G.KStudy Material

मल्टी ट्र्रास्किंग परीक्षा के प्रश्न-उत्तर

आज इस आर्टिकल में हम आपको मल्टी ट्र्रास्किंग परीक्षा के प्रश्न-उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

मल्टी ट्र्रास्किंग परीक्षा के प्रश्न-उत्तर
मल्टी ट्र्रास्किंग परीक्षा के प्रश्न-उत्तर

Q.  निम्नलिखित मुगल भवनों में से किसमें यह अनन्य विशेषता  बताई जाती है, कि वह लंबाई और चौड़ाई  में  बिल्कुल बराबर है ?

(a ) आगरा का किला
(b )  लाल किला
(c ) ताजमहल
(d )  बुंलद दरवाजा

Q.   भारत में  बीबी -का -मकबरा कहां स्थित है ?

(a ) फतेहपुर सीकरी
(b ) औरंगाबाद
(c ) हैदराबाद
(d ) जौनपुर

Q.  ताजमहल  किसके द्वारा बनवाया  गया था?

(a ) जहांगीर
(b ) शाहजहां
(c ) शोरशाह
(d ) नादिरशाह

Q.  ताजमहल  के बारे में  निम्नलिखित  में से  कौन -सा तथ्य सही नही है ?

(a ) यह  एक भव्य मकबरा है ।
(b ) इसका निर्माण शाहजहां ने किया था ।
(c ) यह आगरा फोर्ट के  बाहर स्थित  है ।
(d ) इस  पर उन कारीगरों के नाम उत्कीर्ण है , जिन्होंने  इसका  निर्माण  किया था ।

Q.  निम्नलिखित में से किसके शासनकाल के  दौरान भारत  में 1 रूपये का सिक्का ( मिंट) किया  गया  था ?

(a ) बाबर
(b ) शोरशाह  सूरी
(c ) अकबर
(d ) औरंगजेब

Q.  शोरशाह द्वारा निर्मित ग्रड ट्रक रोड , पंजाब को  किसके साथ जोड़ती थी?

(a ) लाहौर
(b ) मुल्तान
(c ) आगरा
(d ) पूर्व  बंगाल

Q. शोरशाह  की मृत्यु कहां  लड़ते हुए थी ?

(a ) चौसा में
(b ) कलिंग में
(c ) कालिंजर में
(d )  इनमे से कहीं भी नहीं

Q.  नाना फड्नविस का मूल नाम था –

(a ) महादजी  सिंधिया
(b ) तुकोजी  होलकर
(c ) नारायण  राव
(d ) बालाजी जनार्दन भानु

Q. शिवाजी का गुरु कौन था ?

(a ) नामदेव
(b ) रामदास
(c ) एकनाथ
(d ) तुकाराम

Q. उस  मराठा राजा का  नाम  बताइए , जो औरंगजेब से बहादुरी से लड़ा-

(a ) शाहजी भोसले
(b ) बाजी राव
(c ) शिवाजी
(d ) साहू

Q. छत्रपति शिवाजी को हारने के लिए  औरंगजेब  ने निम्न में से  किसको भेजा था ?

(a ) राजा  जसवंत सिंह
(b ) राजा मान सिंह
(c )  राजा  भगवान दास
(d ) राजा जय  सिंह

Q. शिवाजी को  पकड़ने के लिए औरंगजेब द्वारा किस  जनरल  को भेजा गया था ?

(a ) अबुल फजल
(b ) अफजल खान
(c ) मालिक काफ़ुर
(d ) शाइस्ता  खान

Q.  शिवाजी  ने कितनी  बार  सूरत को लुटा ?

(a ) चार  बार
(b ) एक बार
(c ) तीन  बार
(d ) दो बार

Q.  1700 ई. में राजराम  की मृत्यु  के  बाद  मराठों ने मुगलों के विरद्ध युद्ध  उसकी  वीर  पत्नी –  के नेतृत्व में जारी  रखा-

(a ) तारबाई
(b ) लक्ष्मीबाई
(c ) रामबाई
(d ) जीजाबाई

Q. शिवाजी के राज्य की राजधानी कहां थी ?

(a ) पुणे
(b ) करवार
(c ) पूंरदर
(d )  रायगढ़

Q. यूरोपियन शक्ति पहचानिए , जिससे शिवाजी  ने तोपें और  गोला – बारूद प्राप्त किए थे?

(a ) फ्रांसीसी
(b ) पुर्तगाली
(c ) डच
(d ) अंग्रेज

Q.  ‘ नाना  साहब ‘ के नाम से कौन प्रसिद्ध था ?

(a ) बाजीराव प्रथम
(b ) बालाजी बाजीराव
(c ) बालाजी विश्वनाथ
(d ) माधव राव

Q. पेशवाओं का संस्थापक निम्नलिखित  में से कौन था ?

(a ) परशुराम त्र्यन्ब्क
(b ) रामचंद्र पंत
(c ) बालाजी बाजीराव
(d ) बालाजी विश्वनाथ

राजस्थान के संरक्षित वन क्षेत्रों 

Q. जिस  समय 1761 में पानीपत की तीसरी लड़ाई में अहमद शाह अब्दली ने मराठों को हराया उस समय दिल्ली का शासक कौन था ?

(a ) शाह  आलम
(b ) आलमगीर
(c ) मुहम्मद शाह
(d ) जंहादार शाह

Q.  प्रथम  आंग्ल-मराठा  युद्ध कौन -सी संधि द्वारा समाप्त हुआ था ?

(a ) सूरत
(b ) बसीन
(c ) सालबाई
(d ) पुंरदर

Q. पेशवा प्रथा, ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा के काल में समाप्त की गई थी ?

(a ) रघुनाथ राव
(b ) नारायण  राव
(c ) माधव  राव
(d ) बाजीराव

Q. अंग्रेजों द्वारा  कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का नाम क्या है ?

(a ) फोर्ट  सेंट डेविड
(b ) फोर्ट सेंट  एंड्रयू
(c ) फोर्ट  विलियम
(d ) फोर्ट विक्टोरिया

Q.  निम्न में से कौन -सा भारत आने वाला पहला अंग्रेजी जहाज है ?

(a ) एलिज़ाबेथ
(b ) बंगाल
(c ) रेड ड्र्गन
(d ) मेफ्लावर

Q. भारत में ड्च का सबसे  प्रारंभिक उपनिवेश कहां था ?

(a ) मसूलीपट्टनम
(b ) पूलीकट
(c ) सूरत
(d ) अहमदाबाद

Q. 1651 में मुगलों द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार करने और फैक्टरी बनाने की अनुमति दी गई  थी ?

(a ) कलकत्ता
(b ) कासिम बाजार
(c ) सिंगूर
(d ) बर्दवान

Q.  अंग्रेज़ो ने निम्नलिखित  स्थानों पर जिस  क्रम में अपने  व्यापार केंद्र स्थापति किए , उनका सही  कलानुक्र्म है –

(a ) कलकत्ता , बंबई, मद्रास, सूरत
(b ) बंबई , मद्रास , सूरत , कलकत्ता
(c ) सूरत , मद्रास , बंबई , कलकत्ता 
(d ) सूरत , मद्रास , कलकत्ता , बंबई

Q.  निम्नलिखित  में से कौन – सा स्थान भारत में  पूर्तगालियों का मुख्यालय था ?

(a ) कोचीन
(b ) गोवा
(c ) कालीकट
(d ) कन्नौर

Q. अंग्रेज  शासक  चार्ल्स को किसकी राजकुमारी से विवाह करने के लिए बंबई  दहेज में दिया गया था ?

(a ) होलौड
(b ) डेनमार्क
(c ) फ्रांस
(d ) पुर्तगाल

Q.  भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज का श्रेय जाता है –

(a ) फ्रासीसियों को
(b ) ड्च को
(c ) पूर्तगालियों  को
(d ) अंग्रेजों को

Q. पूर्तगाली यात्री वास्को डि गामा का कालीकट  आने पर भव्य स्वागत करने वाले भारतीय राजा का नाम बताइए ।

(a ) असफ जाह इस्माइल मुल्क
(b ) देवराय
(c ) जमोरिन
(d ) कृष्णदेवराय

Q.  ‘ केप ऑफ गुड होप ‘ के रास्ते भारत तक के समुद्री  रास्ते की खोज केआईएसएनई की थी ?

(a ) वास्को  डि गामा
(b ) अंमुदसेन
(c ) क्रिस्टोफर कोलंबस
(d ) जॉन कबोट

Q.  भारत में सबसे पहले आने वाले और सबसे बाद में जाने वाले थे –

(a ) पुर्तगाली
(b ) फ्रांसीसी
(c ) अंग्रेज़
(d ) ड्च

Q. भारत में पुर्तगाली  सत्ता की वास्तविक नीव रखने  वाले महानतम पुर्तगाली  गवर्नर थे –

(a ) अल्मेड़ा
(b ) अल्बुकर्क
(c ) फ्रांसिस ड्रेक
(d ) वास्को डि  गामा

Q. अकाल तख्त का निर्माण किया था –

(a) गुरु रामदास ने
(b ) गुरु तेग  बहादुर ने
(c ) गुरु  हरगोविंद ने
(d ) गुरु  नानक  ने

Q.  गुरु नानक का जन्म स्थान कौन -सा था ?

(a ) गुरदासपुर
(b ) अमृतसर
(c ) लाहौर
(d ) तलवड़ी

Q.  गुरु नानक का उत्तराधिकारी कौन है ?

(a ) गुरु अंगद
(b ) गुरु रामदास
(c ) गुरु  अर्जुन
(d ) गुरु हरगोविंद

Q. किस सिख गुरु ने स्वय को  ‘ सच्चा बादशाह ‘ कहां था ?

(a ) गुरु गोविंद सिंह
(b ) गुरु हरगोविंद
(c ) गुरु  तेग  बहादुर
(d ) गुरु अर्जुन देव

Q. सिखों का अतिम  गुरु  निम्न में से कौन था ?

(a ) गुरु   अर्जुन  देव
(b ) गुरु  तेग  बहादुर
(c ) गुरु गोविंद   सिंह
(d) गुरु अंगद देव

Q. रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी  लाहौर थी । किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता था ?

(a ) अमृतसर
(b ) आनंदपुर साहिब
(c ) गुजरांवाला
(d ) पेशावर

Q.  किस गवर्नर – जनरल ने रोपड़ में रणजीत सिंह का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया था ?

(a ) मिंटो प्रथम
(b ) विलियम  बेंटिक
(c ) हेस्टिंग्स
(d ) ऑकलैड

Q.  नदिरशाह के आक्रमण के समय दिल्ली  का शासक निम्नलिखित  में से कौन था ?

(a ) मुहम्मदशाह
(b ) बहादुर  शाह
(C ) आलमगीर द्वितीय
(d ) शाह  आलम द्वितीय

संयुतक सनात्क स्तरीय परीक्षा के प्रश्न -उत्तर

Q. निम्न में से किस लड़ाई में नदिरशाह  ने मुगल सम्राट मुहम्मदशाह  को पराजित किया था ?

(a ) दिल्ली
(b ) करनाल
(c ) पानीपत
(D ) कानपुर

Q.  अवध के स्वायत राज्य का संस्थापक  कौन था ?

(a ) सफदरजंग
(b ) सआदत खा
(c )  शुजाउद्दौला
(d ) आसफुद्दौला

Q. दूसरे एंग्लो-मैसूर युद्ध  में गवर्नर -जनरल कौन  था ?

(a ) लॉर्ड वेसल्ले
(b ) लॉर्ड  कॉर्नवालिस
(c ) सर जॉन  शोर
(d ) वारेन हेस्टिग्स

Q. टीपू  सुल्तान कहां का शासक था ?

(a ) मगध
(b ) हैदराबाद
(c ) मैसूर
(d ) विजयनगर

Q. तथाकथित ‘ काल  कोठरी ‘ दुर्घटना किस बात का उल्लेख करती  है ?

(a )  अंग्रेज  कैदियों के सिर को काले नकाब से ढाकना।
(b ) 123 अंग्रेज़ो की एक छोटे से कमरे में  तथाकथित कैद जिसके परिणामस्वरूप  उनमें से अधिकांश की मृत्यु  हो गई ।
(c ) अंग्रेज  कैदियों को एक पैलेस में बंद करके रखना ।
(d ) अंग्रेज महिलाओं और  बच्चों को बिना खिड़की वाले कमरे में कैद  करना।

Q. ब्लैक – होल त्रासदी कहां घटी थी ?

(a ) कलकत्ता
(b ) मुर्शिदाबाद
(c ) ढाका
(d ) मुगेर

Q. 1757 में प्लासी के युद्ध में सिराज – उद- दौला के साथ किसने विशवासघात किया था ?

(a ) हैदरअली
(b ) मीर कासिम
(c ) मीर जाफ़र
(d ) अवध के नाम

Q. प्लासी  के युद्ध के समय बंगाल  का नवाब कौन था ?

(a ) सिरजुद्दौला
(b ) मीर  जाफ़र
(c ) मीर कासिम
(d ) इनमें से कोई नही

Q. प्लासी  की लड़ाई  किसके  बीच लड़ी गई थी ?

(a ) मीर जाफ़र  और रॉबर्ट  क्लाइव
(b ) मीर कासिम  और रॉबर्ट  क्लाइव
(c ) सिरजुद्दौला  और रॉबर्ट  क्लाइव
(d ) दिए गए  विकल्पों में से कोई  नही

Q. पुर्तगाली संस्कृति के अवशेष भारत में कहां  पाए जाते है ?

(a ) गोवा
(b ) कालीकट
(c ) कन्नौर
(d ) कोचीन

Q.  निम्नलिखित में से किस युद्ध में अंग्रेजों  ने  फ्रासीसियों  को पूरी तरह परास्त कर दिया था ?

(a ) वांडीवॉश की लड़ाई
(b ) बक्सर की लड़ाई
(c ) प्लासी  की लड़ाई
(d ) अड़यार की लड़ाई

Q. निम्न में से किस  युद्ध से भारत में फ्रांसीसियों के भाग्य का  निर्णय हुआ था ?

(a ) वांडीवॉश  की लड़ाई
(b ) प्रथम कर्नाटक युद्ध
(c ) बक्सर  की लड़ाई
(d ) प्लासी की लड़ाई

Q.  स्वामी दयानंद सरस्वती ने प्रथम आर्य  समाज  1875 आई. में कहां  स्थापित किया  था ?

(a ) बंबई
(b ) लाहौर
(c ) नागपु
(d ) अहमदनगर

Q.  ‘ आर्य  समाज ‘ के संस्थापक  कौन थे –

(a ) एनी बेसेट
(b ) राजा  राममोहन राय
(c )  दयानंद  सरस्वती 
(d ) विवेकानंद

Q. औपनिवेशिक भारत  में ‘ आर्य  समाज ‘  स्थापति  करने  वाले निम्नलिखित में से कौन थे ?

(a ) स्वामी दयानंद
(b ) आर. जी.  भंडारकर
(c ) ईश्वर चंद्र  विघासागर
(d ) महादेव गोविंद  रानाडे

Q. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ?

(a ) दयानंद  सरस्वती
(b ) केशव चंद्र
(c ) राममोहन  राय
(d ) विवेकानंद

अधिगम के प्रश्न-उत्तर

Q. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ?

(a ) विवेकानंद
(b ) रामकृष्ण
(c ) एम. जी. रानाडे
(d ) केशवचंद्र  सेन

Q.  बुनियादी शिक्षा  का विचार पहले  किसने प्रस्तुत किया था ?

(a ) जवाहरलाल नेहरू
(b ) राजा राममोहन राय
(c ) महात्मा गांधी
(d ) दयानंद  सरस्वती

Q. अलीगढ़  अनदोलनका संस्थापक कौन था ?

(a ) सर आगा खा
(b )  मौलना अल्ताफ हुसैन हाली
(c )  मौलना  शिबली
(d ) सर सैयद अहमद खा

Q. अलीगढ़ में मोहम्म्डन एंग्लो -ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना किसने की थी ?

(a ) मोहम्म्द अली जिन्ना
(b ) मुहम्मद अली
(c ) शौकत अली
(d ) सर  सैयद अहमद  खा

Q. ‘ नए भारत  का पैगबर ‘  किसे कहां  जाता है ?

(a ) दयानंद  सरस्वती
(c ) श्री  रामकृष्ण
(c )  राजा राममोहन  राय
(d ) स्वामी विवेकानंद

Q.  निम्नलिखित में से किसे  ‘ भारतीय  पुनर्जागरण का जनक ‘ माना जाता है ?

(a )  राजा राममोहन  राय
(b ) रबीद्र नाथ टैगोर
(c )  स्वामी  दयानंद  सरस्वती
(d )  स्वामी  विवेकानंद

Q. ‘ब्रह्म समाज ‘ के संस्थापक थे –

(a ) स्वामी  दयानंद  सरस्वती
(b ) ईश्वरचंद्र  विघासागर
(c )  राजा राममोहन  राय
(d) स्वामी  विवेकानंद

Q.  इसके संस्थापक राजा राममोहन राय थे –

(a ) ब्र्हा समाज
(b ) रामकृष्ण  मिशन
(c ) प्रार्थना समाज
(d )  आर्य  समाज

आज इस आर्टिकल में हमने आपको मल्टी ट्र्रास्किंग परीक्षा के प्रश्न-उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close