वर्कशॉप सुरक्षा से जुड़े सवाल और उनके जवाब

आज इस आर्टिकल में हम आपको वर्कशॉप सुरक्षा से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है.

वर्कशॉप सुरक्षा से जुड़े सवाल और उनके जवाब

यदि मशीन पर कार्य करते समय विद्युत आपूर्ति बंद हो जाए तब-

मशीन का स्विच बंद करें

कार्यशाला में आग न लगे इसके लिए-

बीड़ी सिगरेट के जलते टुकड़े ना फेंके।

बिजली से लगी आग बुझानी चाहिए-

रेत से

तेल से लगी आग बुझानी चाहिए-

फोम टाइम अग्नि शामक से

दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता के लिए-

उस व्यक्ति के चारों और भीड़ न लगने दे

अचेत व्यक्ति को किस विधि द्वारा कृत्रिम श्वांस में स्वास्थ्य जाती है?

सिलवेस्टर विधि

प्राथमिक शिक्षा में सामग्री प्रयोग की जाती है-

स्ट्रेचर

प्राथमिक चिकित्सा की दवाएं हैं-

टिंचर व अमोनिया

दुर्घटना होने पर सर्वप्रथम सूचित करें-

डॉक्टर को

वैकल्पिक श्वास देने में प्रयोग करते हैं-

ऑक्सीजन

किसी मशीन को फिट करने वाला कहलाता है-

फिटर

शारीरिक सुरक्षा के लिए-

कार्यशाला में चुस्त पोशाक पहने।

कार्यशाला में नंगे पैर न घूमे।

वेल्डिंग का काम करते समय चश्मा पहने।

कोई कार्य बनाते समय आवश्यक है-

क्रमानुसार कार्यक्रम बनाएं

हस्त औजार प्रयोग करते समय आवश्यक है-

काटने वाले औजारों पर सही धार हो।

किसी मशीन की लंबी आयु के लिए आवश्यक है-

सामायिक देखभाल हो

दुर्घटना किसे कहते हैं?

अनिश्चित घटना को

दुर्घटना होने पर क्या करें?

इसकी सूचना वरिष्ठ को दें।

More Important Article

Leave a Comment