने की मात्रा।

फेस ऑफ वैल्ड

वैल्ड का बाहरी दिखाई देने वाला तल।

फेस शिल्ड

हेड शील्ड जो आंखों को वेल्डिंग का हानिकारक रोशनी से सुरक्षा करती है।

फटिग रजिस्टेंस

धातु की परिवर्तित शक्तियों के प्रभाव को सहन करने की मात्रा।

फैराइट

लोहे का मेटलर्जिकल नाम।

फिलिट वेल्ड

जॉब के अतिरिक्त किनारे पर लगाया गया जोड़।

फिन

जोड़ में से बाहर निकली बारिक फालतू धातु।

फिक्स्ड जॉइंट

जोड़ जिसके भाग वेल्डिंग के समय अपने स्थान पर पूर्णतया स्थिर रहे।

फ्लैश

रजिस्टेंस वेल्डिंग के समय दबाव डालने के कारण बाहर निकली फालतू धातु।

फ्लैशबैक

गैस वेल्डिंग में आने वाला दोष जिसमें लाट ब्लो पाइप के मिक्सिंग चैम्बल में चली जाती है।

फ्लैट वेल्डिंग

वेल्डिंग करने की स्थिति को प्रकट करता है इसमें जोड़ का तल लेटे हुए पक्ष में होता है।

फ्लश वेल्ड

वेल्ड जिसकी ऊपरी तल समतल हो तथा साथ वाले तलों के समान ऊंचाई पर होता है।

फ्लक्स

रासायनिक पदार्थ का प्रयोग तलों को साफ करने तथा ऑक्साइड आदि हटाने के लिए किया जाता है।

फ्लक्स कोटडी रोड

वेल्डिंग जिसके उपर फ्लक्स की परत चढ़ी होती है।

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

7 hours ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago