माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस परस्पर संबंधित डेस्कटॉप अनुप्रयोगों और सेवाओं का समूह है, जिसे सामूहिक रूप से ऑफिस सूट कहा जाता है. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सर्व प्रथम वर्ष 1989 में माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन द्वारा मेक-OS के लिए शुरू किया गया.
उसके पश्चात वर्ष 1990 में विंडोज के लिए प्रथम संस्करण लाया गया. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 95, ऑफिस 97, ऑफिस, ऑफिस XP, ऑफिस 2003, ऑफिस 2007 तथा ऑफिस 2010, ऑफिस 2016, इसके लोकप्रिय संस्करण है.
वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
बौद्ध धर्म और महात्मा बुद्ध से जुडी जानकारी
विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अंतर्गत मुख्यतः चार प्रोग्राम आते हैं-
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
- माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
इसका मुख्य कार्य दस्तावेज को संचालित करना है. यह एक वर्ड प्रोसेसिंग पैकेज है, जिसकी सहायता से साधारण दैनिक-पत्र व्यवहार से लेकर डेस्कटॉप पब्लिशिंग सत्र के कार्य सुविधापूर्वक किए जा सकते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट है, जो संख्या की गणना करने तथा चार्ट बनाने में सहायता करता है.
माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट
यह प्रस्तुति करण तथा स्लाइड शो को तैयार करने के लिए शक्तिशाली उपकरण है.
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस डेटाबेस बनाने तथा प्रबंधन के लिए शक्तिशाली प्रोग्राम है, जो Windows प्लेटफार्म पर काम करता है, इनमें डेटा को देखता निर्माण में सहायता करने के लिए कई सुविधाएं हैं.