आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत में मच्छर से होने वाले रोग के बारे में जानकारी देने जा रहे है-
Q. एक वर्ष में पाईरिला परप्यूसिला की कितनी ओवरलैपिंग पीढ़ियाँ होती है
(A) 10
(B) 8
(C) 6
(D) 4
Q. मच्छर के लार्वा को कहते हैं –
(A) रिग्लर
(B) ग्रब
(C) कैटरपिलर
(D) निम्फ
Q. किस मच्छर को टाइगर मच्छर के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) एनोफिलीज
(B) एडीज
(C) क्यूलेक्स
(D) मैनसोनी
Q. मच्छर जो कि मुख्यतः आदमी द्वारा बनाए गए कृत्रिम कंटेनरों में ब्रीड करता है –
(A) क्यूलेक्स
(B) एनोफिलीज
(C)एडीज
(D) मैनसोनी
Q. मच्छर के जीवन चक्र में किस अवस्था को टम्बलर कहते हैं ?
(A) व्यस्क नर
(B) व्यस्क मादा
(C) लार्वा
(D) प्यूपा
Q. दिमक की जाति जिसके पास लड़ने के लिए अच्छी तरह से विकसित जबड़े होते हैं –
(A) मैनडीब्युलेट सैनिक
(B) नास्युट सैनिक
(C) वर्कर
(D) राजा
Q. दीमक की जाति जो जरूरत पड़ने पर राजा अथवा रानी का कार्य कर सकती है ?
(A) वर्कर
(B) कॉम्प्लिमेंटरी जाति
(C) सैनिक
(D) उपरोक्त सभी
Q. दीमक जातियाँ जो अनिषेचित अंडों से विकसित होती है –
(A) रानी और राजा
(B) राजा और वर्कर
(C) राजा और सैनिक
(D) सैनिक और वर्कर
Q. पंखों वाले नर और मादा दीमक जो वर्षा ऋतु में विकसित होते हैं –
(A) रिग्लर
(B) टम्बलर
(C) कोम्प्लेमेंटल एडल्ट
(D) कोलोनाइजिन्ग एडल्ट
Q. भारत में पाया गया सबसे बड़ा फील्ड चूहा –
(A) बैनडीकोटा इंडिका
(B) बैनडीकोटा बंगालेन्सिस
(C) रैटस रैटस
(D) रैटस नोर्वेजिकस
Q. एडिमा के क्या लक्षण हैं ?
(A) शरीर के भाग विशेषकर पैरों में सूजन
(B) छाती में दर्द
(C) सर्दी
(D) दांये पैर में दर्द
Q. अमीबीय अतिसार का कारक है
(A) एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका
(B) अमीबा प्रोटियस
(C) एण्टअमीबा कोलाई
(D) एण्टअमीबा इंडिका
Q. सिफीलिस एक लैंगिक संचरित रोग है | यह किसके कारण होता है ?
(A) ट्रीपोनेमा पेलीडम
(B) लेप्टोस्पाइरा
(C) पास्चुरेला
(D) विब्रियो
Q. पहला ट्रिपल एंटीजन टीका बच्चे को कितनी उम्र पर दिया जाता है ?
(A) एक महीना
(B) तीन महीने
(C) चीर महीने
(D) एक साल
Q. वैक्सीनेशल के बाद शरीर बनाता है ?
(A) टॉक्सिन
(B) लिम्फ
(C) एंटीबॉडी
(D) प्लाज्मा
Q. कौन – सा प्राणी विश्व वन्य जीव कोष का चिन्ह है ?
(A) लाल पांडा
(B) सिंह
(C) विशालकाय पांडा
(D) मोर
Q. शब्द ‘बायोमैग्नीफिकेशन’ का अर्थ है
(A) न नष्ट होने वाले प्रदूषकों की मात्रा भोजन शृंखला में बढ़ते जाना
(B) जनसंख्या के आकार में वृद्धि
(C) भोजन का उपयोग करने के पश्चात जीवो की वृद्धि
(D) मनुष्य द्वारा पर्यावरण के मामलों का अधिक प्रचार
Q. पेरियार राष्ट्रीय उद्यान का मुख्य जन्तु है
(A) एंटीलोप
(B) हाथी
(C) गधा
(D) चीता
Q. दक्षिण अफ्रीका में ‘बफैलो पार्क’ है
(A) गायों का निवास स्थान
(B) अजायबघर जिसमें भैंसे हैं
(C) क्रिकेट स्टेडियम
(D) टेनिस स्टेडियम
Q. नंदन – कानन प्रणाली उद्यान किसके लिए जाना जाता है ?
(A) दरियाई घोड़ा
(B) नीलगिरी पहाड़ी बकरा
(C) सफेद बाघ
(D) व्हैल
Q. सबसे प्रभावी मूसमार है –
(A) डीडीटी
(B) मेलाथियान
(C) वॉरफारीन
(D) कोल्चिसिन
Q. चूहों की प्रजनन क्षमता को कम करने के लिए एक कीमोस्टेरिलैनट –
(A) रोडाफारिन
(B) रोबान
(C) वारफारिन
(D) फयूराडैनटिन
Q. भारत में पाया जाने वाला सबसे बड़ा समुद्री झींगा
(A) पीनियस मोनोडोन
(B) मेटापीनियस एफिनिस
(C) पेलीमोन इडैक
(D) पीनियस इंडिकस
Q. झींगा की खेती के लिए स्पोनिंग टैंक के पानी का तापमान रेंज होना चाहिए –
(A) 20॰ – 35॰ सेल्सियस
(B) 25॰ – 35॰ सेल्सियस
(C) 30॰ – 35॰ सेल्सियस
(D) 24॰ – 30॰ सेल्सियस
Q. महाराष्ट्र में मछली पकड़ने के लिए प्रयुक्त नाव को कहा जाता है
(A) मछवा
(B) नौका
(C) दीन्घी
(D) मसुला
Q. चार – पाटा जाल सर्दियों में झींगा को पकड़ने के लिए किस स्थान में प्रयोग किया जाता है
