वेल्डिंग वर्कशॉप से जुड़े सवाल और उनके जवाब

ढलाई किए गए धातुखंड को तैयार करने में समय लगता है-

अधिक

ढलाई तथा रिवेटन कार्य मूल्य में होता है-

महंगा

वैल्डन क्रिया में निकलने वाली किरणें होती है, जो आंखों के लिए हानिकारक है-

पराबैंगनी

पितलन क्रिया के लिए किसको फ्लक्स के रूप में प्रयोग किया जाता है-

सुहागा

पूरक धातु का गलनांक जोड़ी जाने वाली धातु के गलनांक से होता है-

कम

ब्रेजिंग किस प्रकार का जोड़ है?’

अस्थायी

रिवेटन तथा झालन के जोड़ के लिए किस प्रकार की विधि प्रयोग की जाती है?

अर्द्ध-स्थायी विधि

नट तथा बोल्ट विधि से जोड़ने के लिए किस प्रकार की विधि प्रयोग की जाती है-

अस्थायी विधि

पित्तलन क्रिया में किस प्रकार की विधि प्रयोग की जाती है?

अस्थायी विधि

वैल्डन किए गए धातुखंड भार में होते हैं?

हल्के

वैल्डन कार्य होता है-

सस्ता

पूरक धातु का गलनांक जोड़ी जाने वाली धातु के गलनांक से होता है?

कम

दो विजातीय धातुओं के टुकड़ों को किसी विजातीय धातु की पूरक धातु द्वारा जोड़ना या दो सजातीय धातुओं के टुकड़ों को किसी विजातीय धातु की पूरक धातु द्वारा जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है-

प्रेशर वेल्डिंग

किसी प्रक्रिया में फिलर मेटल की आवश्यकता नहीं पड़ती?

प्लास्टिक वेल्डिंग

छेनी का कर्तन कोण होता है-

60 से 70

हेक्सा का प्रयोग काटने के लिए किया जाता है-

धातुओं को

C-क्लैम्प की मुख्य बॉडी किस धातु की बनी होती है-

कास्ट आयरन

वेल्डिंग कार्य में न जलने वाली गैस है-

ऑक्सीजन

खनिज तेल के कुओं से निकालने वाले गैस कहलाती है-

प्राकृतिक

ऑक्सीजन गैस किस तापमान पर द्रव्य अवस्था में आ जाती है?

180C

बेस मैटल या पूरक धातु को एक साथ पिघलाने की क्रिया कहलाती है-

फ्यूजन

TIG वेल्डिंग में किस प्रकार का इलेक्ट्रोड प्रयोग करते हैं-

टंग्स्टन

आउटसाइड कैलिपर किस प्रकार का औजार है?

अप्रत्यक्ष

साहुल (प्लम्बबॉब) किस धातु का बना होता है?

इस्पात

बेंच वाइस की बॉडी किस धातु की बनी होती है?

ढलवां लोहा

V- ब्लॉक में किस सेक्शन पर मार्किंग करते हैं?

बेलनाकार

ऐसीटिलीन गैस का विशिष्ट गुरुत्व है-

0.91

वेल्डिंग के लिए आर्गन गैस में कितने प्रतिशत तक ऑक्सीजन मिलाई जाती है?

10-20%

ऐसिटिलीन सिलेंडर के लिए किस रंग का हौज पाइप लगाया जाता है?

लाल

ऑक्सी-ऐसीटिलीन गैस की ज्वाला का रंग टिप के पास होता है-

पीला

नर्म फ्लेम का वेग मी/से में होता है-

10-15

ज्वाला से ‘पिट-पिट’ की आवाज आना, दोष कहलाता है?

पोपिंग

वेल्डिंग का पेनीट्रेशन, दोष कहलाता है-

पेनिट्रेशन की कमी

कॉपर सिल्वर एलॉय की फिलर रॉड का गलनांक बिंदु है-

1068C

सोल्डरिंग के लिए प्रयुक्त सोल्डरिंग के लिए प्रयुक्त टिन और लैंड का अनुपात होता है-

58 : 42

गैस कटिंग किस प्रकार की क्रिया है?

रासायनिक

विद्युत वाहक बल को किस मात्रक में मापते हैं?

वोल्ट

डी.सी. जेरनेटर सेट का प्रकार कौन सा है?

मोटर जेनरेटर सेट, इंजन जेरनेटर सेट

डीसी जनरेटर सेट में आर्क कैसा रहता है?

स्थिर

वेल्डिंग केबल की सहायक सामग्री कौन सी है?

केबिल कनेक्टर, कनेक्टिंग लग

छोटी आर्क के क्या गुण हैं?

अच्छा पेनिट्रेशन मिलता है, जोड़ अन्य अधिक तने होता है, सामर्थ्य बढ़ जाती है।

क्रेटर की गहराई वेल्ड की जाने वाली प्लेट की किस बात पर निर्भर है करती है?

मोटाई

डीसी वेल्डिंग मशीनों में धनात्मक सिरों पर कितना ताप है बनता है?

अधिक

किसी भी धातु की सतह पर उसी धातु या किसी अन्य धातु के परत बिछाने को क्या कहते हैं?

पेंडिंग

इलेक्ट्रोड को किस भाग से इलेक्ट्रोड होलकर में पकड़ा जाता है?

बिना कोटेड भाग

AWS इलेक्ट्रोड का क्या अर्थ है?

अमेरिकन बिल्डिंग सोसायटी

स्टेनलेस स्टील इलेक्ट्रोड पर किस की कटिंग चढ़ी होती है?

चुना, टिटेनियम

टिट नियम के लिए किस शिल्डिंग गैस का प्रयोग करते हैं?

आर्गन

तांबा निकिल की GMAW वेल्डिंग में किस गैस की वेल्डिंग का प्रयोग किया जाता है?

हिलियम

लो कार्बन स्टील में कार्बन की प्रतिशत कितनी है?

0.10% से 0.3%

हाई कार्बन स्टील की वेल्डिंग के लिए फ्लक्स शिलडेड मेंटल आरक विधि में वेल्डिंग करने से पहले जॉब को कितने तापमान तक प्री हिट करना चाहिए?

205C

फ्लश बट वेल्डिंग का प्रयोग कहां किया जाता है?

ऑटोमोबाइल

जब वैल्ड मेंटल जोड़ की जड़ तक नहीं पहुंच पाता है तो यह कौन सा देश है?

अपूपर्ण पेनीट्रेशन

आघात परीक्षण के लिए कौन से परीक्षण किए जाते हैं?

चार्पी टेस्ट, आइजोड़ टेस्ट

पाइप वेल्डिंग कैसे की जाती है?

नीचे से ऊपर की ओर

प्लाज्मा आर्क स्प्रेंइग में इलेक्ट्रोड को बनाया जाता है-

कैथोड

ओवरहेड लागत में कौन सी लागत सम्मिलित है?

जमीन व बिल्डिंग का किराया, सेल परचेज तथा ऑफिस में कर्मचारियों का खर्च, बिजली, पानी का खर्च।

कुल वेल्डिंग लागत बराबर है-

वेल्डिंग के भोजनीय पदार्थों की लागत + लेबर की लागत + ओवरहेड लागत + विद्युत शक्ति की लागत

ब्रेजिंग करने के लिए प्रयोग होने वाली फिलर मेटल का एक अन्य नाम कौनसा है?

स्पैल्टर

स्टील के लिए प्रयुक्त फिलर एलांय में धातुओं का मिश्रण है-

Cu, Ag

More Important Article

Leave a Comment