Categories: G.K

सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

आज इस आर्टिकल में हम आपको सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न देने जा रहें है जो निम्नलिखित है-

सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. सूर्य से सबसे दूर कौन-से ग्रह है?

(a) ज्यूपिटर
(b) विनस
(c) यूरेनस
(d) नेप्चून

Q. भारतीय झंडे के चक्र में कितनी तिल्लियों है.

(a) 24
(b) 30
(c) 20
(d) 26

Q. गर्वनर बनने के लिए न्यूनतम आयु ………. है.

(a) 30 वर्ष
(b) 35 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 38 वर्ष

Q. ‘ मेघदूत ‘ के लेखक कौन है?

(a) कालीदास
(b) तुलसीदास
(c) कौटिल्य
(d) वेदव्यास

गुप्त साम्राज्य

Q.सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन है?

(a) बृहस्पति
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. इनमें से कौन संसद का अंग नहीं है?

(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा
(c) मुख्य न्यायधीश
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. मसूड़ों में होने वाले बिमारी है-

(a) स्कर्वी
(b) रिकेटस
(c) बेरी-बेरी
(d) रतौंधी

Q. एक पदार्थ में किसी द्रव्यमान का ताप 1० C बढाने के लिए आवश्यक ऊष्मा उस पदार्थ की होती है-

(a) विशिष्ट ऊष्मा
(b) जल तुल्यांक
(c) मोलर विशिष्ट ऊष्मा
(d) ऊष्मा धारित

Q. पहाड़ों पर दाल देर से गलती है- क्योंकि-

(a) ऊँचाई पर आक्सीजन की कमी होती है
(b) वायु दाब कम होती है
(c) ऊँचाई पर ठंडक होती है
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. गोली दागने के बाद तोप के पीछे की ओर धक्का मारने का कारण है

(a) ऊर्जा का संरक्षण
(b) उत्पन्न गैंसों के द्वारा लगाया गया पीछे की ओर बल
(c) न्यूटन की गति का तीसरा नियम
(d) न्यूटन की गति का दूसरा नियम

Q. भारत-चीन की सीमा रेखा क्या कहलाती है?

(a) डूरंड रेखा
(b) मैकमोहन
(c) 24 समांतर रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. पेरिस किस नदी के किनारे बसा है?

(a) वोल्गा
(b) डेनूब
(c) नील
(d) सीन

Q. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान भगवान बुद्ध से संबंधित है?

(a) ऋम्भिक ग्राम
(b) वैशली
(c) कुशीनगर
(d) नालंदा

Q. रूस के संसद को किस नाम से जाना जाता है?

(a) यूआन
(b) डयूमा
(c) कांग्रेस
(d) एसेम्बली

खिलजी वंश (1290-1320 ई.)

Q. सार्क की स्थापना कब हुई थी?

(a) 1975
(b) 1985
(c) 1965
(d) 1995

Q. दूध की शुद्धता मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?

(a) आँडोमीटर
(b) स्फेरोमीटर
(c) स्पेक्ट्रोमीटर
(d) लेक्टोमीटर 

Q. ओम किसकी इकाई है?

(a) पोटेंशियल डिफरेन्सेज
(b) शक्ति
(c) विधुत प्रतिरोध
(d) ध्वनि की तीव्रता

Q. यदि किसी गैस को अचानक संपीडित किया जाए किया जाए तो उसके तापमान पर क्या असर होगा?

(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) कोई बदलाव नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. तारों के बड़े समूह को क्या कहते है?

(a) ग्रह
(b) सूर्य मण्डल
(c) ब्रहाण्ड
(d) आकाश गंगा 

Q. भारत आने वाले प्रथम विदेशी यात्री का नाम क्या था?

(a) फाहयान
(b) हेनसांग
(c) मेगास्थनीज
(d) अलबरुनी

Q. एक छोटी रंगीन चिड़िया जो पीछे की ओर उड़ सकती है :

(a) तोता
(b) कौआ
(c) हमिंग चिड़िया
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. भारत का सुप्रीम कोर्ट कहां स्थित है?

(a) शिलांग
(b) मुम्बई
(c) नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. ‘विक्टोरिया मेमोरियल’  स्थित है

(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. सही उत्तर चुने बैलेन्सड बल का रेस्लटेंट :

(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) इनमे से कोई नहीं

Q. नागालैण्ड की राजधानी क्या है?

(a) कोहिमा
(b) इम्फाल
(c) दीमापुर
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. मसुड़ों से खून आना किस विटामिन की कमी से होता है?

(a) विटामिन ए
(b) विटामिन सी
(c) विटामिन डी
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. विटामिन ए की कमी से कौन सा रोग होता है?

(a) प्लेग
(b) रतोंधी
(c) बुखार
(d) सिर दर्द

Q. प्रकाश वर्ष इकाई है

(a) गति
(b) ऊर्जा
(c) दूरी
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. वनस्पतियों में …………. से पानी का बहाव होता है.

(a) जायलेम
(b) फ्लोएम
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

Share
Published by
Monika

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

4 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

10 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

11 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

11 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

11 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

11 months ago