इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडस से जुड़े सवाल और उनके जवाब

आज इस आर्टिकल में हम आपको इलेक्ट्रोनिक्स ट्रेडस से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप इलेक्ट्रॉनिक्स थ्योरी की तैयारी कर सकते है.

इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडस से जुड़े सवाल और उनके जवाब

टच अलार्म में IC 555-

मोनो स्टेबल वाइब्रेटर प्रयोग किया जाता है.

पिक्चर फ्रेम में एक सेकंड में कितनी बार दोहराई जाते हैं?

25

टीवी ऑन करने पर आवाज, तस्वीर तथा रास्टर नहीं मिलता, तब दोष है-

पावर सप्लाई में

ओसीलेटर की मौलिक आवश्यकताएं क्या है?

एंपलीफायर, फीड-बैक नेटवर्क, एंप्लीट्यूड नियंत्रित करने का साधन.

इंटीग्रेटेड सर्किट का आविष्कार कब हुआ?

1958 में

इल्युमिनेशन का दूसरा नियम ….. कहलाता है?

लैंबर्ट का कोसाइन नियम

जब दो जनरेट समांतर में चल रहे हो और एक जनरेटर हटा लिया जाए तो-

पहले की उत्तेजना धीरे-धीरे कम और दूसरे की धीरे-धीरे बढ़ती है।

ट्यूनिंग रेशों का मान कितना होना चाहिए?

1 : 2

रिसीवर की बैट्री खपत बढ़ जाने के संभावित कारण क्या हो सकते हैं?

बैट्री लाइन फिल्टर कैपेसीटर लिकी हो जाना, आउटपुट ट्रांजिस्टर्स विक हो जाना। एच.टी. लाइन का फिल्टर कैपेसिटर लीकी हो जाना।

लाउडस्पीकर्स कितने प्रकार के होते हैं?

4

कलर टेलीविजन की पिक्चर ट्यूब में विद्यमान इलेक्ट्रॉन्स गन्स की संख्या कितनी होती है?

1

एक टाइप सेंमी-कंडक्टर पदार्थ में मेजॉरिटी कैरियर होते है-

फ्री इलेक्ट्रान्स

किस प्रकार का लॉजिक गेट् इसके आउटपुट पर उच्च वोल्टेज पैदा करता है जब इसके केवल एक आउटपुट पर उच्च वोल्टेज हो-

NOR गेट

जब रसिस्टेंस का ओम मीटर के द्वारा मापते हैं तब-

सबपैरेरल परिपथ को डि-सोल्डर करने पर सही मान मिलता है।

जब मल्टीमीटर के द्वारा खुले हुए रेसिस्टेंस का मान पढ़ते हैं, तो उसका मान ……. होता है।

अंनत

पी. टाइप सेंमी-कंडक्टर पदार्थ में माइनॉरिटी कैरियर होते हैं-

फ्री इलेक्ट्रॉन्स

जर्मनियम डायोड में फॉरवर्ड वाइस वोल्टेज होती है-

0.3 V

सिलिकॉन डायोड में नी वोल्टेज लगभग होती है-

0.7 V

ऑटो ट्रांसफार्मर अधिकतर कहां पर प्रयोग किया जाता है?

E.H.T (एक्स्ट्रा हाई टेंशन) ट्रांसफार्मर के रूप में टेलीविजन में।

सिलैक्टिविटी को अच्छा बनाने के लिए रिसीवर की बैंड विडथ को नीचे बताए गए कौनसे तरीके से घटाया जा सकता है?

अधिक ट्यून सर्किट का प्रयोग करके

सिंगल साइड बैंड, डबल साइड बैंड की तुलना में-

अध्यक्ष एफिशिएंट होता है, पावर अधिक होता है, ट्यून करने में कठिनाई होती है।

मीटर जो विद्युत धारा मापता है उसे क्या कहते हैं?

