वोल्टता रेगुलेटर परिपथ में प्रयोग किया जाने वाला डायोड है-
जीनर डायोड
वह कौन सी अर्द्धचालक युक्ति है जो 100 एंपीयर तक धारा क्षमता युक्त होती है?
SCR
ट्रांजिस्टर्स की सोल्डरिंग के लिए सोल्डरिंग आयरन की वांटेज होनी चाहिए-
15W
वर्तमान इन्वर्टर में कौन सी किस्म का ट्रांजिस्टर आमतौर पर प्रयोग किया जाता है?
MOSFET
एक ट्रांसफार्मर की तुलना में एक प्रवर्द्धक बढ़ा सकता है-
निर्गम शक्ति
N प्रकार का अर्द्धचालक होता है-
मुक्त इलेक्ट्रॉन्स की बहुलता वाला
UJT होता है, एक-
धारा नियंत्रक युक्ति
प्रवर्द्धक तथा दोलनित्र में मुख्य अंतर है कि-
दोलनित्र को बाह्रा निवेश संकेत की आवश्यकता नहीं होती है
पूर्ण-तरंग दिष्टकारी को अर्द्ध तरंग दिष्टकारी की अपेक्षा वरीयता दी जाती है-
निर्गम सत्र में अंतर के कारण
पूरक सममिति प्रवर्द्धक परिपथ में कौनसे दो ट्रांजिस्टर प्रयोग किए जाते हैं?
PNP एवं NPN
CRT का उपयोग किया जाता है-
ओस्लीस्कोप, टीवी रिसीवर में, राडार में
दाता प्रकार की अशुद्धि में-
केवल 500 संयोजकता वाले परमाणुओं का होना आवश्यक
ट्रांजिस्टर में होते हैं-
दो PN संगम
ए.सी. को डी.सी. में परिवर्तित करने के लिए न्यूनतम डायोड चाहिए-
एक
फेज दिष्टकारी के लिए न्यूनतम …… डायोड चाहिए-
छ:
जो डायोड प्रदर्शक युक्ति के रूप में प्रयोग किया जाता है, वह है-
LED
जो पुर्जे ओम, किरचोंफ आदि के नियमों का अनुपालन नहीं करते वह है-
डायोड, ट्रांजिस्टर्स
होल्स की बहुलता वाला अर्धचालक पदार्थ ….. कहलाता है-
P पदार्थ
शुद्ध अर्धचालक तत्व को P अथवा N प्रकार के अर्द्धचालक में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है-
डॉपिंग
सिलिकॉन डायोड का पोटेंशियल बैरियर होता है-
0.7V
अर्द्ध-तरंग दिष्टकारी की रिपील फ्रीक्वेंसी होती है-
स्त्रोत आवृत्ति के तुल्य
लैमिनेटेड सिलिकॉन कोर का प्रयोग ……. होता है-
लौह क्षति कम करने के लिए
आवृति के घटने से परिपथ का इंडक्टिव प्रतिघात –
घटेगा
आथुनिक लघु आकार अग्निशमन यंत्रों में कौनसा द्रव भरा होता है-
CCI4, ब्रोमो-क्लोरो-डाई क्लोरो मीथेन
SWG से क्या तात्पर्य है?
स्टैंडर्ड वायर गेज
तापमान बढ़ने से इंसुलेशन प्रतिरोध-
घटता है
MKS प्रणाली में बल का मात्रक है….. है।
न्यूटन
विद्युत ऊर्जा की इकाई है-
किलोवाट घंटा
आवेशित वस्तु को घेरने वाला स्थान जिसके अंदर इसके आवेश का प्रभाव पैदा होता है …… कहलाता है।
विद्युत क्षेत्र
1μF =
10-6 फैरड
1 कूलाम =
6 x 10– 18 इलेक्ट्रॉन
उत्तरी ध्रुव
अस्थाई चुंबक अपना चुंबकत्व खों देता है-
जब तुम चुंबकत्व बलाडा लिया जाता है
AC …….. दवार आसानी से घटाया\ बढ़ाया जा सकता है।
ट्रांसफर्मर
1 HP =
746 W
चल संपर्क वाले परिवर्तनशील प्रतिरोध को कहा जाता है-
धारा नियंत्रक
स्थायी चुंबक बनाने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
कोबाल्ट इस्पात
अधिकाधिक चुंबकीय फ्लक्स प्रेरित करने के लिए परिपथ में कम-से-कम चाहिए-
प्रतिष्ठम्भ
यदि किसी गतिशील कुंडली के अक्ष को फ्लक्स के समांतर रखा जाए, तो कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल होगा-
शून्य
चुंबकत्व बल की इकाई है-
एंपियर-टर्न/मी
तांबे की हानि-
कुंडलियों के प्रतिरोध के कारण होती है, (विद्युत धारा)2 के समानुपाती होती है, लघु परिपथ परीक्षण से प्राप्त होती है
स्थिर वैद्युत उपकरण का इस्तेमाल विशेषकर किसे मापने के लिए किया जाता है?
उच्च वोल्टेज
एक फैरड बराबर होता है-
एक कूलाम/1 वॉल्ट
किसी धारिता द्वारा पूर्ण आवेश का कितना अंश प्राप्त करने में लगे समय को समय का नियांतक कहा जाता है?
66.3%
सूक्ष्म संजक पैडर किसका उदाहरण है?
संमजनीय संधारित्र
प्रत्यावर्ती धारा में वर्ग माध्य मूल मान और मान का अनुपात कहलाता है-
आकृति कारक
किसी शुद्ध-प्रेरक द्वारा शक्ति क्षय होती है-
शून्य
किसी पदार्थ का वह गुण जो विद्युत धारा के प्रवाह में सहायता प्रदान करती है, कहलाती है-
चालकत्व
विद्युत अपघटन में प्रयुक्त होने वाले विद्युत धारा का प्रभाव कहलाता है-
रासायनिक प्रभाव
विद्युत चूल्हे के लिए कौन सी धातु सर्वाधिक उपयुक्त है?
नाइक्रोम
3-फेज सप्लाई में वाइडिंग का विद्युत विस्थापन …….. होता है।
120०
विद्युतीय परिपथ की धारा मापने के लिए प्रयुक्त मीटर कहलाता है-
अमीटर
……….. के संचालन के लिए रासायनिक प्रभाव का उपयोग किया जाता है।
एंपियर घंटा मीटर
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- Get All India Job Information
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
- सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी