आज इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित प्रश्न के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

Q. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियां किसको सौंपी गई है ?
(A) केवल संघ संसद को
(B) केवल राज्य विधान मंडलों को
(B) संघ संसद और राज्य विधान मंडलों दोनों को
(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं
Q. धन विधेयक कहाँ प्रस्तुत किया जा सकता है ?
(A) संसद के दोनों सदनों में से किसी में भी
(B) केवल राज्य परिषद में
(C) केवल लोकसभा में
(D) उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक निवारक निरोध अधिनियम नहीं है ?
(A) आतंकवादी और विध्वंस कारी गतिविधियां अधिनियम
(B) आतंकवाद निवारण अधिनियम
(C) विदेशी मुद्रा संरक्षण एवं तस्करी गतिविधियां निवारण अधिनियम
(D) विदेशी मुद्रा अधिनियम
Q. राज्य सभा के उप-अध्यक्ष कौन है ?
(A) पी. जे. कुरियन
(B) हामिद अंसारी
(C) के. रहमान खान
(D) करिया मुंडा
Q. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु कितनी है ?
(A) 18 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 30 वर्ष
(D) 35 वर्ष
Q. स्वाधीनता का अर्थ क्या है ?
(A) प्रतिबंध का अभाव
(B) प्रतिबंध की मौजूदगी में है
(C) सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्मित भावना
(C) ऐसे वातावरण का उत्सुक अनुरक्षण जिसमें मनुष्यों को स्वयं सर्वश्रेष्ठ होने का अवसर प्राप्त हो – लास्की
Q. स्वाधीनता का सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षोपाय है –
(A) सुदृढ़ एवं निरपेक्ष न्यायपालिका
(B) सुगठित दलगत प्रणाली
(C) सत्ता का विकेंद्रीकरण
(D) अधिकारों की घोषणा
Q. अध्यक्षीय सरकार में राष्ट्रपति –
(A) विधानमंडल पर आश्रित नहीं होता है
(B) विधानमंडल पर आश्रित होता है
(C) न्यायपालिका पर आश्रित होता है
(D) मंत्रिपरिषद के परामर्श से बंधा होता है
Q. सरकार की संसदीय प्रणाली का एक अन्य संक्रमणीय गुण निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) संविधान की लोच शीलता
(B) कार्यपालिका और विधान मंडल का संयोजन
(C) न्यायपालिका की सर्वोच्चता
(D) संसदीय संप्रभुता
Q. समानता का निम्नलिखित में से कौन सा प्रकार समानता की उदारवादी धारणा के सदृश्य नहीं है ?
(A) विधिक समानता
(B) राजनीतिक समानता
(C) सामाजिक समानता
(D) आर्थिक समानता
Q. कर्नाटक का एकीकरण किस वर्ष किया गया ?
(A) 1956 ई.
(B) 1957 ई.
(C) 1958 ई.
(D) 1960 ई.
Q. एक स्वतंत्र राज्य के रूप में तेलंगाना की रचना मुख्य रूप से किसके परिणामस्वरुप है ?
(A) 13वीं लोकसभा
(B) 14वीं लोकसभा
(C) 15वीं लोकसभा
(D) 16वीं लोकसभा
Q. किस के दौरान संसद को राज्य सूची के किसी भी विषय पर नियम बनाने का अधिकार दिया जाता है ?
(A) चुनाव
(B) युद्ध
(C) आंदोलन
(D) आपातकाल
Q. विधि का शासन किस में प्रचलित है ?
(A) तानाशाही
(B) अभिजात तंत्र
(C) लोकतंत्र तंत्र
(D) कुलतंत्र
Q. भारतीय संविधान की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन – सी यू. एस. ए. से ली गई है ?
(A) विथि का शासन
(B) मौलिक अधिकार
(C) कठोर संविधान
(D) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत
Q. यू. एस. ए. के राष्ट्रपति की पदावधि है –
(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 7 वर्ष
Q. अंग्रेजों ने भारत में अंग्रेजी को शिक्षण का माध्यम कब बनाया ?
(A) 1813 ई.
(B) 1833 ई.
(C) 1835 ई.
(D) 1835 ई.
Q. संघीय सरकार किस स्वरूप की होती है ?
(A) केंद्र द्वारा नियंत्रण
(B) राज्यों की अपील
(C) केंद्र और राज्यों के बीच करार
(D) एकल पार्टी शासन
Q. संसदीय और राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार के बीच मुख्यतः क्या अंतर होता है ?
(A) उसके संघीय स्वरूप
(B) संविधान की दृढ़ता
(C) नियोजक -कर्मचारी संबंध
(D) विधायी- कार्यकारी संबंध
Q. कोलकात्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1771 ई.
(B) 1774 ई.
(C) 1775 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. यू. एन. चार्टर में कितने सिद्धांत है ?
(A) चार
(B) छः
(C) सात
(D) आठ
Q. राजनीतिक स्वतंत्रता का अर्थ है ?
(A) सरकार के ऊपर जनता का नियंत्रण
(B) लोगों की मुक्त राजनीतिक गतिविधियां
(C) राजनीति और लोकतंत्र के बीच सहयोग
(C) मतदाता अपनी सरकार बना सकते हैं और उसे अपदस्थ कर सकते हैं
Q. ‘विधि का शासन’ की संकल्पना कहाँ की संवैधानिक प्रणाली की एक विशेष विशिष्टता है ?
(A) ब्रिटेन
(B) यू. एस. ए.
(C) फ्रांस
(D) स्वीट्जरलैंड
भारत में मच्छर से होने वाले रोग
Q. एक रिट किसके द्वारा जारी की जाती है ?
(A) कोई उच्च न्यायालय
(B) कोई उच्च न्यायालय
(C) जिला न्यायालय
(D) प्रशासनिक अधिकरण
Q. आमतौर पर सिद्धांत और व्यवहार के बीच कहाँ पर बड़ा अंतर देखा जाता है ?
(A) सरकार का अध्यक्षात्मक रूप
(B) फासीवादी प्रकार की सरकार
(C) सरकार का संसदीय स्वरूप
(D) सरकार का समाजवादी प्रकार
Q. भारतीय महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है ?
(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) वित्त मंत्रालय
(D) लोक उपक्रम समिति
Q. स्वतंत्रता को किस प्रकार सीमित किया जा सकता है ?
(A) शासन द्वारा
(B) विधि द्वारा
(C) प्राधिकार द्वारा
(D) समानता द्वारा
Q. भारत में यौन उत्पीड़न विरोधी कानून अधिनियम, 2013 किस की रक्षा के लिए लागू किया गया ?
(A) कार्य स्थल पर महिलाएं
(B) ट्रांसजेंडर(पुरुष )
(C) बच्चों के साथ दुर्व्यवहार
(D) लिव – इन – पार्टनर्स
Q. किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू और कश्मीर को भारतीय संविधान द्वारा विशेष स्थिति प्रदान की गई है ?
(A) 364
(B) 368
(C) 370
(D) 377
Q. “यदि किसी व्यक्ति के मूल अधिकारों का अतक्रमण होता है, तो वह उनके प्रवर्तन के लिए उपयुक्त प्रक्रियाओं द्वारा उच्चतम न्यायालय में प्रस्तावित कर सकता है |” यह प्रावधान किसमें है ?
(A) समता का अधिकार
(B) सांविधानिक उपचार का अधिकार
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Q. भारतीय संविधान कितने अध्यायों में विभाजित किया गया है ?
(A) 16 अध्याय
(B) 24 अध्याय
(C) 25 अध्याय
(D) 22 अध्याय
Q. ग्राम पंचायत का कोई सदस्य हस्तलिखित आवेदन मुखिया को समर्पित कर त्यागपत्र दे सकता है | आवेदन समर्पित करने के कितने दिनों बाद त्यागपत्र प्रभावी माना जाएगा ?
(A) सात दिनों बाद
(B) 15 दिनों बाद
(C) 21 दिनों बाद
(D) 28 दिनों बाद जिसमें रविवार शामिल नहीं है
Q. भारत में स्वतंत्रता के बाद प्रथम आम – चुनाव कब संपन्न हुए ?
(A) 1947 ई.
(B) 1948 ई.
(C) 1952 ई.
(D) 1956 ई.
Q. भारत और चीन के बीच पंचशील समझौता कब हस्ताक्षरित हुआ ?
(A) 1949 ई.
(B) 1962 ई.
(C) 1954 ई.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q. पटना उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1905 ई.
(B) 1911 ई.
(C) 1914 ई.
(D) 1916 ई.
Q. किस वर्ष सिक्किम भारतीय संघ का 22वां राज्य बना ?
(A) 1962 ई.
(B) 1967 ई.
(C) 1971 ई.
(D) 1975 ई.
Q. बिहार पंचायती राज अधिनियम, 2006 में दो ग्राम सभा को बैठकों के बीच अधिकतम कितनी अवधि निर्धारित है ?
(A) 30 दिन
(B) 60 दिन
(C) तीन महीने
(D) चार महीने
Q. अपील की सुनवाई में ग्राम कचहरी में न्यूनतम पंचों की गणपूर्ति नियमित: क्या होनी चाहिए ?
(A) पाँच
(B) सात
(C) तीन
(D) नौ
Q. ग्राम सभा एक या अधिक संख्या में निगरानी समिति का गठन कर सकती है | इस समिति का गठन किनसे किया जा सकता है ?
(A) वार्ड सदस्यों
(B) मुखिया, उप – मुखिया तथा वार्ड सदस्य
(C) कोई व्यक्ति जो ग्राम – पंचायत का मद धारक हो
(D) ऐसे व्यक्तियों से जो ग्राम – पंचायत के सदस्य ने हो
Q. भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है ?
(A) परिसंघ – कल्प
(B) एकात्मक
(C) राज्यों का संघ
(D) परिसंघ
Q. दिल्ली में कुल कितनी विधानसभा सीटें हैं ?
(A) 60
(B) 70
(C) 40
(D) 50
Q. निम्नलिखित में से कौन से युग्म का मिलान गलत ढंग से किया गया है ?
(A) प्लेटो – गणतंत्र
(B) अरस्तु – राजनीति
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरु हिंद स्वराज
(D) कार्ल मार्क्स – दास कैपिटल
Q. भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) वित्त मंत्री
(B) लोकसभा
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद, राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों के गठन का निर्देश देता है ?
(A) अनुच्छेद 40
(B)अनुच्छेद 51
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 3 7
Q. भारत के महा – न्यायवादी को कहाँ पर सुनवाई करने का अधिकार है ?
(A) कोई भी सेशन न्यायालय
(B) भारत का कोई भी विधि न्यायालय
(C) उच्चतम न्यायालय
(D) कोई भी उच्च न्यायालय
Q. “ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य” के बारे में किसने कहा था ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) विनोबा भावे
Q. दक्षिण भारत के निम्न राजनेताओं में से कौन ऐसा है, जिसने फिल्मों में अभिनय नहीं किया है ?
(A) एन. टी. रामा राव
(B) एम. जी. रामाचंद्रन
(C) सी. एन. अन्नादुराई
(D) जयललिता
Q. बिहार पंचायती राज अधिनियम में ग्राम पंचायत की अवधि पाँच वर्षों की निर्धारित है | इसकी गणना –
(A) पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि से की जाती है
(B) पंचायत की पहली बैठक की तिथि से की जाती है
(C) पंचायत निर्वाचन के परिणाम घोषित करने की तिथि से की जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन दिसंबर 1885 में कहाँ हुआ था ?
(A) कलकत्ता
(B) बॉम्बे
(C) लाहौर
(C) मद्रास
Q. एक दल लोकसभा में विपक्षी दल होने का दावा करता है | इसके पास न्यूनतम कितने सांसद लोकसभा में होने चाहिए ?
(A) 55
(B) 60
(C) 65
(D) 100
Q. “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है” यह कथन किसका है ?
(A) अरस्तु
(B) रूसो
(C) लास्की
(D) प्लेटों
Q. भारत के राष्ट्रपति को स्वेच्छानिर्णय अधिकार के अंतर्गत क्या प्राप्त है ?
(A) किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना
(B) प्रधानमंत्री की नियुक्ति
(C) मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति
(D) वित्तीय आपातकाल घोषित करना
Q. राष्ट्रपति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह अधिकार प्राप्त है कि वह वित्तीय आपातकाल लागू कर दें ?
(A) अनुच्छेद 356
(B) अनुच्छेद 364
(C) अनुच्छेद 352
(D) अनुच्छेद 360
Q. निम्न में से कौन से विषय हमारे संविधान की समवर्ती सूची में शामिल नहीं है ?
(A) शेयर बाजार तथा भावी बाजार
(B) जंगली जानवरों तथा पक्षियों का संरक्षण
(C) जंगल
(D) मजदूर संघ
Q. भारत का कौन सा संघ शासित प्रदेश ऐसा है, जिसमें चार जिले हैं, किंतु उसके किसी भी जिले की सीमा, उसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं मिलती ?
(A) पुडुचेरी
(B) दादरा तथा नगर हवेली
(C) अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह
(D) चंडीगढ़
Q. निम्न में से कौन सा आयोग संवैधानिक निकाय नहीं है ?
(A) संघ लोक सेवा आयोग
(B) कर्मचारी चयन आयोग
(C) चुनाव आयोग
(D) वित्त आयोग
Q. परामर्शदायी अधिकार – क्षेत्र के अंतर्गत उच्चतम – न्यायालय किसी विधि के प्रश्न या जनता के लिए विशेष महत्व के तथ्य पर परामर्श देता है जो उसे भेजा जाए
(A) किसी भी उच्च न्यायालय द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) संगीत विधि मंत्री द्वारा
Q. धन विधेयक पारित करने के लिए राज्यसभा को कितना समय दिया जाता है ?
(A) 15 दिन
(B) 12 दिन
(C)13 दिन
(D) 14 दिन
Q. भारत का मुख्य न्यायाधीश कौन है ?
(A) न्यायमूर्ति के.जी. बालकृष्णन्
(B) न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर
(C) न्यायमूर्ति पी. सथासिवम
(D) न्यायमूर्ति मार्कंडेय सिंह
Q. संविधान के अंतर्गत, भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं ?
(A) भाग IV
(B) भाग I
(C) प्रस्तावना
(D) भाग III
Q. किस देश का संविधान ऐसा है जो संसदीय तथा राष्ट्रपति प्रणाली की सरकारों का मिश्रण है ?
(A) यू.एस.ए.
(b) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) ग्रेट ब्रिटेन
Q. ‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है’ यह निम्नलिखित में से किस वाक्यांश में व्यस्त है ?
(A) सामाजिक न्याय
(B) व्यक्तियों की मर्यादा
(C) स्थिति की समानता
(D) आस्था और पूजा की स्वतंत्रता
Q. माननीय मुख्यमंत्री का सात सूत्रीय कार्यक्रम संबंधित है –
(A) राजस्थान के ग्रामीण विकास से
(B) राजस्थान में महिला सशक्तिकरण से
(C) राजस्थान में गरीबी निवारण से
(D) राजस्थान में कृषि विकास से
Q. 2012 में भारत के संविधान में होने वाले 97वें संशोधन का सरोकार किस विषय से है ?
(A) 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य व नि:शुल्क शिक्षा
(B) सहकारी संस्थाओं का गठन व कार्य संचालन
(C) आतंकवाद से निपटने हेतु कठोर प्रयास
(D) भ्रष्टाचार रोकने हेतु लोकपाल की व्यवस्था
Q. किस न्यायमूर्ति के खिलाफ 2011 में राज्य सभा में महाभियोग का प्रस्ताव पास किया, किंतु अपने बचाव के लिए उसने लोक सभा द्वारा उसी प्रस्ताव के पास होने के पूर्व त्यागपत्र दिया ?
(A) न्यायमूर्ति वी. रामास्वामी
(B) न्यायमूर्ति भट्टाचार्य
(C) न्यायमूर्ति सौमित्र सेन
(D) न्यायमूर्ति पी.डी. दिनाकरण
Q. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है ?
(A) 365
(B) 316
(C) 317
(D) 318
Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के लिए पुन: निर्वाचन की योग्यताएं निर्धारित करता है ?
(A) अनुच्छेद 52
(B) अनुच्छेद 54
(C) अनुच्छेद 55
(D) अनुच्छेद 57
Q. ‘पंचायती राज’ विशेष निम्नलिखित में से किस सूची में सम्मिलित है ?
(A) संघीय सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट सूची
Q. संविधान की किस धारा के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति, मूलभूत अधिकारों के हनन का मामला सीधे उच्चतम न्यायालय में उठा सकता है ?
(A) धारा 32
(B) धारा 28
(C) धारा 29
(D) धारा 31
Q. इसके आधार पर किसी सरकार को संघीय या एकात्मक शासन के रूप में वर्गीकृत किया जाता है ?
(A) केंद्र और राज्यों के बीच संबंध
(B) कार्यपालिका और विधानमंडल के बीच संबंध
(C) सरकार के तीन अंगों के बीच संबंध
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा संसदीय सरकार का एक अनिवार्य घटक है ?
