आज इस आर्टिकल में हम आपको इलेक्ट्रिकल ट्रेड से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप इलेक्ट्रिकल थ्योरी की तैयारी कर सकते है.
इलेक्ट्रिकल ट्रेड से जुड़े सवाल और उनके जवाब
किसी विद्युत केतली पर 500 W एवं 230 V अंकित था और पाया गया एक किलोग्राम पानी को 15०C से क्वथनांक तक लाने में 15 मिनट लेता है, तो केतली क्षमता है –
79.3%
300 V पर 18.65A की आपूर्ति पर किस जनित्र को चलाने वाले किसी मोटर की अश्व शक्ति कितनी होगी? यदि क्षमता 75% हो-
18 H.P.
प्रत्यावर्ती धारा में शक्ति गुणांक का मान होता है ?
वास्तविक शक्ति/माध्य शक्ति
विद्युत धारा उत्पन्न की जा सकती है?
रासायनिक रूप से, चुम्बकत्व से, घर्षण से
यूनिवर्सल मोटर का अग्रतारोधी चाल होती है ?
15000 से 25000 घूर्णन प्रति मिनट
प्रारंभ में किसी 3-फेज प्रेरण मोटर में पश्च विद्युत वाहक बल का मान होता है-
शून्य
पश्च विद्युत वाहक बल का मान होता है?
हमेशा प्रयुक्त वोल्टता के मान से कम
सूक्षम घर्षक एवं तरंग कुंडलन में कितने समांतर मार्ग होते है?
सूक्ष्म घर्षकी कुंडलन में ध्रुवों की संख्या के बराबर और तरंग कुंडलन में दो के बराबर
स्प्रिंग नियंत्रित यंत्रों में नियंत्रक टार्क-
समायोजन आसानी से नहीं किया जा सकता
ग्रेविटी नियंत्रण विधि का दोष है?
इसे उर्ध्वाधर में रखना पड़ता है
A.C. ऊर्जा मीटर की डिस्क की कंपन नियंत्रित करने के लिए…….. द्वारा डैंपिंग टार्क उत्पन्न किया जाता है?
एंडी करंट
कितने फेज वाली प्रणाली को बहु प्रावस्था प्रणाली कहा जाता है?
दो या दो से अधिक
उत्पादन केंद्र से फीडिंग स्थान तक आपूर्ति वाहक के बल को कहा जाता है?
फ़िर्डस
किसी निकटवर्ती परिपथ में काफी अल्प धारा द्वारा किसी परिपथ में धारा का निधन करने वाला उपकरण कहलाता है?
रिले
अनुकूलन की मूल्य विधि है-
आयाम अनुकूलन, आवृति अनुकूलन, संपद समय अनुकूलन
विद्युत ऊर्जा की इकाई है –
किलो-वाट-घंटा
सिंगल फेज मीटर की जरूरी आवश्यकताएं हैं-
अभिलेखन यंत्रावली, प्रचालन यंत्रावली, चल यंत्रावली
किसी d.c. परिपथ की ऊर्जा मापने के लिए प्रयुक्त होने वाले उर्जा मीटर क्या होते हैं?
एंपियर घंटा प्रकार
200- 200 वाट के पांच लैम्पों द्वारा 30 पैसे/kwh की दर से 5 घंटे में खपत की गई ऊर्जा का मूल्य है?
1.50 रुपए
150 W, 100 V, और 60 W, 100 V दो लेपों को 200 V सप्लाई पर श्रेणी में जोड़ा जाता है। इनमें से किस लैंप पर आप शंट जोड़ेंगे जिससे कि दोनों लैम्प अपनी निर्धारित शक्ति ले?
60W लैंप पर
किसके द्वारा परिपथ वोल्टेज तथा धारा मापने के लिए गैल्वेनोमीटर का उपयोग किया जाता है?
धारा मापने के लिए शंट और वोल्टेज के लिए श्रेणी में उच्च प्रतिरोध
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते समय कौन सी क्षतियां होती है?
लोहा क्षति, घर्षण क्षति, ताम्र क्षति v घर्षण क्षति
चुम्बकत्व बल की इकाई है-
एम्पियर टर्न/मीटर
प्रत्यावर्ती धारा में वर्ग माध्य मूल मान और औसत मान का अनुपात कहलाता है?
आकृति कारक
किस शुद्ध-उत्प्रेरक द्वारा शक्ति क्षय होता है?
शून्य
जनरेटर या यांक ढलवां लोहे का बना होता है क्योंकि-
वह सस्ता होता है, वह जो चुम्बकीय पथ पूर्ण करता है, वह मशीनों को यात्रिक सुरक्षा देता है।
1 कूलाम = ?
6 x 1018 इलेक्ट्रॉन
उतरी ध्रुव
अस्थायी चुंबक अपना चुम्बकत्व खो देता है-
जब चुम्बकत्व बल नहीं हटाया जाता है ।
नियम प्रेरित e.m.f और धारा हमेशा अपने कारण इन्हें उत्पन्न करता है का विरोध करते हैं कि खोज…….. ने की थी-
लेंज
एक स्थायी चुंबक में चुम्बकत्व रहता है –
जब चुम्बकत्वीय बल हटा लिया जाता है
मृद लोहा की तुलना में इस्पात की धारणा क्षमता होती है-
अधिक
दो या दो से अधिक अवस्थाओं वाले आर.सी. योजित प्रर्वधन को कहा जाता है-
कैस्केड प्रवर्धक
डायोड का अग्रिम प्रतिरोध क्या होता है-
छोटा
सामान्य आवृति पर ट्रांसफार का वोल्टेज घटाने पर लोहे का ह्रास-
घट जाता है
सबसे अच्छा चालक पदार्थ कौन सा है –
तांबा
चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा …… में निर्धारित की जा सकता है?
दाएं हाथ का नियम
जब किसी विद्युत चुम्बक परिपथ का स्विच ऑफ किया जाता है, तो स्विच कॉन्टेक्ट पर स्पार्किंग होगी, क्योंकि परिपथ का…….. उच्च है।
इंडकेट्स
धारा को D.C कहा जाता है जब –
माप समय के साथ समान ही रहता है
V वोल्ट पर दो कैपेसिटर C1 तथा C2 समांतर क्रम में जुड़े, कुल शक्ति गुणांक ……… होगा।
शून्य
सिंगल फेज अल्टरनेटर की तुलना में तीन फेज अल्टरनेटर का तुल्यकालन (समांतर ऑपरेशन)-
सरल होता है
एक संतुलित लोड और एक असंतुलित लाइटिंग लोड 3 Φ, 4 वायर सप्लाई प्रणाली में जुड़ी है इस प्रणाली में-
न्यूट्रल द्वारा ही धारा ले जाएगी
आमीटर की रेंज बढ़ाने के लिए –
आमीटर कोयल के साथ समांतर में निम्न मान का प्रतिरोध जोड़ो
…….द्वारा परिपथ की वोल्टेज तथा धारा मापने के लिए गैल्वेनोमीटर का उपयोग किया जाता है?
धारा मापने के लिए शंट और वोल्टेज के लिए श्रेणी में उच्च प्रतिरोध।
आप कैसे पहचानोगे की मीटर M.I. टाइप का है या M.C. टाइप का?
स्केल के प्रकार, टर्मिनल की मार्किंग से, मीटर प्लेट पर दिए गए चिन्ह द्वारा।
कैपेसिटर प्लेट की तीली फिटिंग के कारण इसके श्रेणी समतुल्य प्रतिरोध –
बढ़ेगा
एक फेज A.C. मोटर के कंडेनसर ….. के लिए प्रयुक्त होता है –
फेज को विभक्त करने
डायनैमोमीटर प्रकार के वाटमीटरों में कौनसी कुंडली दो भागों में बटी है-
धारा कुंडली
किसी ट्रांसफार्मर की प्रथम कुंडली में 120 फेरे है और 80 वोल्ट प्रत्यावर्ती धारा से जुड़ा है 120 वोल्ट विद्युत् उत्पन्न करने के लिए द्वितीयक कुंडली में कितने फेरे होंगे
30
नाइक्रोम क्या है –
मिश्र धातु
सिंगल फेज मीटर की जरूरी आवश्यकताएं ….. हैं
चल यंत्रवाली
सिंगल फेज ऊर्जा मिटर की श्रेणी चुंबक ….. कुंडली की बनी होती है –
मोटी वायर के कुछ लपेटों की।
प्रतिरोध का मात्रक ……. है-
ओह्रा
चालक का विशिष्ट प्रतिरोध ….. निर्भर करता है-
चालक की बनावट (पदार्थ)
ए.सी. परिपथ का वह गुण जो धारा की मात्रा में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है, कहलाता है ?
प्रेरकत्व
जब एक चालक और चुम्बकीय बल रेखाएं परस्पर लम्बवत हों, तो प्रेरित विद्युत वाहक बल होता है-
अधिकतम
यदि किसी चालक की लंबाई आती कर दें और उसका प्रस्थक्षेदीय क्षेत्रफल दुगुना कर दे, तो उसका प्रतिरोध कितना हो जाएगा-
चालक का प्रतिरोध पुर्वमान का चौथाई रह जाएगा
तापमान बढ़ाने से कार्बन का प्रतिरोध ……..
घटता है
कौनसा अचालक उष्मा से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है?
PVC
दाब ………. कुंडली की बनी होती है।
महीन वायर की अधिक लपेटों की संख्या
I.E. नियमों के अनुसार अर्थ और चालक के बीच इंसुलेशन प्रतिरोध …….. से कम नहीं होना चाहिए-
50 मेगा ओह्रा/निर्गमों की संख्या
रेडियो परिपथ में उच्च आकृति पर प्रयोग होने वाला लौह कोर पदार्थ ….. होता है-
फैराइट
एक चुम्बकीय रिंग का रिलक्तेंस 1.675 x 106 AT/Wb है। कायल को 800 x 10-6 वैनर का फ्लक्स उत्पन्न करने के लिए m.m.f के लिए …….. की आवश्यकता होगी-
1,340 AT
एक 3Φ,6 पोल इंडक्शन मोटर 440 V.50 c/s सप्लाई पर प्रचलित होती है। यदि मोटर की वास्तविक गति 960 r.p.m हो, तो स्लिप होगा-
4%
स्टार्टिंग के समय मोटर उच्च धारा लेगी, क्योंकि-
EB = 0
शंट बाइडिंग का प्रतिरोध …. होता है।
सिरीज और आर्मेचर से अधिक
प्रकाश का वेग ……. होता है-
3 x108 मी./से
धन कोण को …….में मापा जाता है –
सटीरेडियन
यदि 3Φ पोल इंडक्शन मोटर अनुपात वोल्टेज से 25% सप्लाई प्रचलित होती है तो मोटर –
गर्म और क्षतिग्रस्त हो जाएगी
विभिन्न रेटिंग की …… के लिए वाटमीटर उपलब्ध होते हैं –
धारा और वोल्टेज मल्टी प्लाइर के प्रयोग के साथ
मूविंग कोयल यंत्र-
स्थायी चुम्बक और डायनेमोमीटर प्रकार के होते हैं
वोल्टमीटर की रेंज बढ़ाने के लिए-
वोल्टमीटर के साथ उच्च मान का प्रतिरोध जोडो
सिंक्रोनस मोटर की रोटर वाइडिंग …….. द्वारा उत्तेजित होती है-
उत्तेजक द्वारा सप्लाई की गई D.C. सप्लाई
10 आह्रो के प्रतिरोध वाले परिपथ पर 100 वोल्ट लगाया जाता है, प्रतिरोध द्वारा शक्ति …….. होगी-
1000 वाट
10 एंपियर विद्युत धारा के साथ 20 आह्रो के प्रतिरोध द्वारा ली गई ….. शक्ति है
2 KW
वह जो भी लिखो चलाता है ……… कहलाता है-
e m f
,,,,,,, के लिए आह्रो दाद की आवश्यकता होती है-
बिंदु वेल्डिंग
पदार्थ किसे कहते हैं-
जो स्थान घेरता है
इलेक्ट्रॉन किस तरह का का आवेश रहता है?
इकाई ऋण आवेश
यदि inqut 100 v है और output voltage 200 v है,तो ट्रांसफार्मर वाइडिंग की कौनसी साइड प्राइमरी होगी ?
100 v साइड
आल्टरनेटर जनित करता है-
A C
यदि 3 स्किवरल फेज इंडकसन मोटर मे-
रोटर चालक इंडरींग के साथ शार्ट सर्किट होते ।
यदि 3 इंडक्शन मोटर के तीन फेजों मे से एक फेज चलते समय डिस्कनेक्ट कर लिए जाए तो –
उसी गति पर चलती रहेगी
क्या इलेक्ट्रॉन, प्रोटोन और न्यूट्रोन विभाज्य है?
नहीं
सबसे जटिल परमाणु किस तत्व का होता है?
यूरेनियम
AC क्या है?
AC वह विधयुत धारा है जिसकी प्रवाह दीशा और एक नियम दर पर परिवर्तित होता रहता है ।
किसी शंट मोटर मे स्टार्टर का उपयोग किस लिए किया जाता है?
आरंभ मे धारा नियंत्रण
कुल परिणामी प्रेरण विद्धुत वाहक बल प्राप्त करने के लिए जुड़ी या कुंडलियों की प्रणाली कहलाती है-
आर्मेचर कुंडलन
किसी जनित्र मे ढ़ाचे के साथ आई वोट स्लाग्न होता है सामन्याता है-
ऊपर मे
मीटर जो वोल्टेज मापता है- …. कहलाता है-
वोल्टामीटर
तापमान से बढ्ने से प्रतिरोध का तापमान गुणाक ………..
बढ़ता है
SWG से क्या तात्पर्य है?
स्टैंडर्ड वायर गेज
तापमान बढ़ाने से इंसुलेशन प्रतिरोध ……….
घटता
M K S प्रणाली मे बल का मात्रक …….. है-
न्यूटन
विदयुत ऊर्जा की इकाई ……. है-
किलोवाट घंटा
प्रतिरोध वेल्डिंग के लिए वोल्टेज की आवश्यकता होती है-
निम्न
शीटों की वेल्डिंग के किस प्रकार की वेल्डिंग की सिफारिस की जाए –
सिम वेल्डिंग
नट और वोल्टो को जोड़ने के लिए किस वेल्डिंग का प्रयोग किया जाता है-
प्रक्षेप वेल्डिंग
कार्बन आर्क वेल्डिंग में, इलेक्ट्रोड रखे जाते है-
ऋणात्मक विभव
किसी उपकरण को भूयोजित किया जाता है ताकि –
इसे छूने पर विदयुत झटका नहीं लग सके
विदयुत वायरिंग मे प्रयुक्त किसी एल्यूमियम चालक का न्यूनतम अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल होना चाहिए –
2.5 मिमी
दाब कुंडली मे धारा ……… के समानुपाती होती है-
सप्लाई वोल्टेज
सिंगल फेज ऊर्जा मीटर की श्रेणी चुंबक । कुंडली की बनी होती है-
मोटी वायर की अधिक लपेटो पर
मूविंग आयरन यंत्र ……. होते हैं-
आकर्षण व विकर्षण प्रकार के
M K S पद्धति में एक अश्व शक्ति …… के बराबर होती है-
735.5 वाट
विद्युत बैटरी एक युक्ति है जो-
रसायनिक क्रिया द्वारा वी वा ब उत्पन्न करती है
मध्यम या कम वोल्टेज प्रवाहित स्थानों पर विभिन्न भारण बिंदुओं का भरण कहलाता है-
वितरण
एडिशन सेल में प्रयुक्त इलेक्ट्रोलाइट् ……….. होता है-
पोटेशियम हाइड्रोक्साइड
दाब कुंडली में धारा किसके समानुपाती होती है?
लोड धारा
किसी द्रव में होकर विद्युत धारा प्रवाहित होने से द्रव के अपघटन की प्रक्रिया कहलाती है-
विद्युत- अपघटन
संरचना के कारण तांबा में अत्यधिक बचत होती है
अधिक वोल्टेज पर
एक इंस्टाग्राम बराबर होता है –
10-7 mm
आपूर्ति धार मे कितने प्रतिशत वोल्टेज परिवर्तन उचित है?
5% से अधिक एवं कम
किसी मोटर का टार्क ……. परिवर्तित किया जा सकता है-
दोनों आर्मेचर धारा व फ्लक्स परिवर्तन द्वारा
अल्टरनेटर के रोटर की आवश्यकता होती है-
dc की
3D स्लिप रिंग इंडक्शन मोटर को किसी से स्टार्ट किया जा सकता है-
स्टेटर रोटर स्टार्टर
मेगर किसका मिश्रण है-
जनरेटर और ओम मीटर
सिंक्रोंनस मोटर ………. पर चलती है-
A c 3 फेज सप्लाई
सिंगल फेज ऊर्जा मित्र की घर्षण त्रुटि …… कम की जा सकती है-
ब्रेकिंग चुंबक को समायोजित करके
यदि मैंगर के टर्मिनल 230 v सप्लाई पर जुड़े हो तो मैंगर-
जल जायेगा
बड़े आकार के अल्टरनेटर मैं फ्लक्स रखा जाता है-
घूर्णन
घूर्णन अक्षित रकीब तुल्यकालिक गति ……… पर निर्भर करती है-
ध्रुवों की संख्या, सप्लाई आवृत्ति
शून्य लोड रनिंग अवस्था में प्रेरित वोल्टेज और सप्लाई वोल्टेज के बीच के कोण ………….. होगा-
शून्य
तरंग धैर्य को प्राय किसमें मापा जाता है-
एगस्ट्रम
इल्यूमिनेशन का दूसरा नियम …… कहलाता है-
लैंबर्ट का कोसाइन नियम
फिलामेंट लैंप में निष्क्रिय गैस ……. भारी होती है-
नाइट्रोजन या आर्गन
धात्विक सतहों पर क्रोमियम प्लेटिंग …… की जाती है-
वायुमंडलीय संक्षारण से बचने के लिए, चमक प्रदान करने के लिए, हार्ड कटिंग करने के लिए
घरेलू रेफ्रिजरेटर ………. के सिद्धांत पर कार्य करता है-
वाष्प कंप्रेशन रेफ्रिजरेशन सिस्टम
वाटर कूलर के विभिन्न प्रकार है-
तत्कालिक प्रकार का, संचयन प्रकार का, बोतल प्रकार का
निकल प्लेटिंग के लिए एनोड ….. का बना होता है-
शुद्ध निकल
केपीसीट स्टार्ट केपीसीटर रन मोटर में प्रयुक्त केपीसीटर का प्रकार होता है-
पेपर स्पीड ऑयल फील्ड पाइप
मैं डेड बॉल प्रकार की मित्रों की घूर्णन की दिशा उल्टी की जा सकती है-
रोटर की स्थिति उल्टकर
एक शेडेड पोल टाइम मोटर में घूमने वाला क्षेत्र…… के प्रयोग से उत्पन्न होता है-
शेडिंग कोयल
एसिड वाथ में जॉब पर जमे हुए तांबे की परत होती है-
मोटी और रून
दो निकटवर्ती ध्रुवों के बीच तारों का नमन कहलाता है-
विस्तार
विद्युत संस्थापन का प्रतिरोध कितना होना चाहिए?
1 मेगा ओम से कम नहीं
घरेलू रेफ्रिजरेटर में प्रयुक्त रेफ्रिजरेंट होना चाहिए-
क्षय – रही थी, निरवीसी व गधहिन उंच्च कार्यकारी दाब वाला,
घरेलू रेफ्रिजरेटर का कनेक्शन लगा होता है-
रेफ्रिजरेटर के पीछे
छाया देती है-
आंखों को आराम
यदि यांत्रिक और अग्नि सुरक्षा महत्वपूर्ण कारक हो तो वायरिंग होना चाहिए
नाली प्रकार
यूनी जंक्शन ट्रांजिस्टर का कार्य करना चाहिए
फॉरवर्ड बॉयस के साथ
मैगर का इस्तेमाल किया जाता है-
किसी परिपथ के कुचालक प्रतिरोध की जांच के लिए, मैंगा ओम में प्रतिरोध मापने के लिए।
किसी ट्रांसफार्मर में पारस्परिक फ्लक्स संबंधित होता है-
दोनों कुंडलियों में
विदित कार के लिए कितनी लंबी ट्रेनन सा की आवश्यकता होती है-
30 से 40 cm
कार्य की इकाई क्या है?
जूल
संधारित्र ओं की कुल धारिता बढ जाती है, जब उन्हें किसी क्रम में जोड़ दिया जाता है?
समान्तर
कृत्रिम श्वास क्रिया कैसे की जाती है?
सिलवेस्टर विधि
जनरेटर का विद्युत वाहक बल किस पर निर्भर करता है?
ध्रुवों की संख्या, प्रति ध्रुव फ्लक्स , चालकों की संख्या
आपूर्ति धारा में कितना प्रतिशत आवर्ती परिवर्तन उचित है?
3.1 से अधिक एवं कम
40 वाट ट्यूब की लंबाई कितनी होती है?
1.2 मीटर
500 C P का एक लाइन पर भूमि तल से 5 मीटर पर टंगा है लैंप के बिल्कुल नीचे इल्यूमिनेशन होगा-
20 लक्स
सोडियम लैंप किस वोट्स में बनाए जाते हैं?
45 वोट्स
SCR क्या होता है-
एक प्रकार का ट्रांजिस्टर होता है
यदि उच्च गति की मोटर की जगह निवृत्ति की मोटर खरीद जाती है तो उसका मूल्य है-
अधिक होगा
निर्वात लैंड की तुलना में गैस बड़े लैंप की दक्षता ……. होती है –
दोगुनी
e = 200 sin 314 t कि प्रत्यावर्ती वोल्टेज एक लोड पर लगाई जाती है जिसका प्रतिरोध भी ओह्र है परिपथ में प्रवाहित होने वाली अधिकतम धारा ……. होगी-
10 एंपियर
0.6 शक्ति गुणांक पशचगामी पर एक AC परिपथ का इनपुट 10 KVA है। परिपथ द्वारा ली गई सकती मैं ……. होगी-
6
स्थायी चुंबक किन आवृत्तियों में बनाए जाते हैं?
छड़, बेलन, घोड़े की नाल ।
हवा तथा निर्यात के लिए चुंबकशीलता का मान क्या होता है?
इकाई
D.C. जनरेटर जब 1500 r.p.m पर चलता है तो पता c\s पढ़ें वी वा ब उत्पन्न होता है। जगनेटर के …. होंगे-
4 ध्रुव
यदि चक्र का अधिकतम मान ज्ञात हो, तो औसत मान ……… से ज्ञात किया जा सकता है-
0.606 Emax
ट्रांजिस्टर का परीक्षण कैसे किया जाता है?
ट्रांजिस्टर टेस्टर
विभवांतर की इकाई है-
वॉल्ट
यदि G = चालकत्व और R = प्रतिरोध तो दोनों के बीच के संबंधों को किसके द्वारा व्यक्त किया जाता है?
G = 1\R , G x R = 1, R = 1\G
यदि 10 10 ओम प्रतिरोध मान वाले दो प्रतिरोध को समांतर क्रम में जोड़ दें, तो कुल प्रतिरोध कितना होगा?
पांच ओम
यदि किसी बैटरी की AH क्षमता 72 हो तो 3A चार्जिंग दर पर उसे पूर्ण चार्ज करने में कितना समय लगेगा?
24 घंटे
बैटरी की क्षमता …. पर निर्भर करती है.
डिस्चार्ज की दर
ऐड्स इन सेल में प्रयुक्त इलेक्ट्रोलाइट . होता है.
पोटेशियम हाइड्रोक्साइड
स्थित विद्युत उपकरण का इस्तेमाल विशेषकर किसे मापने के लिए किया जाता है?
उच्च वोल्टेज
एक फेराड बराबर होता है-
एक कुल्म्ब\ 1 वोल्ट
किसी धारिता द्वारा पूर्ण आवेश का जितना प्राप्त करने में लगे समय को समय का नियंत्रक कहा जाता है।
66.3%
सूक्ष्म समजक पेंडर किसका उदाहरण है?
समजनीय संधारित्र
वाट घंटा दक्षता हमेशा-
एमपीयर- घंटा दक्षता में कम होती है
शुद्ध केपीसिटी परिपथ का शक्ति गुणांक …….. होता है।
शून्य
उपभोक्ता की विद्युत ऊर्जा मापने के लिए प्रयुक्त मीटर …….. कहलाता है।
KWH मीटर
सोडियम वाष्प लैंप …… पूरी चमक देता है।
10 से 15 मिनट बाद
निर्वात लैंड की तुलना में गैस भरे लैंप की दक्षता …….. होती है।
दोगुनी
प्रकाश का एक समान वितरण ……… पर निर्भर करता है।
स्थाई उंच्चाई अनुपात
मूविंग आयरन यंत्रों का पैमाना होता है-
एंठा हुआ
3 फेज प्रेरण मोटर की घूर्णी चुंबकीय अभिवाह की चाल है-
120f\ p
किसी पिंजर प्रेरण मोटर में आरंभिक की धारा होती है-
पूर्ण भार धारा के 5 से 7 गुना
पश्चगामी कुंडलन आर्मेचर पर किस दिशा में आगे बढ़ता है?
वामावर्ती
प्राय उपभोग होने वाले सिंगल फेज ऊर्जा मिटर …… के होते हैं।
इंडक्शन प्रकार
एक HP कितने KW की तुल्य होती है?
00.7340 KW
धारा को D C कहा जाता है जब-
धारा का माप समय के साथ बदलता है।
अच्छी प्रतिरोध तथा 6 इंडक्टिव रिएक्टेंस वाली कोयल 100 V 50 Hz सप्लाई से जुड़ी है। कोयल का शक्ति गुणांक ….. होगा।
0.8
विभक्त फेज मोटर में किस विद्युत गुण पर चलती कुंडल शुरुआती कुंडल की तुलना में स्थापित किया जाता है।
90 डिग्री
यूनिवर्सल मोटर में स्टार्टिंग होता है-
उच्च बल आघूर्ण वाला
तुल्यकालिक चाल और वास्तविक साल के बीच के अंतर को कहा जाता है-
वीसर्पण
घूर्णन क्षेत्र प्रकार के प्रत्यावर्ती चली गई आपूर्ति किस भाग से है?
स्टेटर
दिष्ट धारा शंट मोटर में आर्मेचर और क्षेत्र में जुड़े होते हैं-
समांतर क्रम में
दो खंभों के बीच चालक का घोल ……… द्वारा निर्धारित किया जा सकता है।
WL2\2T
एक तापदीप्ति लिप किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
धारा के उष्मीय प्रभाव पर
लेड- एसिड बैटरी में प्रयुक्त इलेक्ट्रोलाइट ……. होता है।
सल्फ्यूरिक एसिड
बैटरी आवेशित करने के लिए किस प्रकार के दिष्ट धारा जनित्र का उपयोग किया जाता है?
पार्श्व पथ जनित्र
प्राय कार्बन बुशो का प्रयोग होता है क्योंकि-
उनका तापमान गुणांक ऋण आत्मक होता है
यदि ट्रांसफार्मर के प्राइमरी को उच्च वोल्टेज दी जाती है और सेकेंडरी से नीमन बा वोल्टेज ली जाती है तो यह है-
स्टेप डाउन कहलाता है
यदि धरा वामवर्ती दिशा में प्रवाहित हो, तो नजदीकी ध्रुव की ध्रुवता –
दक्षिणी ध्रुव
नियम प्रेरित emf और धारा में से आपने कारण जो इन्हें उत्पन्न करता है का विरोध करते हैं की खोज ……… ने की थी।
वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती
एक्यूमेन प्रति वर्ग मीटर बराबर होता है-
एक लक्स
दृश्य सीमा होती है-
3800 से 7600A के बीच
एक प्रवासथा और उदासीन टर्मिनल के बीच के वोल्टेज को कहा जाता है-
प्रावस्था वोल्टेज
……….. बढ़ाने से कोरोना के प्रभाव को कम से कम किया जा सकता है।
चालकों के व्यास
प्रकाशन और एक्टर का प्रयोग महोर्मि के रूप में होता है-
अवशोषक
लेड एसिड बैटरी में सक्रिय तत्व है-
लेड पर ओक्साइड और स्पाजी शीशा
वाट घंटा दक्षता हमेशा –
एंपियर- घंटा दक्षता से कम होती है।
नियम प्रेरित emf और धारा में से आपने कारण इन्हें उत्पन्न करता है का विरोध करते हैं की खोज …….. की थे?
लैंज
AC को …….. द्वारा आसानी से घटाया\ बढ़ाया जा सकता है।
ट्रांसफार्मर
1 HP = ?
746 W
तापमान बढ़ाने से पदार्थ की डाइलेक्ट्रिक सामर्थ्य-
घटती है
चल संपर्क वाले परिवर्तनशील प्रतिरोधक को कहा जाता है-
धारा नियत्रक
हाइड्रोजन परमाणु के साथ किसी परमाणु की सहयोग करने की शक्ति कहलाती है-
संयोजकता
और मित्र का कामयूट्रैटर –
एकदिशीय धारा देने में सहायता करता है।
स्थाई चुंबक बनाने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
कोबाल्ट इस्पात
रावल प्लग टूल किस काम आता है-
सीमेंट- कंक्रीट की दीवारों में 6.8 या 10 मिमी व्यास का
सोल्डरिंग आयरन से किस धातु का टीका लगाया जाता है?
रागा
वायर गेज से तारों का क्या मापा जाता है?
व्यास
मानक वयारगेज की परास कितनी होती है?
0 से 36 SWG
यदि किसी गतिशील कुंडली के अक्ष को फ्लक्स के समांतर रखा जाए ,तू कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल होगा –
शून्य
किसी पदार्थ काव्य गुण जो विद्युत धारा के प्रवाह में सहायता प्रदान करती है, कहलाता है-
चालकत्व
विद्युत अपघटन में प्रयुक्त होने वाली विद्युत धारा का प्रभाव कहलाता है-
रासायनिक प्रभाव
विद्युत भट्टी के लिए कौन सा धातु सर्वाधिक उपयुक्त है?
नाइक्रोम
फेस बढ़ने से समान आकार की सिंगल फेज मोटर के लिए सामान आउटपुट पर मशीन की रीटिंग-
बढ़ती है
3 फेज सप्लाई में वेल्डिंग का विद्युत विस्थापन …….. होता है।
120 डिग्री
M R S पद्धति में एक अश्व शक्ति ……… के बराबर होता है।
4080 वाट
विद्युत परिपथ की धारा मापने के लिए प्रयुक्त मीटर कहलाता है-
आमीटर
…………… के संचालन के लिए रासायनिक प्रभाव का उपयोग किया जाता है।
एंपियर घंटा मीटर
M K S एलिमिनेशन की इकाई …………… होती है
लक्स
100 V D C जुड़ी क्वायल द्वारा ली गई धरा AC सप्लाई से जुड़ी क्वायल की तुलना में-
अधिक
बड़ी अक्षमता जनरेटर के लिए ……….. के ब्रुशो का प्रयोग किया जाता है।
एलुमिनियम
किस प्रकार के मोटर को एक समान चाल वाला मोटर कहा जाता है?
दिष्ट धारा शंट मोटर
मूविंग क्वायल स्थाई चुंबक यंत्र ………. पर प्रयोग किए जा सकते हैं?
केवल DC
सिंगल फेज मीटर की जरूरी आवश्यकता है ……… है।
अभीलेख यंत्रावली, चल यंत्रावली, प्रचालन यंत्रावली
सिंक्रोनस मोटर ………… पर चलती है ।
AC 3 फेज तथा सिंगल फेज सप्लाई दोनों
और अब मैं किसी मोटर में EB का परिणाम बराबर होता है-
शून्य
500 वाट के 1 इमर्शन हिटर को 15 मिनट के लिए चालू किया जाता है, उत्पन ऊष्मा की मात्रा है-
107.5 Kcal
सिंक्रोनस मोटर के रोटर को सप्लाई की गई वोल्टेज होती है-
100 से 250 vdc
……… फ्लोरोसेंट ट्यूब के साथ स्टार्टर का प्रयोग किया जाता है।
परिपथ को बंद करने के लिए
दिष्ट धारा जनित्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
फैराडे के सिद्धांत
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?