- माइक्रोमीटर एक परिशुद्ध माप लेने वाला प्रत्यक्षमापी तथा परीक्षण यंत्र है।
- मीट्रिक आउट साइड, इन साइड, डेप्थ,स्क्रू थ्रेड माइक्रोमीटर का लिस्ट काउंट 0.01 मिमी होता है।
- माइक्रोमीटर नट बोल्ट के सिद्धांत पर कार्य करता है।
- माइक्रोमीटर के रेचैट स्टॉप से यूनिफार्म प्रेशर लगाकर परीशुद्ध माप ली जाती है।
- यदि आउटसाइड माइक्रोमीटर के एनिमल और सिंपडल के मेजरिंग फेस एक में हो और थिंबल की जोरी डेटम लाइन से आगे बढ़ जाता है। यदि थिंबल जीरो डेटम लाइन तक ना पहुंच जाए ,2 माइक्रोमीटर में पॉजिटिव एरर होगा।
- डेप्थ माइक्रो मीटर में रीडिंग पर से प्रारंभ है होकर बेस या फ्रेम की ओर बढ़ती है।
- मीट्रिक वर्नियर आउट-साइड माइक्रोमीटर का लिस्ट काउंट 0.001 मिमी होता है।
- मैट्रिक वर्नियर हाइट गेज, वरनियर डेप्ट गैस का लिस्ट काउंट 0.02 मिमी होता है।
- वर्नियर बेवल प्रोटेक्टर, यूनिवर्सल बेवल प्रोटेक्टर का लिस्ट काउंट 5 होता है।
- डिजिट आउटसाइड माइक्रोमीटर क्रोम्बी माइक्रोमीटर की लिस्ट काउंट 0.0001 मिनी होता है।
- डायल कैलिपर का लिस्ट काउंट प्राय: 0.02 Mमिमी होता है।
- डायल टेस्ट इंडिकेटर से किसी जॉब की टुनेस परीशुद्धता में चेक की जा सकती है।
- ऑप्टिकल प्लेट का प्रयोग इंजीनियरिंग इंस्ट्रूमेंट की प्लेट सरफेसों को चेक करने के लिए करते हैं।
- माइक्रोमीटर यदि गलत रीडिंग देता है, तो इसके कारण हो सकते हैं। माइक्रोमीटर के मेजरिंग फ्रेसिस तथा जॉब की माप लेने वाली साइडे साफ न हो।
- थिम्बल अधिक परिसर से चलाया जाए या जीरो एरर की सेटिंग सही न हो।
- माइक्रोमीटर की अपेक्षा वर्नियर कैलीपर्स के लाभ होते हैं।
- वरनियर कैलिपर से अधिक रेंज में आउट साइड व इन साइड तथा गहराई की मापे मापी व चेक की जा सकती है।
- माप लेने में आसानी होती है, क्योंकि इसका केवल एक ही जांच पूरी लंबाई तक स्लाइड करता है।
- वर्नियर कैलीपर्स पर वर्नियर डिवीजन ओं की संख्या सूत्र द्वारा ज्ञात की जा सकती है वरनियर डिवीजन की संख्या
- मेन स्केल के सबसे छोटे विभाजनों का मान/लिस्ट काउंट
More Important Article
Back to top button