Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
इस आर्टिकल में हम आपको UP Police Constable 28 Jan Morning Shift Solved Paper दे रहे है जिसकी मदद से आप अपने आंसर का सही मिलान करके चेक कर सकते है.
UP Police Constable 27 Jan Morning Shift Solved Paper
UP Police Constable 27 Jan Evening Shift Solved Paper
UP Police Constable 28 Jan Evening Shift Solved Paper
UP Police Constable 28 Jan Morning Shift Solved Paper
सवाल न. 1 निम्नलिखित में से कौन सा यूपी पुलिस विभाग की चयन प्रक्रिया के चरणों में से एक नहीं है?
(A) शारीरिक परीक्षण
(B) शैक्षिक योग्यता
(C) आयु पात्रता
(D) भाषा परीक्षण
सवाल न. 2 एक पौराणिक कथा के अनुसार, किस देवता ने दशाश्वमेध घाट पर किये जाने वाले दशाश्वमेध यज्ञ के दौरान दस घोड़ों की बलि दी थी?
(A) भगवान विष्णु
(B) भगवान ब्रह्म
(C) भगवान शिव
(D) देवी काली
सवाल न. 3 भारत में, बहादुरी का सर्वोच्च पुरस्कार निम्नलिखित में कौन सा है?
(A) अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) कीर्ति चक्र
(D) वीर चक्र
सवाल न. 4 “माई पेसेज फ्रॉम इंडिया _______ द्वारा लिखी गई एक किताब है।
(A) मुल्क राज आनंद
(B) एडवर्ड मॉर्गन फार्टर
(C) विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल
(D) इरमाइल मर्चेट
सवाल न. 5 विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 22 अप्रैल
(B) 8 मई
(C) 5 जून
(D) 11 जून
सवाल न. 6 जेट इंजन का आविष्कार किसने किया था?
(A) रोजर बेकन
(B) सर फ्रैंक व्हिट्ल
(C) जेम्स वाट
(D) लुईस एडसन वॉटरमैन
सवाल न. 7 निम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक मीडिया नेटवर्क एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध के नहीं है?
(A) Twitter (टविटर)
(B) Facebook (फेसबुक)
(C) Weibo (वीइबो)
(D) सवाल न. uora (क्वोरा)
सवाल न. 8. किस भारतीय राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में वन स्थित हैं?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
सवाल न. 9 _______ फिनलैण्ड की शासकीय मुद्रा है।
(A) डॉलर
(B) पौंड
(C) रियाल
(D) यूरो
सवाल न. 10 कौन सी रेखा भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा तय करती है?
(A) मैकमोहन रेखा
(B) रैडक्लिफ़ रेखा
(C) मैडिसन लाइन
(D) डूरण्ड रेखा
सवाल न. 11 प्योंगयांग किस देश की राजधानी है?
(A) मालदीव
(B) मंगोलिया
(C) मलेशिया
(D) उत्तर कोरिया
सवाल न. 12 निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य नही है?
(A) न्यूयॉर्क
(B) मिनेसोटा
(C) लुईज़ियाना
(D) अटलांटा
सवाल न. 13 लक्षद्वीप के लोग मलयालम के अलावा दूसरी कौन सी भाषा बोलते हैं?
(A) तमिल
(B) म्ह्ल
(C) बंगाली
(D) हिन्दी
सवाल न. 14 शिवाजी के छोटे बेटे को नाम बतायें जो तीसरे छत्रपति थे।
(A) राजाराम
(B) सम्भाजी
(C) शाहू
(D) बाजीराव
सवाल न. 15 _______ ओडिशा से प्रारंभ एक प्राचीन लोक नृत्य है।
(A) पुली कली
(B) राउत नाच
(C) डॉलू कुनीता
(D) घुमरा
सवाल न. 16 वर्ष 2018 के केंद्रीय बजट में भारत के राष्ट्रपति का वेतन प्रति माह ______ तक कर दिया गया।
(A) ₹1.5 लाख़
(B) ₹15 लाख
(C) ₹50 लाख
(D) ₹5 लाख
सवाल न. 17 भारत अपने नारियल के वार्षिक उत्पादन में, ______ और इंडोनेशिया के बाद तीसरे स्थान पर है।
(A) मेडागास्कर
(B) म्यान्मार
(C) मलेशिया
(D) फ़िलीपीन्स
(A) 30
(B) 20
(C) 15
(D) 25
सवाल न. 19. काकोरी रेलगाड़ी लूटपाट की कल्पना राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ और ने की थी।
(A) खुदीराम बोस
(B) शिवराम राजगुरु
(C) अशफाकुल्लाह खाँ
(D) यतीन्द्रनाथ दास
सवाल न. 20 बगरू ______ में हाथ की छपाई के प्रसिद्ध केंद्रों में से एक है।
(A) जम्मू और कश्मीर
(B) राजस्थान
(C) असम
(D) केरल
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 7
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) राय बुलर भट्टी
(C) सवाई प्रतापसिंह
(D) रानी पद्मिनी
सवाल न. 23 संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस किस देश के प्रधान मंत्री थे?
(A) स्पेन
(B) पुर्तगाल
(C) ब्राज़िल
(D) मेक्सिको
सवाल न. 24 उदघाटन के बाद लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत और _____ के बीच खेला गया एक टी20 मैच था।
(A) वेस्ट इंडीज
(B) श्रीलंका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैण्ड
सवाल न. 25 वर्ष 2022 के एशियाई खेल की मेजबानी ______ द्वारा की जाएगी।
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) चीन
(C) सिंगापुर
(D) मलेशिया
सवाल न. 26 भारत के चीफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) का नाम बतायें, जिन्होंने 31 दिसंबर 2016 को पदभार संभाला था।
(A) जनरल बिपिन रावत
(B) जनरल शंकर रॉयचौधरी
(C) जनरल बिक्रम सिंह
(D) जनरल विजय कुमार सिंह
(A) इंडोनेशिया
(B) थाईलैण्ड
(C) सिंगापुर
(D) मलेशिया
(A) यकृत
(B) अग्नाशय
(C) तिल्ली
(D) पित्ताशय
सवाल न. 29 निम्नलिखित में से कौन सा तत्व एक अधातु है जो कक्षीय तापमान पर द्रव अवस्था में रहता है?
(A) पारा
(B) ब्रोमीन
(C) क्लोरीन
(D) हिलियम
सवाल न. 30 निम्नलिखित में से किस तत्व का परमाणु त्रिज्या सबसे छोटा होता है?
(A) ब्रोमीन
(B) क्लोरीन
(C) सोडियम
(D) कैल्सियम
सवाल न. 31 CH3COOCH2CH3 ____ का सूत्र है।
(A) व्युटानोइक अम्ल
(B) मिथाइल इथेनोट
(C) एथिल इथेनोएट
(D) प्रोपेनोइक अम्ल
सवाल न. 32 द्रवों का घनत्व नापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जा सकता है?
(A) एनिमोमीटर
(B) बेवामीटर
(C) युडियोमीटर
(D) पिक्नोमीटर
सवाल न. 33 केंद्रीय विश्वविद्यालय बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, विद्या विहार, किस शहर में स्थित है?
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) वाराणसी
(D) लखनऊ
सवाल न. 34 उत्तर प्रदेश पुलिस का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) बरेली
(B) प्रयागराज
(C) नोएडा
(D) मेरठ
सवाल न. 35 उत्तराखण्ड किस वर्ष अस्तित्व में आया था?
(A) 2000
(B) 1991
(C) 2016
(D) 2011
सवाल न. 36 बरसाना होली ______ के साथ खेली जाती है
(A) टमाटर
(B) दूध
(C) पत्थर
(D) डंडे
सवाल न. 37 उत्तर प्रदेश में आयोजित कांपिल मेला किस समुदाय से जुड़ा हुआ है?
(A) जैन
(B) सिख
(C) ईसाई
(D) बौद्ध
सवाल न. 38 _____ भारत में कथक नृत्य के/की एक शास्त्रज्ञ हैं।
(A) सोनल मानसिंह
(B) मल्लिका साराभाई
(C) पंडित बिरजू महाराज
(D) उदय शंकर
सवाल न. 39 4:9 के अनुपात में A और B के बीच 39 कैंडियां वितरित की जाती है, B को A से कितना अधिक कैंडी मिलती हैं?
(A) 12
(B) 15
(C) 27
(D) 33
सवाल न. 40 10% और 30% के दो लगातार चिह्नित करने के बाद 20% की छूट पर एक वस्तु ₹2,288 बेची गई। वस्तु की लागत मूल्य ज्ञात कर।
(A) ₹1,500
(B) ₹1,750
(C) ₹1,900
(D) ₹2,000
सवाल न. 41. कपड़े का एक टुकड़ा ₹ 600 में खरीदा गया। सिलाई शुल्क के रूप में ₹ 40 देने के बाद 12.5% का लाभ पाने के लिए इसे किस कीमत पर बेचा जाना चाहिए?
(A) 1640
(B) 680
(C) 08
(D) 720
सवाल न. 42. एक वस्तु ₹ 2,500 में खरीदी गई। दुकानदार इसकी अंकित कीमत पर 12% की छूट की अनुमति देता है और फिर भी 10% लाभ प्राप्त करता है। वस्तु की अंकित कीमत ज्ञात करें।
(A) ₹ 3,125
(B) ₹ 3,500
(C) ₹ 3,200
(D) ₹ 3,000
सवाल न. 43. 4% प्रति वर्ष की साधारण ब्याज प्रणाली के तहत कितने वर्ष में ₹ 1,500 दुगुने हो जायेंगे?
(A) 20 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 27 वर्ष
सवाल न. 44. ₹ 1,000, 2 वर्ष में ₹ 1,144, 9 हो जाते हैं। मूलधन पर सालाना किस दर से चक्रवृद्धि ब्याज लगाया हैं?
(A) 6%
(B) 7%
(C) 8%
(D) 9%
सवाल न. 45. A, B और C के बीच ₹ 1,152 का नुकसान 7:8:9 के अनुपात में विभाजित होना चाहिए, तो A का हिस्सा क्या है?
(A) ₹ 336
(B) ₹ 342
(C) ₹ 360
(D) ₹ 384
सवाल न. 46. A, B तथा C ने ₹ 50,000 का कारोबार प्रारंभ था। B ने C का तुलना में ₹ 6,000 अधिक दिए तथा A ने B का तुलना में ₹ 2,000 अधिक दिए। यदि कुल लाभ ₹ 10,000 था तो लाभ में A का हिस्सा कितना था?
(A) ₹ 2,000
(B) ₹ 2,500
(C) ₹ 3,250
(D) ₹ 4,000
सवाल न. 47 एक पंसारी की चार महीने में क्रमशः ₹2,000, ₹ 2,500, ₹ 3,250, ₹ 4,250 की बिक्री होती है। ₹ 3,500 की औसत बिक्री प्राप्त करने के लिए पाँचवें महीने में उनकी बिक्री को कितना होना चाहिए?
(A) ₹ 2,500
(B) ₹ 3,500
(C) ₹ 4,500
(D) ₹ 5,500
सवाल न. 48. B और C एक काम 40 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जबकि A, B और C वह काम 20 दिनों में पूरा कर सकते हैं। A अकेले वह काम कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) 40
सवाल न. 49. A B से आधा कुशल है जो C से तिगुना कुशल है। वे तीनों मिलकर एक काम कितने दिनों में पूरा कर सकेंगे, यदि B अकेले यह काम 6 दिनों में पूरा कर सकता है?
(A) 3.13
(B) 3.27
(C) 3.33
(D) 3.36
सवाल न. 50. X ने 8 घंटे में 75 km की दूरी तय की उन्होंने आंशिक रूप से पैदल 5 km/h की गति से और आंशिक रूप से साइकिल पर 12 km/h की गति से यात्रा की। X द्वारा पैदल तय की गई दूरी ज्ञात करें।
(A) 2.5 km
(B) 13.75.km
(C) 14.25 km
(D) 15 km
सवाल न. 51. 10 cm त्रिज्या वाला एक गोला पिघलाया जाता है और 10 cm ऊंचाई वाला शंकु बनाया जाता है। शंकु का व्यास ज्ञात करें
(A) 10 cm
(B) 20 cm
(C) 40 cm
(D) 80 cm
सवाल न. 52. एक सेट में 3 से शुरू होने वाले लगातार 5 पूर्णाक होते हैं। यदि सेट में से सबसे बड़ा पूर्णाक हटा दिया जाये तो उस सेट के औसत में कितने प्रतिशत की कमी होती है?
(A) 8.5%
(B) 10%
(C) 11%
(D) 12.5%
सवाल न. 53. निम्नलिखित में से कौन सा न्यूनतम 2 पूर्णाको का योग है जिसका गुणनफल 64 हैं?
(A) 12
(B) 8
(C) 20
(D) 16
सवाल न. 54. वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करें जिसके द्वारा 1,200 को एक पूर्ण वर्ग बनाने के लिए गुणा किया जाना चाहिए।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
सवाल न. 55. √(3+√(27+√(73+√64))) का मान ज्ञात करें।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
सवाल न. 56. यदि x/y = ⅘ और 7x+6y=29, तों y का मान ज्ञात करें।
(A) 2.5
(B) 2.4
(C) 2.3
(D) 2.2
सवाल न. 57. दो संख्याओं का मर्म समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य क्रमशः 2 और 60 हैं। यदि उने संख्याओं में से एक दूसरे की तुलना में 14 अधिक है, ‘वो छोटी संख्या ज्ञात करें।
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
सवाल न. 58. यदि A× B का अर्थ है A, B के दक्षिण में है A +B का अर्थ है A, B के उत्तर में है A%B का अर्थ है A, B के पूर्व मेें है; A, B का अर्थ है, A, B के पश्चिम में है; तो P%Q. +R -S में, Q के संबंध में S किस दिशा में है.
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) उत्तर-पूर्व
सवाल न. 59. एक सुबह, X ने सूरज की ओर चलना शुरू किया, फिर दाईं तरफ मुड़ा, फिर लगात बार बार बाएं मुड़ा। अब वह किस दिशा में चल रहा हैं? .
(A) उत्तर.
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण
सवाल न. 60. एक बच्चा अपने पिता की तलाश करने के लिए पश्चिम में 90 फीट गया, फिर वह दाएं मुड़ा और आगे 20 फीट गया। इसके बाद वह दाएं। मुड़ा और 30 फीट जाने के बाद वह अपने चाचा के घर पहुंचा। उसके पिता वहां नहीं थे। वहां से वह दक्षिण में 100 फीट गया और अपने पिता से मिला। शुरूआती बिंदु से वह अपने पिता से कितनी दूर मिला?
(A) 140 फीट
(B) 110 फीट
(C) 120 फीट
(D) 100 फीट
सवाल न. 61 X, बिंदु A से B तक चला। फिर वह दाएं मुड़ा और आगे 17 फीट चला। वह फिर से दाएं मुड़ा और एक दूरी तक चला, जो कि A से B के बराबर है। वह फिर से दाएं मुड़ा और आगे 9 फीट चला। अब वह शुरूआती बिंदु से
कितना दूर है ?
(A) 7 फीट
(B) 7.5 फीट
(C) 8 फीट
(D) 9 फीट
सवाल न. 62 प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष, I और II दिए गए हैं। आपको इस कथन का सत्य मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौनसा निष्कर्ष, यदि कोई है, दिए गए कथन का अनुसरण करता है।
कथन I: गेहूं के उत्पादन की तुलना में उसकी घरेलू मांग तेजी से बढ़ रही है।
निष्कर्ष II: घरेलू मांग कम की जानी चाहिए।
निष्कर्ष II: हमें गेहूं का निर्यात करना चाहिए।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) I और ॥ दोनों अनुसरण करता हैं।
(D) न तो I और न ही ॥ अनुसरण करता है।
सवाल न. 63 प्रश्न में एक कथन और उसके बाद दो तर्क, 1 और 2 दिए गए हैं। आपको इस कथन को सत्य’ मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए तर्कों में से कौनसा तर्क, यदि कोई है, दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
कथन : क्या सरकारी स्कूलों में दिया जाने वाला मध्यान्ह भोजन बंद कर दिया जाना चाहिए?
तर्क 1: नहीं, यह वंचित बच्चों को कम से कम एक समय का भोजन प्रदान करता है।
तर्क 2: हां, यह स्कूल में जाने के लिए गलत प्रोत्साहन प्रदान करता है।
(A) केवल तर्क 1 मजबूत है
(B) केवल तर्क 2 मजबूत है
(C) तर्क 1 और 2 दोनों मजबूत हैं।
(D) न तो तर्क 1 और न ही तर्क 2 मजबूत है।
सवाल न. 64 प्रश्न में दो कथन और उसके बाद तीन निष्कर्ष ॥ और III दिए गए हैं। आपको इस कथन को सत्य मानना होगा, भले ही यह आम तौर पर ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होता हो। आपको यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौनसा निष्कर्ष,
यदि कोई है, दिए गए कथनों का अनुसरण करता हैं।
कथन 1: कक्षा-में सभी छात्र तीव्र बुद्धि के हैं।
कथन 2: X तीव्र बुद्धि का नहीं है।
निष्कर्ष I: कुछ छात्र तीव्र बुद्धि के नहीं हैं।
निष्कर्ष II: X को कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
निष्कर्ष III: X उस कक्षा का छात्र नहीं है।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।
(D) तीनों में से कोई भी अनुसरण नहीं करता
सवाल न. 65 निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द के अक्षर वर्णमाला क्रमानुसार नहीं है?
(A) Blank
(B) Alloy
(C) Empty
(D) Begin
सवाल न. 66 निम्नलिखित शब्दों में से कौनसा शब्द ydcinratori अक्षरों से बनाया जा सकता हैं?
(A) Dictionary
(B) Directory
(C) Direction
(D) Doctrine
सवाल न. 67 उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से पहला शब्द दुसरे शब्द से संबंधित है।
मुर्गा : मुर्गी :: बीजाश्व : ?
(A) घोड़ा
(B) घोड़ी
(C) घोड़े का बच्चा
(D) हिरणी
सवाल न. 68 निम्नलिखित विकल्पों में प्रत्येक में शब्दों के जोड़े हैं। प्रश्न में दिए गए जोड़े से मेल खाता हुआ जोड़ा चुनें।
लेखक : पुस्तक
(A) चित्रकार : ब्रश
(B) मूर्तिकार : पत्थर
(C) कुम्हार : बर्तन
(D) नर्तक : जूते
सवाल न. 69 उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से पहला पद दुसरे पद से संबंधित है।
AB : NO:: KL: ?
(A) WY
(B) YZ
(C) WX
(D) XY
सवाल न. 70 उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से पहला शब्द दुसरे शब्द से संबंधित है।
MUSIC : SZWLE :: CANOE : ?
(A) IFRSG
(B) IERRG
(C) IFRRG
(D) IERSG
सवाल न. 71 निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करने के लिए लुप्त संख्याओं को ज्ञात करें।
9, 16, 24, 33, ?, 54, ?
(A) 42;65
(B) 43;65
(C) 43;66
(D) 42;66
सवाल न. 72 श्रृंखला में लुप्त संख्याएं (X और Y) ज्ञात करें और Y/X का मान ज्ञात करें।
10, 10, 20, X, 240, 1200, Y
(A) 60
(B) 120
(C) 240
(D) 480
सवाल न. 73 संख्याओं की जोड़ी ज्ञात करें, जो इस पैटर्न में उपयुक्त होगी।
7 11, 8 12,9 13, 10 14
(A) 11 15
(B) 10 14
(C) 11 14
(D) 10 15
सवाल न. 74 दिए गए विकल्पों में से कौन सी श्रृंखला का तर्क निम्न श्रृंखला के तर्क के सामान है?
C, E, I, L, O
(A) L, O, S, U, X,
(B) L, O, S, V, Y
(C) L, O, R, V, Y
(D) L, O, R, U, X
सवाल न. 75 इस श्रृंखला में लुप्त अक्षर की पहचान करें।
A, A, B, F, ?
(A) W
(B) X
(C) Y
(D) Z
सवाल न. 76 विकल्पों में से कौनसा युग्म निम्नलिखित श्रृंखला को पूरा करेगा?
AZ, YB, ___, WD, ____
(A) CX;VE
(B) CX; EV
(C) CV; EX
(D) EV; CX
सवाल न. 77 यदि किसी विशेष कूट भाषा में ‘+’, ‘×’ को प्रस्तुत करता है, ‘-‘, ‘+’ को प्रस्तुत करता है। ‘×’, ‘÷’ को प्रस्तुत करता है और ‘÷’, ‘-‘ को प्रस्तुत करता है, तो निम्नलिखित अभिव्यक्ति का उत्तर ज्ञात करें।
8 ÷ 4 × 2 – 9 + 3
(A) 20
(B) 12
(C) 33
(D) 15
सवाल न. 78 यदि CENTAUR को ACLRYSP जैसे कूट बद्ध किया जाता है, तो HOP को किस तरह कूट बद्ध किया जाएगा?
(A) PGD
(B) FMN
(C) WSX
(D) RFV
सवाल न. 79 यदि A @ B का अर्थ है कि A, B का पुत्र है, A # B का अर्थ है कि A, B का पति है और A* B का अर्थ है कि A, B की पुत्री है, तो [email protected]* R # S का क्या अर्थ है?
(A) S, P की माँ है।
(B) P, S की दादी है।
(C) P, S की माँ है।
(D) S, P की दादी है।
सवाल न. 80 यदि P%Q का अर्थ है कि P, Q का भाई है, P! Q का अर्थ है कि P, Q की माँ है और P*Q का अर्थ है कि P, Q का पुत्र है, तो निम्नलिखित में क्या दर्शाता है कि C,F की माँ के भाई का पुत्र है?
(A) C% D* E! F
(B) C * D! E % F
(C) C* D % E! F
(D) C% D! E * F
सवाल न. 81. C ने D से कहा, “तुम मेरी बहन के पति के ससुर हो।” D, C से किस तरह संबंधित हैं?
(A) D,C का दादा है।
(B) D,C का ससुर है।
(C) D,C का पिता है।
(D) D,C का पुत्र है।
(A) B
(B) G
(C) D+E
(D) B+C
सवाल न. 83. निम्नलिखित में से कौन सा वेन आरेख शाकाहारी, भेड़ियों और बाघों के बीच के संबंध को सबसे अच्छा दर्शाता हैं?
Check Paper to Shape
सवाल न. 84. दिया गया रेखा आरेख शो के पहले 6 दिनों में थियेटर काउंटर पर बेची गई टिकटों की संख्या का रिकॉर्ड दिखाता है। कितने दिन बेची गई। टिकटों की संख्या पिछले दिन बेची गंई टिकटों से कम थी?
Check Paper to Shape
(A) 3
(B) 1
(C) 2
(D) 4
सवाल न. 85. दिया गया बार आरेख किसी कंपनी के 6 विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या को दर्शाता है। विभाग E और विभाग C के कर्मचारियों की संख्या में कितना अंतर है
Check Paper to Shape
(A) 50
(B) 250
(C) 150
(D) 200
सवाल न. 86. दिया गया पाई चार्ट वर्ष 2017 और 2018 के लिए किसी कंपनी के चार भागीदारों के स्वामित्व । वाले शेयरों को दिखाता है। कंपनी ने 1000 शेयर जारी किए थे, जिनके स्वामी अब ये चार साझेदार हैं। B ने अपने कुछ शेयर A और C को बेच दिए। यदि A ने प्रत्येक शेयर के लिए ₹ 2,000 का भुगतान किया था, तो C को बेचे गए शेयरों के लिए B को C से कितना भुगतान प्राप्त हुआ?
Check Paper to Shape
(A) ₹ 50,000
(B) ₹ 1,00,000
(C) ₹ 2,00,000
(D) ₹ 3,00,000
सवाल न. 87. कौन सा शब्द अन्य शब्दों से अलग है?
(A) असफले
(B) दुखी
(C) खुश
(D) उत्साहित
सवाल न. 88. दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर चुनें।
(A) ORU
(B) CEG
(C) IKM
(D) UWY
सवाल न. 89. उस आकृति को चुनें जो बाकी आकृतियों से अलग है।
Check Paper to Shape
सवाल न. 90. उस आकृति को चुनें जो बाकी आकृतियों से अलग है।
Check Paper to Shape
सवाल न. 91. दिए गए विकल्पों से संबंधित शब्द का चयन करें।
पत्नी : पति : दुल्हन :?::
(A) शादी
(B) प्रेम
(C) आदमी
(D) दूल्हा
सवाल न. 92. दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या चुनें?
2.3 : 8 :: 34:?
(A) 64
(B) 81
(C) 25
(D) 36
सवाल न. 93. दी गई उत्तर आकृतियों में से, उस एक का चयन करें जिसमें प्रश्न आकृति निहित है।
Check Paper to Shape
सवाल न. 94. कौन सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति में पैटर्न को पूरा करेगी?
Check Paper to Shape
सवाल न. 95. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर आकृति के पैटर्न को प्रश्न आकृति बनाने के लिए जोड़ा जा सकता है?
Check Paper to Shape
सवाल न. 96. उत्तर आकृति में किस घन को प्रश्न आकृति में फैले हुए घन के आधार पर नहीं बनाया जा सकता है?
Check Paper to Shape
दिए गए प्रश्नों (सवाल न. 97 से सवाल न. 99) का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी पदिए। किसी किसान को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए दिए जाने वाले ₹ 5 लाख के. मुआवजे के लिए निम्नलिखित शर्ते हैं।
A) बाढ़ के द्वारा प्रभावित होने वाले खेत को कम से कम 5 एकड़, लेकिन 25 एकड़ से अधिक नहीं होना चाहिए।
B) बाढ़ग्रस्त खेत कम से कम 1 सप्ताह तक , कम से कम 2 फीट पानी में डूबा होना चाहिए।
C) किसान की अन्य स्त्रोतों से आय ₹ 20,000 प्रतिमाह से अधिक नहीं होना चाहिए।
D) बाढ़ के समय खेत में खड़ी फसल होनी चाहिए।
E) खेत का बीमा नहीं होना चाहिए। हालाँकि, यदि कोई किसान निम्न को छोड़कर अन्य सभी मानदंडों को पूरा करता है।
1) C उपरोक्त, किसी भी प्रकार की मिलने वाली छूट अन्य आय से निकाल दी जायेगी।
2) D उपरोक्त, यदि फसल की कटाई हुई हो तथा फसल पानी में डूबी हो तो केवल ₹2.5 लाख ही दिए जायेंगे।
3) E उपरोक्त, यदि बीमित व्यक्ति और बीमा दावा ₹5 लाख से कम हो तो केवल अंतर के बराबर मुआवजा दिया जाएगा।
नीचे दिए गए इन मानदंडों और जानकारी के आधार पर प्रत्येक मामले में कार्यवाही का निर्णय लें। आप कुछ भी अपने आप से मान नही सकते।
सवाल न. 97. किसान X के पास 30 एकड़ खेत हैं जिसमें से 15 एकड़ 10 दिन से 2 फीट पानी के नीचे हैं। किसान की अन्य आय में ₹ 25,000 प्रति माह की आय जिसमें ₹ 6000 प्रति माह छूट भी शामिल है। जब खेत में बाढ़ आई तब फसल की कटाई नहीं हुई थी। खेत का बीमा नहीं किया गया था।
(A) ₹ 5 लाख मुआवजा दिया जाए।
(B) ₹ 2.5 लाख मुआवजा दिया जाये
(C) कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा
(D) ऑकड़े अपर्याप्त है।
सवाल न. 98. किसान Y की अन्य कोई आय नहीं है। उनके 10 एकड़ के खेत में 8 दिनों तक बाढ़ आई थी और खेत ढाई फीट पानी में डूबा हुआ था। किसान को कोई छूट नहीं मिली और बाढ़ के समय फसल खड़ी थी।
(A) ₹5 लाख मुआवजा दिया जाए।
(B) ₹2.5 लाख मुआवजा दिया जाये।
(C) कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा
(D) ऑकड़े अपर्याप्त है।
सवाल न. 99. किसान Z की अन्य आय ₹ 20,000 प्रतिमाह है। फसल की कटाई हुई थी परन्तु फसल खेत में थी और बाढ़ में डूब गई। 15 एकड़ में से 10 एकड़ खेत एक सप्ताह तक 2.5 फीट पानी के अन्दर रहा। किसान ने बीमे का कोई दावा नहीं किया है।
(A) ₹ 5 लाख मुआवजा दिया जाए।
(B) ₹ 2.5 लाख मुआवजा दिया जाये
(C) कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा
(D) ऑकड़े अपर्याप्त है।
सवाल न. 100. निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर आकृति का पैटर्न प्रश्न आकृति में दी गई श्रृंखला को पूरा की सकता है?
Check Paper to Shape
सवाल न. 101 निम्नलिखित में से कौन सी उत्तर आकृति का पैटर्न प्रश्न आकृति में दी गई श्रृंखला को पूरा कर सकता है?
Check Shape
सवाल न. 102 दी गई छवि बनाने के लिए न्यूनतम कितनी रेखाओं की जरूरत है?
Check Shape
(A) 16
(B) 13
(C) 15
(D) 17
सवाल न. 103 यदि एक दर्पणं को रेखा MN पर रखा गया है, तो कौन सी उत्तर आकृति दी गई आकृति की सही छवि है?
Check Shape
सवाल न. 104 प्रश्न आकृति में नीचे दिखाए अनुसार पेपर के टुकड़े को फोल्ड और पंच किया गया है। दी गई उत्तर आकृतियों से, इंगित करें कि इसे खोले जाने पर यह कैसा दिखाई देगा।
Check the Shape
सवाल न. 105 निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के क्रमानुसार रखें और उस शब्द को चुनें जो सबसे पहले आएगा।
Voyages, Voucher, Volunteer, Voltmeter
(A) Voyages
(B) Voucher
(C) Volunteer
(D) Voltmeter
सवाल न. 106 दी गयी श्रेणी में एक शब्द लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
Ethnic, Icebox, Oxen, Entice, ?
(A) Chronic
(B) Obscene
(C) Century
(D) Forgetful
सवाल न. 107 दी गई श्रेणी में एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
EDC, GHI, MLK, OPQ, UTS, ?
(A) YXW
(B) XYZ
(C) ZYX
(P) WAY
सवाल न. 108 दी गई श्रेणी में एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
WWWWWM, WWWWMW,
WWWMWW, WWMWWW,
WMWWWW,?
(A) MWWWWM
(B) MWWWWW
(C) MWWWMW
(D) WWWWWW
सवाल न. 109 दी गई श्रेणी में एक संख्या लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनिए जो श्रेणी को पूर्ण करता हो।
-10.8, -8.9, -7, ?, -3.2
(A) -4.9
(B) -5.3
(C) -4.7
(D) -5.1
सवाल न. 110 यदि किसी महीने का चौथा दिन शुक्रवार है, तो निम्नलिखित में कौन सा दिन उसी महीने के पचीसवें दिन के बाद का तीसरा दिन होगा?
(A) बुधवार
(B) मंगलवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
सवाल न. 111 दी गई श्रेणी में एक पंद लुप्त है। दिए गए। विकल्पों में से उचित विकल्प चुनकर श्रेणी को पूर्ण करें।
G2Z7, X3H7, I5V7, T7J9, ?
(A) L10R12
(B) K11S11
(C) K11R12
(D) L10R11
सवाल न. 112 किसी कूट भाषा में 972 का अर्थ है ‘steel is strong’, 298 का अर्थ है ‘iron is strong और 387 का अर्थ है ‘iron and steel’, ‘and के लिए कूट ज्ञात करें।
(A) 7
(B) 8
(C) 2
(D) 3
सवाल न. 113 किसी विशेष कूट में, WANT को 4715 लिखा जाता है और COPE को 2863 लिखा जाता है। इस कूट में NOTE कैसे लिखा जाएगा?
(A) 2384
(B) 8118
(C) 1853
(D) 9890
सवाल न. 114. माखनलाल चतुर्वेदी को किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया था?
(A) हिमतरंगिनी
(B) समर्पण
(C) युगचरण
(D) माता
नीचे दिए गये गद्यांश के बाद 5 प्रश्न (सवाल न. 115 से सवाल न. 119) दिए गये हैं। इस गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े और चार विकल्पों में से प्रत्येक प्रश्न का सर्वोत्तम उत्तर चुनें।
पारखी डा. बोगल ने यूं ही चम्बा को अचंभा नहीं कह डाला था। और इसमें सैलानी भी इस नगरी में यूं ही नहीं खिचे चले आते। चम्बा की वादियों में ऐसा कोई सम्मोहन जरूर है जो सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देता है और वे बार-बार यहाँ दस्तक देने चले आते हैं।
जहाँ मंदिर में उठती स्वर लहरियाँ परिवेश को आध्यत्मिक बनाती हैं वहीं रावी की नदी की मस्त रवानगी और पहाड़ो से आते शीतल हवा के झोके से सैलानियों को ताजगी का एहसास कराते हैं। चम्बा का इतिहास, कला, धर्म और पर्यटन का मनोहरी मेल है और चम्बा के लोग अलमस्त, फक्कड़ तबीयत के। चम्बा की पहाड़ियों को ज्यों-ज्यों हम पार करते हैं आश्चर्यों के कई वर्क सामने खुलते चले जाते हैं। प्रकृति अपने दिव्य सौन्दर्य की झलक दिखलाती है। चम्बा के सौन्दर्य को आत्मसात करने के बाद ही डा. बोगल ने इसे अचंभा कहा होगा। चम्बा का यह सौभाग्य रहा कि उसे एक से एक बड़ा कलाप्रिय, धार्मिक और जनसेवक राजा. मिला। इन राजाओं के काल में न सिर्फ यहाँ की लोककलाएँ फली फूलीं अपितु इनकी ख्याति चम्बा की सीमाओं को पार करके पूरे भारत में फैली। इन कलाप्रिय नरेशों में राजश्रीसिंह (1844), राजारामसिंह (187) व राजा भूरि सिंह (1904) के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। वास्तुकला हो या भित्तिचित्रकला, मूर्तिकला हो या काष्टकला, जितना प्रोत्साहन इन्हें चम्बा में मिला शायद ही अन्यत्र कहीं मिला हो। चम्बा की कलम शैली ने खास अपनी पहचान बनाई है। किसी घाटी की ऊंचाई पर खड़े होकर देखें तो समूचा चम्बा शहर भी किसी अनूठी कलाकृति जैसा ही लगता है।
सवाल न. 115. चम्बा का इतिहास धर्म और पर्यटन का कैसा मेल है?
(A) मन को हरनेवाला
(B) दर्द देने वाला
(C) नापसंद आने वाला
(D) ठीकठाक
सवाल न. 116. डा. बोगल ने चम्बा को अचंभा कब कहा?
(A) वहाँ से आने के बाद
(B) अनुभव के बाद
(C) किसी से सुनने के बाद
(D) देखने के बाद
सवाल न. 117. चम्बा को सौभाग्यशाली क्यों कहा गया है?
(A) राज के कारण
(B) प्रजा के कारण
(C) स्थिति के कारण
(D) परिस्थिति के कारण
सवाल न. 118. चम्बा की किस शैली ने अपनी पहचान बनाई?
(A) सिलाई
(B) खेती
(C) कलम शैली
(D) बागवानी
सवाल न. 119. वशीकृत शब्द का समानार्थी शब्द अनुच्छेद में से पहचानिये।
(A) ख्याति
(B) मंत्रमुग्ध
(C) उल्लेखनीय
(D) सैलानियों
सवाल न. 120. निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए पद्य के उचित अलंकार रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
भिखारिन को देखकर पट देत बार – बार
(A) श्लेष अलंकार
(B) अतिश्योक्ति अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलंकार
सवाल न. 121. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो जो रेखांकित शब्दों के सही अव्यय के भेद हो
सबने उसे बुरा कहा लेकिन वह अच्छा बना।
(A) विस्मयादिबोधक अव्यय
(B) सम्बन्ध बोधक अव्यय
(C) समुच्चय बोधक अव्यय
(D) क्रिया विशेषण अव्यय
सवाल न. 122. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो अशुद्ध वाक्य के शुद्ध रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।
विद्यालय में बाएँ बड़ा सा मैदान है।
(A) विद्यालय के बाये बड़ा मैदान है।
(B) विद्यालय की बांई ओर बड़ा सा मैदान है।
(C) विद्यालय में बड़ा सा मैदान है।
(D) विद्यालय के बाएँ बड़ा सा मैदान है।
सवाल न. 123. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि –
जहाँ छंद में सभी चरण समान होते है उसे क्या कहा जाता है?
(A) विषममात्रिक छंद
(B) अर्धमात्रिक छंद
(C) सममात्रिक छंद
(D) मात्रिक छंद
सवाल न. 124. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे का सही अर्थ वाला विकल्प है।
घाट – घाट का पानी पीना
(A) प्यास बुझाना
(B) खुशी मानना
(C) लज्जित होना
(D) बहुत अनुभवी होना
सवाल न. 125. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उन सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि –
जहाँ किसी हानि के कारण शोक भाव उपस्थित होता है, वहाँ किस भाव की उपस्थिति रहती।
(A) हास्य
(C) वात्सल्य
(B) वीर
(D) करुण
सवाल न. 126. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन वाला सही विकल्प है।
राधा स्कूटी चला रही है। (भाववाच्य)
(A) राधा से स्कूटी चलाई जाती है
(B) राधा से स्कूटी चलती है
(C) राधा स्कूटी चलाई
(D) स्कूटी राधा चलाई
सवाल न. 127. कौन सा विकल्प उद्धरण चिह्न का हैं?
(A) पद्म श्री ‘ श्रीमती श्यामा चोना
(B) माँ ने कहा – बेटा सदा उन्नति करो
(C) वाह ! कितना मज़ा आ रहा है।
(D) तुम्हारी परीक्षा कब से शुरू हैं?
सवाल न. 128. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के सही समास वाला विकल्प पहचानिये।
चक्रधर
(A) चक्र हैं धर में जिसके
(B) चक्र हैं अधर में जिसके
(C) चक्र धारण किया हैं जिसने
(D) चक्र हैं घर में जिसके
सवाल न. 129. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो शब्द/वाक्य का सबसे अच्छा ‘एक शब्द’ विकल्प है।
रात में घूमने वाला
(A) भ्रमणीय
(B) तपस्वी
(C) निशाचर
(D) अजर
सवाल न. 130. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से एक शब्द दिए गए अनेकार्थी शब्द का एक अर्थ है। उस शब्द को चुनें।
मुद्रा
(A) रूप
(B) भाग
(C) पर्वत
(D) गोद
सवाल न. 131. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, सही कर्ता कारक को पहचानिए।
रोहन ने हॉकी खेली।
(A) रोहन
(B) ने
(C) हॉकी
(D) खेली
सवाल न. 132. नीचे दिए गए प्रश्न का सही विकल्प पहचानिए कर्ता का क्या अर्थ होता है?
(A) जो सम्बन्ध जोड़े।
(B) जो कार्य करे।
(C) जिससे काम हो
(D) जिसका काम हो
सवाल न. 133. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए वाक्य का सही काल वाला विकल्प पहचानिये।
आज वर्षा होगी।
(A) सामान्य वर्तमान काल
(B) संभाव्य वर्तमान काल
(C) सामान्य भविष्य काल
(D) भूतकाल
सवाल न. 134. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से सही सकर्मक क्रिया का उदहारण पहचानिए ।
(A) कशिश हँस रही है।
(B) चिड़ियाँ उड़ रही है।
(C) सूरज उग रहा है।
(D) सीता वीणा बजा रही है
सवाल न. 135. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही पुल्लिंग शब्द है।
सम्राज्ञी
(A) राजा
(B) महाराजा
(C) सम्राट
(D) बादशाह
सवाल न. 136. नीचे दिए गए शब्द का सही बहुवचन रूप वाला विकल्प पहचानिए।
चिड़िया
(A) चिड़ियाँ
(B) चिडियाए
(C) चिड़ियों
(D) चिड़ा
सवाल न. 137. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो –
वर्ण स्वर की सहायता से बोले जाएँ उन्हें क्या कहा जाता हैं?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) वर्णमाला
(D) ध्वनियाँ
सवाल न. 138. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि व्यंजन को स्वर रहित दिखने के लिए किस चिन्ह का उपयोग किया जाता हैं?
(A) अनुस्वार
(B) अनुनासिक
(C) हलंत
(D) स्वर
सवाल न. 139. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, संज्ञा शब्द से बनने वाला सही विशेषण शब्द वाला विकल्प चुनिए। –
शक्ति
(A) शक्तिवर्धक
(B) शक्तिशाली
(C) शक्तिरोधक
(D) सशक्त
सवाल न. 140. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से रेखांकित शब्द के आधार पर सर्वनाम के सही भेद को पहचानिए।
कोई आपसे मिलने आया है।
(A) अनिश्चय वाचक सर्वनाम
(B) प्रश्न वाचक सर्वनाम
(C) सम्बन्ध वाचक सर्वनाम
(D) निजवाचक सर्वनाम
सवाल न. 141. अयोध्यासिंह उपाध्याय हरिऔध जी की प्रसिद्ध रचना कौन सी है?
(A) झरना
(B) प्रियप्रवास
(C) प्रेम प्रलाप
(D) अँधा युग
सवाल न. 142. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि फणीश्वरनाथ रेणु द्वारा रचित उपन्यास कौन सा है?
(A) मधुशाला
(B) मैला आँचल
(C) मुद्राराक्षस
(D) मृगनयनी
सवाल न. 143. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो बताता है कि –
इनमें से कौन सी मीराबाई द्वारा रचित रचना नहीं है?
(A) राग गोविन्द
(B) गीतगोविन्द
(C) रागे सोरठ के पद
(D) वैदेही वनवास
सवाल न. 144. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए हैं। जिनमें से उस विकल्प का चयन करें जो शब्द का सबसे अच्छा विकल्प है।
नियत
(A) निश्चित
(B) इच्छा
(C) तरफ
(D) गरीब
सवाल न. 145. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का सही समान अर्थ वाला शब्द है।
शरीर
(A) कलेवर
(B) विटप
(C) पद्मा
(D) महिला
सवाल न. 146. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो सही विकल्प है। उपसर्ग और प्रत्यय दोनों ही शब्द नहीं _______ होते हैं।
(A) क्रिया
(B) अव्यय
(C) शब्दांश
(D) सर्वनाम
सवाल न. 147. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प दिए गए जिनमें से एक शब्द दिए गए शब्द का सही तद्भव रूप है।
मक्षिका
(A) मोर
(B) भौंरा
(C) मेंढक
(D) मक्खी
सवाल न. 148. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो प्रत्यय से नहीं बना है।
(A) शिष्या
(B) शेरनी
(C) दयामय
(D) परिचय
सवाल न. 149. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सही संधि-विच्छेद वाला विकल्प है।
नारीच्छा
(A) नारी + इच्छा
(B) नर + इच्छा
(C) नारी + ईच्छा
(D) नारी + च्छ
सवाल न. 150. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, दिए गए शब्द के विपरीत अर्थ वाला विकल्प चुनिए।
सन्यासी
(A) गृहस्थ
(B) वैरागी
(C) शिष्ट
(D) सुलभ
More Important Article
- MI के सबसे सस्ते 4G मोबाइल
- कम्प्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी
- वर्ग तथा वर्गमूल से जुडी जानकारी
- भारत के प्रमुख झील, नदी, जलप्रपात और मिट्टी के बारे में जानकारी
- भारतीय जल, वायु और रेल परिवहन के बारे में जानकारी
- ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जीवनी
- विश्व में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- भारत में प्रथम से जुड़े सवाल और उनके जवाब
- Gym से Height रूकती है या नहीं?
- सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 114
Sir pura answerkey bhej dijiega please
haa. hume poora answerkey chahiye
I love this pepar upp