G.K

यूरोपियन कंपनियां ऑफ़लाइन परीक्ष प्रश्न-उत्तर

आज इस आर्टिकल में हम आपको यूरोपियन कंपनियां ऑफ़लाइन परीक्ष पश्न -उत्तर के बारे में जानकारी देने जा रहे है-

यूरोपियन कंपनियां ऑफ़लाइन परीक्ष प्रश्न-उत्तर

Q . अंग्रेजो द्वारा कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का नाम क्या है ?

(A) फोर्ट सेंट डेविड
(B) फोर्ट सेंट एंड्रयू
(C) फोर्ट विलियम 
(D) फोर्ट विक्टोरिया

Q . निम्न में से कौन-सा भारत आने वाला पहला अंग्रेजी जहाज है ?

(A) एलिजाबेथ
(B) बंगाल
(C) रेड ड्रैगन 
(D) मेफ्लावर

Q . भारत में डच का सबसे प्रारंभिक उपनिवेश कहां था ?

(A) मसूलीपट्टनम 
(B) पुलीकट
(C) सुरत
(D) अहमदाबाद

मल्टी ट्र्रास्किंग परीक्षा के प्रश्न-उत्तर

Q . 1651 में मुगलों द्वारा बंगाल में में किस स्थान पर ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापर करने और फैक्टरी बनाने की अनुमति दी गई थी ?

(A) कलकत्ता
(B) कासिम बाजार 
(C) सिंगुर
(D) बर्दवान

Q . अंग्रेज़ी ने निम्नलिखित स्थानों पर जिस कर्म में अपने व्यापर केंद्र स्थापित किए ,उनका सही कालानुक्रम है –

(A) कलकत्ता,बंबई ,मद्रास,सुरत
(B) बंबई,मद्रास,सुरत,कलकत्ता
(C) सुरत,मद्रास,बंबई,कलकत्ता 
(D) सुरत,मद्रास,कलकत्ता,बंबई

Q . निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय था ?

(A) कोचीन
(B) गोवा 
(C) कालीकट
(D) कन्नौर

व्यक्तिगत भिन्नताओं और सामान्यीकरण अध्ययन के प्रश्न – उत्तर

Q . अंग्रेज शासन चाल्र्स को किसकी राजकुमारी से विवाह करने के लिए बंबई दहेज में दिया गया था ?

(A) हालैंड
(B) डेनमार्क
(C) फ़्रांस
(D) पुर्तगाल 

Q . भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज का श्रेय जाता है –

(A) फ्रांसीसियों को
(B) डच को
(C) पुर्तगालियों को 
(D) अंग्रेजों को

Q . पुर्तगाली यात्री वास्को डि गामा का कालीकट आने पर भव्य स्वागत करने वाले भारतीय राजा का नाम बताइए |

(A) असफ जाह इस्माइल मुल्क
(B) देवराय
(C) जमोरिन 
(D) कृष्णदेवराय

Q . ‘केप ऑफ गुड होप ‘के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी ?

(A) वास्को डि गामा 
(B) अमुंदसेन
(C) क्रिस्टोफर कोलंबस
(D) जान कबोत

Q . भारत में सबसे पहले आने वाले और सबसे बाद में जाने वाले थे –

(A) पुर्तगाली 
(B) फ्रांसीसी
(C) अंग्रेज
(D) डच

Q . भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले महानतम पुर्तगाली गवर्नर थे –

(A) अल्मेडा
(B) अलबुकर्क 
(C) फ्रांसिस ड्रेक
(D) वास्को डि गामा

आज इस आर्टिकल में हमने आपको यूरोपियन कंपनियां ऑफ़लाइन परीक्ष प्रश्न-उत्तर के बारे में बताया इसको लेकर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है-

Share
Published by
Ishant Panghal

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

2 days ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago