बेसिक इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Contents show

बंद डी.सी. परिपथ में किसी संगम पर धाराओं का बीजगणितीय योग होता है-

शून्य

ओम के नियम के अनुसार किसी प्रतिरोधक के सिरों पर पैदा होने वाला विभवांतर, अनुक्रमानुपाती होता है-

धारा के

वैद्द्तिक परिपथ का वह गुण जो वैद्युतिक ऊर्जा को उष्मा में परिवर्तित करता है, कहलाता है-

प्रतिरोध

यदि किसी कार्बन प्रतिरोध की चौथी पट्टी का रंग लाल हो, तो उसकी  सहन सीमां होगी-

+2%

यदि 12 ओम प्रतिरोध वाले तार को मोड़कर एक वृत्त का रूप दे दिया जाए तो उस वृत्त के व्यास के सिरो के बीच प्रतिरोध का मान होगा-

यदि कार्बन प्रतिरोधक पर अंकित पट्टियों का रंग पीला, बैंगनी, नारंगी एवं चांदनी हो, तो उसका प्रतिरोध मान होगा-

47kΩ + 10%

किसी सैल अथवा बैटरी का वि. वा. ब. नापने के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है-

वोल्टता मापी

प्रतिरोध का मात्रक है –

ओम

यदि R ओम प्रतिरोध वाले तार की लंबाई को खींचकर दोगुना कर दिया जाए जिससे उसका अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल घटकर आधा रह जाए, तो उसका नया प्रतिरोध होगा-

4R

धात्विक तार का प्रतिरोध, तापमान वृद्धि से –

बढ़ता है

एक पदार्थ से बने समान लंबाई के दो तारों A  तथा B व्यास क्रमश: D1 तथा D2 है। यदि D1 = 2D2 हो, तो तार A का प्रतिरोध, का B की तुलना में होगा-

चौथाई

यदि विभवांतर नियत हो, तो किसी परिपथ में संयोजित प्रतिरोध का मान को घटा कर आधा कर देने पर उत्पन ऊष्मा का मान हो जाता है-

दोगुना

यदि 2Ω प्रत्येक के तीन प्रतिरोधक उपलब्ध हो ,तो इनके संयोजन से न्यूनतम कितना प्रतिरोध प्राप्त किया जा सकता है?

2\3

व्हीट स्टोन सेतु का उपयोग किया जाता है-

निबंध तथा उच्च  दोनों प्रकार के प्रतिरोध मापन में

2 वॉल्ट वी वा ब  वाले सेल का नग्न प्रतिरोध वाले परिपथ में संयोजित करने पर धारा प्रवाह का मान 5 एंपियर हो, तो सेल का आंतरिक प्रतिरोध होगा –

0.4

वि. वा. ब.  अथवा विभांतर की सुध माफ के लिए किस प्रकार का वॉल्ट मीटर अधिक उपयुक्त होगा?

उच्च क्वाइल प्रतिरोध वाला

दो हजार प्रतिरोध मान के प्रतिरोधक समांतर क्रम में जोड़े गए हैं, कुल प्रतिरोध मान होगा-

500

आयन एक आवेशित परमाणु होता है-

सत्य

भौतिक विज्ञान की वह शाखा जिसमें बाह्रा  बलों के प्रभाव में इलेक्ट्रॉन तथा आयन की पदार्थों अथवा निर्वात में से होने वाली गति के  अनुप्रयोगों का अध्ययन किया जाता है-

इलेक्ट्रॉनिक्स

किसी तत्व  के परमाणु में विद्यमान प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन की संख्याओं का योगफल कहलाता है उस-

परमाणु  भार

एक इलेक्ट्रॉन को व्यक्त किया जाता है-

1 e 0 के द्वारा

इलेक्ट्रो वॉल्ट  में क्या क्या नापा जाता है?

ऊर्जा

परमाणु के नाभिक का व्यास होता है –

10-14 मी

किसी परमाणु की d  उप कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या होती है-

10

किसी परमाणु की अंतिम  कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन से अधिक नहीं होते?( हाइड्रोजन को छोड़कर)

8

हाइड्रोजन परमाणु की प्रथम कक्षा में इलेक्ट्रॉन ओं का घूर्णन  वेग प्रकाश के वेग का होता है-

1\1137 वाँ भाग

हाइड्रोजन परमाणु का आयनीकरण विभव होता है –

13.6 वॉल्ट

प्रकृति के मूल कण है –

प्रोटोन, न्यूट्रॉन, इलेक्ट्रॉन

किसी परमाणु का परमाणु क्रमांक उसमें उपस्थित …….  की संख्या होती है।

इलेक्ट्रॉन या प्रोटोन

विद्युत धारा का प्रवाह धन वस्तु से नई वस्तु की ओर माना जाता है जबकि इलेक्ट्रॉन का प्रवाह है-

ऋण वस्तु से धन वस्तु की और माना जाता है

प्लांक नियतांक का मान होता है –

6.62 x 1-34  जूल सेकंड

इस धारा का मान तथा दिशा, समय के साथ आवर्ती रूप में परिवर्तित होते, वह  कहलाती है-

प्रत्यावर्ती धारा

यदि किसी चालक में एक बिंदु से दूसरे बिंदु पर आवेश प्रभावित होता है तो वह कहलाता है-

विद्युत धारा

किसी वस्तु  का वह विद्युतक स्तर जिससे यह ज्ञात होता है कि धारा प्रवाह की ओर होता हैवह कहलाता है-

विभव

पदार्थ का वह गुण जिसके कारण वह अपने में से विधुत धारा प्रवाह का विरोध करता है कहलाता है –

प्रतिरोध

किसी चालक तार के प्रति इकाई अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल मैं गुजरने वाली धारा की मात्रा कहलाती है-

धारा घनत्व

बल्ब का प्रकाशित होना, विद्युत धारा के …….. प्रभाव का एक उदाहरण है –

उष्मीय प्रभाव

किसी चालक तार में विद्युत धारा के लिए उत्तरदाई कारण-

विभव में अंतर

सड़क की बत्तीयों के बल्ब किस प्रकार जुड़े होते हैं?

समांतर क्रम मे

डी.सी. परिपथों के सारे नियम उन ए.सी. परिपथों पर भी लागू होते हैं जिनमें होता है-

केवल प्रेरकत्व, केवल प्रतिरोध, केवल धारिता

प्रेरकत्व  प्रत्यावर्ती धारा प्रवाह को प्रभावित करता है-

परिपथ  बनते और टूटते समय

संधारित्र जोड़ने की सर्वोत्तम जगह है –

प्रेरक  प्रतिभार के सिरों पर

तीन प्रतिरोध R 1 ,R2, R33, श्रेणी क्रम इस प्रकार जुड़ी है कि R1, > RR2 > R3 शक्ति व्यय –

R1  मैं अधिकतम होगा

किसी चालक का विशिष्ट प्रतिरोध-

चालक के अनुप्रस्थ क्षेत्रफल लंबाई पर निर्भर करता है

यदि गौशाला के एक दिशा में धारा ले जा रहे हैं तो-

तलाक एक दूसरे को प्रतिकृषित करते हैं

शैथिल्य हानी होती है केवल-

चुम्बकीय पदार्थ में

भूमि सुधार कार्य में संक्षारण विस्तार निर्भर होता है-

मृदा  रसायन प्रकार पर, आर्द्रता राशि पर, धातुओं के प्रकार पर

बैटरी के अति आवेशन पर-

इनमें कुछ भी घटित नहीं होगा।

अचर वोल्टता  विधि में अनावेशित से पूर्ण जयपुर आवेशित दशा में  आवेशन धारा –

घटती है

हाइड्रोमीटर किसी विद्धुतविशालेषी मे ऊर्ध्वत तैर सके इसके लिए इसका गुरुत्व केन्द्र होना चाहिए-

नीचे विस्थापित

आर्थिक पेट में चारकोल और नमक प्रयोग करने का उद्देश्य है-

अर्थ इलेक्ट्रोड का चालक बनाए रखने के लिए

कम और माध्यमिक बोर्ड सप्लाई की IE  के नियमों के अनुसार और अब में वोल्टेज को घोषित मानते …..  अधिक नहीं होने दिया जाता है।

+5%

प्लग टॉप पीन्स को थोड़ा सा चीर दिया जाता है –

धातु को बचाने के लिए

नमी की स्थिति में किसे अधिक पसंद करते हैं –

कडयूट वायरिंग

स्विच सदैव कहाँ लगाया जाता है?

न्यूट्रल

घरों में पंखे और लेप किस प्रकार लगाए जाते हैं ?

समांतर क्रम में

लोहा आवरण वाला स्विच बंद किया जाता है जब इसका हैंडल होता है-

नीचे

इंडक्शन मोटर के स्टार डेल्टा स्टार्टर में-

प्रयुक्त वोल्टता कला लाइन की 57.8% होती है ।

कौन सा पदार्थ चुम्बकत्व को स्थाई रूप से ग्रहण नहीं करता?

मृदु लोहा

घोड़ा नाल चुंबक के ध्रुवों  को जोड़ने वाली रेखा के मध्य बिंदु पर-

चुंबकीय तीव्रता शून्य होती है

इंडक्शन मोटर न्यूनतम स्टार्टिंग धारा लेगी जबकि –

स्टार डेल्टा स्टार्टर चालू की जाए

10 अश्वशक्ति 400 वोल्ट, त्रि- इंडक्शन मोटर पूर्ण भार पर लेगी-

10 एंपियर

DC आपूर्ति के संदर्भ में फ्यूज प्रविष्ट किए जाते हैं-

 पॉजिटिव तथा नेगेटिव दोनों तारों में

चाल लोहा किसम के यंत्र कहां प्रयुक्त किए जाते हैं?

एसी और डीसी दोनों प्रकार की आपूर्ति में

डी.सी. परिपथ में भारी धारा को किसकी सहायता से नाप सकते हैं?

मीटर के साथ समांतर क्रम से जुड़ा शंट  प्रतिरोध

संकेती यंत्रों में नियंत्रक स्प्रिंग का कार्य है-

नियंत्रक बल- आघूर्ण लगाना, चल तंत्र में विद्युत धारा गुजारना

जब भी प्रतिरोध परास बटन को बदला जाए तभी ओम मीटर में शून्य समधन करना सौर ऊर्जा आवश्यक है क्योंकि-

गुणक प्रतिरोध आशंकित नहीं होते हैं

दिष्टकारी यंत्र साधारणतया आशंकित होते हैं, ताकि दिखा सके-

औसत मान

डी.सी. जनरेटरों में आर्मेचर से धारा मित्र से दारा बाह्रा परिपथ में किसके जरिए दी जाती है?

दिशा परिवर्तक

यदि D C शंट मोटर को प्रदान की गई वोल्टता , भार टार्क  द वी गणित करने के साथ आधी कर दी जाए, तो अनुमानित परिवर्तन दिखाई पड़े-

गति वही बनी रहेगी तथा आर्मेचर धारा चौगुनी हो जाएगी

AC  मोटर की तुलना में DC  मोटर को वहां वरीयता दी जाती है जहां-

गति नियंत्रण की विस्तृत प्रास आवश्यक होती है

और ट्रांसफार्मर का प्रमुख कार्य है-

AC वोल्ट का बढ़ाना या कम करना

वह कौन सी हानियां है जो ट्रांसफार्मर  मैं, तो नहीं होती मगर घूर्णी विद्युत मशीनों में होती है?

घर्षण और विंडेज हानियां

किसी दिए अप्लाइड वोल्टेज के लिए एक दिए हुए ट्रांसफार्मर में वैकेंसी आया है जो सुखी रहती है चाहे लोड बदले या बदले?

शैथिल्य  और भंवर धारा हानिया

किसी ट्रांसफार्मर की शक्ति दक्षता अधिकतम होती है, जब यह-

इस प्रकार लोड हो की ताम्र हानियां= लोहे हानियां

सूत्र शक्ति = 3. V.l cosθ ऐसे तीन फेज सर्किट में लागू होता है जिसमें-

यह दोनों कनेक्शन हो

तीन प्रतिरोध अधिक शक्ति शोषित करेंगे जब 3 फेज  415v आपूर्ति से इस प्रकार जोड़ दिया जाए-

डेल्टा

इंडक्शन मोटर का रौटर सदैव चलता है-

तुल्यकालिक गति से कम बार

स्टार्टर का मुख्य कार्य है-

स्टार्टिंग (चालू होने पर) प्रदा रा के अंतरवाह (परवाह) को सीमित करने के लिए

नाइक्रोम क्या है?

मिश्र धातु

सबसे अच्छा चालक पदार्थ कौन सा है?

तांबा

यदि किसी चालक की लंबाई आदि दे और उसका प्रस्थछेदिए छेत्रफल दुगुना कर दे तो उसका प्रतिरोध कितना हो जाएगा?

चालक का प्रतिरोध रहमान का चौथा ही रह जाएगा।

यदि 10-10  प्रतिरोध मानव वाले दो प्रतिरोधको को समांतर क्रम में जोड़ दें, तो कुल प्रतिरोध कितना होगा?
5

यदि किसी बैटरी की Ah  अक्षमता 72 हो, तो 3A चार्जिंग दर पर उसे पूर्ण चार्ज करने में कितना समय लगेगा?

24 घंटे

बैटरी की क्षमता ……  पर निर्भर करती है।

डिस्चार्ज की दर

एडमिशन सेल में प्रयुक्त इलेक्ट्रोलाइट …..  होता है।

पोटेशियम हाइड्रोक्साइड

वाट- घंटा दक्षता हमेशा-

एंपियर घंटा दक्षता से कम होती है

शुद्ध कैपेसिटीव परिपथ का शक्ति गुणांक …….  होता है।

शून्य

उपभोक्ता की विद्युत ऊर्जा मापने के लिए प्रयुक्त  मीटर …….. कहलाता है।

KWH

मूविंग आयरन यंत्रों का पैमाना होता है?

एंठा हुआ

प्राय उपभोग होने वाले सिंगल फेज ऊर्जा मिटर ……  के होते हैं?

इंडक्शन प्रकार

किस प्रकार के मोटर को एक समान चाल वाला मोटर कहा जाता है?

दिष्ट धारा शंट  मोटर

आरंभ में किसी मोटर में Eb  का परिणाम बराबर होता है-

शून्य

दिष्ट धारा जनित्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

फैराडे के सिद्धांत

बैटरी आवेशित करने के लिए किस प्रकार के दिष्ट धारा जनित्र का उपयोग किया जाता है?

पार्श्व पथ (शंट) जनित्र

हाइड्रोजन परमाणु के साथ किस प्रमाण की संयोग करने की शक्ति कहलाती है-

संयोजकता

विद्युत अपघटन  का उपयोग किस लिए किया जा सकता है?

विद्युतलेपन, धातुओं का विद्युत शोधन, विद्युत मुद्रण।

किसी से तय की प्रदीपीति, प्रकाश के स्रोत की सतह की दूरी के होती है-

वर्ग के  व्युत्क्रमानुपाती

एक ल्यूमेन प्रति वर्ग मीटर बराबर होता है-

एक लक्स

दृश्य सीमा होता है-

3800 से 7600 A  4200 के बीच

एक प्रावस्था और उदासीन टर्मिनल के बीच के वोल्टेज को कहा जाता है-

प्रावस्था वोल्टेज

कितने फेज वाले प्रणाली को बहू प्रवास्था प्रणाली कहा जाता है-

दो या दो से अधिक

उत्पादन केंद्र से फीडिंग स्थान तक है आपूर्ति वह को कहा जाता है-

फीडर्स

मध्यम या कम वोल्टेज पर्यायवाची स्थानों पर विभिन्न भारण बिंदुओं का भरण कहलाता है-

वितरण

किसी उपकरण को भूयोजित  किया जाता है ताकि-

बिजली खपत कम रह सके

विद्युत वायरिंग में प्रयुक्त किसी एलमुनियम चालक का न्यूनतम अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल होना चाहिए-

2.5 मिमी2

किसी निकटवर्ती परिपथ में काफी अल्प धारा द्वारा किसी परिपथ में धारा का नियंत्रण करने वाला उपकरण कहलाता है-

ब्रिज

अनुकूलन की मुख्य विधि है-

आयाम अनुकूलन, आवृत्ति अनुकूलन, संपद समय अनुकूलन

दो खंभों के बीच चालक का झोल …….. द्वारा निर्धारित किया जा सकता है।

WL2\2TT

……… बढ़ाने से कोरोना के प्रभाव को कम से कम किया जा सकता है।

चालको का व्यास

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

11 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

12 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

12 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

12 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

12 months ago