आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान के नवीकरणीय एवं अनवीकरणीय संसाधन के बारे में बताने जा रहे है जो निम्नलिखित है-

Q. राजस्थान में सर्वप्रथम प्राकृतिक गैस के भण्डारों का पता कहाँ लगा ?
(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) जालोर
Q. खनिज तेल के भण्डारों से सम्बन्धित ‘साधेवाला’ एवं ‘तनोट’ क्षेत्र राज्य के किस जिले में स्थित है ?
(A) जोधपुर
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) पाली
Q. पलाना, बरसिंहसर, गुढ़ा, बिथनोक, देशनोक,मांडल -चारण, खारी एवं नापासर लिग्नाईट क्षेत्र किस जिले में स्थित है ?
(A) बाड़मेर
(B) जोधपुर
(C) नागौर
(D) बीकानेर
Q. विश्व के सबसे श्रेष्ट गुणवत्ता वाले लिग्नाईट भण्डार राजस्थान में कहाँ पाये जाते हैं ?
(A) पलाना (बीकानेर)
(B) कपूरड़ी (बाड़मेर)
(C) गुढ़ा -कोलायत (बीकानेर)
(D) मेड़ता रोड (नागौर)
Q. राजस्थान विद्युत नियामक आयोग का गठन कब किया गया ?
(A) 2 जनवरी, 2000 को
(B) 1 मार्च, 2001 को
(C) 4 फरवरी, 2002 को
(D) 18 अप्रैल, 2004 को
Q. राजस्थान राज्य विद्युतमण्डल की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1950
(B) 1957
(C) 1962
(D) 1981
Q. राजस्थान में सबसे अधिक विद्युत किस प्रकार की परियोजनाओं से प्राप्त होती है ?
(A) गैसीय
(B) आण्विक
(C) जलविद्युत
(D) तापीय
Q. राजस्थान अक्षय उर्जा निगम की स्थापना कब की गई ?
(A) 1998
(B) 1999
(C) 2002
(D) 2004
Q. उपोष्ण आर्द्र जलवायु का विस्तार महाद्वीपों के किस भाग में पाया जाता है ?
(A) उत्तरी
(B) दक्षिणी
(C) पूर्वी
(D) पश्चिमी
Q. शीतोष्ण (डी) जलवायु किन अक्षाशों के बीच उत्तरी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में पाया जाता है ?
(A) 40 से 65
(B) 30 से 50
(C) 40 से 60
(D) 40 से 50
Q. बोरियल जलवायु प्रदेश में वार्षिक तापमान कितना रहता है ?
(A) 0 से 50
(B) 0 से 8
(C) 0 से 10
(D) 5 से 10
Q. उत्तर पूर्वी एशिया, कनाडा तथा यूरेशिया में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है ?
(A) शीतोष्ण महाद्वीपीय
(B) शीतोष्ण समुद्री
(C) उपोष्ण
(D) बोरियल
Q. शुष्क जलवायु ‘बी’ के साथ अंग्रेजी का बड़ा अक्षर ‘S’ किस दशा का सूचक है ?
(A) मरुस्थलीय
(B) अमर्द्धरुस्थलीय
(C) पूर्ण मरुस्थलीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. कौनसी जलवायु स्थल पर केवल उत्तरी गोलार्द्ध में पाई जाती है ?
(A) टुंड्रा
(B) हिमटोपी
(C) बोरियल
(D) हिमछत्रक
शिक्षण सामग्री से जुड़े प्रश्न उत्तर
Q. पिछले 1,00,000 वर्षों में बर्फ में फंसी गैसों का विश्लेषण करने के लिए किस कार्यक्रम को चलाया गया है ?
(A) बर्फ – कोरिंग
(B) बर्फ – अध्ययन
(C) आइस स्टडी
(D) आइस पुल
Q. कोपेन ने जलवायु को वर्गीकृत करने के लिए क्या आधार लिया था ?
(A) तापमान तथा वर्षण
(B) वनस्पति
(C) तापमान
(D) तापमान तथा वनस्पति
Q. भूपृष्ठ से वायुमण्डल के प्रत्यक्ष रूप से गर्म होने की संकल्पना को ……कहते हैं
(A) ग्रीन हाउस प्रभाव
(B) कार्बन इफैक्ट्स
(C) हीट इफैक्ट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. मानव जनित कार्बन का प्राथमिक स्त्रोत है ?
(A) वनस्पति विनाश
(B) जीवाश्मी ईधन
(C) पार्थिक जैविक पदार्थ
(D) आग
No Comments