Contents
show
सेंटर गेट पर ग्रूव बने होते हैं-
29०-55०-60०
दो पार्टों के मध्य क्लियरनेस नापते हैं –
फिलर गेज
ड्रिल गेल द्वारा नापते हैं-
ड्रिल का कोण
स्क्रू पिच गेज द्वारा ज्ञात होता है-
एक इंच में चूड़ी की संख्या
किसी तार का नंबर जाचते हैं-
बायर गेज द्वारा
किसी शीट का मोटाई नंबर जांचते हैं-
बायर गेज द्वारा
स्लिम गेल द्वारा नापते हैं-
कोण व ऊंचाई
मास्टर सलीम गेज की परीशुद्धता होती है-
0.00002
डायल टेस्ट इंडिकेटर का कार्य है-
जॉब की सतह जांचना
डायल टेस्ट इंडिकेटर होते हैं-
बैलेंसड डायल
टेलीस्कोपिक से जांचते हैं –
सुराख-स्लॉट
साइन बार का प्रयोग होता है-
गोलाई मापने से
ट्राई स्क्वायर में क्या जांचते हैं –
सत्तह व समकोणता
टेंप्लेट किस क्रिया में सहायता करता है?
चिपिंग
वर्नियर कैलीपर किसकी माप की जाती है-
कोणीय माप
माइक्रोमीटर से किसकी माप ली जाती है?
रेखीय माप
एक गज कितने फुट के बराबर होता है?
3
1 फुट कितने इंच के बराबर होता है?
12 इंच
एक इंच का मान होता है-
225.4 मिमी ,2.54 सेमी
एक समकोण =?
90 डिग्री
एक रेडियन=?
57.3 डिग्री
1०C का मान कितना होता है?
17\11 F
स्टील रूल द्वारा कम से कम कितनी माप ले सकते हैं?
1\64
कैलिपर द्वारा प्राय: मापते हैं-
गोल जॉब को
कैलियर नाप लेता है-
अप्रत्यक्ष रूप से
आउट-साइड माइक्रोमीटर द्वारा मापने की सीमा है-
1
इंच माइक्रोमीटर का लिस्ट काउंट होता है-
0.001
मीट्रिक माइक्रोमीटर का लिस्ट काउंट होता है-
0.01
मीट्रिक माइक्रोमीटर के स्पिडल पर चूड़ी की पिच होती है-
00.5 मिमी
इंच माइक्रोमीटर के स्पीण्डल पर चूड़ी की पिच होती है-
1/40
एक माइक्रोन का मान होता है-
0.001 मिमी
आउट- साइड माइक्रोमीटर का मुख्य भाग नहीं है-
एकस्ल
माइक्रोमीटर माप लेता है –
बाहरी व अंदरूनी गोलाई की
विशेष माइक्रोमीटर है-
- डेप्थ माइक्रोमीटर
- स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर
- पेपर माइक्रोमीटर
वरनियर कैलिपर माप लेता है-
इंच व मिमी दोनों में
वर्नियर कैलिपर का लिस्ट काउंट है-
0.002 मिमी
वरनियर कैलिपर के प्रकार हैं-
फ्लैट एज, नाइफ एज, डेप्थ गेज टाइप।
मीट्रिक वर्नियर कैलिपर का लिस्ट काउंट है-
0.001 मिमी.
वरनियर कैलिपर का मुख्य भाग नहीं है-
ट्यूब
वर्नियर बेवल प्रोट्रेक्टर से कम से कम कितनी माप ली जाती है?
5′
किसी चूड़ी की गहराई नापते हैं-
थ्रेड माइक्रोमीटर से
कारीगर द्वारा प्रयोग होते हैं-
वर्कशॉप गेज
गैजों की सत्यता जांचने के लिए प्रयोग किया जाता है-
मास्टर गेज
गेजों का प्रयोग करने से लाभ है-
उपरोक्त सभी
प्लग गेज का कार्य है-
सुराख की माप जांचना
प्लग गेज कहते हैं-
स्क्वायर
सेंटर गेज से नापते हैं-
लेथ मशीन से कटी चूड़ियों के कोण
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
- सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी