इससे पहले हमें रसायन विज्ञान और पदार्थ और उनके वर्गीकरण के बारे में एक आर्टिकल लिखा था. आज इस आर्टिकल में हम उनसे जुड़े सवालों के जवाब देने जा रहे है. यह बहुत ही आसान सवाल है जो आपके विज्ञान के प्रति जिज्ञासा को बढ़ा देंगे. अगर इससे जुड़ा पुराना आर्टिकल पढना चाहते है तो इसके लिंक हम आपको नीचे दे रहे है.
रसायन विज्ञान क्या है? पदार्थ और उनका वर्गीकरण
यह एक विज्ञान की शाखा है जिसमे पदार्थों के गुण, संघटन, संरचना और उनमें होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन किया जाता है.
केमीटेकिंग
Lavoisier
जो वस्तु स्थान घेरती है और जिसका अपना द्रव्यमान हो.
जल, मिट्टी, हवा
पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से बने हैं जिसे परमाणू कहा जाता है.
2
भौतिक और रासायनिक
3
ठोस, द्रव्य और गैस
2
शुद्ध और मिश्रण पदार्थ
2
तत्व और यौगिक
2
धात्विक और अधात्विक
2
कार्बनिक और अकार्बनिक
2
सम्मान और विषमांग
किसी वस्तु की भौतिक अवस्था जिसका आकार और आयतन दोनों निश्चित हो.
लोहे की छड़, लकड़ी की कुर्सी, बर्फ का टुकड़ा
किसी वस्तु की वह अवस्था जिसका आयतन निश्चित हो और आकार अनिश्चित
अल्कोहल, पानी, तारपीन का तेल, मिट्टी का तेल इत्यादि
किसी पदार्थ की वह अवस्था जिसमे उसका आकार और आयतन दोनों अनिश्चित हो.
हवा ,ऑक्सीजन इत्यादि.
जल
नहीं.
किसी पदार्थ का ठोस से सीधे गैस में बदल जाना.
Sublimation
प्लाज्मा
बोस-आइंस्टाइन कडनसेट
यह वो शुद्ध पदार्थ है जिसको न तो किसी विधि से 2 या 2 से अधिक भागो में विभाजित किया जा सकता है और ना ही योग बनाया जा सकता है.
सोना, चांदी और ऑक्सीजन इत्यादि
यौगिक वह पदार्थ है जो किसी रासायनिक रूप से 2 या 2 से अधिक तत्व के एक निश्चित अनुपात में रसायनिक संयोग से बने होते हैं.
जल:- यह ऑक्सीजन और हाइड्रोजन से मिलकर बना हुआ होता है
जो पदार्थ 2 या 2 से अधिक तत्वों को किसी भी अनुपात में मिलाने से बने उसे मिश्रण कहते है.
हवा
2
समांग और विषमांग मिश्रण
निश्चित अनुपात के अवयव को मिलाने से संभाग मिश्रण का तैयार होता है.
अनिश्चित अनुपात के अवयव को मिलाने से विषमांग मिश्रण का तैयार होता है.
चीनी या नमक का जलीय विलियन
बारुद, कुहासा इत्यादि
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…