Study MaterialTechnical

प्रारंभिक इलेक्ट्रॉनिक्स से जुडी जानकारी

पेस्सिव एवं क्टिव पुर्जे

पेस्सिव पुर्ज

जो पुर्जे, ओम, किरचोफ, आदि के नियमों का अनुपालन करते हुए कार्यरत होते हैं वे पेस्सिव पुर्जे कहलाते हैं, जैसे- प्रतिरोधक, संधारित्र, कुंडली एवं ट्रांसफार्मर्स आदि

एक्टिव पुर्जे

जो पुर्जे ओम, किरचोफ आदि के नियमों का अनुपालन नहीं करते वे एक्टिव पुर्जे कहलाते हैं। जैसे- डायोड, ट्रांजिस्टर निर्वात वाल्व, आई.सी. आदि।

P तथा N अर्द्धचालक

प्रमुख अर्धचालक तथा है जर्मेनिय तथा सिलिकॉन।इन दोनों तत्वों की अंतिम कक्षा में 40 इलेक्ट्रॉन्स होते हैं। शुद्ध रूप में तो यह दोनों तथा उच्च प्रतिरोधी पदार्थ की भांति व्यवहार करते हैं परंतु इनमें कुछ अन्य तत्वो को अशुद्धि के रूप में मिला देने सेन की चालकता बढ़ जाती है।

P  पदार्थ

यदि जर्मी नियम अथवा सिलिकॉन में इंडिया मथुरा के लिए तत्वों की अल्प मात्रा अशुद्धि के रूप में  मिला दी जाए तो परिणाम भी पदार्थ में हॉल्स विकसित हो जाते हैं और ऐसे पदार्थ P कहलाता है।

N  पदार्थ

यदि जर्मी नियम अथवा सिलिकॉन में अर्सेनिक अथवा:  एंटी मनी तत्वों की मात्रा अशुद्धि के रूप में मिला दी जाए तो परिणाम में पदार्थ में मुक्त इलेक्ट्रॉन विकसित हो जाते हैं और ऐसा पदार्थ N  कहलाता है।

डोपिंग:  किसी अर्धचालक नेताओं में किसी अन्य तत्वों को औषधि के रूप में मिश्रित करने की प्रक्रिया डोपिंग कहलाती है।

PN डायोड

P तथा N  प्रकार में जो युक्ति तैयार होती है वह PN  डायोड कहलाती है। या युक्ति दिष्टकारी की भांति कार्य कर सकती है क्योंकि इसमें से धारा का प्रभाव प्रभाव केवल एक दिशा में ( फॉरवर्ड दिशा में) होता है।

पोटेंशियल बैरियर :  जिस न्यूनतम वोल्टता पर किसी  PN डायोड में से धारा प्रवाह प्रारंभ हो जाता है वह पोटेंशियल बैरियर कहलाता है। धर्मे नियम डायोड के लिए इसका मान 0.3V  तथा सिलिकॉन डायोड के लिए 0.7V होता है।

वर्तमान समय में 1000 V वोल्टता पर 10 एंपियर तक धारावाहिक क्षमता वाले डायोड विकसित हो गए जो 230 V ऐसी को सीधे डी सी में परिवर्तित कर सकते हैं।

दिष्टकारी

परिचय PN  डायोड एक दिशा में कार्य करने वाली युक्ति है अर्थात इसमें से धारा का प्रभावी प्रवाह केवल एक ही दिशा में हो सकता है। अंतरिश युक्ति का उपयोग एसी को डीसी में परिवर्तित करने वाली युक्ति, अर्थात दिष्टकारी के रूप में किया जाता है।

दिष्टकारी की किस्में

  • अर्द्ध-तरंग दिष्टकारी
  • पूर्ण-तरंग दिष्टकारी
  • सेतू दिष्टकारी
  • वोल्टता द्विगुणक दिष्टकारी
  • 3-फेज  दिष्टकारी

पूर्ण तरंग दिष्टकारी

पूर्ण तरंग दिष्टकारी, अर्ध तरंग दिष्टकारी की तुलना में दोगुनी धारा प्रदान करता है। क्षेत्र अधिकारी भी पूर्ण तरंग दिष्टकारी है। स्केल ई पिल फ्रिकवेंसी सप्लाई फ्रीक्वेंसी की दोगुनी होती है।

फिल्टर परिपथ

किसी दिष्टकारी परिपथ से प्राप्त है फल सेटिंग डीसी को शुद्ध डीसी में परिवर्तित करने के लिए प्रयुक्त परिषद बिल्डर परिपथ कहलाता है। यह चौक इनपुट तथा केपीसीटर इनपुट प्रकार का होता है। इसका आकार L T  तथा w के समान हो सकता है।

विशिष्ट डायोडस

L.E.D यह गैलियन आर्सेनाइड नामक योगीक से बना ऐसा डायोड है जो केवल 1.5 V से 3.0V वोल्टता प्रकाश किरणे उत्सर्जित करता है। इसका उपयोग वैद्युतिक उपकरणों एवं यंत्रों में एक प्रदर्शक युक्ति के रूप में किया जाता है।

जिंनर डायोड

यह एक निश्चित एवं पूर्व निर्धारित ब्रेकडाउन वोल्टता  वाला डायोड है जिसका उपयोग वोल्टता रेगुलेटर परिपथो में किया जाता है।

फोटो कंडक्टिव डायोड

यह एक प्रकाश सहित समिति के समान कार्य करने वाला डायोड है जो प्रकाश किरणे पड़ने पर अपने प्रतिरोध को अत्यधिक घटा लेता है। इसका मान प्रकाश- सुग्राही युक्ति के रूप में किया जाता है।

ट्रांजिस्टर्स

परिचय- तीन अर्द्ध चालक खंडो अर्थात दो PN संगमा वाली युक्ति ट्रांजिस्टर कहलाती है। यह युक्ति ट्रायोड वाल्व की भांति प्रवर्धन  माड्यूलेशन, ओसीलेशंनस के लिए प्रयोग की जा सकती है।

किस्में – ट्रांजिस्टर मुख्यतः दो प्रकार की होती हैं-

NPN  ट्रांजिस्टर इसमें दो N  खंडो के बीच एक पतला P खंड होता है। इसके प्रसारण के लिए कलेक्टर तथा देश को धन वॉल्टता प्रदान की जाती है। बेस वॉल्टता का मान कलेक्टर वॉल्टता का 1/5  से 1/10 वा अंश होता है।

PNP  ट्रांजिस्टर इसमें दो P  खंडो के बीच एक पतला खंड होता है। इस के प्रचलन के लिए कलेक्टर तथा बेस को ऋण वॉल्टता प्रदान की जाती है।

ट्रांजिस्टर्स के उपयोग में लाना

  1. ट्रांजिस्टर्स  कि सोल्डरिंग या डीसोल्डरिंग में 15 W का और अधिकतम 35 W  का सोल्डरिंग आयरन प्रयोग करना चाहिए।
  2. ट्रांजिस्टर परिवर्तन के लिए ठीक उसी नंबर का अथवा ट्रांजिस्टर डाटा के अनुसार तुल्य\ नंबर का ट्रांजिस्टर प्रयोग करना चाहिए।
  3. ट्रांजिस्टर को PCB  से उखाड़ने के लिए डी सोल्डरिंग- गण प्रयोग करें अथवा सोल्डर को फोल्डिंग वायर की जाली में पिंगला कर हटाएं।
  4. ट्रांजिस्टर की लीड को  सोल्डरिंग करते समय लोंग नोज पलायर से पकड़ कर रखें जिससे कि सोल्डरिंग आयरन की उस्मा ट्रांजिस्टर के अंदर कम से कम पहुंचे

विशिष्ट ट्रांजिस्टर्स

सामान्य प्रकार के PNP  तथा PNP ट्रांजिस्टर्स के अतिरिक्त कई विशेष प्रकार के

  1. ट्रांजिस्टर्स  बनाए जाते हैं जिसका उपयोग विशेष कार्य संपादित करने हेतु किया जाता है। कुछ प्रमुख विशिष्ट ट्रांजिस्टर्स निम्नवत है।
  2. UJT केवल एक संगम वाला ट्रांजिस्टर है जिसमें एक था P  क्षेत्र तथा एक बड़ा N क्षेत्र होता है।N क्षेत्र से दो संयोजकता बेस -1  तथा बेस-2 निकाले जाते हैं जिनके बीच पांच से 10 किलो ओम प्रतिरोध होता है। इसका उपयोग निम्न आवर्ती ओसी लेटर तथा टाइमर  परिपथों में किया जाता है।
  3. FET  इस प्रकार के ट्रांजिस्टर में ट्रेन करंट के मान का निर्धारण, वैजयंती के क्षेत्र के आवेश द्वारा सम्मान किया जाता है। P- चैनल तथा N- चैनल प्रकार का होता है। इसका उपयोग शक्ति प्रवर्धन के लिए विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है।
  4. MOSFET – इसमें भी FET  की भांति सोर्स बैटरी ड्रेन नामक 3 इलेक्ट्रोड होते हैं ( ट्रांजिस्टर में क्रमश: एमीटर बेस तथा कलेक्टर नामक इलेक्ट्रोड होते हैं) MOSFET मेन गेट तथा अर्धचालक चैनल के बीच सिलिकॉन ऑक्साइड की परत होती है। इसका प्रयोग शक्ति प्रवर्धन के लिए इनवर्टर आदि में किया जाता है।
  5. SCR  यह एक विशेष प्रकार के ट्रांजिस्टर है जिसमें कैथोड, गेट अथवा  एनोड नामक इलेक्ट्रोड होते हैं। इसमें ए न ड करंट का संचालन गेट पर आरोपित ट्रीगर प्लस में किया जाता है।इसका उपयोग औद्योगिक उपयोगों के लिए दिष्टकारी के रूप में किया जाता है।
  6. IC  एक ही अर्धचालक विप्र पर उनके ट्रांजिस्टर्स डायोडस, प्रतिरोध तथा संधारित्र का निर्माण कर बनाई गई युवती IC  कहलाती है। आई सी के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का आकार अत्यंत छोटा हो गया है। उपयुक्त चालन वॉल्टता तथा तापमान पर कोई ऐसी अनेक वर्षों तक संतोषजनक रूप से कार्य करती है। 8013 वाली बहुउद्देशीय एक आईसी का नंबर 5551 इसका उपयोग निम्न आवर्ती ओसी लेटर टाइमर आदि  परिपथों में किया जाता है।

ट्रांजिस्टर प्रवर्धक

प्रचालन शैलिया

ट्रांजिस्टर्स  कोनी मलिक 3 शैलियों में प्रचलित किया जा सकता है-

1. उभयनिष्ठ एमीटर इस शैली में इनपुट आउटपुट के बीच, एमिटर संयोंजक को उभयनिष्ठ रखा जाता है। इस परिपथ में

इनपुट प्रतिरोध – मध्यम
आउटपुट प्रतिरोध- उच्च
करंट गेन –  20 से 500 तक

2. उभयनिष्ठ बेस

इस शैली में इनपुट तथा आउटपुट के बीच, बेस, फिल्म जोकर को उभयनिष्ठ रखा जाता है इस परिपथ में-

इनपुट प्रतिरोध –  निम्न
आउटपुट प्रतिरोध – उच्च
करंट गेन –  0.9 से 0.99 तक

3. उभयनिष्ठ कलेक्टर

इस शैली में इनपुट तथा आउटपुट के  बीच, कलेक्टर संयोजक को उभयनिष्ठ रखा जाता है। इस परिपथ में-

इनरपुट  प्रतिरोध – उच्च
आउटपुट प्रतिरोध –  निम्न
करंट गेन  – 50 से 500 तक

2. कैस्केड प्रवर्धक

दो अथवा दो से अधिक खंडों वाला RC  युग्मीत प्रवर्धक, कैसकेड़ प्रवर्धक कहलाता है। इस परिपत्र को एक आईसी चिप पर तैयार किया जा सकता है और यह संतोषजनक रूप से सभी प्रकार के प्रवर्धन कार्यों के लिए उपयोगी है।

ओसिलेटर

1. परिचय

निम्न आवृति (50Hz से 1 kHz तक) धारा तो अल्टरनेटर से उत्पन्न की जा सकती है परंतु उच्च उच्च  आवर्ती धारा ( किलो हर्टज, मेगाहर्ट्ज आदि) पैदा करने के लिए जो इलेक्ट्रॉनिक परिपथ प्रयोग किया जाता है वह ओसीलेटर कहलाता है।

2. मौलिक आवश्यकताए

  • प्रवर्धक परिपथ
  • फीडबैक परिपथ
  • टैंक परिपथ (आवृत्ति निर्धारक परिपथ)

3. मुख्य किस्मे

  • हार्टले ओसीलेटर
  • कोलपीट ओसीलेटर
  • क्रिस्टल ओसिलेटर
  • मल्टीवाइब्रेटर

More Important Article

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close