Study MaterialTechnical

वर्कशॉप में आग लगने के कारण और प्रकार

कार्यशाला में आग लगने के कारण

  • कार्यशाला में तेल से भीगे कपड़ों आदि का इधर उधर पड़ा रहना।
  • कार्यशाला में ज्वलनशील पदार्थों का भंडार अलग रखना।
  • बिजली की फिटिंग के रख-रखाव की कमी।
  • बिजली के तारों पर उचित इंसुलेशन का ना होना।
  • स्वीकृत विद्युत भार से अधिक क्षमता का उपयोग है।
  • अनावश्यक रूप से खुली आग का जलना।
  • गैस सिलेंडर का लिक होना।
  • असावधानीपूर्वक बीड़ी- सिगरेट के जलते टुकड़ों को फेंकना।

आग के प्रकार

आग के प्रकार तीन प्रकार की होती है-

  • कार्बेनेशियस फायर- कार्बनिक पदार्थ, जैसे- लकड़ी, कोयला, आदि से लगने वाली आग को कार्बोनेशियस फायर कहते हैं।
  • कोयल फायर तैलीय पदार्थ- जैसे फयुल, आयल, डीजल ऑयल, गैसोलीन आदि से लगने वाली आग कहते हैं।
  • इलेक्ट्रिकल फायर- विद्युत से लगने वाली आग को इलेक्ट्रिकल फायर कहते हैं।

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close