(A) एक दु:संशोध्य संविधान
(B) राजनीतिक दल
(C) एक स्वतंत्र न्यायपालिका
(D) एक लिखित संविधान
Q. ‘ईवीएम’ इसको कहते हैं :
(A) इलेक्ट्रिक वेडिंग मशीन
(B) इलैक्ट्रॉनिक वेडिंग मशीन
(C) इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. “धर्मनिरपेक्ष” शब्द के संविधान की उद्देशिका का एक भाग है :
(A) 44वें संशोधन के बाद
(B) 73वें में संशोधन के बाद
(C) कार्यान्वयन की तिथि से
(D) 42वें संशोधन के बाद
Q. राष्ट्रीय आपात घोषणा का दुरुपयोग रोकने हेतु संविधान संशोधन अधिनियम है
(A) 42वां संशोधन अधिनियम
(B) 43वें संशोधन अधिनियम
(C) 44वें संशोधन अधिनियम
(D) 45वें संशोधन अधिनियम
Q. मौलिक अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) विधि मंत्री द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा
Q. भारत में सांप्रदायिकता के विकास का मुख्य कारण है
(A) अल्पसंख्यक समूहों का शैक्षिकऔर आर्थिक पिछड़ापन
(B) राजनीतिक जागरूकता
(C) सामाजिक असमानताएँ
(D) सांप्रदायिक संस्थाओं का प्रतिबंध लगाना
Q. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को वकील के रूप में काम करने की अनुमति नहीं होती
(A) उच्चतम न्यायालय में
(B) भारत के किसी भी न्यायालय में
(C) उच्च न्यायालयों में
(D) उस उच्च न्यायालय में जिससे वह सेवानिवृत्त हुआ है
Q. संसद के विधायकों के बारे में राष्ट्रपति किस प्रकार के निशेषाधिकार का प्रयोग कर सकते हैं ?
(A) निलंबन
(B) जेबी
(C) सीमित
(D)उपर्युक्त सभी
Q. किस देश में अध्यक्ष ,अपने चुनावके बाद, अपनी पार्टी से सभी प्रकार के संबंध समाप्त कर देता है ?
(A) फ्रांस
(B) कनाडा
(C) यू.एस. ए.
(D) इंग्लैंड
Q. भारतीय संघ की राजभाषा है ?
(A) देवनागरी लिपि में हिंदी
(B) हिंदी और अंग्रेजी
(C) अंग्रेजी
(D) हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू
Q. भारतीय संविधान नागरिकता देता है
(A) जन्म के आधार पर
(B) निवास के आधार पर
(C) देशीयकरण के आधार पर
(D) उपयुक्त सभी के आधार पर
Q. ग्रामीण शासन का पंचायत राज पहले अपनाया गया था
(A) राजस्थान और मध्य प्रदेश द्वारा
(B) राजस्थान और पश्चिम बंगाल के द्वारा
(C) राजस्थान और आंध्र प्रदेश द्वारा
(D) राजस्थान और उत्तर प्रदेश द्वारा
Q. सरकार की निम्नलिखित प्रणालियों में से किसमें द्विसदन पद्धति एक अनिवार्य लक्षण है ?
(A) संघीय प्रणाली
(B) एकात्मक प्रणाली
(C) संसदीय प्रणाली
(D) राष्ट्रपति प्रणाली
Q. समाजवाद क्या प्राप्त करने में सफल रहता है ?
(A) लोगों के जीवन का उच्च स्तर
(B) समाज में आय का समान वितरण
(C) समाज में उच्च वैयक्तिक कल्याण
(D) समाज में अधिकतम सामाजिक कल्याण
Q. मतपत्रों को सबसे पहले प्रयोग किया गया था ?
(A) ऑस्ट्रेलिया में
(B) यू. एस. ए. में
(C) प्राचीन यूनान में
(D) इंग्लैंड में
Q. श्रीकृष्ण समिति रिपोर्ट, जो 2011 में जनता के सामने लाई गई, किससे संबंधित है ?
(A) उच्च शिक्षा का नवीकरण
(B) अलग तेलंगाना राज्य की मांग
(B) शैक्षिक संस्थाओं में सताना
(C) न्यायमूर्ति दीनकरण का महाभियोग
Q. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की पीठ स्थित है ?