ओह्रा- मीटर

शंट रजिस्टेंस को जब मिली मीटर में प्रयोग करते हैं तब-

रेंज को बढ़ाता है

ट्यूनल डायोड दर्शाता है-

नेगेटिव रजिस्टेंस

सिलीकान डायोड में नी वोल्टेज लगभग बराबर होती है-

0.7 V

वोल्टेज जिसके इलेक्ट्रॉन एनोड कैथोड की और प्रवाह शुरू कर देते हैं उसे क्या कहते हैं?

प्रतीप शिखर वोल्टेज

प्रवर्धन की बैंड विडथ घटाकर तापीय शोर-

समान रहता है

ट्रांजिस्टर में काला बिंदु दर्शाता है-

 उत्सर्जक

साउंड में प्रयोग होने वाली सिग्नल मोडुलेशन किस प्रकार की होती है जो रिसीवर में प्रचलित होती है?

AM

विद्युत चुंबक ………. की बनी होती है?

नर्म लोहे की कोर जिसमें से धारा गुजर रही हो।

डूपिंग क्रिया के समय-

शुद्ध सेमी-कंडक्टर के होल्स इलेक्ट्रॉन्स की संख्या बढ़ जाती है।

जर्मनिया डायोड में फॉरवर्ड नामक वोल्टेज होती है-

0.3 V

फुलवम रैक्टिफायर की रिपुल फ्रीक्वेंसी कितनी होती है?

100 hz

ब्रिज रैक्टिफायर में कितने क्रिस्टल डायोड प्रयोग होते हैं?

4

तब क्या होगा यार एक ट्रांसफार्मर को डी.सी. स्रोत के साथ जोड़ा जाए?

अधिक मात्रा में करेंट देने से प्राइमरी जल जाएगी और कोई e.m.f. सेकेंडरी से पैदा नहीं होगा।

जब एक कैपेसीटीव लोड में करंट प्रवाह किया जाता है, तब करंट और वोल्टेज-

लैग करती है

C.W. (केरियर वेब) ट्रांसमीटर से सूचना भेजी जाती है-

रेडियो सिग्नल के बीच में रुकावट पैदा करके

धारा को प्रत्यावर्ती कहते हैं जब-

धारा की माप व दिशा समय के साथ बदलती है।

यदि मल्टीमीटर की बैटरी कमजोर हो, तो यह

कम रीडिंग देगा

वायर वाउंड रजिस्टेंस की क्या विशेषताएं होती है?

इनमें इनमें रोकने की सामर्थ्य होती है

हाइड्रोमीटर से किस चीज को मापा जाता है?

स्पेसिफिक ग्रेविटी

सर्किट जिसके द्वारा सूचना रेडियो सिग्नल पर लागू की जाती है उसको-

मोडूलेटर कहते हैं

फ्रिकवेंसी माड्यूलेशन, एंप्लीट्यूड माड्यूलेशन की तुलना में-

शौर को अच्छी प्रकार रोकता है, अधिक बैंडविथ प्रदान करता है, इसमें पचीदे डिटेकेटर प्रयोग होते हैं।

सिंगल साइड बेंड डबल साइडेड की तुलना में-

अधिक एफिशिएंट होते हैं, पावर अधिक देते हैं, ट्यून करने में कठिनाई आती है।

1 khz का सिग्नल सुपरहिट रिसीवर को कौन सा स्टेज पर जांच करने के काम आती है?

ऑडियो स्टेज

बैटरी को चार्ज करते समय कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए?

तापक्रम का वेश्या 7C बनाए रखना चाहिए।

इंटीग्रेटेड सर्किट के प्रयोग से-

पुर्जो की संख्या कम और साइज छोटा हो जाता है, कीमत कम हो जाती है, इसकी भी रीएबिलिटी अधिक हो जाती है।

इंटीग्रेटेड सर्किट को पहचानने का कौन-सा एकमात्र तरीका है?

इस स्कीमेटिक चित्र को चेक करके

एमप्लीफायर्स के क्लास B ऑपरेशन में करंट बहता है-

निमन भाग में लगभग नगण्य

यदि फीडबैक वोल्टेज सिग्नल के 180 डिग्री आउटपुट ऑफ फेज है, तो फिड बैंक कहलाती है-

नेगेटिव, पॉजिटिव

पॉजिटिव फीडबैक-

एंपलीफायर का गेन बढ़ाता है

रजिस्टेंस में लोड पावर डिसिपेशन किस अनुपात में होता है?

1/(करंट)2

टू- इन वन क्या होता है?

कैसेट रिकॉर्डर तथा रेडियो रिसीवर का संयुक्त रुप है।

लैमिनेटेड सिलिकॉन कोर का प्रयोग ………. होता है।

लोहा-क्षति कम करने के लिए

रेक्टिफायर्स कितने प्रकार के होते हैं?

3

अल्फा तथा बीटा का अधिकतम कितना मान होता है?

0.999 तथा 99

मूविंग क्वायल यंत्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

डी सी मोटर के सिद्धांत पर

रेडियो तरंगों की चाल कितनी होती है?

3 x 106 मीटर प्रति सेकंड

विद्युत झटके से पीड़ित व्यक्ति को क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए?

पीड़ित के मुह से नकली दांत है, पान, तंबाकू आदि निकाल दे।

आप कैसे पहचानोगे कि मीटर MI टाइप का है या MC टाइप का?

टर्मिनल की मार्किंग से, स्केल के प्रकार से, मीटर फ्लैट पर दिए गए चि\न्ह द्वारा।

अप्रत्यक्ष प्रतिरोधी हिटिंग फर्नेस की हीटिंग एलिमेंट के लिए प्रयुक्त पदार्थ के गुण होने चाहिए-

उच्च गलनांक ,उच्च विशिष्ट प्रतिरोध, उच्च तापमान पर ऑक्सीकरण से मुक्त

सोलन्योड क्या होता है?

इकहरी पर्त वाली कव्वायल

एंपलीफायर को उस लेटर बनाने के लिए क्या-क्या हो आवश्यकताएं हैं?

सर्किट में लागू किया जाने वाला फीडबैक सर्किट में हुई हानि से अधिक मात्रा में होना चाहिए।

मोटर कितने प्रकार की होती है?

2

ग्रेविटी नियंत्रण विधि का दोष है?

इसे उर्ध्वाधर स्थिति में रखना पड़ता है।

मेट्रो पर लगाने वाले टार्क क्या होते हैं?

डिफ्लेटिक टॉक

आमीटर फ्लावर का इनपुट ……… होता है।

अधिक

किस प्रकार के अग्नि शामक विद्युत परिपथ में आग लगने पर प्रयोग करते हैं?

सी टी सी (कार्बन टेट्रा क्लोराइड)

इलेक्ट्रॉनिक बेसिक नेगेटिव चार्ज का बेसिक यूनिट है-

सत्य

केपीसीटर मोटरें प्राय एक्सहास्ट पंखों के लिए प्रयोग की जाती, क्योंकी –

इनका स्टार्टिंग टार्क उच्च होता है,इनका रनिंग टार्क निमन होता है, इनकी पूर्ण लोड दक्षता अधिक होती है।

एमीटर कहते हैं-

कॉमन एमिटर को

सिलिकॉन डायोड के फारवर्ड वॉइस वोल्टेज होती है-

0.6 V

आयन आवेशित परमाणु है-

सत्य

प्रतिरोध वेल्डिंग के लिए ………. वोल्टेज की आवश्यकता होती है-

मध्यम

रिसीवर में केवल ताकतवर सिग्नल पर है डिस्टॉर्शन मिलती है, तब खराबी होती है?

ऑडियो सेक्शन में

सीरीज में करंट मीटर को किस प्रकार जोड़ते हैं?

परिपथ को एक स्थान से खोलते हैं और मीटर के द्वारा परिपथ को पूरा करते हैं।

कैपिसीटर स्टार्ट कैपिसीटर रन मोटर प्राइस कंडीशनर के साथ जुड़ी है क्योंकि यह-

प्रचलन में शांत होती है

इलेक्ट्रोलाइट कैपिसीटर के कितने प्रकार होते हैं?

