प्रारंभिक इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Contents show

वोल्टता रेगुलेटर परिपथ में प्रयोग किया जाने वाला डायोड है-

जीनर डायोड

वह कौन सी अर्द्धचालक युक्ति है जो 100 एंपीयर तक धारा क्षमता युक्त होती है?

SCR

ट्रांजिस्टर्स की सोल्डरिंग के लिए सोल्डरिंग आयरन की वांटेज होनी चाहिए-

15W

वर्तमान इन्वर्टर में कौन सी किस्म का ट्रांजिस्टर आमतौर पर प्रयोग किया जाता है?

MOSFET

एक ट्रांसफार्मर की तुलना में एक प्रवर्द्धक बढ़ा सकता है-

निर्गम शक्ति

N प्रकार का अर्द्धचालक होता है-

मुक्त इलेक्ट्रॉन्स की बहुलता वाला

UJT होता है, एक-

धारा नियंत्रक युक्ति

प्रवर्द्धक तथा दोलनित्र में मुख्य अंतर है कि-

दोलनित्र को बाह्रा निवेश संकेत की आवश्यकता नहीं होती है

पूर्ण-तरंग दिष्टकारी को अर्द्ध तरंग दिष्टकारी की अपेक्षा वरीयता दी जाती है-

निर्गम सत्र में अंतर के कारण

पूरक सममिति प्रवर्द्धक परिपथ में कौनसे दो ट्रांजिस्टर प्रयोग किए जाते हैं?

PNP एवं NPN

CRT का उपयोग किया जाता है-

ओस्लीस्कोप, टीवी रिसीवर में, राडार में

दाता प्रकार की अशुद्धि में-

केवल 500 संयोजकता वाले परमाणुओं का होना आवश्यक

ट्रांजिस्टर में होते हैं-

दो PN संगम

ए.सी. को डी.सी. में परिवर्तित करने के लिए न्यूनतम डायोड चाहिए-

एक

फेज दिष्टकारी के लिए न्यूनतम ……  डायोड चाहिए-

छ:

जो डायोड प्रदर्शक युक्ति के रूप में प्रयोग किया जाता है, वह है-

LED

जो पुर्जे ओम, किरचोंफ आदि के नियमों का अनुपालन नहीं करते वह है-

डायोड, ट्रांजिस्टर्स

होल्स की बहुलता वाला अर्धचालक पदार्थ …..  कहलाता है-

P पदार्थ

शुद्ध अर्धचालक तत्व को P अथवा N प्रकार के अर्द्धचालक में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है-

डॉपिंग

सिलिकॉन डायोड का पोटेंशियल बैरियर होता है-

0.7V

अर्द्ध-तरंग दिष्टकारी की रिपील फ्रीक्वेंसी होती है-

स्त्रोत आवृत्ति के तुल्य

लैमिनेटेड सिलिकॉन कोर का प्रयोग …….  होता है-

लौह क्षति कम करने के लिए

आवृति के घटने से परिपथ का इंडक्टिव प्रतिघात –

घटेगा

आथुनिक लघु आकार अग्निशमन यंत्रों में कौनसा द्रव भरा होता है-

CCI4, ब्रोमो-क्लोरो-डाई क्लोरो मीथेन

SWG से क्या तात्पर्य है?

स्टैंडर्ड वायर गेज

तापमान बढ़ने से इंसुलेशन प्रतिरोध-

घटता है

MKS प्रणाली में बल का मात्रक है…..  है।

न्यूटन

विद्युत ऊर्जा की इकाई है-

किलोवाट घंटा

आवेशित वस्तु को घेरने वाला स्थान जिसके अंदर इसके आवेश का प्रभाव पैदा होता है ……  कहलाता है।

विद्युत क्षेत्र

1μF =

10-6 फैरड

1 कूलाम =

6 x 10– 18 इलेक्ट्रॉन

यदि धारा दक्षिणावर्ती दिशा में प्रवाहित होती है, तो नजदीकी ध्रुव की ध्रुवता …… होगी।

उत्तरी ध्रुव

अस्थाई चुंबक अपना  चुंबकत्व खों देता है-

जब तुम चुंबकत्व  बलाडा लिया जाता है

AC ……..  दवार आसानी से घटाया\ बढ़ाया जा सकता है।

ट्रांसफर्मर

1 HP =

746 W

चल संपर्क वाले परिवर्तनशील प्रतिरोध को कहा जाता है-

धारा नियंत्रक

स्थायी चुंबक बनाने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?

कोबाल्ट इस्पात

अधिकाधिक चुंबकीय फ्लक्स प्रेरित करने के लिए परिपथ में कम-से-कम चाहिए-

प्रतिष्ठम्भ

यदि किसी गतिशील कुंडली के अक्ष को फ्लक्स के समांतर रखा जाए, तो कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल होगा-

शून्य

चुंबकत्व बल की इकाई है-

एंपियर-टर्न/मी

तांबे की हानि-

कुंडलियों के प्रतिरोध के कारण होती है, (विद्युत धारा)2 के समानुपाती होती है, लघु परिपथ परीक्षण से प्राप्त होती है

स्थिर वैद्युत उपकरण का इस्तेमाल विशेषकर किसे मापने के लिए किया जाता है?

उच्च वोल्टेज

एक फैरड बराबर होता है-

एक कूलाम/1 वॉल्ट

किसी धारिता द्वारा पूर्ण आवेश का कितना अंश प्राप्त करने में लगे समय को समय का नियांतक कहा जाता है?

66.3%

सूक्ष्म संजक पैडर किसका उदाहरण है?

संमजनीय संधारित्र

प्रत्यावर्ती धारा में वर्ग माध्य मूल मान और मान का अनुपात कहलाता है-

आकृति कारक

किसी शुद्ध-प्रेरक द्वारा शक्ति क्षय होती है-

शून्य

किसी पदार्थ का वह गुण जो विद्युत धारा के प्रवाह में सहायता प्रदान करती है, कहलाती है-

चालकत्व

विद्युत अपघटन में प्रयुक्त होने वाले विद्युत धारा का प्रभाव कहलाता है-

रासायनिक प्रभाव

विद्युत चूल्हे के लिए कौन सी धातु सर्वाधिक उपयुक्त है?

नाइक्रोम

3-फेज सप्लाई में वाइडिंग का विद्युत विस्थापन …….. होता है।

120

विद्युतीय परिपथ की धारा मापने के लिए प्रयुक्त मीटर कहलाता है-

अमीटर

………..  के संचालन के लिए रासायनिक प्रभाव का उपयोग किया जाता है।

एंपियर घंटा मीटर

More Important Article

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

2 weeks ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

7 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

7 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

7 months ago