(A) काकीनाडा खाड़ी
(B) 24 परगना
(C) काठियावाड़
(D) केरल
Q. किस पौधे के फलों को भूमि के नीचे पाया जाता है ?
(A) आलू
(B) गाजर
(C) मूंगफली
(D) प्याज
Q. पर – भक्षण की निम्नोक्त परिस्थितियों में से किसमें शिकार के ऊपर पर – पक्षी का अधिक नियंत्रण होगा ?
(A) सिंह और हिरण
(B) सर्प और मेंढक
(C) छिपकली और कीट
(D) उल्लू और चूहा
Q. ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया ?
(A) सैमुएल कोहेन
(B) नरिंदर कपानी
(C) पर्सि एल स्पेन्सर
(D) टी एच मइमाह
Q. श्वेत प्रकाश को भिन्न-भिन्न रंगों विभक्त करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) काँच की सिल्ली
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) प्रिज्म
Q. टेस्ट- ट्यूब शिशुओं में
(A) अंडाणु का निषेचन और विकास टेस्ट ट्यूब में होता है
(B) अंडाणु का निषेचन टेस्ट ट्यूब में होता है और विकास गर्भाशय में होता है
(C) अंडाणु का निषेचन गर्भाशय में होता है और विकास टेस्ट ट्यूब में होता है
(D) अंडाणु का विकास टेस्ट ट्यूब में निषेचन के बिना होता है
Q. एलोसोम होते हैं
(A) कोशिकांग
(B) पादप हार्मोन
(C) एलील
(D) लिंग गुणसूत्र
Q. किस बाजार स्थिति में फर्मों की अधिक्षमता होती है ?
(A) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(B) एकाधिकारी प्रतिस्पर्धा
(C) द्वि – अधिकार
(D) अल्पाधिकार
Q. यदि आय के उच्च स्तर पर कर की दर बढ़ जाए तो इसे कहा जाएगा
(A) समानुपातिक कर
(B) आरोही कर
(C) एकमुश्त कर
(C) अवरोही कर
Q. भीषण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइपें फट जाती है
(A) क्योंकि जमने पर पानी फैलता है
(B) पानी की पाइपों के संकुचन के कारण
(C) उच्च वायुमंडलीय दाब के कारण
(D) उपरोक्त सभी के संयुक्त प्रभाव से
Q. जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित धातुएँ होती है
(A) ताँबा, जस्ता और निकिल
(B) ताँबा, जस्ता और एल्यूमीनियम
(C) ताँबा, जस्ता और सिल्वर
(D) जस्ता, सिल्वर और निकिल
Q. एस्कीमो नामक जनजाति कहाँ निवास करती है ?
(A) फिनलैंड तथा नार्वे
(B) नार्वे तथा साइबेरिया
(C) साइबेरिया तथा स्वीडन
(D) कनाडा तथा अलास्का
Q. बृहस्पति का द्रव्यमान है लगभग
(A) सूर्य के द्रव्यमान का दसवाँ भाग
(B) सूर्य के द्रव्यमान का हजारवाँ भाग
(C)सूर्य के द्रव्यमान का सौवाँ भाग
(D) सूर्य के द्रव्यमान का आधा
Q. आईसिन ग्लास किससे प्राप्त होता है ?
(A) मछली का लीवर
(B) मछली की त्वचा
(B) मछली के फिन्स
(D) मछली के एयर ब्लैडर अथवा स्विम ब्लैडर
Q. कॉड उद्योग के कचरे को किस रूप में जाना जाता है –
(A) वाइट फिश मील
(B) फिश रोस
(C) सिल्वर स्केल
(D) फिश ग्लू
Q. सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) भरतपुर
(D) सवाई माधोपुर
Q. किस राष्ट्रीय उद्यान एशियाई शेर पाया जाता है ?
(A) काजीरंगा
(B) किश्तवाड़
(C) गिर
(D) बांदीपुर
Q. भरतपुर किस अन्य नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) टाइगर सैंक्चुरी
(B) लायन सैंक्चुरी
(C) एलिफेंट सैंक्चुरी
(D) बर्ड सैंक्चुरी
Q. विश्व वन्यजीव कोष का प्रतीक क्या है ?
(A) विशालकाय पांडा
(B) ध्रुवीय भालू
(C) एशियाई शेर
(D) टाइगर
Q. राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण्य किसकी सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध है –
(A) एलीगेटर
(B) घड़ियाल
(C) महाशीर
(D) मगरमच्छ
Q. मादा घड़ियाल को क्या कहा जाता है ?
(A) फोल
(B) गाय
(C) गोह
(D) सो
Q. भारत में लाल पांडा कि स्थिति क्या है ?
(A) खतरे से बाहर
(B) वलनरेबल
(C) विलुप्त
(D) अतिदुर्लभ
Q. कौन – सा जानवर भारत में विलुप्त कि श्रेणी में आता है ?
(A) चीता
(B) चीनी पंगोलिन
(C) भेड़िया
(D) भूरा भालूभाग
आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारत में मच्छर से होने वाले रोग के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…