दो

जब एक कैपेसीटिव लोड में करंट प्रवाह किया जाता है तब करंट और वोल्टेज –

लैग करती है

ध्वनि सुनने की कौन सी शर्त है?

ध्वनि के प्रसारण के लिए माध्यम

आर्मेचर लकड़ी की बजाय लैमिनेटेड इस्पात के बने होते हैं क्योंकि?

इसकी यात्रिक सामर्थ्य अधिक होती है और पारगम्यता उच्च होती है ।

चार्ज को मापने का मात्रक है-

कुलाम

रेजिस्टेंस का इंसुलेशन की तत्व पर निर्भर करता है-

आर्द्रत के बढ़ने पर यह बढ़ता है।

जब 10 वोल्ट, 2 एंपियर करंट उत्पन्न होता है तब रजिस्टेंस बराबर है-

1.5 Ω

यदि ट्रांसफार्मर को D.C. सप्लाई दी जाती है, तो यह है-

वाइंडिंग जला देगा

मोटर किस दिशा में एक्शन गति उत्पन्न करती है?

कमजोर फील्ड की ओर

इलेक्ट्रोमैगनेट प्रयोग होता है-

इलेक्ट्रिक बेस में

ट्रांसफार्मर में यदि प्राइमरी वोल्टेज VP दी हो, तो सेकेंडरी वोल्टेज Vs बराबर है-

N2VP

एक इंडक्टर में इंपीडेंस किस फ्रिकवेंसी के अनुपात पर बदलता है-

f

एक टूटी हुई कवाइल में-

कोई रेसिस्टेन्स नहीं होता है।

सोलर सेल किस पदार्थ का बना होता है?

सेमी कंडक्टर

रेडियो तरंगों को प्रेषित करने वाला उपकरण क्या कहलाता है?

ट्रांसमीटर

तीन मूल रंग कौन-कौन से हैं?

लाल, हरा और नीला।

प्राय: अप्रत्यक्ष प्रतिरोध हीटिंग फरनेस के हिटिंग एलिमेंट के लिए प्रयुक्त पदार्थ होता है-

नाइक्रोम

विक्षेपक टार्क उत्पन्न करने के लिए ……. में विद्युत स्थैतिक प्रभाव का उपयोग किया जाता है।

वॉटमीटर

आल्टरनेटर के विभिन्न प्रकार के रोटर है-

बेलनाकार प्रकार

कैसिट की रिकॉर्डिंग अथवा रिले गति कितनी होती है?

4.75 सेंटी मीटर प्रति सेकंड

चुंबकीय रेखाओं की क्या विशेषताएं हैं?

बल रेखाओं में सदा खींचे रबड़ की तरफ खिंचाव होता है।

फ्रीक्वेंसी मीटर क्या होता है?

ए.सी. सप्लाई को मापने वाला

ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी वाइडिंग के लिए कौनसी तार प्रयोग की जाती है?

37 S.W.G. तार

कपलिंग, कितने प्रकार से संपन्न की जाती है?

4

रेडियो रिसिवर्स कितने प्रकार के होते हैं?

क्रिस्टल रिसीवर, सुपरहेटरोड़ाइन रिसीवर

कौन कलेक्टर ट्रांजिस्टर कॉन्फ़िगरेशन किसलिए होता है?

इंपीडेंस मेचिंग के लिए

एक ट्रांजिस्टर रिसीवर जो लोकल ओसीलेटर तथा मिक्सर दोनों रूप में कार्य करता है जाना जाता है?

कनवर्टर

ए.सी. जनरेटर विद्युत को पैदा करता है, इस पर कौनसा नियम काम करता है?

फैराडे का नियम

और्सेनिक में कितने बैलेंस इलेक्ट्रॉन होते हैं?

5

हर फ्रेम में स्कैनिंग लाइन कितनी होती है?

625

ट्रांजिस्टर में बेस, रैजन-

कम मात्रा में मिली होती है।

जब इनपुट सिगनल ट्रांजिस्टर एंपलीफायर के बेस पर दिया जाता है और एमीटर आउटपुट सिगनल लिया जाता है तब एंपलीफायर होता है-

कॉमन कलेक्टर टाइप

यूनी जंक्शन ट्रांजिस्टर में होते हैं-

एक पी.एन. जंक्शन दो बेस के साथ

हर फ्रेम में कितने फील्ड होते हैं?

2

इंडक्शन हीटिंग में, उष्मा ……. उत्पन्न होती है।

पदार्थ में प्रेरित धारा से

……… मोटर चलते समय गर्म हो जाती है।

डुर स्विच में दोष होने के कारण, घिसे हुए बियरिंग होने के कारण

स्विच सदैव …….. पर रखा जाता है।

लाइव तार

कुंडली में धारा की दिशा …… ज्ञात की जा सकती है।

फ्लेमिंग के दाएं हस्त का नियम द्वारा।

जब हम टीवी रिसीवर स्क्रीन पर वर्टिकल लाइन पाते हैं, तो यह दोष है-

होरीजेंटल डिफलेक्टिंग सर्किट में

टीवी के लिए पिक्चर कैरियर तथा साउंड केरियर फ्रीक्वेंसी के बीच स्पेसिंग होती है-

5.5 mhz

456 khz IF फ्रीक्वेंसी वाले रिसीवर को 800 khz के स्थिर स्टेशन पर ट्यून किया जाता है। यदि वह सुपर हेड रिसीवर है, तो लोकल ओसीलेटर फ्रीक्वेंसी कितनी होगी?

1250 khz

यदि हमें टीवी के स्क्रीन पर केवल एक वर्टिकल लाइन मिलती है तब दोष है-

वर्टिकल डिफलेकेशन सर्किट

एक सेंटीमीटर कंडक्टर में बोरोन अशुद्धियाँ मिलाने से जो 9 करंट कैरियर उत्पन्न होता है, उसे क्या कहते हैं?

होल्स

पदार्थ के छोटे-छोटे कण को क्या कहते हैं?

अणु

अप्रत्यक्ष उष्मिता कैथोड में हीटर वोल्टेज कितने होते हैं?

स्थायी होनी चाहिए

जनरेटर क्या होता है?

डी.सी. पैदा करने वाली मशीन

विद्युत धारा का मान किस इकाई में व्यक्त किया जाता है?

एंपियर (A)

समानयता: एक RF ओसीलेटर में क्या होता है?

R.C. ओसीलेटर

पोटैशियल मीटर ध्वनि की पिच को घटाने या बढ़ाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

टोन कंट्रोल

सिलेक्टिविटी को अच्छा बनाने के लिए रिसीवर की बैंड विड्थ को नीचे बताए तरीकों से हटाया जा सकता है-

अधिक ट्यून सर्किट का प्रयोग करके

सामान्य विद्युत मापक यंत्र, एमपी का कौन सा मान नापते हैं?

आर.एम.एस मान

सुपर-हैट रिसीवर की ओसीलेटनर को दूसरे रिसीवर से चोक करने के लिए यदि डायल को 9800 KHz पर रखा गया है। तब ओसीलेटर कितनी-कितनी फ्रीक्वेंसी पर सुनाई देगा?

1435 KHz

इलेक्ट्रॉनिक सर्किट जिसमें ट्रांजिस्टर डायोडस, कैपिसीटर रजिस्टर्स इत्यादि अलग अलग लगे हो उसको-

एक डिस्क्रीट सर्किट कहलाता है

कैथोड फ्लोअर वोल्टेज गैन-

एक से कम होता है

कौन सा ओसीलेटर क्वार्ट्स क्रिस्टल का प्रयोग दिखाता है?

पिइजो इलेक्ट्रिक का प्रभाव

ओसिलेक्ट सर्किट-

क्लास A पर काम नहीं करते

रेडियो रिसीवर की इंटरमीडिएट फ्रीक्वेंसी है-

455 khz

विलोसिटी माइक्रोन का क्या सिद्धांत है?

मैग्नेटिक इंडक्शन का सिद्धांत ।

बैटरी चार्जिंग के लिए कौन सा जनरेटर उपयोग में लाया जाता है?

शंट

More Important Article

Leave a Comment