(A) ग्वालियर में
(B) इंदौर में
(C) भोपाल में
(D) जबलपुर में
Q. राष्ट्रपति के चुनाव से संबंधित विवादों का निर्णय कौन करता है ?
(A) उच्चतम न्यायालय
(B) चुनाव आयोग
(C) संसद
(D) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों
Q. भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन है ?
(A) विधि सचिव
(B) संघीय विधि मंत्री
(C) भारत का महान्यायवादी
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश
Q. भारत में पृथक राज्य आंदोलनों का मुख्य कारण है:
(A) बढ़ते क्षेत्रीय असंतुलन
(B) जन राजनीतिक चेतना
(C) सामाजिक असमानताएं
(D) क्षेत्रीयता (प्रादेशिकता )
Q. सर्वसम्मति से भारत का राष्ट्रपति कौन चुना गया था ?
(A) के. आर. नारायण
(B) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(C) डॉ. एस. राधाकृष्ण
(D) नीलम संजीवा रेड्डी
Q. संविधान सभा द्वारा भारत का संविधान कब पारित किया गया था ?
(A) 26 नवंबर, 1949
(B) 26 जनवरी, 1949
(C) 17 अक्टूबर, 1949
(D) 14 अक्टूबर, 1949
Q. चुनाव याचिका पर निर्णय लेने का अधिकार किसमें निहित है ?
(A) उच्च न्यायालय
(B) चुनाव आयोग
(C) संसद
(D) उच्चतम न्यायालय
Q. लोकतंत्र में जनमत को आधिकारिक रूप किसके माध्यम से मिलता है ?
(A) प्रभावित समूह
(B) जन सभाएं
(C) समाचार – पत्र
(D) संसद
Q. निम्न में से कौन – सा किसी देश की विदेश नीति के निर्धारक तत्व नहीं है ?
(A) सांस्कृतिक परिस्थितियां
(B) वर्णित परिस्थितियां
(C) राष्ट्रीय हित
(D) परस्पर निर्भरता
Q. प्रांतों में द्विराज लागू किया गया था
(A) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919 द्वारा
(B) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935 द्वारा
(C) इंडियन काउंसिल ऐक्ट, 1861 द्वारा
(D) इंडियन काउंसिल ऐक्ट, 1892 द्वारा
Q. भारतीय संविधान का अंतिम व्याख्याता है
(A) उच्च न्यायालय
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(D) राष्ट्रपति
Q. निम्न में से एक कानून महिलाओं के हित के पक्ष में है:
(A) नागरिक अधिकारों के संरक्षण का अधिनियम
(B) शरीर व्यापार अधिनियम
(C) सम्मान पारिश्रमिक अधिनियम
(D) B और C दोनों
Q. इनमें से भारत संघ का सह राज्य था और बाद में पूरा राज्य बन गया ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) सिक्किम
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़
Q. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है ?
(A) केंद्रीय मंत्री मंडल द्वारा
(B) संसद द्वारा
(C) विशेष रूप से गठित अधिकरण द्वारा
(D) उच्चतम न्यायालय द्वारा
Q. स्थानीय सरकारें आधार हैं ?
(A) लोकतंत्र का
(B) आरक्षण का
(C) अभिजात तंत्र का
(D) धर्मनिरपेक्षवाद का
Q. पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग किस वर्ष में स्थापित हुआ था ?
(A) 1991
(B) 1992
(C) 1993
(D) 1994
Q. मूल अधिकार भारतीय संविधान के किस भाग में स्थापित हैं ?
(A) II
(B) III
(C) IV
(D) V
Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद जम्मू और कश्मीर को विशेष स्थिति प्रदान करता है ?
(A) 370
(B) 369
(C) 371
(D) 390
Q. भारतीय संविधान में किस प्रकार के रिटों की विशिष्ट व्यवस्था नहीं की गई है ?
(A) व्यादेश
(B) अधिकार पृच्छा
(C) परमादेश
(D) प्रतिषेध
Q. भारत में वित्त आयोग की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) भारत का प्रधानमंत्री
(B) भारत का राष्ट्रपति
(C) राज्य सभा का अध्यक्ष
(D) लोक सभा का स्पीकर
Q. किस संवैधानिक संशोधन विधेयक द्वारा संसद ने मतदान की आयु को कम करके 21 से 18 वर्ष किया ?
(A) 42वां
(B) 44वां
(C) 61 वां
(D) 73वां
Q. वह निर्वाचन पद्धति क्या कहलाती है जिसके अंतर्गत एक विधानमंडल विविध राजनीतिक दलों की शक्ति प्रतिबिंबित करता है ?
(A) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(B) प्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली
(C) गैलप पोल
(D) गेरीमेंडरिंग
Q. किस प्रकार की सरकार में दोहरी नागरिकता एक महत्वपूर्ण विशेषता है ?
(A) संसदीय
(B) संघीय
(C) एकात्मक
(D) सत्तावादी
Q. भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश को पारित करने के लिए संसद को क्या समय सीमा दी गई है ?
(A) 6 दिन
(B) 6 सप्ताह
(C) 6 महीने
(D) 6 महीने और छह सप्ताह
Q. प्राक्कलन समिति में कौन सम्मिलित किए जाते हैं ?
(A) लोक सभा से 30 सदस्य
(B) राज्य सभा से 30 सदस्य
(C) दोनों सभाओं से 30 सदस्य
(D) लोक सभा से 22 सदस्य
Q. लोकसभा के अध्यक्ष का चयन किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) संसद के सभी सदस्य
(B) सीधे जनता द्वारा
(C) लोक सभा के सभी सदस्य
(D) लोक सभा में बहुसंख्यक दल के सदस्यों द्वारा
Q. लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में कौन काम करेगा ?
(A) लोक सभा का अध्यक्ष
(B) भारत का उप -राष्ट्रपति
(C) लोक सभा में विपक्ष के द्वारा नामित नेता
(D) सदन के नेता
Q. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अक्षमता अथवा सिद्ध कदाचार के आधार पर उनके कार्यालय से किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) उच्च न्यायाधीश के मुख्य न्यायाधीश
(C) संसद के दो सदनों की सिफारिशों पर राष्ट्रपति
(D) विशेष बहु संख्या सहित संसद के दोनों सदन
Q. अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा पर किस अनुच्छेद में विचार किया गया है ?
(A) 14
(B) 19
(C) 29
(D) 32
Q. पुस्तक ‘रिपब्लिक’ किसने लिखी थी ?
(A) प्लेटों
(B) अरस्तु
(C) मार्क्स
(D) सोक्रेटीज
Q. गांधीवादी सिद्धांत भारतीय संविधान के किस भाग में समाविष्ट हैं ?
(A) भाग I
(B) भाग II
(C) भाग III
(D) भाग IV
Q. कौन – सा मूल अधिकार पूर्ण रूप से उपलब्ध कराया गया है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) भेदभाव के प्रति अधिकार
(C) अस्पृश्यता का निवारण
(D) जीवन और निजी स्वतंत्रता का अधिकार
Q. वर्ष 1956 में भारत में राज्यों के पुनर्गठन का क्या आधार था ?
(A) भाषा
(B) धर्म
(C) जाति
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. निम्न में से कौन – सा संविधानेतर निकाय है ?
(A) वित्त आयोग
(B) अंतर राज्य परिषद
(C) योजना आयोग
(D) अजा तथा अजजा आयोग
Q. किस समिति का अध्यक्ष प्राय: विपक्षी दल से होता है ?
(A) आकलन समिति
(B) लोक लेखा समिति
(C) लोक उपक्रम समिति
(D) आश्वासन समिति
Q. भारत में निबंध संवैधानिक पदों में से कौन सा पद महिला को नहीं मिला ?
(A) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) मुख्य चुनाव आयुक्त
(C) राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Q. 2012 के उप-चुनाव में, उत्तर प्रदेश में लोक सभा के किस चुनाव क्षेत्र के लिए सुश्री यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था ?
(A) फिरोजाबाद
(B) कन्नौज
(C) कानपुर
(D) मैनपुरी
Q. गांधी को माना जाता है
(A) मार्क्सवादी
(B) फेबियनवादी
(C) दार्शनिक अराजकतावादी
(D) मूल अराजकतावादी
Q. भारतीय संघवाद निकट है
(A) कैनेडा के
(B) यू. एस. ए. के
(C) नाइजीरिया के
(D) ऑस्ट्रेलिया के
Q. प्रस्तावना के अनुसार परम शक्ति किसके हाथों में होती है ?
(A) सविधान
(B) राष्ट्रपति
(C) जनता
(D) संसद
Q. किस उच्च न्यायालय को पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के होने का गौरव प्राप्त है ?
(A) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(B) दिल्ली उच्च न्यायालय
(C) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय
(D) गुवाहटी उच्च न्यायालय
Q. दक्षिण अफ्रीका में पालन की जाने वाली प्रजातीय भेदभाव नीति को क्या कहा जाता था ?
(A) नागरिक अधिकार आंदोलन
(B) रंगभेद
(C) मताधिकार
(D) गुटनिरपेक्ष
Q. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों और अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है:
(A) भारत के प्रधानमंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश से
(D) भारत की संसद
Q. संविधान के अधिनियमन के समय निम्न में से किस आदर्श को प्रस्तावना में शामिल नहीं किया गया था ?
(A) समानता
(B) न्याय
(C) समाजवाद
(D) स्वतंत्रता
Q. भारत की समेकित निधि से व्यय किस के अनुमोदन से किया जा सकता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) संघ
(D) नियंत्रक और महालेखा नियंत्रक
Q. ‘योजना’ का विषय किस सूची में आता है ?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट सूची
Q. किस अवधि के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन कम किया जा सकता है ?
(A) राष्ट्रीय आपात काल
(B) राज्य आपात काल
(C) वित्तीय आपात काल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. राजस्थान पहला राज्य है जिसने –
(A) स्थानीय स्वशासन प्रारंभ किया
(B) मंडल प्रणाली प्रारंभ की
(C) चेयरपर्सन के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन
(D) चेयरपर्सन का अप्रत्यक्ष निर्वाचन
Q. राज्य की वास्तविक कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) मुख्य मंत्री
(B) मंत्रि-परिषद
(C) राज्यपाल
(D) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Q. मताधिकार से क्या अभिप्राय है ?
(A) ऐसे कानून अधिनियमित करना जिनसे कष्ट पहुंचे
(B) वोट देने का अधिकार
(C) अमीरों को वोट देने का अधिकार
(D) केवल गरीबों को वोट देने का अधिकार
Q. संविधान का कौन सा भाग नागरिकता के पशवधानों से संबंधित है ?
(A) II
(B) III
(C) IV
(D) V
Q. लोकतंत्र विकेंद्रीकरण का आशय है
(A) संघीय सरकार
(B) संसदीय सरकार
(C) लोकतंत्र सरकार
(D) स्थानीय सरकार
Q. संविधान सभा में यह किसने कहा था कि सरकारी नीति के निदेशक सिद्धांत “किसी बैंक में देय उस चेक की तरह है, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है ?
(A) के. टी. शाह
(B) के. एम. मुंशी
(C) बी. आर. अंबेडकर
(D) आस्टिन
Q. भारत के संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ है ?
(A) प्रस्तावना
(B) भाग III
(C) अनुच्छेद 368
(D) संविधान में कहीं नहीं
Q. निम्न में कौन, पंचायती राज से संबंधित है ?
(A) शाह आयोग
(B) नानावती आयोग
(C) बलवंत राय मेहता समिति
(D) लिब्राहन आयोग
Q. भारत के संविधान की कौन सी अनुसूची, राज्य सभा में सीटों के बंटवारे का निर्धारण करती है ?
(A) तीसरी अनुसूची
(B) चौथी अनुसूची
(C) पांचवी अनुसूची
(D) छठी अनुसूची
Q. निम्न में कौन सी मदें ‘समवर्ती सूची’ के अंतर्गत आती है ?
(A) अंतर्राज्यीय नदियां
(B) मजदूर संघ
(C) नागरिकता
(D) स्थानीय शासन
Q. संविधान का कौन सा संशोधन, राजनीतिक दल – बदल से संबंधित है ?
(A) 44वाँ
(B) 50वाँ
(C) 52वाँ
(D) 60वाँ
Q. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) प्रधानमंत्री
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश
Q. राज्य सभा का पीठासीन अधिकारी कौन है ?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) लोक सभा का अध्यक्ष/ स्पीकर
(C) भारत का प्रधानमंत्री
(D) भारत का उप – राष्ट्रपति
Q. अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायत राज’ के किस प्रतिमान की संस्तुति की थी ?
(A) एक स्तरीय
(B) द्वि – स्तरीय
(C) त्री- स्तरीय
(D) चार स्तरीय
Q. गुटनिरपेक्षता का मूल रूप से क्या अभिप्राय है ?
(A) शक्ति गुटों के प्रति तटस्थाता
(B) विश्व में शांति और एकता लाना
(C) तीसरी दुनिया की शक्ति देना
(D) अपनि नीति चुनना
आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारतीय राजव्यवस्था से संबन्धित प्रश्न के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
No Comments