आज इस आर्टिकल हम आपको सामान्य ज्ञान के महत्त्वपूर्ण प्रश्न बताने जा रहे है जो निम्न प्रकार से है-
Q. सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह है ;
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) पृथ्वी
(d) इनमें से कोई नही
Q. मोहन जोदड़ो की खोज आर डी बनर्जी ने ………… में की थी.
(a) 1926
(b) 1922
(c) 1921
(d) इनमे से कोई नही
Q. हीराकुण्ड बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
(a) महानदी
(b) दामोदर
(c) कोशी
(d) गोदावरी
Q. अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र को बजाता है ?
(a) सरोद
(b) सितार
(c) वायलिन
(d) तबला
Q. किस राज्य में संथाल की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(a) झारखंड
(b) मध्यप्रदेश
(c) उड़ीसा
(d) इनमे से कोई नही
क्लर्क की परीक्षा के लिए प्रश्न उत्तर
Q. निमनलिखित में से कौन – सा जोड़ा सही है ?
(a) बोकारो – मध्यप्रदेश
(b) राउरकेला – उड़ीसा
(c) दुर्गापुर – कर्नाटक
(d) इनमे से कोई नही
Q. विधुत चालन के दौरन दोनों सिरों में सम्भावित अन्तर ( वोल्टेज ) किस उपकरण द्वारा मापा जाता है ?
(a) थर्ममीटर
(b) अमीटर
(c) वोल्टमीटर
(d) इनमे से कोई नही
Q. इनमे से कौन मानव उत्पति तत्र का भाग है ?
(a) बचेदनी
(b) पेशाबदानी
(c) अंडकोष
(d) इनमे से कोई नहीं
Q.ईरान का पुराना नाम क्या है ?
(a) परशिया
(b) सेलिसबरी
(c) सियाम
(d) वियना
Q.हिन्दी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 5 सितंबर ”
(b) दिसंबर
(c) 7 दिसंबर
(d) 14 सितंबर
Q. निम्न्ललिखित में से कौन – सी भारत की महत्वपूर्ण रबी फसल है ?
(a) गेहूं
(b) धान
(c) ज्वार
(d) बाजरा
Q. कायैक है ;
(a) एक प्रकार का जनजातीय ओजार
(b) एक प्रकार की नौका
(c) एक प्रकार का जहाज
(d) एक प्रकार का हथियार
Q. राज्य सभा के अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है ?
(a) राष्ट्रपति द्वारा
(b) प्रधानमंत्री द्वारा
(c) लोक सभा के सदस्यों द्वारा
(d) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
Q. हडसन नदी किस शहर में बहती है ?
(a) इस्ताबूल
(b) शांघाई
(c) न्यूयार्क
(d) बगदाद
Q. छत्रक ……….. है |
(a) कवक
(b) फल
(c) पत्ती
(d) इनमे से कोई नही
Q. अशोक महान का अंतिम युद्ध कौन सा था ?
(a) मलाया
(b) कलिग
(c) कोचीन
(d) इनमे से कोई नही
Q. गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था |
(a) 563 BC
(b) 472 BC
(c) 627 BC
(d) इनमे से कोई नही
Q. अर्जुन पुरस्कार ……………. को दिया जाता है ?
(a) विशोष खिलाडीयो
(b) कवियों
(c) वैज्ञानिको
(d) अभिनेतायो
Q. कश्मीर घाटी का मुख्य शहर है ;
(a) पठानकोट
(b) श्रीनगर
(c) कुपवाड़ा
(d) इनमे से कोई नही
Q. ……. मध्य रात्रि का सूर्य के नाम से जाना जाता है |
(a) जापान
(b) स्वीटरलेंड
(c) नार्वे
(d) इनमे से कोई नही
Q. व्यस्क आदमी का दिल एक मिनट में कितनी बार धडकता है ?
(a) 50
(b) 72
(c) 108
(d) इनमे से कोई नही
Q. सफेद क्रांति क्यों लौंच हुई ?
(a) सफेद पेस्ट बनाना
(b) सफेद सीमेंट
(c) दूध और अंडे का उत्पादन
(d) उपरोक्त में से कोई नही
Q. पहला परमाणु बम 1945 में किस शहर पर गिराया गया था ?
(a) हीरोशिमा
(b) बर्लिन
(c) लंदन
(d) इनमे से कोई नही
Q.शिक्षक दिवस हर वर्ष ……………. को मनाया जाता है ?
(a) 23 अप्रैल
(b) 08 मार्च
(c) 05 सितबर
(d) इनमे से कोई नही
Q. एग मार्क किसका ट्रेड मार्क है ?
(a) खाद्य सामग्री
(b) साईकिल
(c) बूट पोलिश
(d) गन
Q. अखिल भारतीय आयुविज्ञानं संस्थान …………………. स्थित है ?
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरु
(c) कानपूर
(d)लखनऊ
Q. गेट वे ऑफ इंडिया स्थित है :
(a) मुम्बई
(b) दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) बंगलुरु
Q. दूध की शुद्धता ………………… उपकरण से नापी जाती है |
(a) हाइडरोमीटर
(b) वोलटामीटर
(c) लेक्टोमीटर
(d) बेरोमीटर
Q. गील्वेनाजेशन के दौरन लोहा पिघला हुआ ………… में निमज्जन किया जाता है |
(a) टिन
(b) जस्ता
(c) एलुमिनियम
(d) प्लास्टिक
Q. निमन यौगक के जोड़ों में ……………… अकार्बनिक योगिक में बगीकृत है |
(a) न्यूकिलक एसिड और मिनरल्स
(b) प्रोटिस और पानी
(c) पानी और नमक
(d) न्यूकिलक एसिड और प्रोटिस
Q. ……. धातु बिजली तथा ताप का सबसे अच्छा सुचालक है |
(a) चाँदी
(b) पोटेशियम
(c) तांबा
(d) सोडियम
Q. मस्तिष्क निम्न के लिए जिम्मेदार होता है ?
(a) सोचने के लिए
(b) शरीर के स्तुलन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Q. खून किस अंग में शुद्ध होता है ?
(a) फेफड़ो
(b) आंतो
(c) गुर्दा
(d) इनमे से कोई नही
Q. थर्मामीटर में क्या चीज ताप को दर्शाती है ?
(a) सीसा
(b) पारा
(c) चाँदी
(d) इनमे से कोई नही 6s2
Q. ‘बुलस और बीअर्स ” शब्दावली का इस्तेमाल ………………. में किये जाते है
(a) सांडों की लड़ाई में
(b) राजनीति में
(c) स्टॉक एक्सचेंज में
(d) इनमे से कोई नही
Q.’हैरी पोर्टर ” चलचित्र में मुख्य भूमिका निभाने वाला बाल कलाकार का नाम है –
(a) डेनियेल रेडक्लिफ
(b)रुपर्ट ग्रिंट
(c) टॉम फिल्टन
(d) रिचर्ड हैरिस
Q . भारत का सबसे घनी आबादी वाला राज्य है –
(a) केरल
(b) उतर प्रदेश
(c) बिहार
(d) इनमे से कोई नही
Q.मनार की खाड़ी ……………………………. में स्थित है |
(a) तमिलनाडु
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) आंधप्रदेश
Q. 05 अगस्त , 1945 में किस शहर पर परमाणु बम से हमला हुआ ?
(a) बर्लिन
(b) हॉग – कौंग
(c) हीरोशिमा
(d)इनमे से कोई नही
Q.पिरामिड किस देश में पायें जाते है ?
(a) इराक
(b) मिश्र
(c) अफगानिस्तान
(d) इनमे से कोई नही
Q. विटामिन ……………………. की कमी से स्कर्वी नामक रोग होता है |
(a) A
(b) C
(c) D
(d ) इनमे से कोई नही
Q.हवा में ध्वनि का वेग होता है –
(a ) 232m\Sec_
(b) 332m\Sec
(c) 340m\Sec
(d) 320m\Sec
Q. यकृत की सिरोंसिस का …………….. कारण होता है |
(a) कोकीन
(b) इल्कोहल
(c) एल एस डी
(d) मफिर्न
Q.अर्थराइटिस की बिमारी है ;
(a) जोड़ो का सूजन
(b) किडनी
(c) लीवर
(d) इनमे से कोई नही
Q. राज्य सभा सदस्य की न्यूनतम आयु …………………… वर्ष है |
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d ) 40
Q. भारत के नोबल पुरस्कार प्राप्तकर्ता कौन है ?
(a) डॉ. सी. वी. रमन
(b) अर्मत्य्सेन
(c) रविन्द्रनाथ टेगोर
(d) मदर टरेसा
Q. रविन्द्रनाथ टैगोर ने किस महाविद्यालय की स्थापना की ?
(a) विश्व भारती महाविद्यालय
(b) काशी विधा पीठ महाविद्यालय
(c) जामिया मिलिया इस्लामिया महाविद्यालय
(d) बंगाल महाविद्यालय
(Q. टेलीवीजन का आविष्कार ………………….. ने किया था |
(a) डब्लू जे केन्टस
(b) मारकानी
(c)जी ब्रिरो
(d) जे एल बेयर्ड
Q. भारत का राष्ट्रीय फूल कौन सा है ?
(a) कमल
(b) गुलाब
(c) गेंदा
(d) सूर्यमुखी
Q.मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है ;
(a) पेनिक्र्याज
(b) यकृत
(c) पीयूष
(d) इनमे से कोई नही
Q. एक्यूपंकचर क्या है ?
(a) ह्दय का एक रोग
(b) ट्यूब व टायर की सफाई
(c) सुइयों के माध्यम से उपचार विधि
(d) केंसर के उपचार की विधि
Q. पृथ्वी के चारो और गति करता हुआ राकेट भार हिन् होता है क्योंकि –
(a) राकेट पृथ्वी के गुरुत्वीय क्षत्र से बाहर होता है
(b) राकेट पर लगने वाला बल गुरुत्वीय बल अभिकेन्दीय बल के रूप में प्रयुक्त हो जाता है |
(c) राकेट पर पृथ्वी का गुरुत्वीय बल ब्रहांड के अन्य पिंडो के गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर व विपरीत होता है
(d) राकेट के समान ऊँचाई पर गुरुत्वीय त्वरण का मान समान हो जाता है |
Q. एक खाली बर्तन को पानी से भर दिया जाता है तो इसकी आबृति
(a) बढती है
(b) कम होती है
(c) समान रहती है
(d) इनमे से कोई नही
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…