आज इस आर्टिकल में हम आपको विभिन्न ऋतुओं में पहने जाने वाले वस्त्र के बारे में जानकारी देने जा रहे है जो निम्नलिखित है-

विभिन्न ऋतुओं में पहने जाने वाले वस्त्र
विभिन्न ऋतुओं में पहने जाने वाले वस्त्र

Q. ऊन बनती है –

(A) भेड़ के बालो से
(B) ऊँट के बालो से
(C) याक के बालो से
(D) उपरोक्त सभी 

Q. कृत्रिम रेशों से तैयार वस्त्र की विशेषता है –

(A) नहीं सिकुड़ना
(B) जल्दी सूखना
(C) कीड़ा नहीं लगना
(D) उपरोक्त सभी 

Q. वस्त्रों के रख – रखाव में सम्मिलित हैं –

(A) धुलाई
(B) इस्त्री करना
(C) सुरक्षा
(D) उपरोक्त सभी 

Q. ऊनी वस्त्रों को कीड़ों से बचाने के लिए प्रयुक्त करते हैं –

(A) पेट्रोल
(B) नैफ्थलीन की गोलियाँ 
(C) नींबू
(D) मिट्टी का तेल

Q. कपड़ों से स्याही के धब्बे छुड़ाने के लिए काम में लिया जाता है –

(A) नमक एवं नींबू का रस 
(B) नमक एवं पपीते का रस
(C) पेट्रोल
(D) उपरोक्त सभी

Q. ऊनी एवं रेशमी कपड़ों को धोने का सर्वोत्तम तरीका है –

(A) वूलक्सीन
(B) ड्राईक्लीन 
(C) रोलक्लीन
(D) वेट वॉशिंग

Q. किसी वातावरण के अनुरूप वहाँ के पौधों और जन्तुओं में पाई जाने वाली शारीरिक विशेषताओं को कहते हैं ?

(A) विशेषण
(B) लक्षण
(C) अनुकूलन 
(D) रूपान्तरण

Q. पानी में पाए जाने वाले पौधों की विशेषता होती है –

(A) छोटी – छोटी जड़ें
(B) खोखला तना
(C) पत्तियों पर श्लेष्मा की पटल
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. मरुस्थलीय पौधों की विशेषता नहीं होती है –

(A) काँटेदार
(B) कम गहरी जड़ें 
(C) छोटी पत्तियाँ
(D) पतझड़

शिक्षण सामग्री से जुड़े प्रश्न उत्तर

Q. जीव – जन्तु अपनी किन विशेषताओं के कारण विशेष प्रकार के वातावरण में रहने के योग्य हो जाते हैं –

(A) शारीरिक 
(B) मानसिक
(C) सांवेगिक
(D) सामाजिक

Q. निम्नलिखित में से कौनसे पौधे मरुस्थलीय में नहीं पाए जाते हैं –

(A) नागफनी
(B) डंडाथोर
(C) सिंघाड़ा 
(D) ग्वारपाठा

Q. मछली के शरीर का कौनसा अंग उसकी सुरक्षा करता है –

(A) शल्क 
(B) गलफड़ा
(C) पंख
(D) मुँह

Q. छोटी – छोटी पत्तियों वाले पौधे पाये जाते हैं –

(A) मरुस्थल में
(B) बर्फीले प्रदेश में
(C) पानी के अन्दर
(D) उपर्युक्त सभी 

Q. ऊँट कई दिनों तक बिना पानी पिए रह सकता है क्योंकि –

(A) मूत्र गाढ़ाहोता है
(B) पसीना कम आता है
(C) मल ठोस होता है
(D) उपर्युक्त सभी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *